nav-left cat-right
cat-right

Shubhi Sharma Gets Unique Gift From Nirhua Entertainment On Her Birthday...

निरहुआ एंटरटेनमेंट का  शुभी शर्मा को अनोखा तोहफा।

भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा के इस साल का जन्मदिन उनका एक बरसो पुराना सपना पूरा करने के लिए याद किया जाएगा । उनके इस सपने को पूरा किया है बहुचर्चित फ़िल्म निर्माण कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट ने ।  फ़िल्म जगत के सभी मुख्य कलाकारों के साथ काम कर चुकी शुभी शर्मा अक्सर अपने इंटरव्यू में कहा करती थी कि उन्होंने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ कई फिल्म की है लेकिन उनके ऑपोजिट काम करना उनका लक्ष्य है । आखिरकार , निरहुआ एंटरटेनमेंट ने उनके जन्मदिन पर उनकी यह इच्छा पूरी कर दी । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग समाप्ति के बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है ।  इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के अपोजिट यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ साथ  ड्रीम गर्ल कही जाने वाली शुभी शर्मा भी है । लेखक निर्देशक मंजुल ठाकुर की इस फ़िल्म के संवाद लेखक हैं अरविंद तिवारी , संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा , गीतकार हैं प्यारेलाल यादव , आज़ाद सिंह और श्याम देहाती ।

निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं सिद्दार्थ सिंह , कला निर्देशक है नजीर शेख  , ड्रेस डिजायनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन , ड्रेस मैन हैं गुड्डू । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव , प्रोडक्शन मैनेजर हैं राजेश भगत जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा , संजय पांडे , किरण यादव, श्वेता वर्मा , आशीष शेन्द्रे , समर्थ चतुर्वेदी , संजना सिंह , पवन राजपूत , ऋतु पांडे , उपासना वैष्णव , ललित उपाध्याय और राजवीर सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म का संगीत निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किया जाएगा ।  बहरहाल , शुभी शर्मा ने निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड   के प्रवेश लाल यादव और जुबली स्टार निरहुआ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा कुछ  हो ही नही सकता है ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Richha Dixit & Harshwardhan Shoot Lavish Holi Song For Film Janu Meri Jaan...

ऋचा ने हर्षवर्धन संग खेली होली

होली की फागुनी बयार खत्म हुई भले ही एक महीने से भी अधिक हो गए हैं लेकिन अभिनेत्री ऋचा दीक्षित पिछले दिनों अपने को स्टार हर्षवर्धन निराला के साथ जम कर होली खेलते दिखी । होली का सुरूर उनपर इस कदर सवार था कि उन्होंने अपने निर्देशक विष्णु शंकर बेलू और उनकी होली कवर करने गए पत्रकारों को भी गुलाल लगाया । जी हां , निर्देशक विष्णु शंकर बेलू की फ़िल्म जानू  मेरी जान की आखिरी दिन की शूटिंग मुम्बई के रसियन विला में सम्पन्न हुई । आखिरी दिन होली का सांग शूट किया गया । दर्जनों डांसर लड़के लड़कियों के साथ इस गाने को ऋचा दीक्षित और इसी फिल्म से भोजपुरिया पर्दे पर उतर रहे हर्षवर्धन निराला पर फिल्माया गया ।

गाने की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने बताया कि ऋचा फ़िल्म में स्कूल गर्ल की भूमिका में है जबकि हर्षवर्धन निराला गैराज मेकेनिक की भूमिका में है । निराला फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्मात्री रंजना कुमारी की जानू मेरी जान में संजय पांडे , प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, रितू पांडे ,पल्लवी कोली, प्रिया दीक्षित, त्रिपुरारी यादव, अनिल अनल व महेश आचार्या आदि भी मुख्य किरदार में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं छोटे बाबा ।  हर्षवर्धन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें गजब की अभिनय क्षमता है । ऋचा जैसी मंझी हुई थियेटर आर्टिस्ट के साथ उन्होंने अभिनय में कोई कसर नही छोड़ी है । उन्होंने बताया कि जानू मेरी जान को मई में रिलीज करने की योजना है ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Harfanmaula Sunny Shah

हरफनमौला सनी शाह

भोजपुरी फ़िल्म जगत में हर  स्टार को मैनेज करने के लिए एक मैनेजर है जो अपने स्टार्स की शूटिंग डेट तय करने के साथ साथ फिल्मो की प्राइस भी तय करते हैं लेकिन सनी शाह एक ऐसा नाम है जो इन दोनों कार्यो के अलावा शो और ब्रांड के प्रचार प्रसार में भी अग्रणी है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में  जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के मैनेजर सनी शाह हिंदी फिल्म जगत के भी कई सितारों के मैनेजर हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े शो वे आयोजित करवाते रहते हैं । अब उन्होंने भोजपुरी शो की तरफ भी रुख कर लिया है ।

उन्होंने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में कॉरपोरेट कल्चर नही होने के कारण शो का आयोजन उस स्तर पर नही हो पाता है जैसा कि होना चाहिए जबकि हकीकत तो यह है कि बॉलीवुड शो की तुलना में भोजपुरी शो में दर्शको की तादात काफी है । उन्होंने बताया कि जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे के शो और ब्रांडिंग के लिये उन्हें काफी फोन आते हैं । उन्होंने अपना नंबर 9869216802 जारी करते हुए बताया कि अच्छे शो और ब्रांडिंग का वे स्वागत करते हैं । —-Uday Bhagat (PRO)

Neha Shree’s Chana Jor Garam Appreciated By Audience...

नेहाश्री का चना जोर गरम खा खुश हुए दर्शक

बॉलीवुड की तरह अब भोजपुरी फिल्मों में भी कुछ अनोखे कहानियों पर भी फिल्म बनने का प्रचलन शुरू हो गया है, जिसमें हर तरह की कठिन दृश्यों को फिल्माया जाता है. अब इसी तर्ज पर भोजपुरी फिल्म ‘चना जोर गरम’ का निर्माण किया गया और इसी शुक्रवार फ़िल्म रिलीज हुई  । बिहार झारखंड में इस फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है । . इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए हैं ख़ासकर टाइटल सांग जिसमे राजस्थानी क्वीन से मशहूर अभिनेत्री नेहाश्री चनाजोर गरम बेचते नजर आती हैं।  निर्मात्री व एक्ट्रेस नेहाश्री व निर्देशक रितेश ठाकुर ,  फ़िल्म के हीरो आदित्य ओझा ने पत्रकारों को बताया की फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है ।

आपको बता दें कि फिल्म  नाग-नागिन के अनोखे कहानियों से सजी हुई है, जिसमें एक से बढ़कर एक अद्धभुत व आकषर्क दृश्य फिल्माया गया है ।  नाग-नागिन की अनोखी कहानी से सजी फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं । नेहाश्री ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म अन्य टेरिटरी में रिलीज होगी । चनाजोर गरम   में प्रमोद प्रेमी, आदित्य ओझा, नेहाश्री, पूनम दूबे और आरके गोस्वमी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ———-Uday Bhagat (PRO)

Priyanka Chopra To Give Platform To New Aspirants In Film Industry Thru Her Production Company...

नई प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म देगी पर्पल पेबल

विश्वप्रसिद्ध अभिनेत्री व निर्मात्री प्रियंका चोपड़ा ने फ़िल्म जगत में प्रवेश करने के इक्छुक प्रतिभाशाली लोगो को एक प्लेटफॉम उपलब्ध कराने का फैसला किया है ।

अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के जरिए क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा का प्रयास कर रहीं अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा अब फिल्मो में प्रवेश पाने के इच्छुक प्रतिभाशाली कलाकारों की मदद करने जा रही हैं ।  प्रियंका ने  अपने  बैनर के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया । उन्होंने इसमें एक टैलेंट प्लेटफॉर्म (प्रतिभा मंच) शामिल किया है, जो उन आवेदकों का स्वागत करता है, जिनका रुझान व जुनून अभिनय, पटकथा लेखन, सिनेमेटोग्राफी, संपादन और फिल्म निर्देशन में है ।  प्रियंका की मां व पर्पल पेबल पिक्चर्स की सह-संस्थापक मधु चोपड़ा ने बताया कि कोई भी जिसके पास फिल्म निर्माण से संबंधित कौशल हो, वह आवेदन कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अपना विवरण दर्ज करें और अगर आप हमारे किसी भी आगामी प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त मालूम पड़ेंगे तो हम आपसे संपर्क करेंगे।  इसका मकसद एक मंच उपलब्ध कराना है, जहां प्रतिभा को तैयार किया जा सकता है और उसे आगे बढ़ने का अवसर दिया जा सकता है ।

डॉ  मधु चोपड़ा ने कहा कि संभावनाएं बहुत हैं, लेकिन अवसर पर्याप्त नहीं हैं । मधु ने अपनी बेटी व पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका के बारे में कहा कि बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में प्रियंका के पास ऐसा कोई नहीं था, जिससे वह कोई सलाह ले सकतीं. इस वेबसाइट के जरिए मनोरंजन उद्योग में आने की चाह रखने वालों को वह (प्रियंका) प्रोत्साहित करना चाहती हैं । ———-Uday Bhagat (PRO)

Actress Roopa Singh Birthday Celebrated With Friends & Celebrities...

अभिनेत्री रूपा सिंह का जन्मदिन मना

कई फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी अदाकारा रूपा सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । रूपा सिंह की दोस्त अभिनेत्री रितिका शर्मा ने रूपा के को स्टार प्रिन्स सिंह राजपूत के सहयोग से रूपा के लिये एक सरप्राइज पार्टी रखी जिसमे निर्माता दीपक जैन ,  निर्देशक रितेश ठाकुर , निर्मात्री अदाकारा नेहाश्री , अभिनेता देव सिंह , जमाल खान , सुवोध सेठ ,  धनजंय तिवारी , विजय यादव , संगीतकार राजेश झा सहित फ़िल्म जगत के सभी लोग मौजूद थे ।

इसके पूर्व निर्मात्री अदाकारा नेहाश्री ने भी अपने कार्यालय में मीडिया की मौजूदगी में रूपा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया । रूपा ने बताया कि इस साल का उनका जन्मदिन उनके दोस्तों ने यादगार बना दिया । ———-Uday Bhagat (PRO)