nav-left cat-right
cat-right

Khesari 786 Films Muhurat At 100 Year Old Gaondevi Temple...

खेसारी 786 का मुहूर्त 100 साल पुरानी गांवदेवी मंदिर पर  किया गया

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की केंद्रीय भूमिका में निर्मित होने जा रही भोजपुरी फ़िल्म खेसारी 786 मुहूर्त 100 साल पुरानी गांवदेवी मंदिर पर  किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नीलाभ तिवारी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के मुहूर्त पर खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा सहित निर्देशक देव पांडेय, पराग पाटिल, असलम शेख, फिल्म मेकर अरविंद आनंद, अभिनेता समर्थ चतुर्वेदी, देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, सुनील पांडेय, विक्की सिंह, अभिनेत्री माया यादव, प्रिया शर्मा, रीतू पांडेय  दिव्या शर्मा,  बाल कलाकार बेबी आस्था तिवारी, कला निर्देशक अंजनी तिवारी, लेखक मनोज कुशवाहा, कैमरामैन  आर आर प्रिंस, फाईट मास्टर दिलीप यादव, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कम्पनी के ओनर रत्नाकर कुमार, सिंगर आलम राज, विशिष्ट अतिथि अनीता तिवारी आदि मौजूद होकर फिल्म की सफलता की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दिये।

उल्लेखनीय है कि इसी बैनर से सुपरस्टार खेसारीलाल यादव स्टारर फिल्म नागदेव का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग अंतिम चरण में है। फिल्म के निर्माता नीलाभ तिवारी, रमेश सिंह, राम करन गौड़ हैं। प्रस्तुतकर्ता खेसारी एंटरटेनमेंट एवं  यश एन्ड राज एंटरटेनमेंट हैं। निर्देशक देव पांडेय हैं। कैमरामैन आर आर प्रिंस, संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, आजाद सिंह, श्याम देहाती हैं। मारधाड़ दिलीप यादव, कला अंजनी तिवारी, नृत्य कानू मुखर्जी व रिक्की गुप्ता हैं। संकलन गुरजंट सिंह। मुख्य कलाकार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रिया शर्मा, संजय महानंद, समर्थ चतुर्वेदी, अनूप अरोरा, माया यादव, रीतू पांडेय, रोहित सिंह मटरू, जे नीलम, विक्की सिंह, दिव्या शर्मा, वर्षा शर्मा, सुनील पांडेय आदि हैं।  ——-Ramchandra Yadav (PRO)

Saurabh Ashiwarya Marching Towards Top Of Stardom

सफलता के ओंर अग्रसर सौरभ ऐश्वर्य 

मोतिहारी जैसे छोटे से जगह से निकल कर फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचन बनाना वाकई काफी मुश्किल काम है। लेकिन इस मुश्किल काम को काफी हद तक आसान कर सौरभ ऐश्वर्य भोजपुरी फिल्मो में लगातार सफलता को अग्रसर हैं।  लगभग आधे दर्जन से भी अधिक फिल्मो में अभिनय कर चुके सौरभ भोजपुरी साइन उद्योग में आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कलाकारी का शौक बचपन से अपने मन में पाल रहे सौरभ ने खुद भी ये नहीं सोचा था की वो एक दिन भोजपुरी साइन उद्योग के चहेते बन जायेंगे। जीना तेरी गली में , कसम पैदा करने वाले की,कसम वर्दी की जैसी सफल फिल्मो का हिस्सा रहे सौरभ की अलीराम,दिल दीवाना,माई हे इत्यादि कई फिल्मे प्रदर्शित होने वाली हैं।

सौरभ को बचपन से डांसिंग का खूब शौक था समय के साथ बड़े होते गए और उनका डांस निखरता गया ,और एक दिन शहर के ही एक मंच पर परफॉर्मेंस के बाद मिली तालियों ने इनके अंदर के एटीएम विस्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया। लेकिन घर वालो को जब पता चला की वो अब फिल्म उद्योग में करियर आजमाना चाहते हैं तो खूब डांट पड़ी लेकिन सौरभ का मनोबल नहीं टुटा और चल पड़े मायानगरी की ओर। समय ने साथ दिया और सौरभ को फिल्मे भी मिलने लगी और जब घर वालो ने परदे पर सौरभ को देखा तो आज गर्व महसूस करते हैं।

———–sarvesh kashyaph(PRO)

 

Lagi Teri Ashiqui Music Album Muhurat Held In Mumbai Andheri...

म्यूजिक एल्बम “लगी तेरी आशिकी” का शानदार आगाज़।

म्यूजिक एलबम “लगी तेरी आशिकी” का शानदार मुहूर्त दिनांक ८ फ़रवरी २०१८ को एल एम स्टूडियो, चार बंगला म्हाडा, अंधेरी में दो गीतों के रिकॉर्डिंग के साथ संपन्न हुआ। इस गीत को ज़िला मुंगेर, बिहार के लोकप्रिय गायक पंकज राठौर ने अपने मधुर आवाज़ में स्वरबद्ध किया, संगीत अफ़रोज़ खान का एवं गीत नवाब आरज़ू और मोहम्मद अतीक का।
  

एल्बम का निर्माण ‘सारिका सुमन फ़िल्म प्रोडक्शन’ के बैनर तले हो रहा है, निर्मात्री हैं सारिका सुमन। इसके वीडियो का फिल्मांकन एक्टर धनन्जय सिंह, ज़ोया खान व आदित्य राय पर फिल्माया जाएगा, प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह द्वारा हो रहा है।  ——Akhlesh Singh (PRO)

Actress Shreya Mishra & Avinash Saved From Tragedy During Blasting Scene...

ब्लास्ट में बाल बाल बचे श्रेया अविनाश

कम समय मे ही चर्चा का विषय बनी अभिनेत्री श्रेया मिश्रा अपने सहयोगी कलाकार के साथ एक शूटिंग के दौरान किये गए ब्लास्ट में बाल बाल बच गई । आग की तेज लपटों की तपन उसने नजदीक से महसूस किया । उल्लेखनीय है श्रेया अपनी फिल्म पृथ्वी राज की शूटिंग कर रही थी । फ़िल्म के क्लाइमेक्स में श्रेया और अविनाश कुछ गुंडों से बचकर भागते हैं ।

इस दृश्य में कई  ब्लास्ट भी करना था ।  एक्शन मास्टर के एक्शन कहते ही श्रेया अविनाश का हाथ पकड़े हुए भागी । ब्लास्ट नियत समय पर हुआ पर भागने के क्रम में दूसरा ब्लास्ट तभी हुआ जब वे ब्लास्ट पॉइंट के बिल्कुल करीब थे ।


श्रेया ने बताया कि उन्होंने काफी नजदीक से आग का गोला को महसूस किया । एक बार तो ऐसा लगा कि आग उन्हें चपेट में ले लेगी । यूनिट के सदस्यों की भी सांस थम सी गई थी । उन्होंने आगे बताया कि उन्हें नार्मल होने में काफी वक्त लगा ।  ——Akhlesh Singh (PRO)

Suno Sasurji Releasing On 2nd March 2018 On Holi All Over India...

होली के रंग सुनो ससुरजी के संग

ड्रीम कैचर प्रोडक्शन व आर. के. जी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म “सुनो ससुरजी” के ट्रेलर को मिल रही वाहवाही के बीच फ़िल्म के रिलीज की तारीख भी घोषित कर दी गई है । इस होली यानी 2 मार्च को फ़िल्म सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी ।  निर्माता  शनाया मकानी और इकबाल मकानी ने इसकी घोषणा की है  । फ़िल्म के निर्देशक “सुब्बाराव गोसंगी” है। एसोसिएट निर्माता “राजकुमार जैन” है।

फ़िल्म की निर्मात्री “शनाया मकानी”  फ़िल्म को लेकर काफी  कॉन्फिडेंट है ।

शनाया ने बताया कि फ़िल्म बहुत ही अच्छी बनी हैं। सारे कलाकारों ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है । उन्होंने आशा जताई कि  दर्शक भी  फ़िल्म को बहुत पसंद करेंगे क्योंकि फ़िल्म में दर्शको को जो मसाला , कैमिस्ट्री, एक्शन , फैमिली ड्रामा चाहिए वो सब इस फ़िल्म में मिलेगा। आपको बता दे कि शनाया ने फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले “फैड इंटरनॅशनल” (मुम्बई) से फैशन मैनेजमेंट किया है। तो उन्होंने फ़िल्म के अभिनेता और अभिनेत्रियों को बहुत ही बखूबी तरीके से खूबसूरत बनाया है।

फ़िल्म के अभिनेता “ऋषभ कश्यप गोलू ” अभिनेत्री “ऋचा दीक्षित ” और खलनायक “अवधेश मिश्रा” भी इस फ़िल्म में काम करके बहुत खुश है।

फिल्म निर्देशक “सुब्‍बाराव” ने बताया की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही, इतना लोगो का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है, इससे अनुमान लगा सकते है की फिल्म के लिए जो मैंने दिल से मेहनत की है वो सफल होगी, और लोगो को धन्यवाद् दिया। कहा की फिल्म कुछ ही दिनों में आप के नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी, आप सब इस फिल्म को पुरे परिवार के साथ देखने जाए।

फिल्म में “रिषभ कश्यप” (गोलू ), अभिनेत्री “रीचा दीक्षित” और  खलनायक के किरदार में “अवधेश मिश्रा” और “हैरी जोश” नजर आएंगे। अभिनेत्री “किरण यादव” ,”तेज बहादुर” ,”सुरेंद्र मिश्रा, मेहनाज श्रॉफ”, विजय आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे । फ़िल्म के प्रचारक “उदय भगत व रंजन सिन्हा,  मार्केटिंग हेड “विजय यादव”, और डिजिटल प्रमोशन “बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया” कर रही है। ———Uday Bhagat (PRO)