Lalu Ki Laila Starcast Exclusive Interview On Youtube...
अब इस तरह ट्रेंड कर रही है लल्लू की लैला
वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और रिद्धि फिल्म्स की बहुचर्चित फ़िल्म लल्लू की लैला की गर्मी का आलम ये है कि फ़िल्म को लेकर आम लोगो मे चर्चा है ही बल्कि मुहूर्त्त के दौरान लिया गया इंटरव्यू भी यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है । वैसे तो यू ट्यूब के कई चैनल पर मुहूर्त के दौरान का इंटरव्यू है , अगर सभी का व्यू जोड़ दिया जाए तो वह करोड़ो में हो जाएगा लेकिन लहरे भोजपुरी द्वारा लिया गया इंटरव्यू 15 वे नंबर पर ट्रेंडिंग में है ।


लहरे भोजपुरी के लिए पूजा रजक ने जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का इंटरव्यू एक साथ किया था जो अपलोड होते ही वायरल हो गया था । शुक्रवार की सुबह इंटरव्यू ट्रेंडिंग में 15 वे नंबर पर आ गया । आपको बता दें कि लल्लू की लैला के निर्माता हैं रत्नाकर कुमार , सह निर्माता हैं सुशील सिंह व प्रकाश जैस जबकि निर्देशक हैं सुशील कुमार उपाध्याय । फ़िल्म के लेखक हैं संजय राय , संगीतकार हैं मधुकर आनंद और प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी । —–Uday Bhagat (PRO)
		
	
		
			
		
				
				
 
				
				
				

				
  
 








