nav-left cat-right
cat-right

Rimsha Shah Daughter of Sunny Shah Wins Gold Medal In Athletics In Inter School Championship...

रिम्शा शाह को मिला गोल्ड मैडल

इरफान खान , तुषार कपूर और दिनेश लाल यादव निरहुआ के बिजनेस मैनेजर सन्नी शाह की सुपुत्री रिम्शा शाह को एथलेटिक्स में अंतर स्कूल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल हुआ है । उन्हें यह सम्मान गणतंत्र दिवस के मौके पर प्राप्त हुआ । सन्नी शाह ने बताया कि  रिम्शा ना सिर्फ पढ़ाई में बल्कि खेल कूद में भी अब्बल रही है और खेलकूद गतिविधियों में उन्हें अक्सर पुरस्कार हासिल होता रहता है ।

उल्लेखनीय है सन्नी शाह फ़िल्म जगत के जाने माने नाम है । वे बॉलीवुड में जहां इरफान खान और तुषार कपूर के लिए काम करते हैं तो भोजपुरी फ़िल्म जगत में जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे के लिए । यही नही बतौर प्रोजेक्ट डिजाइनर भी उन्होंने कई फिल्मो के लिए अपनी सेवा दी है । इसके अलावा इवेंट और शो का आयोजन भी करते रहते हैं । अपनी पुत्री की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि रिम्शा में वह सारे गुण हैं जो एक आदर्श पुत्री में होता है ।  ——-Uday Bhagat (PRO)

Mega Star Ravi Kishen Honoured With Uttar Prades Bhojpuri Ratan Award...

उत्तर प्रदेश भोजपुरी रत्न से सम्मानित हुए रवि किशन

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोरखपुर में तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया था जिसमे एक दिन भोजपुरी के लिए निर्धारित था । उस कार्यक्रम में रवि किशन ने अपने परफॉर्मेंस से मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया था । गोरखपुर के बाद अब शनिवार को राजधानी लखनऊ में लखनऊ महोत्सव का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई रवि किशन के भोजपुरी नाइट से । इस रंगारंग कार्यक्रम को लेकर भोजपुरी प्रेमियों में काफी जोश देखा गया । हजारो की तादाद में लोगो ने समारोह का लुत्फ उठाया ।

दर्शको की मांग पर रवि किशन ने भी उनका काफी मनोरंजन किया । इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे । उन्होंने रवि किशन को उत्तर प्रदेश भोजपुरी रत्न से सम्मानित भी किया । गोरखपुर और लखनऊ के बाद अब जौनपुर महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की  परम्परा बरसो से चली आ रही है पर इन समारोह में भोजपुरी को स्थान नही मिलता था लेकिन वर्तमान योगी सरकार ने इनमे एक दिन भोजपुरी के लिए निर्धारित कर दिया है ताकि भोजपुरी प्रेमी भी इसका लुत्फ उठा सके ।

Producer Rajak Khan  2 New Films Krodh & Gunde2 Muhurat Performed...

शुरू हुई क्रोध और गुंडे 2

गुंडे बनाकर चर्चा में आये निर्माता रज्जाक खान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अपनी दो फिल्मो क्रोध और गुंडे 2 के निर्माण हेतु भव्य मुहूर्त किया । इस मौके पर अभिनेत्री प्रज्ञा तिवारी का जन्मदिन भी मनाया गया ।   मुम्बई में आयोजित इस समारोह में भोजपुरी जगत की कई नामी गिरामी लोगो ने शिरकत की जिनमे रानी चटर्जी , मनोज टाईगर , अयाज खान , सतेंद्र सिंह आदि प्रमुख थे । दोनों ही फिल्मो का निर्माण रज्जाक खान फ़िल्म प्रोडक्शन

डी वी एस एंटरटेनमेंट और एशियन मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्माता है रज्जाक खान , सचिन झा ( पिंटू ) और मनोज मिश्रा । क्रोध के निर्देशन की कमान थामी है सुबीर सिन्हा ने जबकि गुंडे 2 के निर्देशक हैं ब्रजेश मौर्या । दोनों ही फिल्मो में अभी तक मात्र एक अभिनेत्री प्रज्ञा तिवारी का चयन किया गया है जबकि बाकी कलाकारों का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा । रज्जाक खान ने बताया कि उनकी प्रोडक्शन हाउस लगातार फिल्मो का निर्माण करती रहेगी । फ़िल्म की लॉन्चिंग के बाद प्रज्ञा तिवारी ने खूबसूरत केक काटा । इस मौके पर अयाज खान ने गाना गाकर समारोह में चार चांद लगा दिया ।  —–Uday Bhagat (PRO)

Power Star Pawan Singh Congratulates Bhojpuria Kaka Arun Singh On Becoming Brand Ambasador For SHAAN Detergent Powder...

पवन सिंह ने दी भोजपुरिया काका को बधाई

नए नए सैकड़ो सिंगर को पहचान दिलाने वाले युवा अभिनेता लेकिन भोजपुरिया काका के नाम से मशहूर अरुण सिंह को उनके बचपन के दोस्त पावर स्टार पवन सिंह ने बधाई दी है । पवन सिंह ने उन्हें यह बधाई उनके शान डिटर्जेंट पावडर के ब्रांड अम्बेसडर बनने के उपलक्ष्य में दी है ।

आपको बता दें कि हाल ही में किफायती लेकिन गुणवत्ता में मजबूत शान डिटर्जेंट पावडर लांच किया गया था और अरुण सिंह को इसका ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया था । अरुण सिंह की अच्छी छवि का फायदा निसंदेह शान को  होगा । पवन सिंह ने अरुण सिंह को बधाई तो दी ही साथ ही शान हर घरो की शान बने इसकी भी शुभकामना दी ।  Uday Bhagat (PRO)

Gaddar2 Released Postponed Due To Censor Board

26 जनवरी को नही रिलीज होगी ग़दर 2

सेन्सर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

अब रिवाइजिंग कमिटी देखेगी फ़िल्म

सेंसर बोर्ड का दोहरा रवैया , हिंदुओ की भावना को ठेस पहुचाने वाली पद्मावत होगी रिलीज लेकिन पाकिस्तान  को गाली देना नही पसंद

भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म ग़दर 2 अब 26 जनवरी को रिलीज नही हो पाएगी क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को स्क्रीनिंग के बाद सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है और इसे रिवाजिंग कमिटी का रास्ता दिखा दिया है । उल्लेखनीय है इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल की फ़िल्म ग़दर 2 इसी गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली थी । ट्रेलर रिलीज होने के बाद फ़िल्म को लेकर दर्शको और सिनेमा हॉल मालिको में काफी उत्सुकता बढ़ गई थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने  स्क्रीनिंग के बाद इसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया । हास्यास्पद बात तो यह है कि पाकिस्तान और पाकिस्तानियों की बैंड बजाना सेंसर बोर्ड को रास नही आ रहा है । निर्माता संजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह सेंसर बोर्ड की दोहरी नीति है ।

बोर्ड पद्मावत को हरी झंडी देती है लेकिन ग़दर 2 को नही । आपको बता दें कि ग़दर की गर्मी के कारण बिहार झारखंड के सिनेमा घरों में फ़िल्म की मांग काफी बढ़ गई थी । अब फ़िल्म के रिलीज ना होने से बिहार झारखंड में सीधा फायदा पद्मावत को मिलेगा । निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने सेंसर बोर्ड के इस रवैये पर दुख जताया है । उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी व इंडिया ई कॉमर्स द्वारा प्रस्तुत  निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह ,  प्रमोद प्रेमी यादव , किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में हैं  ।  ग़दर 2 के सह निर्माता है सतीश सिंह व सुनील मौर्या । लेखक है सुरेंद्र मिश्रा , फ़िल्म में संगीत निर्देशन का जिम्मा उठाया है ख़ुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने । ग़दर 2 के लाईन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी और प्रचारक हैं उदय भगत ।

Mahadev Now On Bhojpuri Cinema Screen

अब भोजपुरिया पर्दे पर महादेव

निरहुआ आम्रपाली सहित कई जानी मानी हस्तियां मुहूर्त में पहुचे

देवंता फ़िल्म प्रोडक्शन ने देवो के देव महादेव के नाम पर फ़िल्म निर्माण का निर्णय लिया है और मुहूर्त के साथ साथ फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है । इस मौके पर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , समाजसेवक योगेश दुबे सहित विभिन्न क्षेत्र के गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।  महादेव नाम की इस फ़िल्म के निर्माता हैं   निखिल मिश्रा जबकि निर्देशक की कमान संभाली है मिठाई लाल डी यादव ने । फ़िल्म के लेखक है ज्ञान यादव व मिठाई लाल डी यादव । ज्ञान यादव इस फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी भी कर रहे हैं ।

निर्देशक मिठाई लाल यादव की यह पहली फ़िल्म है लेकिन दो दर्जन से भी अधिक फिल्मो में उन्होंने सहायक निर्देशक के दायित्व को बखूबी निभाया है । महादेव में मुख्य भूमिका में हैं चर्चित लोकगायक समर सिंह , नैंसी पांडे व प्रज्ञा तिवारी । समर सिंह ने सैकड़ो हिट गाने भोजपुरी संगीत जगत को दिया है ।  महादेव में अपनी भूमिका का खुलासा उन्होंने नही किया लेकिन फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे एक शिवभक्त की भूमिका में हैं ।  मुहूर्त के अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां पहुची और उन्होंने निखिल मिश्रा व मिठाईलाल डी यादव सहित पूरी टीम को बधाई दी ।  ———Uday Bhagat (PRO)