nav-left cat-right
cat-right

Shaan Detergent Powder Launched By The Hands Of Bhojpuria Kaka...

भोजपुरिया काका के हाथों लांच हुआ शान डिटर्जेंट पावडर

भोजपुरिया काका के नाम से मशहूर अरुण सिंह के हाथों श्री विघ्नेश एंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी के नए प्रोडक्ट शान डिटर्जेंट पाउडर को लांच किया गया । पनवेल में आयोजित एक समारोह में इसकी लॉंचिंग की गई ।अरुण सिंह बतौर ब्रांड अम्बेसडर इस कंपनी से जुड़े हैं वे देश भर में इन प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे । इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कंपनी के प्रोपराइटर जगदीश पोपेटा ने बताया कि अच्छी गुणवत्ता और कम कीमत के कारण आम लोग उनके प्रोडक्ट के प्रति अवश्य आकर्षित होंगे । भोजपुरिया काका अरुण सिंह ने बताया कि एक स्वदेशी प्रोडक्ट का हिस्सा बनना उनके लिए खुशी की बात है ।

उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद लोग किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट की ओर ध्यान भी नही देंगे । उन्होंने कहा कि वे योजनाबध्द तरीके से इसका प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुचायेंगे । इस मौके पर कंपनी के।   कंपनी के मालिक जगदीश पोपेटा,जनरल मैनेजर बब्लू जी,मीडिया प्रभारी ज्योतिष लाल  , प्रचारक उदय भगत सहित कंपनी के दर्जनों स्टाफ  और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे ।    —–Uday Bhagat (PRO)

Mandir Wahi Banayenge First Look To Be Released On Auspicious Day Makar Sankranti...

मकरसंक्रांति पर मंदिर वहीं बनाएंगे का फर्स्ट लुक

बहुचर्चित फ़िल्म मंदिर वहीं बनाएंगे का फर्स्ट लुक मकरसंक्रांति के अवसर पर रिलीज किया जाएगा । निर्माता महेश उपाध्याय व चंदन भन्साली ने इसकी जानकारी दी । हाल ही में फ़िल्म के आखिरी चरण की शूटिंग अयोध्या में पूरी की गई है । एस आर बी प्रोडक्शन हाउस व माही मूवीज निर्मित व  आदि शक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत मंदिर वहीं बनाएंगे के निर्देशक हैं प्रवीण कुमार गुदुरी , सह निर्माता हैं राम मिश्रा व शंकर शुक्ला कार्यकारी निर्माता हैं मनोज पांडे व शिव मिश्रा । प्रोडक्शन की जिम्मेवारी संभाली है आशीष दुबे, राम विलास शर्मा और शिवा सोनी । फ़िल्म के  संगीतकार हैं मधुकर आनंद व छोटे बाबा , गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती और  पवन पांडे । मंदिर वहीं बनाएंगे की  कहानी लिखी है राजकुमार आर पांडे ने जबकि पटकथा और संवाद लेखक हैं इंद्रजीत एस कुमार । एडिटर हैं विलास पवार ।

फ़िल्म में युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे ( चिंटू ) , निधि झा , सुशील सिंह , प्रकाश जैस, अनूप अरोरा , किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी , महेश आचार्य , प्रेम दुबे , तेज यादव , कृष्णा कुमार , संजय वर्मा,  बबलू खान और रवि शंकर जायसवाल आदि मुख्य भूमिका में हैं जबकि प्रीति धियानी व सीमा सिंह इस फ़िल्म में अतिथि भूमिका में हैं ।  इस एक्शन पैक्ड फ़िल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव जबकि कला निर्देशक हैं नजीर शेख व भाष्कर तिवारी  । फ़िल्म के खूबसूरत दृश्यों को कैद किया है महेश वेंकट ने जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।

CCl – Celebrity Cricket League launches in Goa

गोवा में सी सी एल का आगाज

कर्टन रेजर में भोजपुरी दबंग ने जीता दिल

सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग यानी सी सी एल के अगले सीजन का आगाज हो चुका है और भोजपुरी कलाकारों की टीम भोजपुरी दबंग पूरे जोश खरोश के साथ इसकी तैयारी में जुट गए हैं । कप्तान मनोज तिवारी , उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ और टीम के मेंटर रवि किशन के नेतृत्व में टीम इस बार पूरे जोश खरोस के साथ मैदान में उतारने को तैयार है । मंगलवार को गोवा में सी सी एल के इस सीजन की घोषणा की गई ।

9 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले सी सी एल में इस बार हर मैच दस दस ओवर  का होगा । सी सी एल में टोटल 8 टीम हिस्सा ले रही है और टोटल 28 लीग , दो सेमीफाइनल और एक फायनल खेला जाना है। समारोह में भोजपुरी दबंग के उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ के नेतृत्व में प्रवेश लाल यादव, विक्रांत सिंह , आदित्य ओझा , उदय तिवारी  , आम्रपाली दुबे और स्नेहा ने अपने अंदाज से सभी टीम के कलाकार खिलाड़ियों का दिल जीत लिया ।

इस मौके पर निरहुआ ने कहा कि सी सी एल कलाकारों के लिए एक महापर्व है जिसमें हर राज्य के कलाकार इकट्ठा होकर इस त्योहार को मनाते हैं । इस सीजन में सी सी एल 10 ओवर का हो गया है , इस पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि इतना ओवर तो खुद उनके कप्तान मनोज भैया ही खेल    लेंगे । निरहुआ की  इन बातों पर हॉल में देर तक तालियों की आवाज गूंजती रही । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सितारों की टीम भोजपुरी दबंग को तीन साल पहले सी सी एल में शामिल किया गया था । तीनो सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था । इस साल टीम के और भी अच्छा करने की उम्मीद है क्योंकि भोजपुरिया सितारों ने भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रिमियर लीग अर्थात बी आई पी एल के तहत तीन अलग अलग टीम बनाकर प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है ।  भोजपुरी दबंग के उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गोवा इवेंट का फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है । फ़ोटो में निरहुआ के साथ प्रवेश लाल यादव , विक्रांत सिंह  ,  आदित्य ओझा  ,  उदय तिवारी  और आम्रपाली दुबे विभिन्न पोज में दिख रहे हैं ।   -Uday Bhagat (PRO)

RABBA ISHQ NA HOVE Trailer Launched

रब्बा इश्क़ ना होवे का ट्रेलर लॉन्च

एक्शन और लवर बॉय के रूप में दिखे अरविंद अकेला कल्लू

लेखक निर्देशक प्रमोद शास्त्री की बहुचर्चित फ़िल्म रब्बा इश्क़ ना होवे का ट्रेलर याशी म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया । सिनेमा घरों में रिलीज से पहले बनाये गए इस ट्रेलर में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू का जबर्दरस्त एक्शन तो दिखाया ही गया है साथ ही दो दो खूबसूरत बाला रितु सिंह और कनक यादव के साथ उनके रोमान्स का भी बखूबी चित्रण किया गया है ।

खलनायक अवधेश मिश्रा , देव सिंह के खतरनाक अंदाज़ के बीच मनोज टाईगर को एक सीधे साधे पुजारी के रूप में दिखाया गया है । अपने प्यार को पाने की जिद इस ट्रेलर में साफ साफ दिख रहा है ।

https://youtu.be/P_u9pOGjBnE

उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह , निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार है मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी के गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार अविनाश झा घुंघरू ने । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे,  कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा ,  सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं ।

Gangster Dulhaniya Muhurat Performed  Shooting Starts From 5th November...

शुरू हुई गैंगस्टर दुल्हिनिया

लूलिया निधि झा अब गैंगस्टर की भूमिका में

आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के निर्माता निर्देशक फिल्मो पर प्रयोग कम करते  हैं और दर्शको की पसंदीदा लटके झटके वाली फिल्मो का निर्माण करते हैं लेकिन झारखंड के जमशेदपुर के युवाओं की टीम ने एक अलग ही विषय वस्तु पर फ़िल्म निर्माण का बीड़ा उठाया है । जी आर 8 फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के निर्माता कुमार विवेक और निर्देशक सौरभ सुमन हैं जबकि फ़िल्म में गौरव झा ,   निधि झा , ग्लोरी मोहंता और संजय पांडे के अलावा जमशेदपुर के स्थानीय कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे ।

मुहूर्त के अवसर पर युवा निर्देशक सौरभ सुमन झा ने बताया कि वे कई बरसो से  निर्माता कुमार  विवेक के साथ फ़िल्म की कहानी पर काम कर रहे थे । गैंगस्टर दुल्हनियां एक सुंदर युवती के गैंगस्टर बनने की कहानी है जो गैंगवार के कॉरपोरेट लेबल को बयां करेगी ।  फ़िल्म के संगीतकार अमन श्लोक ने बताया कि गैंगस्टर दुल्हिनिया के गाने भी आम भोजपुरी फिल्मो से हटकर है जो फ़िल्म की कहानी और दृश्यों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है । निर्माता कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग 5 नवंबर से झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी । फ़िल्म की पटकथा मोहम्मद निजाम ने लिखी है जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा राजू मित्रा और कलाकारों को उनके परिधानों से नया लुक देंगी वर्षा सिंह

Jubilee Star Dineshlal Yadav Niruha With Foreigners Pic Gone Viral On Social Media...

विदेशी बालाओं के साथ दिखे निरहुआ

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । फ़ोटो में निरहुआ रॉक स्टार की तरह दिख रहे हैं और उनके इर्द गिर्द एक दर्जन विदेशी बालाएं दिख रही है । सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उस फोटो को देखकर तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं । आपको बता दें कि यह फोटो निरहुआ की आगामी फिल्म निरहुआ चलल लंदन का है जिसके एक गाने में निरहुआ लंदन की गोरियो के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं । निरहुआ ने बताया कि निरहुआ चलल लंदन एक बड़े कैनवास पर बनी फ़िल्म है जिसमे देसी मिट्टी की महक के साथ साथ पाश्चात्य संस्कृति की झलक भी होगी ।

उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निरहुआ चलल लंदन के निर्माता है सोनू खत्री , सुरज खड़का और मंदार कुमल जबकि निर्देशक हैं चंद्रा पंत । भोजपुरी जगत के जाने माने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने फ़िल्म की कहानी लिखी है । देसी मिट्टी की खुशबू लिए निरहुआ चलल लंदन में कई देशों के खूबसूरत लोकेशन देखने को मिलने जा रहा है । फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे हिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली एक बार फिर दिखाई देंगे ।—-Uday Bhagat (PRO)