nav-left cat-right
cat-right

Dev Upaadhyay Announces New Film Kaahe Ham Pyaar Kaeele...

देव उपाध्याय कर रहे हैं ’काहे हम प्यार कईली’ का निर्माण

जाने माने व्यवसायी व फिल्म निर्माता देव उपाध्याय सेजल सॉफ्टवेयर प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ’काहे हम प्यार कईली’ का निर्माण  उच्च तकनिकी के साथ करने कर रहे हैं। जिसका निर्देशन करेंगे फिल्म निर्देशक दीपक त्रिपाठी। अभी हाल ही में मुम्बई के सना रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका खुशबू जैन की सुमधुर आवाज में गीत रिकॉर्ड करके संगीतमय मुहूर्त किया गया। जिसे संगीतबद्ध किया है संगीतकार  अविनाश पाठक व उमेश यादव ने। फिल्म के लेखक देव उपाध्याय हैं तथा पटकथा व संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है।  गीतकार विश्वनाथ राजपुरी, दिलकेश व यादव राज हैं। कार्यकारी निर्माता अरविन्द उपाध्याय हैं।

छायांकन शिवा चैधरी, नृत्य महेश आचार्य, मयंक अशोक व अजीत, मारधाड़ सुरेन्द्र शर्मा का है। फिल्म के मुख्य कलाकार का चयन जारी है। मुहूर्त के शुभ अवसर पर गोपाल खेमानी, विनोद खेमानी, विनोद गुप्ता, नगिन वाडेल, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, संदीप, रजनी राव, जिग्नेश वाडेल आदि फिल्म के कलाकार उपस्थित थे। —–Ram Chandra PRO

भोजपुरिया खलनायको ने कायम की  एकता की  मिसाल ...

भोजपुरी फिल्म जगत में लगभग 50 खलनायक हैं और बिना किसी संगठन या असोसिएशन के वे लोग मात्र एक व्हाट्सएप्प ग्रुप द्वारा खुद को संगठित किये हुए हैं । पिछले साल 23 अप्रैल को खलनायको ने अपने ग्रुप एंटी हीरोज के माध्यम से एक छत के नीचे आकर एकता को मजबूती प्रदान की थी । मंगलवार को वे सभी एक बार फिर इकट्ठा हुए और ना सिर्फ एक दूसरे का दुःख सुख बांटा बल्कि ग्रुप के तीन सदस्यों हीरा लाल यादव, उमेश सिंह और देव सिंह का सामूहिक जन्मदिन मनाया । तीनो खलनायको का जन्मदिन इसी सप्ताह होने के कारण ही ग्रुप ने तीनों खलनायको की जानकारी के बिना उन्हें सरप्राइज़ देने हेतु ये फैसला किया ।  नियत समय पर सभी एंटी हीरोज इकट्ठा हुए और धूम धाम से जन्मदिन सेलिब्रेट किया । इस मौके पर एक परिचर्चा भी रखी गई जिसका विषय था भोजपुरी ने क्या दिया । ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य ब्रजेश त्रिपाठी, राम मिश्रा , अनूप अरोरा ने बताया कि भले ही उन्होंने दर्ज़नो हिंदी फिल्म की है पर पहचान भोजपुरी से ही मिली ।

अनिल यादव, सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा , संजय पांडे, प्रकाश जैस, मनोज टाईगर , राजन मोदी ,अयाज़ खान, मनीष चतुर्वेदी, जय सिंह, विकास सिंह बिरप्पन,  सूर्या द्वेदी,  करण पांडे, बालेश्वर सिंह, विष्णु शंकर बेलू, धर्मेंद्र सिंह, भोजपुरिया काका अरुण सिंह , पप्पू यादव, संतोष पहलवान, वैभव राय, जसवंत जैस, असगर खान, बबलू खान , अखिल तिवारी सोनू पांडे, जस्सी सिंह  सहित सभी एंटी हीरोज ने एक मत से स्वीकारा की भोजपुरी से ही उन्हें नाम , दाम और शोहरत मिली है  ।  मौके पर आगामी 23 अप्रेल को एंटी हीरोज ग्रुप की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया ।

आम्रपाली दुबे को मिला जन्मदिन का अनूठा तोहफा ...

भोजपुरी फिल्मो की सुपर अदाकारा आम्रपाली दुबे के लिए इस साल का जन्मदिन काफी अनूठा रहा क्योंकि उन्हें एक ऐसा तोहफा मिला जिसे पाने की चाहत हर कलाकार को होती है । अक्टूबर में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म मोकामा 0 किलोमीटर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम तो मचाई ही थी साथ ही इस फिल्म के दो गानो ने यु ट्यूब पर धमाल मचाते हुए एक करोड़ से ज्यादा लोगो द्वारा देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया है । मोकामा 0 किलोमीटर का संगीत रिलीज़ करने वाली कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार ने बताया कि मोकामा 0 किलोमीटर के दो गाने – सौतिनिया के चक्कर में और खोला ना किवारिया , दोनों को एक एक करोड़ से ज्यादा की व्यूअर शिप मिली है । संभवतः मोकामा 0 किलोमीटर पहली भोजपुरी फिल्म है जिसके दो गानो का व्यूअर शिप एक करोड़ को पार किया है ।

सौतिनिया के चक्कर वाले गाने में आम्रपाली दुबे के साथ अंजना सिंह ने जम कर ठुमका लगाया है जबकि खोला ना किवारिया में भोजपुरी की सुपर हिट जोड़ी निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे हैं । उल्लेखनीय है कि मोकामा 0 किलोमीटर का निर्माण सी पी आई मूवीज के बैनर तले सुजीत तिवारी ने किया है जिसके लेखक निर्देशक है संतोष मिश्रा । फिल्म में निरहुआ , आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह और सुशील सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा , कार्यकारी निर्माता है इंद्रजीत शर्मा और प्रचारक हैं उदय भगत ।

पायस पंडित ने नववर्ष पर सिद्धिविनायक के दरबार में मनाया जन्मदिन...

भोजपुरी सिनेजगत की नवोदित अदाकारा पायस पंडित ने अपना जन्मदिन मुम्बई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में नववर्ष के पावन मौके पर गणपति बप्पा का दर्शन एवं पूजा अर्चना करके मनाया। उसके बाद उसी दिन साथ शाम चार बजे पहली बार सोशल साईट्स फेसबुक पर लाईव चैट कर पायस ने अपने प्रशंसकों व शुभचिंतकों को नववर्ष की ढे़रों शुभकामनायें व बधाईयाँ दी और उनका हाल चाल भी जाना। विदित हो कि शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली भोजपुरी फिल्म टकराव से पायस पंडित भोजपुरी सिने जगत में पदार्पण कर रही हैं। इस फिल्म में वे एक दमदार भूमिका में रुपहले परदे पर अपनी अभिनय व नृत्य कला का जलवा बिखेरने वाली हैं साथ सोम यादव के साथ इनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को लुभायेगी। इस फिल्म के जरिये पायस पंडित भोजपुरिया दर्शकों को अपने अदाओं से दिवाना बनायेंगी। फिल्म का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया है।

फिल्म निर्माता संजय निषाद व गौतम निषाद तथा निर्मात्री काजल निषाद हैं।फिल्म के लेखक रमेश मिश्रा, सिनेमेटोग्राफर दिनेश पटेल हैं। मुख्य भूमिका में पायस पंडित के साथ अमरीश सिंह सोम यादव, काजल निषाद, संगीता तिवारी, प्रकाश जैस, नागेश मिश्रा, लल्लन सिंह, जे पी सिंह, किरण मल्लाह, स्वीटी सिंह, धीरज सिंह, पुष्पक चावला, शिवम शर्मा, राकेश कुशवाहा तथा सुशील सिंह हैं। इसके अलावा ब्लू फाॅक्स मोशन पिक्चर्स के बैनर से बन रही मेगा बजट की मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म सर्वशक्तिशाली महादेव की शूटिंग शीघ्र ही करने वाली हैं।

सीमा सिंह ने किया ’घात’ ...

भोजपुरी सिनेमा की डांसिंग स्टार सीमा सिंह ने अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्म ’घात’ के एक विशेष गीत पर भोजपुरिया अंदाज में देशी ठुमका लगाते हुए राजपिपला में शूटिंग की हैं। पूरी तरह भोजपुरिया खेत खलिहान के माहौल में इस विशेष गीत का फिल्मांकन किया गया है, जिसे रुपहले परदे पर दर्शक खूब इंजॉय करेंगे। एस.बी.एन. मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म घात की शूटिंग इन दिनों गुजरात के राजपिपला के विभिन्न मनोरम स्थलों पर की जा रही है। फिल्म का निर्माण दिनेश केशवानी और विनय कुमार कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक  आनंद गहतराज हैं। लेखक दिनेश केशवानी हैं। फिल्म का गीत संगीत बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय है।

नयी पीढ़ी के संगीतप्रेमियों की पसंद को ध्यान में रखकर गीतकार प्यारेलाल यादव कवि के लिखे गीतों को संगीतबद्ध किया संगीतकार धनञ्जय मिश्रा ने। इस विशेष गीत का कोरियोग्राफी कुशल कोरियोग्राफर संजय कोर्वे ने किया है, जिनके इशारों पर सीमा सिंह ने जमकर ठुमके लगाया है। सीमा सिंह के चाहने वाले फैन्स को यह गाना बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है। फिल्म के मुख्य कलाकार सत्येंद्र सिंह, पूनम दूबे, रजनी मेहता, देव सिंह, नीरज यादव आदि हैं।