nav-left cat-right
cat-right

Poster Launch Of Sanoj Mishra’s Film SHASHANK On Sushant Singh Rajput’s Death Anniversary

Poster Launch Of Sanoj Mishra’s Film  SHASHANK On Sushant Singh Rajput’s Death Anniversary

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर सनोज मिश्रा की फ़िल्म”शशांक”का पोस्टर लांच

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पुण्यतिथि है।आज के ही दिन 14 जून को उन्होंने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी ।सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि  पर उनको श्रंद्धाजलि देते हुए   निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी  फ़िल्म ‘शशांक ‘ का पोस्टर लांच किया।सनोज मिश्रा ने इस फ़िल्म निर्माण जब शुरू किया तो बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी कि यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बॉयोपिक है।सनोज मिश्रा कहते है कि यह सुशांत सिंह राजपूत की बॉयोपिक नही है,लेकिन उनसे प्रेरित जरूर है।आज बॉलीवुड में किस तरह से पॉलिटिक्स उत्पीड़न का शिकार होकर लोग आत्महत्या या हत्या जैसा कदम उठाते हैं ।

इसी पर यह फ़िल्म आधरित है,जिसमे आर्य बब्बर ,राजवीर सिंह, रवि सुधा चौधरी, अपर्णा मालिक, मुस्कान वर्मा,व अन्य की प्रमुख भूमिका है। रुद्रांश एंटरटेनमेंट ,रोर प्रोडक्शन ,सनोज मिश्रा फिल्म्स ,परमार प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता रवि  सुधा चौधरी,मारुत सिंह, संजय धीमान , को-प्रोड्यूसर रमेश परमार ,डी ओ पी नीतू इक़बाल सिंह ,एडिटर योगेश पांडेय ,डायलॉग रेनू यादव और म्यूसिक डायरेक्टर  आदित्य गौर -चंदन दुबे  हैं ।

सनोज मिश्रा ने बताया कि ‘शशांक ‘ बनाने के लिए मेरे पास पर्याप्त विषय सामग्री थी क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी के 26 साल बचपन से लेकर अभी तक का समय बॉलीवुड में बिताया है उसका हर एक पहलू की एक अलग कहानी है एक अलग हकीकत है, सुशांत सिंह राजपूत ने मुझे यह बल दिया कि मैं इस पर फिल्म बनाऊं और मैंने पटना से ही इस विषय पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी और मैंने पूरी तरह से स्पष्ट किया था कि यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक फिल्म नहीं होगी क्यों नहीं होगी उसका ही वजह यह थी कि मैं जिस वक्त इनके परिवारजनों और श्री के के सिंह जी से मिला था उस वक्त उनकी मनोदशा बहुत ही विषम थी बहुत ही प्रॉब्लम में थे लोग और मैंने भी सिर्फ उन्हें दिलासा ही दे पाया और मुझे लगा कि इस वक्त फिल्म या आत्मकथा के बारे में बात करना उस माहौल में उचित नहीं था ।

इसलिए मैंने कहा कि मैं इस फिल्म को  बायोपिक नहीं बनाऊंगा, फिल्म की  शुरुआत हुई समय खराब था बजट ओवर हो रहा था, लेकिन फिर भी हमारे निर्माता हमारा साथ देते रहे फिल्म आगे बनती गई और जब यह फ़िल्म चर्चा में आई तो सुशांत  जी की बहन श्वेता सिंह कीर्ति  ने ट्विटर पर हमारी फिल्म का बहिष्कार किया उनके बहिष्कार ने पूरे देश में फिल्म शशांक के लिए नकारात्मक माहौल बना दिया, मानो मैंने ही सुशांत की हत्या की हो पूरे देश में सुशांत को लेकर संवेदनाएं थी लोगों बिना जाने समझे जी भर कर गालियां और धमकियां दी मैं खामोशी से सब देखता रहा , फिल्म के बहिष्कार से फिल्म में निवेश कर रहे लोग दूर हट गए क्योंकि उनको लगा की फिल्म विवादों में आकर बंद हो जाएगी और पैसा डूब जायेगा , और फिल्म शशांक आधी से अधिक बनकर रुक गई , मैं लेकिन अपनी मेहनत और निर्माताओं के लगे पैसे और भरोसे को भूल नहीं पाया परिस्थितियां बनी और कुछ नए लोग साथ जुड़े और कई महीने के बाद फिल्म फिर से शुरू हो पाई इससे पहले की फिल्म को रिलीज के लिए तैयार किया जाता एक और बड़ी मुसीबत का सामना पिछले महीने तब हो गया जब स्व सुशांत सिंह राजपूत के पिता श्री के के सिंह ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में केस दर्ज करा दिया एक साल से तमाम मुश्किलों को झेलते हुए ये एक बड़ी मुसीबत आ गई थी, स्व सुशांत सिंह के परिजनों के पास मेरे फोन न थे एक बार पूछ लेते की मैने क्या बनाया है क्या कहानी है ।

देख लेते समझ लेते लेकिन उन्होंने बिना जाने समझे केस के साथ ही २ करोड़ के हर्जाने की भी गुहार लगा दी फिल्म में देरी की वजह से पहले ही से तमाम कर्जे में मैं और मेरे निर्माता थे अब तो ये हौसला तोड़ देने वाली बात हो गई थी , फिर भी लड़ना तो था ही ।

माननीय न्यायालय में हमने भी अपना पक्ष रखा और तमाम दलीलों के बीच न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रखा,   तथा आज न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए श्री के के सिंह जी को याचिका को खारिज कर दिया है अप सबका आशीर्वाद है प्रेम है सत्य की जीत हुई और आगे भी हो ।

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.