nav-left cat-right
cat-right

Actor – Writer Pranav R. Vatsav Turns Director

अभिनय लेखन के बाद अब निर्देशन के क्षेत्र में प्रणव आर वत्स

अमूमन फ़िल्म जगत में ऐसे कम ही लोग होते हैं जो फिल्मो से संबंधित हर विधा को खुद में आत्मसात कर लेते हैं । एक ऐसे ही प्रतिभाशाली युवा है प्रणव आर वत्स जिन्होंने अभिनय से अपने कैरियर की शुरुआत की , फिर हिंदी और मराठी के कई फिल्मो में गीत लेखन के बाद अब निर्देशन के क्षेत्र में उतर गए हैं । बतौर निर्देशक उनकी पहली फीचर फिल्म जंगलम की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी । मूलतः बिहार के भागलपुर निवासी प्रणव ने अपनी शिक्षा दीक्षा वही से पूरी की है और अभिनय की शुरुआत भी वही से की । स्थानीय स्तर पर कई संगठनों से सम्मान पा चुके प्रणव ने फिर मुम्बई की ओर रुख किया और यहां उन्होंने अभिनय के साथ साथ संगीत जगत में भी अपना काम शुरू कर दिया । अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से प्रशिक्षित प्रणव वत्स ने कादर खान का थियेटर ग्रुप जॉइन कर लिया । दो साल तक कई क्षेत्रीय फिल्मो , टेलीविजन शो और थियेटर में अभिनय के बाद उन्होंने गीत लेखन का कार्य शुरू किया । लेखन प्रणव को विरासत में मिली थी क्योंकि उनके दादा जी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सिंह एक जाने माने कवि थे । कई धार्मिक अल्बम और कई छोटे बजट की हिंदी फिल्मों में उन्होंने गीत लिखा । प्रणव के कैरियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उन्हें कई फिल्मो में गीत लिखने का अवसर प्रदान किया ।

जिनमे हे ब्रो जैसी म्यूजिकल हिट फिल्म भी शामिल है । इसके बाद इश्क़ सरफिरा , तुतक तुतक तूतिया , एफ यू  जैसी चर्चित फिल्मे शामिल है । प्रणव के लिए साल 2018 काफी उम्मीदें लेकर आया है । प्रणव ने इस दौरान दो म्यूजिकल शार्ट फ़िल्म परिवर्तन और पहरेदार का निर्देशन किया और अब वे एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म जंगलम का निर्देशन करने वाले हैं जिनके प्री प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है । इसके बाद प्रणव एक अन्य फ़िल्म जलेबी वाली गली शामिल है । बहरहाल ,  हरफनमौला भागलपुर के लाल प्रणव की मेहनत इस साल रंग लाने वाली है ।

Jai Bajrangbali  Bhojpuri Film Started Handsome Vikrant Starrer...

शुरु हुई जय बजरंगबली

जय श्रीराम के बाद अब जय बजरंगबली कहेंगे विक्रांत

भोजपुरी फिल्मो के हैंडसम व चार्मिंग हीरो विक्रांत सिंह की इसी साल एक फ़िल्म आयी थी पाकिस्तान में जय श्रीराम , अब विक्रांत नजर आएंगे जय बजरंगबली में । जी हां , दो दर्जन से भी अधिक फिल्मो का निर्माण व फायनेंस कर चुकी कंपनी सी पी आई मूवीज ( सुजीत तिवारी ) ने अपनी अगली फिल्म जय बजरंगबली का भव्य मुहूर्त किया है । निर्माता इंद्रजीत शर्मा व सह निर्माता वी के यादव की इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर संभाली है रुस्तम अली चिस्ती ने । फ़िल्म का लेखन किया है प्रसिद्ध लेखक संतोष मिश्रा ने , संगीतकार हैं अमन श्लोक जबकि प्रचारक हैं उदय न्यूज़ नेटवर्क ( उदय भगत ) । जय बजरंग बली का मुहूर्त प्रसिद्ध लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने नारियल तोड़कर व महेश उपाध्याय ने पूजा अर्चना करके किया । इस मौके पर फ़िल्म जगत के कई जाने माने दिग्गज मौजूद थे । फ़िल्म में विक्रांत के साथ रोमांटिक पेयर में होंगी नवोदित अदाकारा कैसर इदरीसी । इसी फिल्म से जौनपुर के एक गायक सूरज लवली अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं और उनके अपोजिट होंगी छतीसगढ़ की मशहूर अदाकारा सान्या कंबोज ।

मुहूर्त के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्माता इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि फ़िल्म का सब्जेक्ट काफी अच्छा है जिसके कारण उन्होंने सी पी आई मूवीज के सुजीत तिवारी से बात की तो उन्होंने तत्काल फ़िल्म बनाने की हामी भर दी । अभिनेता विक्रांत सिंह ने बताया कि जय बजरंगबली एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म होगी और उनकी भूमिका में दर्शको को कई रूप देखने को मिलेगा । गायक से नायक बने सूरज लवली इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं उन्होंने बताया कि उनका सपना साकार होने जा रहा है । अभिनेत्री कैसर इदरीसी और सान्या कंबोज ने भी पत्रकारों से अपनी भूमिका के बारे में खुल कर बात की । निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग इलाहाबाद के आसपास के इलाकों में अगले महीने शुरू होगी । ———Uday Bhagat (PRO)

Sanki Daroga Bhojpuri Film Shooting in Progress At Luckhnow...

लखनऊ में शुरू हुई सनकी दारोगा

कुछ महीने पहले मुहूर्त के साथ ही चर्चा में आई भोजपुरी फ़िल्म सनकी दरोगा की शूटिंग लखनऊ एवं आसपास के इलाके में शुरू हो चुकी है । मेगा स्टार रवि किशन , हॉट केक अंजना सिंह व बताशा चाचा मनोज टाईगर अभिनीत इस फ़िल्म

का  निर्माण डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले अनुया चौहान कुडेचा , रितेश कुडेचा द्वारा किया जा रहा है जबकि फ़िल्म के सह निर्माता हैं देवांग ढोलकिया  । सनकी दरोगा के निर्देशक हैं सैफ किदवई , जबकि कार्यकारी निर्माता है दिलीप गुलाटी। सनकी दरोगा के  प्रचारक हैं उदय भगत  । निर्देशक सैफ किदवई विज्ञापन जगत के नामचीन चेहरे हैं पर बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फ़िल्म होगी । उन्होंने बताया कि इस सब्जेक्ट पर फ़िल्म का सपना वे बरसो से देख रहे थे जो अब जाकर साकार हो रहा है ।

सनकी दरोगा के केंद्रीय पात्र रवि किशन ने बताया कि उनका किरदार एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी की है । निर्देशक सैफ किदवई ने बताया कि फ़िल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ और आसपास के इलाकों में की जाएगी ।

———Uday Bhagat (PRO)

Avinash Devidhi In Lagal Raha Batasha Bhojpuri Film...

लागल रहा बताशा में अविनाश

निर्माण की घोषणा से ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में चर्चा का विषय बनी फिल्म लागल रहा बताशा में अब बताशा चाचा मनोज टाईगर , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ अविनाश दवेदी भी नजर आएंगे । अपनी पहली फ़िल्म नचनिया से  फिल्मी पंडितो की नजर में आये अविनाश दवेदी की बतौर अभिनेता ये तीसरी फिल्म होगी । हाल ही में निरहुआ एंटरटेनमेंट की फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग पूरी कर मुम्बई लौटे अविनाश को लागल रहा बताशा के निर्देशक आलोक सिंह ने अपनी फिल्म के लिए साइन किया । आपको बता दें कि अविनाश की पहली फ़िल्म नचनिया भले ही अभी तक रिलीज नही हुई हो लेकिन फ़िल्म जगत से जुड़े अधिकतर लोगों ने फ़िल्म को देखकर अविनाश के अभिनय की जम कर तारीफ की । अविनाश ने लागल रहा बताशा में अपने किरदार का खुलासा तो नही किया लेकिन इतना जरूर कहा कि दर्शको को कुछ अलग देखने को मिलने वाला है ।उल्लेखनीय है कि वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म लागल रहा बतासा के निर्माता संजीव कुशवाहा हैं जबकि निर्देशक हैं आलोक सिंह । निर्माता व निर्देशक का मानना है कि इस फ़िल्म का उद्देश्य  भोजपुरी सिनेमा में नया परिवर्तन करने के सार्थक प्रयास को अमली जामा पहनाना है पहनाने का प्रयास है ।

फ़िल्म के लेखक  खुद बताशा चाचा  मनोज टाइगर ही हैं जबकि संगीतकार ओम झा हैं और प्रचारक हैं  उदय भगत व रंजन सिन्हा । फ़िल्म के  मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, मनोज टाईगर, अविनाश दवेदी , संजय पाण्डेय, आनंद मोहन, प्रकाश जैस, के के गोस्वामी , संतोष श्रीवास्तव,  महेश आचार्य , दिलीप पांडे , विनोद मिश्रा , किरण यादव , धामा वर्मा , राहुल श्रीवास्तव , पार्थ शास्त्री , ललन सिंह , संभावना सेठ और सुशील सिंह आदि हैं ।  ———Uday Bhagat (PRO)

Prerna Sushma Returns To Bhojpuri  Silver Screen With Khesarilal Yadav...

संघर्ष से वापसी कर रही है प्रेरणा

कुछ ही भोजपुरी फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर कर छोटे पर्दे की ओर रुख करने वाली अभिनेत्री प्रेरणा सुषमा एक बार फिर से भोजपुरिया पर्दे पर वापसी कर रही है , वो भी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की भाभी के रूप में । जी हां , वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स की पराग पाटिल निर्देशित फिल्म संघर्ष में प्रेरणा सुषमा एक अहम किरदार में है जिसकी शूटिंग इन दिनों झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है । आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर की इस अदाकारा की हालिया रिलीज दशहत में उनके पुलिस अधिकारी के किरदार को दर्शको ने काफी सराहा था ।

प्रेरणा इस फ़िल्म के बाद हिंदी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गई । यही नही उन्होंने छोटे पर्दे पर कई क्राइम बेस सीरीज में भी अभिनय किया है । प्रेरणा ने बताया कि संघर्ष में  उनका किरदार काफी अच्छा और चुनौतीपूर्ण है । उन्होंने आगे कहा कि भाषा कोई भी हो किरदार का अच्छा होना जरूरी है । बहरहाल , प्रेरणा को अपने संघर्ष के किरदार से काफी उम्मीद है ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

Actress Anjana Singh as Menka In Bhojpuri Film  Munna Mavali...

अब  मेनका बनी अंजना सिंह

अभिनय में विविधता के लिए मशहूर , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक और अपने दोस्तों के बीच लेडी रजनीकांत के नाम से मशहूर अंजना सिंह इन दिनों मेनका बनी हुई है वो भी मुन्ना नाम के एक मवाली की । जी हां, चर्चित निर्देशक रवि सिन्हा व निर्माता पप्पू पांडे की फ़िल्म मुन्ना मवाली में अंजना मेनका नाम की गांव की एक चुलबुली लड़की के किरदार में है । फ़िल्म में गायक से नायक बने प्रमोद प्रेमी मवाली की तो वर्सेटाइल एक्टर बताशा चाचा मनोज टाईगर खलनायक की भूमिका में हैं। पिछले ही महीने अंजना सिंह के साथ गिरफ्तार में काम कर चुकी मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इस फ़िल्म में भी उनके साथ नजर आने वाली है। अंजना ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि गांव की लड़की अगर किसी के प्रेम में पड़ जाए तो उसकी अनुभूति कैसी होती है उसका बखूबी चित्रण इस फ़िल्म में किया गया है ।

फिल्मो की सेंचुरी की तरफ तेजी से बढ़ रही अंजना सिंह इस फ़िल्म की शूटिंग के बाद अपने पहले को स्टार रवि किशन के साथ अगली फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ जाने वाली है ।  ———Uday Bhagat (PRO)