nav-left cat-right
cat-right

Saugandh Bhojpuri Film Gets Bumper Opening Response...

सौगंध को मिली अच्छी शुरुआत

होली के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज हुई पूर्वांचल टाकीज की सौगंध को जबरदस्त शुरुआत मिली है । बिहार झारखंड , दिल्ली यू पी , मुम्बई , गुजरात और नेपाल के लगभग 200 सिनेमा घरों में रिलीज हुई सौगंध को हर टेरिटरी में अच्छी ओपनिंग मिली है ।

पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की फ़िल्म सौगंध में  जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकार और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । ——-Uday Bhagat (PRO)

Niruha’s Holi Song GST Jod Ke Overshadows In America...

अमेरिका में भी छाया निरहुआ की होली में जी एस टी जोड़ के

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के इस साल के होली गीत ने भी हर साल की तरह धमाल मचाया है । यही नही इस बार ना सिर्फ हिंदुस्तान में भी विदेशों में भी यह गाना काफी सुना गया है । होली के अश्लील अल्बम की भीड़ से अलग निरहुआ का होली अल्बम ना सिर्फ साफ सुथरे ढंग से फिल्माया गया है बल्कि गाने के माध्यम से उन्होंने दहेज प्रथा पर भी जबरदस्त प्रहार किया है । यू ट्यूब पर अभी तक इस गाने को लगभग दो करोड़ लोगों ने देखा है । जिसमे विदेशी दर्शको की भी काफी तादात है । निरहुआ के फेसबुक फैन पेज पर अमेरिका में रह रहे भोजपुरी संगीत प्रेमी प्रवीण वर्मा ने लिखा है कि वे पिछले पांच साल से अमेरिका में हैं लेकिन इस होली पहली बार वहां के रेडियो 8 के रेडियो ने होली में जी एस टी जोड़ के गाने को चलाया , यही नही आर जे कलराज ने गाने के पहले गाने और निरहुआ की काफी तारीफ भी की ।आपको बता दें कि निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा निर्मित इस साफ सुथरे गाने के  वीडियो को निर्देशित किया है खुद निरहुआ ने जबकि गाने को कोरियोग्राफ किया है पप्पू खन्ना ने ।

वीडियो की शुरुआत भोजपुरी के दो बड़े कलाकार मनोज सिंह टाईगर और एंटी हीरो संजय पांडे के वार्तालाप से शुरू होती है जिसमे शादी के एवज में 10 लाख दहेज जी एस टी जोड़ के मांगा जा रहा है । दहेज की मांग कन्या  आम्रपाली दुबे के पिताजी सुशील सिंह ने की है ।  गाने के बोल में आम्रपाली दुबे इसकी जानकारी निरहुआ को देती है फिर गीत के माध्यम से ही दहेज प्रथा की बुराइयों को सामने लाया जाता है । इसमें उनका साथ देते हैं निरहुआ के दोस्त आदित्य ओझा ।  इस गाने में निरहुआ के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किए गए इस एल्बम के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव जबकि संगीतकार हैं मधुकर आनंद । होली गीत को लिखा है प्यारे लाल यादव ( कवि जी )  ने ।  ——-Uday Bhagat (PRO)

Suno Sasurji Releasing On 2nd March 2018 On Holi All Over India...

होली के रंग सुनो ससुरजी के संग

ड्रीम कैचर प्रोडक्शन व आर. के. जी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म “सुनो ससुरजी” के ट्रेलर को मिल रही वाहवाही के बीच फ़िल्म के रिलीज की तारीख भी घोषित कर दी गई है । इस होली यानी 2 मार्च को फ़िल्म सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी ।  निर्माता  शनाया मकानी और इकबाल मकानी ने इसकी घोषणा की है  । फ़िल्म के निर्देशक “सुब्बाराव गोसंगी” है। एसोसिएट निर्माता “राजकुमार जैन” है।

फ़िल्म की निर्मात्री “शनाया मकानी”  फ़िल्म को लेकर काफी  कॉन्फिडेंट है ।

शनाया ने बताया कि फ़िल्म बहुत ही अच्छी बनी हैं। सारे कलाकारों ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है । उन्होंने आशा जताई कि  दर्शक भी  फ़िल्म को बहुत पसंद करेंगे क्योंकि फ़िल्म में दर्शको को जो मसाला , कैमिस्ट्री, एक्शन , फैमिली ड्रामा चाहिए वो सब इस फ़िल्म में मिलेगा। आपको बता दे कि शनाया ने फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले “फैड इंटरनॅशनल” (मुम्बई) से फैशन मैनेजमेंट किया है। तो उन्होंने फ़िल्म के अभिनेता और अभिनेत्रियों को बहुत ही बखूबी तरीके से खूबसूरत बनाया है।

फ़िल्म के अभिनेता “ऋषभ कश्यप गोलू ” अभिनेत्री “ऋचा दीक्षित ” और खलनायक “अवधेश मिश्रा” भी इस फ़िल्म में काम करके बहुत खुश है।

फिल्म निर्देशक “सुब्‍बाराव” ने बताया की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही, इतना लोगो का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है, इससे अनुमान लगा सकते है की फिल्म के लिए जो मैंने दिल से मेहनत की है वो सफल होगी, और लोगो को धन्यवाद् दिया। कहा की फिल्म कुछ ही दिनों में आप के नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी, आप सब इस फिल्म को पुरे परिवार के साथ देखने जाए।

फिल्म में “रिषभ कश्यप” (गोलू ), अभिनेत्री “रीचा दीक्षित” और  खलनायक के किरदार में “अवधेश मिश्रा” और “हैरी जोश” नजर आएंगे। अभिनेत्री “किरण यादव” ,”तेज बहादुर” ,”सुरेंद्र मिश्रा, मेहनाज श्रॉफ”, विजय आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे । फ़िल्म के प्रचारक “उदय भगत व रंजन सिन्हा,  मार्केटिंग हेड “विजय यादव”, और डिजिटल प्रमोशन “बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया” कर रही है। ———Uday Bhagat (PRO)

The Bhojpuri  Actress  Emerging  with New Style and New Name Ishika Pandey...

नए नाम और नए  अंदाज़ के साथ इशिका पांडे

भोजपुरी फ़िल्म जगत में ऐसी कम ही अभिनेत्री है जिनकी मातृभाषा भोजपुरी है । उन्ही में से एक है इशिका पांडे जिन्होंने पायल पांडे के नाम से कुछ फिल्मो में अभिनय किया था लेकिन अब वह अपने नए नाम इशिका पांडे के साथ अपनी चार फिल्मो के साथ भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार है । बहुप्रतिक्षित फ़िल्म ग़दर 2 में इशिका पाकिस्तानी गायिका की भूमिका में है जिनके अपोजिट है प्रसिद्ध गायक प्रमोद प्रेमी ।

हालांकि इस फ़िल्म में उनकी भूमिका अतिथि कलाकार की है लेकिन वह इसमें बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखेंगी । इश्कबाज में इश्कबाजी दिखा चुकी की अगली फ़िल्म लगा देब जान की बाजी है जिसमे इशिका के अभिनय के कई रंग से दर्शक रूबरू होंगे । मूल रूप से छपरा की रहने वाली इशिका ने बताया कि बिहार के एक गांव से मायनगरी मुम्बई में आकर अपनी योग्यता साबित करना मुश्किल भरा कदम है वो भी तब जब कोई गॉड फादर ना हो । उन्होंने बताया कि कुछ अच्छी फिल्मो की बात चल रही है और जल्द ही अपनी आगामी योजना के बारे में वह बतायेगी । आपको बता दें की इशिका अभिनय के साथ साथ सिंगिंग का भी शौक रखती है । बतौर गायिका उनका होली का अल्बम भी हाल ही में रिलीज हुआ है । ———Uday Bhagat (PRO)

 

Saugandh Trailer Launched By Wave Music Film Releasing On 2nd March 2018...

आते ही छा गया सौगंध का ट्रेलर

2 मार्च को होली के अवसर पर रिलीज हो रही पूर्वांचल टाकीज निर्मित बहुप्रतीक्षित भोजपुरी  फ़िल्म सौगंध का ट्रेलर गुरुवार को वेब म्यूजिक कंपनी ने अपने ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया और अनुमान के अनुरूप रिलीज होते ही फ़िल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया । फेसबुक पर भोजपुरी से संबंधित कोई भी पेज ऐसा नही होगा जिसमें ट्रेलर को शेयर ना किया गया हो ।  युवा निर्माता विकास कुमार और निर्देशक विशाल वर्मा ने बताया  चार मिनट बीस सेकेंड के इस ट्रेलर को जल्द ही सिनेमा घरों में प्रदर्शित किया जाएगा । सौगंध के ट्रेलर को देखकर फ़िल्म की भव्यता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है ।

उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म एक्शन , इमोशन और संगीत का संगम है । ट्रेलर में जहां निरहुआ और मणि भट्टाचार्य के रोमांस को शालीनता पूर्वक फिल्माया गया है जो युवा दिलों में रोमांच पैदा कर रहा है , वही एक्शन पसंद दर्शको को निरहुआ का एक्शन अवतार काफी पसंद आ रहा है । जहां तक संगीत की बात है , ट्रेलर में तीन गानो की झलक है जिनमे दो गाने रोमांटिक मूड के है जबकि डांसिंग क्वीन संभावना सेठ पर फिल्माया गया तीसरा गाना पारंपरिक धुनों पर आधारित है जो अपनी नवीनता के कारण संगीत प्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है । उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं ।

सौगंध के गीतकार और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । ———Uday Bhagat (PRO)

Iqbal Makani & Shaniya Makani Enters Film Industry With Suno Sasurji...

शनाया मकानी और इक़बाल मकानी ने रखा भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम।

ड्रीम कैचर प्रोडक्शन इन एसोसिएशन विथ आर. के. जी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म “सुनो ससुरजी” से बतौर निर्माता  शनाया मकानी और इकबाल मकानी ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रख दिया है । फ़िल्म के निर्देशक “सुब्बाराव गोसंगी” है। एसोसिएट निर्माता “राजकुमार जैन” है।

फ़िल्म बनकर तैयार हो चुकी है। जल्दी ही फ़िल्म दर्शको के बीच होगी। फ़िल्म की निर्मात्री “शनाया मकानी”  फ़िल्म को लेकर काफी  कॉन्फिडेंट है ।

शनाया ने बताया कि फ़िल्म बहुत ही अच्छी बनी हैं। सारे कलाकारों ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है । उन्होंने आशा जताई कि  दर्शक भी  फ़िल्म को बहुत पसंद करेंगे क्योंकि फ़िल्म में दर्शको को जो मसाला , कैमिस्ट्री, एक्शन , फैमिली ड्रामा चाहिए वो सब इस फ़िल्म में मिलेगा।

शनाया ने फ़िल्म को बहुत बेहतर तरीके से बनाया है। आपको बता दे कि शनाया ने फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले “फैड इंटरनॅशनल” (मुम्बई) से फैशन मैनेजमेंट किया है। तो उन्होंने फ़िल्म के अभिनेता और अभिनेत्रियों को बहुत ही बखूबी तरीके से खूबसूरत बनाया है।

फ़िल्म के अभिनेता “ऋषभ कश्यप गोलू ” अभिनेत्री “ऋचा दीक्षित ” और खलनायक “अवधेश मिश्रा” भी इस फ़िल्म में काम करके बहुत खुश है।

फिल्म निर्देशक “सुब्‍बाराव” ने बताया की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही, इतना लोगो का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है, इससे अनुमान लगा सकते है की फिल्म के लिए जो मैंने दिल से मेहनत की है वो सफल होगी, और लोगो को धन्यवाद् दिया। कहा की फिल्म कुछ ही दिनों में आप के नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी, आप सब इस फिल्म को पुरे परिवार के साथ देखने जाए।

फिल्म में “रिषभ कश्यप” (गोलू ), अभिनेत्री “रीचा दीक्षित” और  खलनायक के किरदार में “अवधेश मिश्रा” और “हैरी जोश” नजर आएंगे। अभिनेत्री “किरण यादव” ,”तेज बहादुर” ,”सुरेंद्र मिश्रा, मेहनाज श्रॉफ”, विजय आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे । फ़िल्म के प्रचारक “उदय भगत”, मार्केटिंग हेड “विजय यादव”, और डिजिटल प्रमोशन “बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया” कर रही है। ———Uday Bhagat (PRO)