nav-left cat-right
cat-right

Mehandi Lagake Rakhana2 Trailer Goes Viral On Social Media...

27 अप्रैल को रिलीज होगी  ‘मेंहदी लगा के रखना  2’ वायरल हुआ ट्रेलर

साल 2017 की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ के रखना का सिक्‍वल ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ का ट्रेलर मुंबई में रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्‍म 27 अप्रैल से देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि इस बार फिल्‍म की कास्टिंग नये सिरे से की गई है, मगर कहानी एक बार फिर से भोजपुरिया संस्‍कार और समाज के तानेबाने से बुनी गई है, जो पहले पार्ट ‘मेंहदी लगा के रखना’ की परंपरा को आगे बढ़ायेगी। इस बार भी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ को अनंजय रघुराज प्रोड्यूस कर रहे हैं। मगर फिल्‍म में काफी बदलावा किये गए हैं।

जहां फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ में सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी और अवधेश मिश्रा नजर आये थे, वहीं इस बार फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ में प्रदीप पांडे चिंटू, रीचा दीक्षित, यश कुमार, मनोज टाइगर, रजनीश झांजी नजर आ रहे हैं। जबकि इस फिल्‍म को मंजूल ठाकुर निर्देशित कर रहे हैं। वहीं, फिल्‍म में संगीतकार रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद हैं। बता दें कि रजनीश मिश्रा ने इसके पहले पार्ट से ही निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था, जिसे खूब सराहा गया था।

अगर बात करें फिल्‍म के ट्रेलर की तो अनन्‍या क्राफ्ट के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ एक मल्‍टीस्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म है, जिसके ट्रेलर से लगता है कि इसमें रोमांस और एक्‍शन का भरपूर डोज दर्शाकों को मिलने वाला है। वहीं, यश कुमार का एपीयरेंस फिल्‍म को और भी इंटरटेनिंग बनाने वाला है। फिल्‍म में पूनम दूबे लटके – झटके के साथ आईटम नंबर में करती नजर आ रही है, जो पिछली फिल्‍म में नहीं था।

फिल्‍म के बारे में निर्माता अनंजय रघुराज ने बताया कि मेंहदी लगा के रखना ने पिछली बार भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में बहुत कुछ बदलाव लेकर आया। अब ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ उसी सिरीज की एक और शानदार फिल्‍म है, जिसमें दर्शकों को बहुत कुछ नयापन मिलेगा। फिल्‍म की कहानी बेहद इंटरटेंनिंग है। फिल्‍म की कहानी और इसके डायलॉग फिल्‍म को पावरफुल हैं। उम्‍मीद है यह भी पिछली फिल्‍म से ज्‍यादा बड़ी फिल्‍म होगी। अभी इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे अब तक शानदार रेस्‍पांस मिल रहा है।  फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत व रंजन सिन्हा । फ़िल्म के सह निर्माता है कुमकुम फिल्म्स ।   ———–Uday Bhagat (PRO)

Niruha Riskshawala 2 Trending With 50 Millions Views On Youtube...

निरहुआ रिक्शावाला 2 को मिला 50 मिलियन व्यू

डिजटल वर्ल्ड में क्रांति लाने वाली निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के नाम एक नया कारनामा जुड़ गया है । नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के पहले ही दिन डिजिटल प्लेटफॉम यू ट्यूब पर उनकी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला 2 ने 5 करोड़ यानी 50 मिलियन का व्यू हासिल करने का गौरव प्राप्त कर लिया । यह पहला मौका है जब किसी भी भोजपुरी फ़िल्म ने यह आंकड़ा पार किया हो । यही नही , इस फ़िल्म का पीछा कर रही दूसरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी भी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की ही है जिसे 4 करोड़ 64 लाख यानि 46 मिलियन का व्यू अभी तक हासिल हुआ है । जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और प्रवेश लाल यादव द्वारा संचालित यह दोनों ही कंपनी डिजिटल प्लेटफॉम पर नित नए कारनामे कर रही है । सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इन दोनों ही फिल्मो में निरहुआ के साथ यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी है और दोनों ही फिल्मे बॉक्स आफिस पर सफलता का परचम लहरा चुकी हैं ।

आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट और निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड 2018 में भी तीन फिल्मो के साथ कारनामा करने को तैयार है । प्रवेश लाल यादव अभिनीत व मंजुल ठाकुर निर्देशित घूंघट में घोटाला जहां प्रदर्शन के लिये तैयार है वहीं ईद पर रिलीज होने वाली 5 दर्जन  सितारों से सजी फ़िल्म बॉर्डर का पोस्ट प्रोडक्शन अंतिम चरण पर है । यही नही निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की तीसरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग तीब्र गति से चल रही है । बहरहाल , यू ट्यूब पर बादशाहत कायम करने वाली कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की प्रगति पर खुशी जताते हुए निरहुआ और प्रवेश लाल यादव ने कहा कि कंपनी ने ना सिर्फ दर्शको का भरोसा जीता है बल्कि भोजपुरी के नए दर्शक भी बनाये हैं ।  —–Uday Bhagat (PRO)

Nachaniya Bhojpuri Film Trailer Launched By Music Company World Wide Records...

निर्माण काल से बहवाही लूट रही नचनिया का ट्रेलर लॉन्च

आम तौर पर लोगो में यह धारणा बनी हुई है कि भोजपुरी फ़िल्म परिवार के साथ बैठकर देखी नही जा सकती है  और इसी को चुनौती मानकर निर्माता विशाल दुबे ने अपनी मातृभाषा में एक ऐसी फिल्म का निर्माण किया है जिसकी गूंज पूरी भोजपुरी जगत में सुनाई दे रही है । फ़िल्म जगत के दिग्गजो को फ़िल्म दिखा कर सबकी वाहवाही लूट चुकी नचनिया का ट्रेलर प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स ने लांच कर दिया है । साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर में कला की पूजा करने वाले एक कलाकार की कला के नाम पर अश्लीलता को कला का दर्जा देने वालो के खिलाफ द्वंद को दर्शाया गया है । जय ओम प्रोडक्शन के  बैनर तले बनी नचनिया के निर्देशक हैं समीर रमेश सुर्वे  ।

उल्लेखनीय है कि निर्देशक समीर रमेश सुर्वे की नचनिया की तारीफ भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई कलाकारों ने फ़िल्म देखने के बाद कि थी । खुद सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने भी फ़िल्म देखने के बाद यू सर्टिफिकेट प्रदान किया था और ट्रायल के समय थियेटर के बाहर मौजूद फ़िल्म से जुड़े सभी लोगो को बधाई दी थी । नचनिया के केंद्रीय पात्र अभिनेता अविनाश दवेदी ने भोजपुरी के एक रियलिटी शो से ग्लेमर जगत में कदम रखा है । वे जितने अच्छे डांसर हैं उतने ही मंझे हुए कलाकार भी हैं और पर्दे पर उन्होंने इसे साबित भी किया है । फ़िल्म में अविनाश दवेदी के साथ श्रद्धा चौहान हैं जबकि  हर तरह के रोल को परदे पर जीवंत कर चुके प्रकाश जैस इसमें एक अलग ही भूमिका में हैं और उनके अपोजिट हैं ऋचा दीक्षित ।   निर्माता विशाल दुबे ने बताया कि नचनिया के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।  ——–Uday Bhat (PRO)

Manoj Tiger Will Be Seen With Amrapali Dubey In Coming Film Lagal Raha Batasa...

अब आम्रपाली दुबे के साथ दिखेंगे बताशा चाचा मनोज टाईगर

बताशा चाचा के नाम से मशहूर कॉमेडियन मनोज टाईगर अब यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ  नजर आएंगे । हाल ही में आम्रपाली दुबे की ग़ैर मौजूदगी में लागल रहा बताशा का मुहूर्त किया गया । शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण मुहूर्त में नही आ सकी आम्रपाली दुबे ने एक वीडियो के माध्यम से फ़िल्म की कहानी और अपने किरदार की चर्चा की ।

वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म लागल रहा बतासा के निर्माता संजीव कुशवाहा हैं जबकि निर्देशक हैं आलोक सिंह । संजीव कुशवाहा ने बताया कि  भोजपुरी सिनेमा में नया परिवर्तन करने के सार्थक प्रयास को अमली जामा पहना इस फ़िल्म के माध्यम से पहनाने का प्रयास है । उनकी पहल है भोजपुरी सिनेमा को साफ सुथरी मनोरंजक फिल्म देना, ताकि पूरे परिवार के साथ फिल्म देख सकें। फ़िल्म के लेखक खुद मनोज टाइगर ही हैं जबकि संगीतकार ओम झा हैं और प्रचारक हैं  उदय भगत व रंजन सिन्हा ।

 

फ़िल्म के  मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, मनोज टाईगर, संजय पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, के के गोस्वामी, आनंद मोहन, महेश आचार्य, दिनेश यादव, धामा वर्मा, रत्नेश बरनवाल, रीतू पांडेय, गिरीश शर्मा, विनोद मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, लोटा तिवारी, सीपी भट्ट, माही सिंह, मनोज द्विवेदी, रोहित सिंह मटरू, पल्लवी कोली, राहुल श्रीवास्तव, संजय महानंद, स्वीटी सिंह, सोनिया मिश्रा, सीमा सिंह, संजय वर्मा, सुशील कुमार सिंह, अंजली सिंह तथा संभावना सेठ आदि हैं। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि भोजपुरी फ़िल्म जगत के सारे कॉमेडियन इस फ़िल्म में नजर आने वाले हैं । फिलहाल फ़िल्म की लोकेशन हंटिंग यू पी में की जा रही है और फ़िल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी । फ़िल्म के लेखक और अभिनेता मनोज टाईगर ने बताया कि आम्रपाली दूबे जैसी टैलेंटेड अभिनेत्री का एक नया रूप दर्शको को देखने को मिलेगा ।  एक साफ सुथरी फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें रोमांस भी है मगर रोमांस का अंदाज अलग है ।   Uday Bhagat (PRO)

Bhojpuri Award Nomination Process Started First Time All Stars Will Be On One Stage...

भोजपुरी अवार्ड की नामांकन प्रक्रिया शुरू  पहली बार एक मंच पर होंगे सारे स्टार्स

आगामी पांच मई को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने जा रहे स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । 2017 में रिलीज हुई भोजपुरी फ़िल्म के विभिन्न श्रेणी में यह अवार्ड दिया जाएगा । अवार्ड के आयोजक अरुण ओझा , वेद तिवारी और संयोजक विकास सिंह बिरप्पन ने मुम्बई में अवार्ड का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच करते हुए बताया कि इछुक निर्माता अपनी फिल्म पांच अप्रैल तक आयोजको से संपर्क कर भेज सकते हैं ।

स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सहयोग कर रही है हावड़ा की भोजपुरी नवयुवक संघ जबकि आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन और प्रचारक हैं उदय भगत , संजय भूषण पटियाला और रंजन सिन्हा । आयोजको ने बताया कि  कोलकाता में  पहली बार नेता जी इनडोर स्टेडियम के विशाल मंच पर अवार्ड के बीच कलाकारों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । उन्होंने कहा  कि यह पहला मौका होगा जब किसी अवार्ड समारोह में पूरी भोजपुरी जगत एक मंच पर होगी । विकास सिंह बिरप्पन ने बताया कि रवि किशन ,  मनोज तिवारी , निरहुआ , पवन सिंह , खेसारी लाल यादव सहित  150 कलाकार और तकनीशियन  5 मई को कोलकाता में रहेंगे ।   —Uday Bhagat (PRO)

Mega Star Ravi Kishen In Bhakti Mood On Hanuman Jayanti...

हनुमान जयंती पर भक्ति भाव मे दिखे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार और शिवभक्त रवि किशन हनुमान जयंती पर भक्ति भाव मे सराबोर दिखे । रवि किशन के निजी पी आर ओ उदय भगत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर रवि किशन की एक फोटो शेयर की है जिसमे वे हवन की थाली लेकर ध्यान की मुद्रा में हैं । उल्लेखनीय है कि रवि किशन की छवि एक धार्मिक अभिनेता की छवि है । किसी भी मंच पर हों वे अपने शब्दों की शुरुआत हर हर महादेव से करते हैं । उनके घर पिछले 11 साल से गणेश उत्सव मनाया जाता है ।

पिछले साल गुजरात मे शूटिंग के दौरान नवरात्रि होने के कारण उन्होंने कन्या पूजन की थी उसका वीडियो और फ़ोटो भी काफी वायरल हुआ था । रवि किशन ने बताया आध्यत्म ना सिर्फ आत्मिक शांति व शुद्धि प्रदान करता है बल्कि बुरे विचारों का विनाश भी करता है ।-

—Uday Bhagat (PRO)