nav-left cat-right
cat-right

Ritika Sharma’s Fabulous  Mood will be seen in Mission Pakistan...

मिशन पाकिस्तान में दिखेगा  रितिका का जलवा

भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अदाकारा और अपने अभिनय से लोगो के दिलो पर राज करने वाली अदाकारा रितिका शर्मा अपने एक गाने से लोगो को  दीवाना बनाने के लिए तैयार है । जी हां , रितिका ने हाल ही में इस फ़िल्म के प्रोमोशनल सांग की शूटिंग पूरी की है । नानक प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी मिशन पाकिस्तान के निर्माता हैं मनप्रीत सिंह जबकि संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । फ़िल्म में प्रिंस सिंह और रूपा सिंह की रोमांटिक जोड़ी है । रितिका ने इस फ़िल्म में जिस प्रोमोशनल सांग की शूट की है उसका फिल्मांकन भव्य कैनवास पर किया गया है ।

एक दर्जन फिल्मो में अभिनय कर चुकी रितिका ने पहली बार किसी फिल्म के लिए प्रोमोशनल सांग किया है । उन्होंने बताया कि  हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश में निर्देशक रमाकांत प्रसाद की फ़िल्म इंडियन की शूटिंग पूरी की है और जब उन्होंने मिशन पाकिस्तान के प्रोमोशनल सांग का आफर दिया और सिचुवेशन बताया तो उन्हें लगा कि यह सांग काफी चैलेंजिंग है और वह इसे करने के लिए तैयार हो गई । बहरहाल , रितिका के दीवानों को उनके इस नए अंदाज का बेसब्री से इंतजार है ।  ———Uday Bhagat (PRO)

Anusik Pagare : Directing film on serious topics like – Child Trafficking...

चाइल्ड ट्रैफिकिंग ‘जैसे गंभीर विषय पर फिल्म बना रहे है निर्देशक अनुसिक पगारे

मुंबई।  बॉलीवुड में आजकल मसाला फिल्मों से ज़्यादा सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई और देखी भी जा रही है. इस कड़ी में निर्देशक अनुसिक पगारे की हिंदी फिल्म ‘ टपकू ‘ का नाम भी जुड़ने जा रहा है।  टपकू चाइल्ड ट्रैफिकिंग  की भेंट चढ़ने वाले कुछ मासूम बच्चों के आँसुओं से भीगी वो दर्दनाक कहानी है जिसे सुनकर खुद अनुसिक भी सहम गए थे।  शायद यही  वो पहली वजह है जिसने इस युवा डायरेक्टर को फिल्म की तरफ खींच लिया। पुणे में जन्मे अनुसिक कहते है कि वो कमर्शियल सिनेमा  से ज़्यादा समाज के मुद्दों को फिल्मों के रूप में दुनिया के सामने लाना चाहते है. फिलहाल टपकू की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कहानी की मांग के अनुसार फिल्म को मुंबई और पालघर के आसपास शूट किया जा रहा है। अगर टपकू के कलाकरों की बात करें तो इस हिंदी फिल्म में  टाइमपास जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके प्रथमेश परब अहम् किरदार निभा रहे है। वहीं गौराक्ष सकपाल  टपकू का टाइटल रोल प्ले करेंगे। कौरावकी वशिष्ठ फिल्म में एक दमदार भूमिका निभा रही है।  तो वहीं  दीपशिखा नागपाल,  वीरेंद्र सक्सेना, मनोज जोशी और ज़ाकिर हुसैन  जैसे मशहूर सितारे इस फिल्म को अपने ज़बरदस्त अभिनय से और अधिक प्रभावी बना देंगे ।  राजकुमार कश्यप ने  फिल्म की कहानी को लिखा है।

फिल्म  एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट रह चुके अनुसिक पगारे  की बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है इसलिए वो चाहते है की टपकू में कहीं से भी कोई कमी ना रहे। अनुभव के बारे में पूछे जाने पर अनुसिक कहते है कि भले ही वो डारेक्टर की कैप पहली बार पहन रहे है लेकिन उन्होंने इससे पहले प्रकाश झा जैसे दिग्गज निर्देशक को कई फिल्मों में असिस्ट किया है।  वही अनुसिक के चाचा राहुल पगारे भी कई मराठी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है।  बचपन से ही अपने चाचा को देखकर अनुसिक  के  कोमल मन में फिल्मो के प्रति आकर्षण पैदा हो गया था। टपकू से पहले भी वो कई वेब्सीरीज बना चुके है. फ्यूचर प्लान के बारे से जब हमने अनुसिक से पूछा तो उन्होने कहा कि फिलहाल वो टपकू पर कॉन्सेंट्रेट करना चाहते है. वो टपकू को किसी भी हाल में इसी साल रिलीज़ करना चाहते है।  लेकिन इशारों इशारो में इस फिल्म मेकर ने इतना ज़रूर बताया कि बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स के साथ एक मेगा बजट फिल्म की बातचीत चल रही है लेकिन अभी कुछ डिस्क्लोज़ करना जल्दबाज़ी होगी.  ———Uday Bhagat (PRO)

Damru A Story Of God And His Devotees Neat & Clean Film...

भोजपुरी फिल्मों  पर लगे अश्‍लीलता के दाग को धोयेगी फिल्‍म डमरू

भोजपुरी सिनेमा पर अश्‍लीलता को लेकर हमेशा उंगलियां उठती रहती है, इस मिथ्या को तोड़ने भगवान और भक्त की कहानी लेकर आ रहा है बाबा मोशन पिक्‍चर्स की भोजपुरी फिल्‍म ‘डमरू’ ।  सिनेमा से दूर हुए भोजपुरी दर्शकों की धारणा को पवित्र करने के लिए गंगाजल का काम करेगी डमरू। अभी हाल ही में जारी फिल्‍म  के पोस्‍टर को देख कर तो ऐसा ही लगता है। यूं तो भगवान और उनकी भक्ति की परंपरा सदियों से चली आ रही है। मगर वर्तमान परिवेश के अनुसार, भक्ति और श्रद्धा की ऐसी ही कहानी भोजपुरिया पर्दे पर बहुचर्चित फिल्‍म ‘डमरू’ में देखने को मिलेगी।

फिल्‍म के पोस्‍टर की भव्‍यता लोगों को आकर्षित करने में कामयाब होगी, जिसमें सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव त्रिशुल के साथ माथे पर चंदन लगाये नजर आ रहे हैं, वहीं अक्‍सर भोजपुरी फिल्‍मों में क्रूर विलेन के रूप में नजर आने वाले अवधेश मिश्रा भगवान के आधुनिक रूप में दिखे हैं। फिल्‍म के पोस्‍टर को बाबा भोलेनाथ के आवरण में बनाया गया है, जो अपने आप में अलग है। भोजपुरिया संस्‍कार और संस्‍कृति पर बनी यह फिल्‍म पूरी तरह से मनोरंजन और हास्य विनोद से भरा है । इसमें ईश्‍वर के अस्तित्‍व को वर्तमान की जीवनशैली से कनेक्‍ट कर दिखाया गया है, जिसमें अवधेश मिश्रा भागवान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

फिल्‍म के पोस्‍टर रिलीज के बाद ‘डमरू’ के बारे में बात करते हुए  निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा कि जब कोई उम्‍मीद और विश्‍वास के साथ अपनी भाषा, संस्‍कृति और संस्‍कार को लेकर कोई फिल्‍म बनाता है, तब समाज की भी जिम्‍मेवारी बनती है कि ऐसी फिल्‍मों को वे देखें और सराहें। साथ ही फिल्‍म पर पब्लिक डोमेन में बात करें। तभी फिल्‍मकारों को हौसला मिलेगा और वे अच्‍छी फिल्‍मों को बनाने का हिम्‍मत दिखायेंगे। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म ‘डमरू’ भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री की गजब की तब्‍दीली लायेगी और अश्‍लीलता के टैग को अनटैग करने में एक कारगर कदम का काम करेगी। वहीं, फिल्‍म के पीआरओ रंजन सिन्‍हा ने बताया कि अभी ‘डमरू’ का भव्‍य पोस्‍टर जारी हुआ है। जल्‍द ही इसका ट्रेलर और रिलीज का डेट भी आउट किया जायेगा।  ——Uday Bhagat (PRO)

Rabba Ishq No Hove From 19th Jan 2018 In Mumbai

अब मुम्बई बोलेगी रब्बा इश्क़ ना होवे

लेखक निर्देशक प्रमोद शास्त्री की गौतम सिंह प्रस्तुत  फ़िल्म रब्बा इश्क़ ना होवे बिहार झारखंड के बाद अब इसी शुक्रवार यानी 19 जनवरी को मुम्बई और गुजरात मे रिलीज हो रही है । युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू इस फ़िल्म में पहली बार एक पुजारी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं जबकि उनके अपोजिट  भोजपुरी की दो दो हॉट गर्ल ऋतु सिंह और कनक यादव हैं ।

उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह , निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार है मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी और संगीतकार अविनाश झा घुंघरू हैं । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे,  कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा।  फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा ,  सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि रब्बा इश्क़ ना होवे सम्पूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसे हर वर्ग के दर्शको ने बिहार झारखंड और नेपाल में पसंद किया है । मुम्बई में इसी शुक्रवार फ़िल्म के रिलीज के अवसर पर फ़िल्म के कलाकार दर्शको के साथ फ़िल्म का लुत्फ उठाएंगे ।    Uday Bhagat (PRO)

Anand Ojha & Anjana Singh On Love Express  In Hyderabad...

आनंद ओझा संग लव एक्सप्रेस पर सवार हुई अंजना सिंह

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह इन दिनों हैदराबाद में यू पी पुलिस के दारोगा आनंद ओझा के साथ लव एक्सप्रेस में सवार नजर आ रही है । लव एक्सप्रेस के ड्राइवर विष्णु शंकर बेलू हैं । जी हां , अंजना सिंह इन दिनों हैदराबाद के रामोजीराव फ़िल्म सिंटी में लव एक्सप्रेस की शूटिंग में व्यस्त हैं । जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह फ़िल्म एक प्रेम कथा पर आधारित होगी जिसमें अंजना सिंह के लव बर्ड होंगे यू पी पुलिस में कार्यरत आनंद ओझा । आनंद ओझा की यह तीसरी फिल्म है ।

एक था मुजरिम से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले आनंद की दूसरी फिल्म हीरोगिरी प्रदर्शन के लिए तैयार है और हाल ही में फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है जिसमे उनके एक्शन का कई खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है । लव बर्ड हालांकि रोमांटिक फिल्म है जिसमे वे एक्शन कम और हॉट केक अंजना सिंह से रोमांस करते अधिक नजर आएंगे । अंजना सिंह ने बताया कि खुशनुमा माहौल में फ़िल्म की शूटिंग चल रही है और यहां मौजूद सारे कलाकार मसलन आनंद मोहन , सीमा सिंह , दीपक सिन्हा और विनोद मिश्रा शूटिंग के साथ साथ मस्ती भी कर रहे हैं ।  –Uday Bhagat (PRO)

Gaddar2 Trailers Reflects Patriotism

ग़दर 2 के ट्रेलर में दिखा देशभक्ति का रंग

2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म ग़दर के बाद अब ग़दर 2 भी बन कर तैयार है । इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल व इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले बनी ग़दर 2 का ट्रेलर वीनस म्यूजिक ने लांच कर दिया है । 26 जनवरी को रिलीज हो रही ग़दर 2 के 4 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत 2016 में बनी  ग़दर में पवन सिंह के डायलॉग और एक्शन से की गई है फिर ग़दर 2 में मुख्य भूमिका निभा रहे विशाल सिंह के जबरदस्त एक्शन और फ़िल्म की अभिनेत्रियों माही खान , सनी सिंह , निशा दुबे, श्रेया मिश्रा आदि को दर्शया गया है । यही नही ग़दर 2 की एक जोड़ी किशन राय व सनी सिंह तथा दूसरी जोड़ी गायक प्रमोद प्रेमी और पायल पांडे को भी ट्रेलर में जगह दी गई है ।

ट्रेलर में एक्शन के साथ साथ रोमांस का भी भरपुर तड़का नजर आ रहा है । भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही भी एक अलग अंदाज में ट्रेलर में दिख रहे हैं । उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी ग़दर 2 के  निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि  संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह ,  प्रमोद प्रेमी यादव , किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में   ——Uday Bhagat (PRO)