nav-left cat-right
cat-right

Bhojpuri Stars Have Expensive Hobby & Life Style Then Bollywood Super Stars...

शाहरुख़ सलमान से भी महंगे शौक रखता है ये भोजपुरी कलाकार

6 लाख का मोबाइल 20 लाख की लाइसेंसी पिस्तौल

बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी सिनेमा के भी कुछ गिने चुने ऐसे सितारे है जो अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है । आज हम ऐसे कलाकार की बात कर रहे हैं जिन्हें लोग भोजपरिया सुल्तान के नाम से जानते हैं । जी हां,  आज हम आपको एक ऐसे ही कलाकार के बारे में बताने जा रहे है जिसकी निजी भी ज़िंदगी किसी राजकुमार से कम नहीं. नाम है राजू सिंह माहीं।  जी हाँ ये वही राजू सिंह माहीं है जिन्हे आपने ग़दर और तू ही तो मेरी जान है राधा २ जैसी कई फिल्मो में देखा होगा. सिल्वर स्क्रीन पर खट्टे मीठे किरादर निभाने वाला ये कलाकार अपनी ग्लैमरस लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर है. मसलन राजू सिंह माहीं शायद इकलौते भोजपुरी एक्टर होंगे जो करीब ६ लाख रूपये से भी ज़्यादा का मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है. बताया जाता है की वर्चु कंपनी के इस मोबाइल  में असली सोने का पैनल लगा हुआ है. राजू सिंह के शौक यही ख़तम नहीं होते उनके पास २० लाख रूपये से भी ज़्यादा की कीमत वाली  पर्सनल पिस्टल भी है ।

राजू को गाड़ियों से भी बड़ा लगाव है इसिलए एक ही नंबर वाली कई गाड़ियां उनके पास हैं । मूल रूप से उत्तर प्रदेश  के आज़मगढ़ के रहने वाले राजू सिंह माही एक्टिंग के साथ साथ बिज़नेस भी सफल है. लेकिन राजू को फ़िल्मी कीड़े ने ऐसा काटा की बस लाइट्स कैमरा और एक्शन की दुनिया में किस्मत आज़माने निकल पड़े. पहचान मिली तो ग़दर फिल्म में पवन सिंह के साथ हुई ऑनस्क्रीन भिड़ंत से. कभी विलेन तो कभी प्यार में फ़ना होने वाला सनकी आशिक़ का किरदार राजू सिंह माहीं ने निभाया ।  आने वाले वक्त में हम राजू सिंह माहीं को ग़दर २ में एक बार फिर से ढिशुम ढिशुम करते देख पायंगे।  ———Uday Bhagat (PRO)

 Mangrua Ke Love Story Shooting Starts From 20th March 2018...

20 मार्च से शुरू होगी मंगरुआ के लव स्टोरी

के जाने माने यू ट्यूबर और अपने दर्शको में बी आई बी बिजेंद्र सिंह व मंगरुआ के नाम से मशहूर बिजेंद्र सिंह की बतौर हीरो पहली फ़िल्म मंगरुआ के लव स्टोरी की शूटिंग आगामी 20 मार्च से शुरू होगी ।  बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यू ट्यूब पर उनके वीडियो के दर्शक हर वर्ग के लोग है जिनमे महिलाओं की तादात भी ज्यादा है । मंगरुआ के लव स्टोरी भी उनके वीडियो की ही तरह साफ सुथरी और पारिवारिक होगी ताकि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं सिनेमा घरो में आये ।

आकांक्षा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही मंगरुआ के लव स्टोरी की   लेखक , सिनेमेटोग्राफर व निर्देशक हैं राजू सोनी जबकि सह निर्माता हैं रामू जी ।  फ़िल्म में संगीत दीपक ठाकुर का है जबकि गीतकार हैं मनोज मतलबी और जख्मी जितेंद्र । आपको बता दें कि टी सीरीज के हजारो वीडियो अल्बम में बतौर निर्देशक काम कर चुके बिजेंद्र सिंह ने 8 साल पहले एक फ़िल्म का भी निर्देशन किया था । कुछ दिनों पहले ही उन्होंने यू ट्यूब पर अपना फनी वीडियो बना कर अपलोड करना शूरू किया और देखते ही देखते उनकी गिनती बड़े यू ट्यूबर के रूप में होने लगी ।  ————Uday Bhagat (PRO)

Jubilee Star Dineshlal Yadav Niruha Birthday Celebrated On The Sets Of Film Border...

कुछ इस तरह बॉर्डर पर मना जुबली स्टार निरहुआ का जन्मदिन

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का जन्मदिन इस साल काफी यादगार रहा क्योंकि उन्होंने इस बार अपने होम प्रोडक्शन की फ़िल्म बॉर्डर के सेट पर मनाया गया । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की अगली फिल्म बॉर्डर की शूटिंग छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है । शनिवार की रात जुबली स्टार निरहुआ के जन्मदिन पर उनके छोटे भाई व निर्माता प्रवेश लाल यादव ने यूनिट के सदस्यों के साथ निरहुआ का जन्मदिन सेलिब्रेट किया ।

   

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से शूटिंग की व्यस्तता के कारण अपना जन्मदिन किसी ना किसी फिल्म के सेट पर ही धूम धाम से मनाते हैं । बॉर्डर के निर्माता प्रवेश लाल यादव व लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , विक्रांत सिंह राजपूत , आदित्य ओझा , संजय पांडे,  गौरव झा ,  विजय लाल यादव सहित यूनिट के सभी सदस्य मौजूद थे । बॉर्डर भोजपुरी की पहली मल्टीस्टारर फ़िल्म है जिनमे  भोजपुरी के अधिकतर कलाकार नजर आने वाले हैं । फ़िल्म की शूटिंग 45 दिनों तक छत्तीसगढ़ में चलेगी ।  ————Uday Bhagat (PRO)

Chutki Bhar Sindoor Trailer Launched & Muhurat Of Film Jalaad Held In Mumbai...

चुटकी भर सिंदूर का ट्रेलर लांच और जल्लाद का मुहूर्त

स्नेहा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी निर्देशक  रवि एच कश्यप और निर्माता सुनील झा की फ़िल्म चुटकी भर सिंदूर का ट्रेलर मुम्बई में एक समारोह में धूमधाम से लांच किया गया । इस मौके पर  निर्माता  अमिताभ गुंजन चुन्नू , निर्माता वितरक प्रदीप सिंह , निर्माता विवेक रस्तोगी , अभिनेत्री अंजना सिंह , अनारा गुप्ता , प्रिया कपूर ,  इशिका पांडे , पुष्पा वर्मा,  अभिनेता सत्येन्द्र सिंह , राजन मोदी सहित फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थे ।  याशी म्यूजिक द्वारा रिलीज किये गए ट्रेलर में एक्शन और इमोशन का जबरदस्त संगम है ।

निर्देशक रवि एच कश्यप ने कहा कि चुटकी भर सिंदूर अश्लीलता से परे एक सामाजिक फ़िल्म है जिसे हर वर्ग के दर्शक देखना पसंद करेंगे । फ़िल्म में भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह के साथ इंडियन आइडल फेम गायक रवि त्रिपाठी पहली बार अभिनय करते नजर आएंगे जबकि फिटनेस ऑयकन विक्रांत सिंह राजपूत के अपोजिट होंगे कोमल ढिल्लन ।  अपनी अगली फिल्म जल्लाद के संबंध में निर्माता सुनील झा ने बताया कि जल्लाद कन्नड़ फ़िल्म की रीमेक है जिसकी राइट उन्होंने फिल्म के निर्माता से हाल ही में खरीदी है । फ़िल्म की पूरी शूटिंग कर्नाटक में होगी ।   ————Uday Bhagat (PRO)

Lallu  Ki Laila Starcast Interview Trending On Youtube...

अब इस तरह ट्रेंड कर रही है लल्लू की लैला

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और रिद्धि फिल्म्स की बहुचर्चित फ़िल्म लल्लू की लैला की गर्मी का आलम ये है कि फ़िल्म को लेकर आम लोगो मे चर्चा है ही बल्कि मुहूर्त्त के दौरान लिया गया इंटरव्यू भी यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है । वैसे तो यू ट्यूब के कई चैनल पर मुहूर्त के दौरान का इंटरव्यू है , अगर सभी का व्यू जोड़ दिया जाए तो वह करोड़ो में हो जाएगा लेकिन लहरे भोजपुरी द्वारा लिया गया इंटरव्यू 15 वे नंबर पर ट्रेंडिंग में है ।

लहरे भोजपुरी के लिए पूजा रजक ने जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का इंटरव्यू एक साथ किया था जो  अपलोड होते ही वायरल हो गया था । शुक्रवार की सुबह इंटरव्यू ट्रेंडिंग में 15 वे नंबर पर आ गया । आपको बता दें कि लल्लू की लैला के निर्माता हैं रत्नाकर कुमार , सह निर्माता हैं सुशील सिंह व प्रकाश जैस जबकि निर्देशक हैं सुशील कुमार उपाध्याय ।

फ़िल्म के लेखक हैं संजय राय , संगीतकार हैं मधुकर आनंद और प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी ।  —–Uday Bhagat (PRO)

Lallu Ki Laila Films Lavish Muhurat Performed In Mumbai...

लल्लू की लैला के मुहूर्त से बढ़ी गर्मी

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड एवं रिद्धि फिल्म्स द्वारा निर्माण किये जाने वाली फिल्म लल्लू की लैला का भव्य मुहूर्त से फ़िल्म जगत में गर्मी बढ़ गई है ।  मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म जगत की तमाम हस्तियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुए इस समारोह की चर्चा फ़िल्म जगत में चारो ओर फैली हुई है  । जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , काजल राघवानी , प्रकाश जैस व सुशील सिंह अभिनीत इस फ़िल्म के निर्माता है रत्नाकर कुमार , सह निर्माता है सुशील सिंह व प्रकाश जैस जबकि निर्देशक है सुशील कुमार उपाध्याय ।  मुहूर्त के अवसर पर पावर स्टार पवन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर पवन सिंह ने लल्लू की लैला की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि कुछ फिल्मो के निर्माण से ही लगने लगता ही कि उसका भविष्य उज्जवल है , लल्लू की लैला भी उन्ही फिल्मो में से एक है । पवन सिंह ने ना सिर्फ इस फ़िल्म के मुहूर्त पर फ़िल्म के टाइटल की तारीफ की बल्कि अपने दूसरे कार्यक्रम में भी इसकी तारीफ की ।।

जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बताया कि रत्नाकर कुमार , सुशील सिंह व प्रकाश जैस अपने अपने फील्ड में माहिर हैं । लल्लू की लैला की कहानी इस फ़िल्म का सबल पक्ष है । उल्लखनीय है कि मुहूर्त के अवसर पर फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थे । लल्लू की लैला के संगीतकार हैं मधुकर आनंद , लेखक संजय राय व प्रचारक उदय भगत हैं । पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर की निरहुआ तो लल्लू की भूमिका में हैं उनकी लैला कौन होगी ? किसी ने भी कुछ भी बताने से इनकार किया । —–Uday Bhagat (PRO)