nav-left cat-right
cat-right

टुनटुन यादव, नेहा राज और चांदनी सिंह का भोजपुरी गाना ‘कs जना के डहले’ एवरेस्ट भोजपुरी से हुआ रिलीज...

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर एक्टर टुनटुन यादव अपने निराले अंदाज से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं तो पॉपुलर सिंगर नेहा राज अपनी बुलंद आवाज का जादू चला रही हैं। तो वहीं भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस चाँदनी सिंह अपनी अदाकारी से महफ़िल लूट लेती हैं। ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाके के साथ एंट्री करने वाली म्यूजिक कंपनी एवेरेस्ट भोजपुरी ने टुनटुन यादव, नेहा राज और चांदनी सिंह की तिकड़ी में बहुत ही मजेदार भोजपुरी सांग ‘कs जना के डहले’ लेकर आडियंस के बीच लेकर आई है। जो ‘एवेरेस्ट भोजपुरी’ के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

यह मस्ती भरा वीडियो सांग टुनटुन यादव और चांदनी सिंह पर पिक्चराइज किया गया है। वे दोनों स्टार पहली बार एक साथ किसी गाने में परफॉर्म किये हैं, जोकि देखते ही बनता है। इस गाने को टुनटुन यादव और नेहा राज ने मधुर स्वर में गाया है। यह वीडियो सांग सुनने व देखने में बहुत ही प्यारा लग रहा है। इस गाने का पिक्चराइजेशन काफी रिच किया गया है। गाने के वीडियो में लोकेशन और ड्रेस पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इस गाने की मेकिंग में काफी खर्च किया गया है, जोकि वीडियो में दिख रहा है।

एवेरेस्ट एंटरटेनमेंट प्रस्तुत ‘एवेरेस्ट भोजपुरी’ म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ गाना ‘कs जना के डहले’ के सिंगर टुनटुन यादव और नेहा राज हैं। उनकी आवाज का जादू आडियंस के बीच खूब चल रहा है। गीतकार आजाद सिंह के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार विशाल सिंह ने। इस गाने के वीडियो में टुनटुन यादव और चाँदनी सिंह ने जमकर धमाल मचाया है। उनकी केमेस्ट्री और डांस फुल टू धमाल मचा रहा है। इस गाने का निर्देशन किया है ट्रेंडिंग डारेक्टर जीतू भोजपुरिया ने। कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, डीओपी प्रतीक पाठक, नीतीश राय, एसोसिएट डायरेक्टर अंकित मिश्रा, एडिटर प्रशांत सिंह हैं।

गौरतलब है कि एवेरेस्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से भोजपुरी के सभी स्टार सिंगर एक्टर व एक्ट्रेस गानों में नजर आने वाले हैं। इस म्यूजिक कंपनी से सभी बड़े स्टार व पापुलर सिंगर एक्टर को जोड़ लिया गया है, जिनके एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाने एवेरेस्ट भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर हमेशा देखने को मिलता रहेगा।

एवरेस्ट भोजपुरी से टुनटुन यादव, नेहा राज का गाना ‘कs जना के डहले’ में चाँदनी सिंह ने गिराई बिजली

उत्तर प्रदेश में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की भोजपुरी फिल्म में ‘छठ के बरतिया’ की शूटिंग शुरू...

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की नई भोजपुरी फिल्म ‘छठ के बरतिया’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में निर्माता रत्नाकर कुमार ने इस फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म ‘छठ के बरतिया’ में स्मृति सिन्हा, माही श्रीवास्तव, अंशुमान मिश्र, समर्थ चतुर्वेदी, ऋतु पांडेय, प्रतिभा साहू, शुभकिशन शुक्ल, पंकज सिन्हा, अशोक गुप्ता, राजेश सिंह, अभिषेक उपाध्याय, सूर्य द्विवेदी, उज्ज्वल दुबे, दिलीप पांडेय, सौम्या, गुंजन तिवारी, अनामिका तिवारी एंड पारुल प्रिय सहित कई कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। इसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश से लेकर मुंबई में की जाएगी। इस फिल्म में दर्शकों को छठ के व्रत की महिमा के बारे पता चलेगा कि ये व्रत लोगों के लिए कितना मायने रखता है। वही फिल्म में माही श्रीवास्तव भी नजर आने वाली है।

निर्माता रत्नाकर कुमार और  कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ये छठ के बरातिया छठी मईया के ऊपर बनने जा रही है। जिसमें आपको छठ के व्रत की महिमा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। ये कहानी पृरी तरह से धार्मिक परिवेश में बनाई जा रही है। इस व्रत को करने के लिए लोगों विदेश से भी देश में आते हैं। ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाहॉल में आने को मजबूर कर देंगी। क्योंकि इसकी कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।

वही इसके फिल्म के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव और निवेदिता कुमार हैं। इस प्रोजेक्ट को देव पांडेय ने डिजाइन किया है। फिल्म का निर्देशन निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, डीओपी जगमिंदर हुंदल (जग्गी पाजी), राइटर सभा वर्मा, संगीत साजन मिश्र, एडिट गुरजेंट सिंह और वीएफएक्स रितेश दफ्तरी हैं।

https://www.instagram.com/p/CxnySODM3C-/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

उत्तर प्रदेश में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की भोजपुरी फिल्म में ‘छठ के बरतिया’ की शूटिंग शुरू

भोजपुरी दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज,ओटीटी मितवा टीवी व महुआ प्लस चैनल अब एक साथ संयुक्त रूप से मनोरंजन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर भोजपुरी कार्यक्रमों को लाने की घोषणा...

भोजपुरी न्यूज,सिनेमा व भाषा को पसंद करने वालो के लिए ये खबर खुश करने वाली है क्योंकि उनकी पसंदीदा ott ओटीटी मितवा टीवी ने अपने क्षेत्र को और भी विस्तार करते हुए प्रसिद्ध कंपनी महुआ इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड व महुआ ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड को अपने साथ मर्ज कर के मनोरंजन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्यक्रमों को लाने की घोषणा की है। उक्त बातों की जानकारी मितवा टीवी के सीईओ ceo अविनाश राज में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। अविनाश राज ने आगे कहा जल्द ही भोजपुरी दर्शकों को देश के पहले OTT न्यूज़ एवं भोजपुरी मनोरंजन के चर्चित प्लेटफॉर्म “मितवा टीवी” और भोजपुरी दर्शकों की पसंदीदा टीवी चैनल महुआ प्लस के संयुक्त तत्वावधान में मनोरंजन के क्षेत्र में एक ऐसा धमाका होने जा रहा है जो दर्शकों को और भी रोमांचित कर देने वाला होगा। दर्शकों को अब नए रंग, रुप के साथ उच्च स्तरीय भोजपुरी मनोरंजक कार्यक्रम देखने को मिलने वाले हैं।

बता दें कि इस नए स्वरूप का नेतृत्व अब मितवा टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवेश अस्थाना के हाथों होगा। बनारस की पृष्टिभूमि के होने के बाद भी दो दशक पहले दक्षिण भारत की सभी भाषाओं एवं सिंहली में इनकी रचनात्मकता का लोहा माना गया था। दक्षिण भारत के दिग्गज निर्देशक श्री के बालाचंद्रर एवम् श्री टी रामा राव के शिष्य राघवेश अस्थाना तीन दशकों से भारतीय मीडिया में एक जाना पहचाना नाम हैं। यूटीवी, स्टार ग्रुप, सोनी, ज़ी, सन नेटवर्क जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके राघवेश अस्थाना को ही डेढ़ दशक पहले भोजपुरी टेलीविजन को नई दिशा प्रदान करने का श्रेय जाता है।

वहीं इस संयुक्त साझा के बारे में बताते हुए राघवेश अस्थाना कहते हैं कि, “महुआ प्लस ब्रांड” भारत का एक स्थापित नाम है, जिसे यूपी, बिहार एवं झारखंड के लोग बेहद पसन्द करते हैं,अतः आधुनिकतम तकनीकियों के साथ हमारा संयुक्त मंच जल्दी ही अपने प्रिय दर्शकों के लिए उनके मनपसंद कार्यक्रम दिखाना प्रारम्भ करेगा।

भोजपुरी दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज,ओटीटी मितवा टीवी व महुआ प्लस चैनल अब एक साथ

टुनटुन यादव, शुभी शर्मा एक साथ पहली बार एवेरेस्ट भोजपुरी से लेकर आये हैं भोजपुरी सांग ‘अहिरान’...

भोजपुरी स्टार सिंगर टुनटुन यादव और सुपरस्टार एक्ट्रेस शुभी शर्मा एक साथ पहली बार अपने फैंस के बीच धमाल मचाने आ गए हैं भोजपुरी सांग ‘अहिरान’ लेकर। यह धमाकेदार गाना ‘एवेरेस्ट भोजपुरी’ के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। जोकि काफी धमाल मचा रहा है। इस गाने में टुनटुन यादव डैसिंग लुक में दबंगई करते हुए दिख रहे हैं तो वहीं शुभी शर्मा पुलिस ऑफिसर के लुक में नजर आ रही हैं। उनकी लाजवाब केमिस्ट्री और डांस परफॉर्मेंस लोगों का मिजाज मस्त कर देने वाला है। यह सांग देखने और सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है। इस गाने का पिक्चराइजेशन काफी रिच किया गया है। गाने के वीडियो में लोकेशन और ड्रेस पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इस गाने की मेकिंग में काफी खर्च किया गया है। इस गाने को अपनी मधुर आवाज में टुनटुन यादव ने गाया है।

एवेरेस्ट एंटरटेनमेंट प्रस्तुत ‘एवेरेस्ट भोजपुरी’ म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ गाना ‘अहिरान’ आडियंस के बीच फुल टू धमाल मचा रहा है। गीतकार रमेश राशिला, कुंदन स्वराज के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार रमेश राशिला ने। इस गाने के वीडियो में टुनटुन यादव और शुभी शर्मा ने जमकर धमाल मचाया है, जोकि देखते ही बनता है। इस गाने का निर्देशन किया है ट्रेंडिंग डारेक्टर जीतू भोजपुरिया ने। कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, डीओपी प्रतीक पाठक, नीतीश राय, एसोसिएट डायरेक्टर अंकित मिश्रा, एडिटर प्रशांत सिंह हैं। डीआई नरेन्द्र पाल ने किया है।

गौरतलब है कि एवेरेस्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से भोजपुरी के सभी स्टार सिंगर एक्टर व एक्ट्रेस गानों में नजर आने वाले हैं। इस म्यूजिक कंपनी से सभी बड़े स्टार व पापुलर सिंगर एक्टर को जोड़ लिया गया है, जिनके एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाने एवेरेस्ट भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलता रहेगा।

पहली बार एक साथ आया टुनटुन यादव, शुभी शर्मा का भोजपुरी गाना ‘अहिरान’, मचा रहा है धमाल

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया बड़ा धमाका, इस साल करेगी 9 फिल्मों का निर्माण...

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग और हटके पहचान रखने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स एक बार फिर से नया धमाका करने जा रही है। जी हां! आपने सही सुना है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने अपने  सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी आगामी फिल्मों की लिस्ट शेयर की है, जिसमें एक से बढ़ाकर एक फिल्मों की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है।  इन फिल्मों के नाम उन्होंने महीने के हिसाब से शेयर किये हैं कि किसी माह में किस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी। रत्नाकार कुमार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर के कैप्शन में लिखा है शूटिंग कमिंग सून… ।

गौरतलब है कि इस महीने यानि कि सितंबर में भोजपुरी फिल्म लाटरी, भाभी, छठ के बरतिया  की शूटिंग शुरू होगी, वहीं इसके बाद अक्टूबर में बाबूजी, काली मेहंदी, सनम शुरू करेंगे। नवंबर में बड़ी बहन, छोले भटूरे की शूटिंग को लेकर प्रस्तुत होंगे, वहीं इस साल के अंत की बात करें तो दिसंबर का महीना एकदम खास होगा, क्योंकि इस महीने केवल एक ही फिल्म की शूटिंग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के द्वारा की जाएगी जिसका नाम है ‘काला पत्थर’। इस प्रकार वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अपने आने वाले महीनों की जानकारी दी है, जिसमें वे एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण शुरू करने वाली है।

इस जानकारी की पुष्टि करते हुए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘इस साल हम सितंबर से लेकर दिसम्बर तक 9 फिल्मों को फ्लोर पर लेकर जाने वाले हैं। जिसमें कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। हम भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्मों का निर्माण करने जा रहे है, जो इंडस्ट्री में मील का पत्थर साबित होगी। हम अपनी इंडस्ट्री को और बेहतर बनाने के लिए इन सभी फिल्मों की बेहतरीन कहानियों पर काम कर रहे हैं, जिससे भोजपुरी इंडस्ट्री और भी ग्रोथ कर सके।

Follow Worldwide Records on Instagram

https://www.instagram.com/ratnakarwwrindia/

 

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया बड़ा धमाका, इस साल करेगी 9 फिल्मों का निर्माण

काजल यादव बनी कनिया माई, वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का सेकंड एपिसोड ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ पर हुआ रिलीज...

सामाजिक कुरीति एवं कुप्रथा पर आधारित भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का सेकंड एपिसोड ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल यादव के शानदार अभिनय से सजी महिला प्रधान  इस वेब सीरीज का एक के बाद एक एपिसोड हर शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। केंद्रीय भूमिका में काजल यादव इस वेब सीरीज के अलग-अलग एपिसोड में कई शेड्स में नजर आने वाली हैं। साथ ही निगेटिव भूमिका में विनीत विशाल काफी अलग दिखने वाले हैं।

गौरतलब है कि फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘जेपी स्टार पिक्चर्स’ जहाँ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान देते हुए कई बड़े स्टार के साथ भोजपुरी फिल्मों में निर्माण में सक्रिय है, वहीं एक से बढ़कर एक मधुर म्यूजिकल वीडियो अल्बम सांग का भी निर्माण किया है। इसके अलावा अब यह प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी वेब सीरीज के निर्माण में सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद ने भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का निर्माण किया है, जिसका सेकंड एपिसोड बहुत पसंद किया जा रहा है। जिसमें कुरीति व कुप्रथा का मार्मिक चित्रण किया गया है।

भोजपुरी वेब सिरीज ‘हमार कनिया माई’ में दिखाया गया है कि अदाकारा काजल यादव की शादी एक अबोध बालक के साथ कर दी गई है। यह एक अनोखे विषय पर बनाई गई वेब सीरीज है, जो दर्शकों को जागरूक करने व संदेश देने का कार्य करेगी।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिने जगत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्म देने में अपना अहम योगदान दे रही जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं। निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। कथा-पटकथा व संवाद शशि रंजन द्विवेदी ने लिखा है। छायांकन इमरान के, संकलन संतोष आर्या, पार्श्व संगीत पवन मुरादपुरी व अविनाश का है। लाइन प्रोड्यूसर राकेश तिवारी, प्रोडक्शन कन्ट्रोलर मोतीराम हैं।

कला विनोद कुमार यादव व दिनेश कुमार यादव, कॉस्टयूम विद्या-विष्णु का है। प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। कलाकार काजल यादव, विनीत विशाल, शौर्य पाठक, करण सोलंकी, उधारी बाबू, बबिता सिंह, निशा तिवारी, राजू बाबा, अमित शर्मा, साहिल शेख, नम्रता कुमारी और अन्य हैं।

काजल यादव बनी कनिया माई, वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का सेकंड एपिसोड ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ पर हुआ रिलीज