nav-left cat-right
cat-right

Actress Model Archana Singh Rajput Gorgeous Pictures...

Actress Model Archana Singh Rajput Gorgeous Pictures

 

Actress Model Archana Singh Rajput Gorgeous Pictures

Actress Twinkle Kapoor Sexy And Bold Photoshoot

Actress Twinkle Kapoor Latest Sexy And Bold Photoshoot Gallery

Actress Twinkle Kapoor Latest Sexy And Bold Photoshoot Gallery

रॉकस्टार सिंगर चिंतन बाकीवाला को महिमा चौधरी के हातों मिला फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड २०२३...

मुम्बई। मुक्ति ऑडिटोरियम में फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड (सीजन वन) का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अवार्ड शो में आकर्षण का केंद्र टीवी, फिल्म से जुड़े लोग रहे। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री महिमा चौधरी के हातों मिला फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड रॉकस्टार सिंगर चिंतन बाकीवाला दिया गया, अभिनेता मुकेश ऋषि, अभिनेत्री पूनम झावर, रीवा चौधरी, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी, संगीतकार दिलीप सेन और कॉमेडियन सुनील पाल जैसे कई दिग्गज कलाकार पुरस्कृत हुए साथ ही इन्हीं सेलिब्रिटी कलाकारों ने अपने हाथों से उभरते हुए कलाकारों, समाजसेवकों, व्यवसायियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इनके अलावा कथक डांसर अपर्णा राव, शिल्पा गाँधी, शैली मित्रा, साजिद खान,  मंगेश वगाधले, निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया, मुस्तफा यूसुफअली गोम, एक्टर रोहित राज, अभिनेता बृजगोपाल, निर्माता मोहन नादर, गजेन्द्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता विक्रम सिंह, संजय सिंह (क्रिएटिव एडिटर), वास्तु एक्सपर्ट बसंत राय वासिया, महेंद्र श्रीवास्तव, निकेश ताराचंद शाह जैन, अनिता सिसोदिया (डायरेक्टर, कृतिका फिल्म्स प्रोडक्शन), गुजराती स्टार किरण आचार्य, योगेंद्र श्रीवास्तव, यूनुस एम पठान (गारमेंट एक्सपोर्टर) को भी फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड प्राप्त हुआ।

अवार्ड पाने की श्रेणी में कई अभिनेता और अभिनेत्री, गायक, फिल्म निर्माता, संगीतकार, नेता और समाजसेवक शामिल रहे।

इस अवार्ड शो के स्पॉन्सर खालिद खान (एसकेके बिल्डर एंड डेवलपर), मुकेश गुप्ता (तिरुपति बालाजी मीडिया), को स्पॉन्सर बाबू भाई पटेल (सीताराम इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड) और धर्मदास रमानी (द्वारिका फैमिली पार्क) थे।

तन्मय सेन गुप्ता (बिन्स एंटरटेनमेंट) और पुनीत खरे (मयूरी मीडिया वर्क के संचालक) ने इस इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया।

इस अवसर पर महिमा चौधरी ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी और उनको प्रोत्साहित किया। अभिनेता मुकेश ऋषि ने कहा कि हर अवार्ड के पीछे एक सोच और मेहनत होती है। कलाकार अपनी कला को निखारते रहें क्योंकि उनकी कला एक न एक दिन अवश्य सम्मानित होगी। कार्यक्रम में आयोजक तन्मय सेन गुप्ता और वरिष्ठ फिल्म प्रचारक पुनीत खरे ने सेलिब्रिटी कलाकारों का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी ने इस अवार्ड शो की गरिमा बढ़ाई। उभरते कलाकार दिल से अपनी कला का प्रदर्शन करें ताकि हम आपको हमेशा सम्मानित कर सकें। सुनील पाल ने मंच पर मिमिक्री करके सबको खुश कर दिया।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

 

रॉकस्टार सिंगर चिंतन बाकीवाला को महिमा चौधरी के हातों मिला फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड २०२३

धर्मा रामानी (द्वारका वाटर पार्क के मालिक) को महिमा चौधरी के हाथों फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड देकर सन्मानित किया ।...

मुम्बई। मुक्ति ऑडिटोरियम में फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड (सीजन वन) का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अवार्ड शो में आकर्षण का केंद्र टीवी, फिल्म से जुड़े लोग रहे। इस कार्यक्रम में धर्मा रामानी (द्वारका वाटर पार्क के मालिक) को महिमा चौधरी के हाथों फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड देकर सन्मानित किया, और अभिनेता मुकेश ऋषि, अभिनेत्री पूनम झावर, रीवा चौधरी, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी, संगीतकार दिलीप सेन और कॉमेडियन सुनील पाल जैसे कई दिग्गज कलाकार पुरस्कृत हुए साथ ही इन्हीं सेलिब्रिटी कलाकारों ने अपने हाथों से उभरते हुए कलाकारों, समाजसेवकों, व्यवसायियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इनके अलावा कथक डांसर अपर्णा राव, शिल्पा गाँधी, शैली मित्रा, साजिद खान,  मंगेश वगाधले, निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया, मुस्तफा यूसुफअली गोम, एक्टर रोहित राज, अभिनेता बृजगोपाल, निर्माता मोहन नादर, गजेन्द्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता विक्रम सिंह, संजय सिंह (क्रिएटिव एडिटर), वास्तु एक्सपर्ट बसंत राय वासिया, महेंद्र श्रीवास्तव, निकेश ताराचंद शाह जैन, अनिता सिसोदिया (डायरेक्टर, कृतिका फिल्म्स प्रोडक्शन), गुजराती स्टार किरण आचार्य, योगेंद्र श्रीवास्तव, यूनुस एम पठान (गारमेंट एक्सपोर्टर) को भी फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड प्राप्त हुआ।

अवार्ड पाने की श्रेणी में कई अभिनेता और अभिनेत्री, गायक, फिल्म निर्माता, संगीतकार, नेता और समाजसेवक शामिल रहे।

इस अवार्ड शो के स्पॉन्सर खालिद खान (एसकेके बिल्डर एंड डेवलपर), मुकेश गुप्ता (तिरुपति बालाजी मीडिया), को स्पॉन्सर बाबू भाई पटेल (सीताराम इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड) थे।

तन्मय सेन गुप्ता (बिन्स एंटरटेनमेंट) और पुनीत खरे (मयूरी मीडिया वर्क के संचालक) ने इस इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया।

इस अवसर पर महिमा चौधरी ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी और उनको प्रोत्साहित किया। अभिनेता मुकेश ऋषि ने कहा कि हर अवार्ड के पीछे एक सोच और मेहनत होती है। कलाकार अपनी कला को निखारते रहें क्योंकि उनकी कला एक न एक दिन अवश्य सम्मानित होगी। कार्यक्रम में आयोजक तन्मय सेन गुप्ता और वरिष्ठ फिल्म प्रचारक पुनीत खरे ने सेलिब्रिटी कलाकारों का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी ने इस अवार्ड शो की गरिमा बढ़ाई। उभरते कलाकार दिल से अपनी कला का प्रदर्शन करें ताकि हम आपको हमेशा सम्मानित कर सकें। सुनील पाल ने मंच पर मिमिक्री करके सबको खुश कर दिया।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

 

धर्मा रामानी (द्वारका वाटर पार्क के मालिक) को महिमा चौधरी के हाथों फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड देकर सन्मानित किया ।

रायपुर में एएएफटी यूनिवर्सिटी के नए शैक्षणिक सत्र का अनावरण, बॉबी देओल रहे मुख्य अतिथि...

हम एक और अच्छी खबर लेकर आए हैं। एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (एएएफटी) ने अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है, क्योंकि रायपुर में एएएफटी विश्वविद्यालय ने एक भव्य उद्घाटन समारोह में अपने 2023 शैक्षणिक सत्र का अनावरण करते हुए नई शुरुआत की भरपूर ऊर्जा भर दी है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित मीडिया हस्ती और एएएफटी विश्वविद्यालय के गतिशील चांसलर डॉ. संदीप मारवाह उपस्थित थे।

लोकप्रिय अभिनेता बॉबी देओल इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि थे, जो “बरसात,” “रेस 3,” “गुप्त , “करीब,” “सोल्जर,” “दिल्लगी,” “बादल”, “अजनबी,” “हमराज़” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों और हालिया वेबसीरीज़ “आश्रम” में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। बॉबी ने उत्सुक और उत्साही छात्रों के साथ मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री के क्षेत्र से अपने कीमती अनुभव साझा किए, छात्रों ने मनोरंजन की दुनिया के बारे में अपने ज्ञान के लिए उनसे कई सवाल पूछे।

अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, बॉबी देओल ने कहा, “मुझे रायपुर में एएएफटी विश्वविद्यालय के नए सत्र का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है। यह मेरे लिए उन युवा, उत्साही छात्रों से मिलने का एक शानदार अवसर है जो व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में अपने करियर को आकार देने के लिए यहां आए हैं।

डॉ. मारवाह के नेतृत्व में एएएफटी विश्वविद्यालय के पास शिक्षा के क्षेत्र में तीन दशकों की असरदार विरासत है। यह 145 देशों के तीस हजार छात्रों के वैश्विक नेटवर्क का दावा करता है जो अब अपने संबंधित उद्योगों में ब्रांड एंबेसडर के रूप में चमक रहे हैं। एएएफटी विश्वविद्यालय को दुनिया भर के सत्ताईस देशों में एक केस स्टडी के रूप में मान्यता प्राप्त है, और इसे नौ विश्व रिकॉर्ड बनाने का गौरव प्राप्त है। विशेष रूप से, यह भारत में अपनी रचनात्मकता, विशिष्टता और कौशल विकास में अग्रणी भूमिका के लिए सबसे अधिक बार सम्मानित किया जाने वाला संस्थान है।

छात्रों को संबोधित करते हुए, मारवाह ने जोर देकर कहा, “समय आ गया है कि हम सभी अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलें और अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने चुने हुए क्षेत्रों में लगन से काम करें। समर्पण, समय की पाबंदी और नियमितता के बिना सफलता नहीं मिलती। सुशिक्षित और प्रशिक्षित छात्रों के पास नए क्षितिज तक उड़ान भरने के काफी अवसर हैं।”

इस कार्यक्रम में निदेशकों, डीन और फैकल्टी सदस्यों सहित एएएफटी विश्वविद्यालय के संपूर्ण एडमिनिस्ट्रेटिव और शैक्षणिक नेतृत्व की उपस्थिति देखी गई।

रायपुर में एएएफटी विश्वविद्यालय में 2023 सत्र का उद्घाटन इच्छुक छात्रों के लिए एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत है, जहां उन्हें अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त होगा। डॉ. संदीप मारवाह जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों के मार्गदर्शन और बॉबी देओल द्वारा साझा किये गए बहुमूल्य अनुभवों के साथ, यह सत्र उल्लेखनीय होने का वादा करता है।

 

रायपुर में एएएफटी यूनिवर्सिटी के नए शैक्षणिक सत्र का अनावरण, बॉबी देओल रहे मुख्य अतिथि