nav-left cat-right
cat-right

Mega Star Ravi Kishen To Make India & Thailand Joint Venture With Thai Super Star Rachanont Guy Suprakob...

भारत और थाईलैंड के बीच मनोरंजन सेतु बनाएंगे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने थाईलैंड के गाय के नाम से मशहूर थाईलैंड के सुपर स्टार रचनोंत गाय सुप्रकोब के साथ मिलकर भारत और थाईलैंड के बीच मनोरंजन सेतु बनाने का फैसला किया है । रवि किशन के निमंत्रण पर मुम्बई आये गाय ने रवि किशन के साथ मुम्बई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की । गाय ने बताया कि बचपन मे वे हिंदी की थाई भाषा मे डब की गई फिल्मे देखते थे और अभी भी भारतीय धारावाहिक थाई में डब कर वहां देखी जाती है । इसलिए रवि किशन से मुलाकात के बाद उन्होंने हिंदी और थाई भाषा मे एक फ़िल्म बनाने का फैसला किया ।

रवि किशन ने बताया कि पिछले सप्ताह अपने निजी काम से जब वे बैंकॉक गए थे तब गाय से उनकी मुलाकात हुई थी । उन्होंने उनके साथ उनकी फिल्मो की झलक भी देखी । वे एक रियल एक्टर हैं । रवि किशन ने बताया कि इंडो थाई फ़िल्म की प्रारंभिक रूप रेखा अभी तैयार हुई है । फ़िल्म भगवान बुद्ध पर आधारित होगी जिसमें खुद वे और गाय अभिनय तो करेंगे ही साथ ही थाईलैंड और हिंदी फिल्म जगत के कई कलाकार भी होंगे ।

इसके पूर्व मुम्बई आगमन पर गाय का भारतीय परम्परा के अनुसार उनका भव्य स्वागत तिलक लगा और फूल की माला पहना कर खुद रवि किशन ने किया । गाय के साथ उनके पिताजी और थाईलैंड के व्यवसायी डॉ अपीचार्ट सुप्रकोब और उनकी कंपनी के वैज्ञानिक डॉ रजनीश वर्मा भी आये हैं । तीनो ने रवि किशन के साथ समोसा और डोकला का भी आनंद उठाया । इसके पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि किशन ने गाय को पत्रकारों के सामने ना सिर्फ हिंदी के डायलॉग बुलबाये बल्कि ठुमके भी लगवाये । ———-Uday Bhagat (PRO)

Gaddar2 Released This Week After Clearing Many Obstacles...

आखिरकार  रिलीज हुई ग़दर 2

निर्माण काल से ही चर्चा में रही लेकिन रिलीज के लिए अनेक बाधाओं का शिकार हुई बहुचर्चित फ़िल्म आखिरकार आज भव्य तरीके से रिलीज हुई और फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है । बिहार,  झारखंड , मुम्बई गुजरात और नेपाल के लगभग सौ सिनेमा घरों में रिलीज हुई ग़दर 2 के निर्माता संजय सिंह राजपूत ने बताया कि इस भव्य रिलीज के लिए वे इंडिया ई कॉमर्स के  अनिल काबरा  प्रसिद्ध निर्माता वितरक प्रदीप सिंह और बिहार के वितरक निशांत उज्जवल के आभारी हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में साथ दिया । आपको बता दें कि दो बार रिलीज डेट आउट होने के बाद भी फ़िल्म रिलीज नही हो पाई थी ।

उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले  बनी ग़दर 2 के निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह  ,  माही खान , किशन राय , सन्नी सिंह ,  निशा दुबे, इशिका पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के सह निर्माता हैं सतीश सिंह व सुनील मौर्या , लेखक हैं सुरेंद्र मिश्रा ,  लाइन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी जबकि प्रचारक हैं उदय भगत

Raba Ishq Na Hove Released In UP Gets Bumper Opening...

अब यू पी पहुची रब्बा इश्क़ ना होवे

बिहार झारखंड और मुम्बई गुजरात मे दर्शको का दिल जीतने के बाद निर्देशक प्रमोद शास्त्री की युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , ऋतु सिंह और कनक यादव अभिनीत फिल्म रब्बा इश्क़ ना होवे अब उत्तर प्रदेश पहुच चुकी है । 23 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 18 सिनेमा घरों में फ़िल्म रिलीज हुई है।  गोरखपुर में यह फ़िल्म यूनाइटेड सिनेमा हाल में लगी है। आपको बता दे कि रब्बा इश्क़ ना होवे में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू इस फ़िल्म में पहली बार एक पुजारी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं जबकि उनके अपोजिट  भोजपुरी की दो दो हॉट गर्ल ऋतु सिंह और कनक यादव हैं ।

उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह , निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार है मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी और संगीतकार अविनाश झा घुंघरू हैं ।

फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे,  कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा।  फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा ,  सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि रब्बा इश्क़ ना होवे सम्पूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसे हर वर्ग के दर्शको ने बिहार झारखंड, मुम्बई गुजरात और नेपाल में पसंद किया है  और उम्मीद है कि यह फ़िल्म उत्तर प्रदेश के दर्शको को भी पसंद आएगी ।  ———-Uday Bhagat (PRO)

Mega Star Ravi Kishen Reaches With Timely Help For Pooja Dadwal...

रवि किशन ने की पूजा डडवाल की मदद

शिवड़ी के टी बी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही सलमान खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री पूजा डडवाल की मदद  रवि किशन ने की है । हैदराबाद में अपनी फिल्म एम एल ए के प्रोमोशन के लिए मौजूद रवि किशन ने अपने सहयोगी पप्पू यादव के द्वारा नकद व फल अस्पताल में पहुचाया है । पप्पू यादव के फेसबुक अकाउंट पर मौजूद वीडियो में पूजा अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती दिखाई गई है । पूजा ने हाल ही में एक वीडियो के द्वारा सहयोग की अपील की थी । रवि किशन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने बरसो पहले निर्देशक विनय लाड की एक फ़िल्म में पूजा के साथ काम किया था । पप्पू यादव ने मदद की राशि बताने से इनकार करते हुए कहा कि रवि किशन दिखावे से दूर अक्सर  ऐसी मदद करते रहते हैं ।

आपको बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘वीरगति (1995)’ की एक्ट्रेस पूजा डडवाल  इस वक्त टीबी और फेफड़ों संबंधित बीमारी से जूझ रही हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है. ऐसे में उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. वे पिछले 15 दिनों से मुंबई के शिवड़ी टीबी अस्पताल में भर्ती हैं । ———Uday Bhagat (PRO)

Nehashree Comes With Chana Jor Garam For His Fans and Audience...

दर्शको को चनाजोर गरम खिलाने आ रही है नेहाश्री

राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा नेहा श्री की बतौर निर्मात्री पहली फ़िल्म चनाजोर गरम इसी शुक्रवार बिहार झारखंड में रिलीज हो रही है । नेहा श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बानी व बीकाजी प्रेजेंट्स चनाजोर गरम के संगीतकार व निर्देशक रितेश ठाकुर हैं ।   इस फ़िल्म से बिहार के प्रसिद्द गायक बतौर हीरो भोजपुरिया पर्दे पर लांच हो रहे हैं । फ़िल्म में वे संपेरे की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट हैं पूनम दुबे जो फ़िल्म में इच्छाधारी नागिन की भूमिका में हैं ।

चनाजोर गरम में नेहा श्री के अपोजिट हैं आदित्य ओझा । नेहाश्री ने बताया कि चना जोर गरम एक मनोरंजक फ़िल्म है । उन्होंने आगे बताया कि जब निर्देशक रितेश ठाकुर ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाया तो उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने इस फ़िल्म को खुद ही प्रोड्यूस करने का फैसला कर लिया । रितेश ठाकुर के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा वे एक हरफनमौला निर्देशक हैं जिन्हें संगीत , स्क्रिप्ट , कैमरे की बहुत समझ है यही वजह है कि एक भव्य फ़िल्म का निर्माण हो पाया । नेहा श्री एंटरटेनमेंट की दूसरी फिल्म राधे भी प्रदर्शन के लिए तैयार है जिसके रिलीज की तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी । ———Uday Bhagat (PRO)

Niruha Hindustani Series 3rd Sequel Starts

निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की तीसरी फिल्म शुरू

2014 में रिलीज हुई निरहुआ हिंदुस्तानी ने शांत पड़ी भोजपुरी इंडस्ट्रीज में हलचल मचा दी थी और यकायक ही इस फ़िल्म जगत के अच्छे दिन आ गए थे । लंबे अरसे बाद महीनों तक सिनेमा हॉल पर कब्जा जमा कर रखने वाले इस फ़िल्म का दूसरा भाग भी सुपर हिट रहा था । ना सिर्फ सिनेमा घरों में बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म पर भी दोनों फिल्मो ने अलग ही रिकॉर्ड बनाया है । और अब निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का भी आगाज हो चुका है । फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में यह पहली बार हो रहा है कि किसी फिल्म का तीसरा भाग रुपहले पर्दे पर आने वाला है।

निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव जबकि निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर । निरहुआ हिंदुस्तानी 2 का निर्देशन भी मंजुल ठाकुर ने ही किया था , यही नही निरहुआ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म घूंघट में घोटाला का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है ।  फ़िल्म के  संगीतकार हैं  रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं  प्यारेलाल कवि द्वारा, श्याम देहाती और आजाद सिंह । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव और प्रचारक हैं उदय भगत । आपको बता दें कि निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की पिछली दोनों  फिल्मो की तरह इस फ़िल्म में भी जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी है । इनके साथ ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा , संजय पांडे, किरण यादव , समर्थ चतुर्वेदी , आशीष सेन्द्रे , श्वेता वर्मा , आदि मुख्य भूमिका में हैं ।   ———Uday Bhagat (PRO)