nav-left cat-right
cat-right

Tu Hi Toh Meri Jaan Hai Radha 2 Releasing On Makar Sankranti...

मकरसंक्रांति पर तु ही तो मेरी जान है राधा 2

इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल व इंडिया ई कॉमर्स की फ़िल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 मकर संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी को मुम्बई और गुजरात  में प्रदर्शित की जा रही है । बिहार झारखंड में पहले ही रिलीज होकर दर्शको का दिल जीतने में सफल रही इस फ़िल्म के    निर्माता संजय सिंह राजपूत व निर्देशक शम्मी तिवारी हैं जबकि तकनीकी निर्देशक संजीव बोहरपी हैं ।

फ़िल्म में ऋषभ कश्यप गोलू, माही खान , राजू सिंह माही , संगीता तिवारी , अनु उपाध्याय , प्रिया शर्मा , माया यादव , बृजेश त्रिपाठी , के के गोस्वामी , उमेश सिंह , राकेश पुजारा , देव सिंह , अनूप अरोरा , अयाज खान , जिया यादव , गोपाल राय , मनीष चतुर्वेदी , रोहन सिंह , चंदन सिंह जबकि अतिथि भूमिका में निशा दुबे , सनी सिंह व किशन राय शामिल हैं । निर्माता संजय सिंह राजपूत ने इंडिया ई कॉमर्स के अनिल काबरा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि फ़िल्म के रिलीज होने में उनका बहुत योगदान है । उल्लेखनीय है की भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही इस फ़िल्म में कुंवर रणविजय सिंह की भूमिका में हैं जिनके अपोजिट हैं संगीता तिवारी ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

Anjana Singh Dances With Super Star Yash Kumar & Pradeep Pandey  Chintu...

यश और चिंटू के साथ अंजना का ठुमका

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह जल्द ही भोजपुरी के दो दो युवा सुपर स्टार यश कुमार और प्रदीप पांडे चिंटू के साथ एक प्रोमोशनल सांग में ठुमका लगाते दिखेंगी । जी हां , अंजना ने पिछले दिनों निर्माता अनंजय रघुराज व निर्देशक मंजुल ठाकुर की फ़िल्म मेहंदी लगा के रखना 2 के एक स्पेशल गाने की शूटिंग की है । अंजना ने बताया कि यह गाना छेड़ छाड़ वाला गाना है ।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अपनी फिल्मो की अर्धशतक पूरी कर चुकी अंजना ने कई फिल्मो के प्रोमोशनल सांग में हिस्सा लिया है । पिछले साल भी कई बड़ी फिल्मो में काम कर चुकी अंजना इस साल की शुरुआत से ही काफी व्यस्त हो गई है । फिलहाल चोर मचाये शोर की शूटिंग में व्यस्त अंजना इसके तुरंत बाद लव एक्सप्रेस की शूटिंग के लिए हैदराबाद जाएंगी जहां उसे पूरा कर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी हैदराबाद में ही करेंगी । बहरहाल , मेहन्दी लगा के रखना 2 में यश के साथ विशेष गाने का हिस्सा रही अंजना जल्द ही यश के साथ ही नागराज में इच्छाधारी नागिन के रूप में दिखेंगी ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

Prakash Jais Gets Birthday Gift – Shaadi Karke Phass Gaya Yaar...

प्रकाश जैस को जन्मदिन का तोहफा – शादी करके फंस गया यार

भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी अदाकारी से एक मुकम्मल पहचान बना चुके अभिनेता प्रकाश जैस के लिए उनका इस साल का जन्मदिन बहुत खास है क्योंकि ठीक उनके जन्मदिन पर उनकी अदाकारी से सजी फ़िल्म शादी करके फंस गया यार रिलीज हो रही है । आम तौर पर प्रकाश जैस की पहचान एक कॉमेडियन की है लेकिन कई फिल्मो में उन्होंने ना सिर्फ खलनायिकी का रंग बिखेरा है बल्कि कई फिल्मे ऐसी भी है जिसमे वे अभिनेत्री के  साथ रोमांस करते भी नजर आए हैं ।

शादी करके फंस गया यार के संबंध में उन्होंने कहा कि यह एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसमे आदित्य ओझा , नेहा श्री और तनुश्री के साथ वे मनोरंजन का रंग बिखेरते नजर आएंगे । अपनी भूमिका का उन्होंने कोई खुलासा तो नही किया लेकिन फ़िल्म के पोस्टर्स को देख कर लग रहा है कि आदित्य ओझा के साथ प्रकाश जैस ने जम कर मनोरंजन का तड़का लगाया है । उल्लेखनीय है कि शादी करके फंस गया यार का निर्माण नीलेश पांडे – संध्या पांडे ने किया है जबकि इसके निर्देशक हैं अजय झा । बहरहाल , प्रकाश जैस शादी कर के फंस गया यार को घर घर की कहानी कहते है और इस बार अपने जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।  उदय भगत ।

Gaddar2 Releasing On Republic Day All Over India

गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी ग़दर 2
इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी व इंडिया ई कॉमर्स द्वारा प्रस्तुत बहुचर्चित फ़िल्म ग़दर 2 आगामी 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी । निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , प्रमोद प्रेमी यादव , किशन राय , माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही आदि मुख्य भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है कि ग़दर 2 के एक मिनट का टीजर हाल ही में वीनस म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया है और फ़िल्म का ट्रेलर इसी सप्ताह रिलीज कर दिया जाएगा । निर्माता संजय सिंह राजपूत ने बताया कि ग़दर 2 पूरी तरह से एक्शन पैक्ड फ़िल्म होगी जिसमे मनोरंजन का सम्पूर्ण समावेश होगा ।


उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी को फिल्म बिहार झारखंड , मुम्बई , गुजरात मे एक साथ रिलीज होगी ।ग़दर 2 के सह निर्माता है सतीश सिंह व सुनील मौर्या । लेखक है सुरेंद्र मिश्रा , फ़िल्म में संगीत निर्देशन का जिम्मा उठाया है ख़ुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने । ग़दर 2 के लाईन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी और प्रचारक हैं उदय भगत ।

Shriman Saiyaji Bhojpuri Film Muhurat Held on 7 January 2018 at Swar Kokila Lata Mangeshkar Studio...

श्रीमान सैयांजी का मुहूर्त सम्पन्न

काजल ने आनंद को कहा श्रीमान सैयांजी

भोजपुरी फिल्मो की हिट अदाकारा काजल राघवानी एक बार फिर से नए लेकिन दमदार अभिनेता आनंद ओझा के साथ नजर आएंगे श्रीमान सैयांजी में । रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर के स्टूडियो में गायिका इंदु सोनाली की आवाज में और संगीतकार छोटे बाबा के संगीत निर्देशन में गाने की रिकॉर्डिंग के साथ फ़िल्म की शुरुआत हुई । गाने के गीतकार हैं वीरेंद्र पांडे जी । मीरा खुशानजली फिल्म्स द्वारा बनाई जा रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं बीरू देबा जबकि निर्देशन की कमान संभाली है मल्टी टेलेंटेड विष्णु शंकर बेलू ने ।

फ़िल्म का लेखन किया है संजय राय ने जबकि प्रचारक हैं उदय भगत।  इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई नामी गिरामी चेहरे मौजूद थे जिनमें ब्रिजेश त्रिपाठी , संजय पांडे , प्रकाश जैस , निर्माता अरविंद आनंद ,  निर्माता ए के नाहर,  वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार , मनोज सिंह, बैजू पांडे, रवि प्रभाकर , रितेश श्रीवास्तव,  रितु पांडे , सोनिया मिश्रा , प्रिया पांडे , सनी शाह आदि शामिल हैं ।

     

इस मौके पर रितेश श्रीवास्तव ने अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा की जिसमे काजल राघवानी और आनंद ओझा की ही जोड़ी होगी और उसे निर्देशित करेंगे विष्णु शंकर बेलू ।  मुहूर्त के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए काजल राघवानी ने बताया कि आंनद ओझा भले ही नए हैं पर उनमे गजब की अभिनय क्षमता है , वे इस से पहले एक और  फ़िल्म हीरोगिरी में काम कर चुके हैं  जो जल्द ही प्रदर्शित होगी ।  निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने भी आनंद ओझा की तारीफ करते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने लव एक्सप्रेस नाम की एक फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है जिसमे उनका काम काफी प्रभावशाली है । अभिनेता आनंद ओझा ने श्रीमान सैयांजी के विषय वस्तु के साथ साथ निर्देशक विष्णु शंकर बेलू और काजल राघवानी की तारीफ की और बताया कि दोनो के साथ काम कर चुके हैं और अनुभव काफी अच्छा रहा है । निर्माता बीरू देवा ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग फरवरी माह में शुरू कर दी जाएगी ।

—-Uday Bhagat (PRO)

Saugandh Bhojpuri Films Third Poster Launched

सौगंध का तीसरा पोस्टर जारी

युवा निर्माता विकास कुमार ने अपनी अगली भोजपुरी फ़िल्म सौगंध का तीसरा पोस्टर  सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है । पहले दो पोस्टर की तरह यह पोस्टर भी नवीनता लिए हुए है ।इस पोस्टर में एक तरफ जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ तो दूसरी तरफ मणि भट्टाचार्य दिखाई दे रहीं हैं जबकि खलनायक अमित शुक्ला का फोटो उल्टा दिखाया गया है ।  पोस्टर जारी करते ही सोशल मीडिया पर  पोस्टर के लुक की जबरदस्त तारीफ शुरू हो गई है । पहले पोस्टर में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का रौद्र रूप दर्शाया गया था दूसरे पोस्टर में वो लवर बॉय की भूमिका में दिख रहे हैं । कन्हैया बन अपनी राधा मणि भट्टाचार्य के साथ नजर आ रहे थे तो तीसरा पोस्टर कुछ अलग कहानी बयां कर रही है ।

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकर  और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि सौगंध  होली के अवसर पर रिलीज होगी ।   —–Uday Bhagat (PRO)