nav-left cat-right
cat-right

धूम -धाम से मनाया गया पवन सिंह का जन्मदिन ...

‘लॉलीपोप लागेलु ‘ इस गाने को भोजपुरी फिल्म जगत से इंटरनेशनल प्लेटफार्म तक पहुँचाने वाले भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार और सुरो के सरताज पवन सिंह ने मुम्बई में अपना जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से और कई बड़ी फ़िल्मी हस्तियों की मौजूदगी में सेलिब्रेट किया..अभिनेता पवन सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर अपने चाहनेवाले दर्शको के साथ कई बड़ी फ़िल्मी हस्तियों की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये मिली ,जिसके जवाब में पवन सिंह ने सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा ” मैं भोजपुरी जगत से जुड़े सभी लोगो का और मेरे सभी दर्शको का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमेशा ही मुझे ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है और हमेशा मेरी फिल्मो और गानो को पसंद कर मुझे आज कामयाब बनाया है .”

pawan-singh

पवन सिंह की २०१६ में कई फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और अब २०१७ में भी पवन की कई फिल्मे जलवा बिखेरने के लिए तैयार है .२०१६ में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ के गाना ‘छलकत हमरो जवनिया ऐ राजा ‘ ने एक इतिहास कायम किया है ,इस गाने को यूट्यूब पर भारी मात्रा में देखा गया है .इस औसर पर दिनेश लाल यादव,अक्षर सिंह,प्रियंका पंडित ,संजय भूषण पटियाला ,अरविन्द अकेला कल्लू,धीरेन्द्र चौबे,प्रेम राय,प्रदीप सिंह ,बिपिन सिंह ,दीपक सिंह ,संगीत तिवारी ,स्वीटी छाबड़ा,शुभी शर्मा ,राकेश मिश्र , आदि लोग मौजूद थे !

2017 में खेसारी लाल यादव का जलवा रहेगा बरकरार ...

2016  में अपने कई फिल्मो एक माध्यम से दर्शको का भरपूर मनोरंजन करनेवाले दर्शको के चहिते सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब 2017 में अपना जलवा बरकरार रखेंगे .इस साल खेसारी लाल यादव की कई फिल्मे प्रदर्शित होनेवाली है जो कई अलग अलग मुद्दों को लेकर बनी है.साल के शुरू में खेसारी की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना ‘ प्रदर्शित हो रही है  जो ३ फरवरी से पुरे देश में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी.इस फिल्म के बाद खेसारी की फिल्म ‘दिलवाला ‘ दुलहिन गंगा पर के,बाबरी मस्जिद ‘ आतंकवादी और जिला चम्पारण यह फिल्मे प्रदर्शित की जाएगी.

khesari-lal-yadavji-4 khesari-lal-yadavji-3 khesari-lal-yadavji-2

2017  में दर्शक खेसारी की सभी फिल्मो में एक नए नए मुद्दे को देख्नेगे जो दर्शको का मनोरंजन तो करेगी साथ ही साथ इन फिल्मो में मेसेज भी होगा

भोजपुरी में धमाल मचाने को तैयार त्रिशा खान ...

कई हिंदी ,बंगाली ,साउथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय से लोगो का मनोरंजन कर चुकी बंगाली  बाला त्रिशा खान अब भोजपुरी में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है.त्रिशा जल्द ही भोजपुरी की दो बड़ी फिल्मो में अभिनय करते नजर आएगी.सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के ,और बाबरी मस्जिद ‘ इन फिल्मो में त्रिशा अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएगी.2017  में कई भोजपुरी फिल्मो में त्रिशा अभिनय करते नजर आएगी.

trisha-khan

प्रदीप पांडेय चिंटू की ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ ब्लॉकबस्टर...

2016  में सभी के चहिते कलाकार प्रदीप पांडेय की फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है .इस फिल्म में चिंटू के अभिनय की काफी सराहना की गयी है .2017  में चिंटू की कई फिल्मे प्रदर्शित होने वाली है जिनमे रंगीला ‘,मोहब्बत शामिल है .चिंटू जल्द ही फिल्म ‘ससुराल ‘ की शूटिंग शुरू करनेवाले है ,यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिस तरह की फिल्म दर्शक हमेशा देखना पसंद करते है .’दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ के बाद दर्शको के बिच जल्द ही ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से २’ आनेवाली है जिसकी शूटिंग भी जल्द शुरू की जाएगी.दर्शक अपने चहिते अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म का इंतजार हमेशा ही काफी बेसब्री से करते है .

pradeep-pandey-chintu-4

काजल राघवानी और विराज भट्ट की ‘चिर हरण’ ...

भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी और एक्शन स्टार विराज भट्ट की फिल्म ‘चिर हरण ‘ की शूटिंग इन दिनों मुम्बई में काफी जोरो शोरो से की जा रही है .इस फिल्म में काजल राघवानी और विराज भट्ट की जोड़ी एक बार फिर दर्शको का मनोरंजन करेगी.जय अम्बे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म में औरतों पर होने वाले अत्याचार और उत्पीड़न का मुद्दा  बखूबी दर्शाया गया है. बदलते समय के बाद भी किस तरह आज भी लोग औरतों पर अत्याचार करते हैं, शोषण करते हैं, यह इस फिल्म में दर्शाया गया है.

kajalraghwani1 kajalraghwani

फिल्म का  निर्माण मनीष मिश्रा कर रहे हैं और निर्देशन अजय झा का है और कहानी लिखी है बिजेंद्र सिंह ने. फिल्म के गीतों को संगीत दिया है मधुकर आनंद ने और इन्हें लिखा है आजाद सिंह और बिजेंद्र सिंह ने. वहीं फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है.

तीन हीरोइनों के साथ रोमैंस करेंगे यश कुमार ...

भोजपुरी फिल्मो में एक्शन स्टार कहे जाने वाले एक्टर यश कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक रजाई तीन लुगाई ‘ को लेकर काफी चर्चाओ में है ….’एक रजाई तीन लुगाई ‘ इस फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही रिलीज़ किया गया है और इस फिल्म के पोस्टर को देख कर यह अंदाजा तो आसानी से लगाया जा सकता है की फिल्म काफीकॉमेडी होगी …….आपको बता दे की इस फिल्म में यश एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन अभिनेत्रियों के साथ रोमैंस करते नजर आएँगे ….’एक रजाई तीन लुगाई ‘ इस फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है जिन्हें हाल ही में फिल्म  ‘राजा बाबु ‘ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी दिया गया है .yash-kumar

एक्शन हीरो से रोमैंटिक हीरो बने यश कुमार की यह फिल्म कॉमेडी और रोमेंस से भरपूर है .अब यह देखना काफी दिलस्चप होगा ही यश इस फिल्म में दर्शको को कितना हँसा पाने में कामयाब हो पाते है