nav-left cat-right
cat-right

Anusik Pagare : Directing film on serious topics like – Child Trafficking...

चाइल्ड ट्रैफिकिंग ‘जैसे गंभीर विषय पर फिल्म बना रहे है निर्देशक अनुसिक पगारे

मुंबई।  बॉलीवुड में आजकल मसाला फिल्मों से ज़्यादा सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई और देखी भी जा रही है. इस कड़ी में निर्देशक अनुसिक पगारे की हिंदी फिल्म ‘ टपकू ‘ का नाम भी जुड़ने जा रहा है।  टपकू चाइल्ड ट्रैफिकिंग  की भेंट चढ़ने वाले कुछ मासूम बच्चों के आँसुओं से भीगी वो दर्दनाक कहानी है जिसे सुनकर खुद अनुसिक भी सहम गए थे।  शायद यही  वो पहली वजह है जिसने इस युवा डायरेक्टर को फिल्म की तरफ खींच लिया। पुणे में जन्मे अनुसिक कहते है कि वो कमर्शियल सिनेमा  से ज़्यादा समाज के मुद्दों को फिल्मों के रूप में दुनिया के सामने लाना चाहते है. फिलहाल टपकू की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कहानी की मांग के अनुसार फिल्म को मुंबई और पालघर के आसपास शूट किया जा रहा है। अगर टपकू के कलाकरों की बात करें तो इस हिंदी फिल्म में  टाइमपास जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके प्रथमेश परब अहम् किरदार निभा रहे है। वहीं गौराक्ष सकपाल  टपकू का टाइटल रोल प्ले करेंगे। कौरावकी वशिष्ठ फिल्म में एक दमदार भूमिका निभा रही है।  तो वहीं  दीपशिखा नागपाल,  वीरेंद्र सक्सेना, मनोज जोशी और ज़ाकिर हुसैन  जैसे मशहूर सितारे इस फिल्म को अपने ज़बरदस्त अभिनय से और अधिक प्रभावी बना देंगे ।  राजकुमार कश्यप ने  फिल्म की कहानी को लिखा है।

फिल्म  एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट रह चुके अनुसिक पगारे  की बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है इसलिए वो चाहते है की टपकू में कहीं से भी कोई कमी ना रहे। अनुभव के बारे में पूछे जाने पर अनुसिक कहते है कि भले ही वो डारेक्टर की कैप पहली बार पहन रहे है लेकिन उन्होंने इससे पहले प्रकाश झा जैसे दिग्गज निर्देशक को कई फिल्मों में असिस्ट किया है।  वही अनुसिक के चाचा राहुल पगारे भी कई मराठी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है।  बचपन से ही अपने चाचा को देखकर अनुसिक  के  कोमल मन में फिल्मो के प्रति आकर्षण पैदा हो गया था। टपकू से पहले भी वो कई वेब्सीरीज बना चुके है. फ्यूचर प्लान के बारे से जब हमने अनुसिक से पूछा तो उन्होने कहा कि फिलहाल वो टपकू पर कॉन्सेंट्रेट करना चाहते है. वो टपकू को किसी भी हाल में इसी साल रिलीज़ करना चाहते है।  लेकिन इशारों इशारो में इस फिल्म मेकर ने इतना ज़रूर बताया कि बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स के साथ एक मेगा बजट फिल्म की बातचीत चल रही है लेकिन अभी कुछ डिस्क्लोज़ करना जल्दबाज़ी होगी.  ———Uday Bhagat (PRO)

Actress Asma Siddique Turns Muse For Designer Brand SHIVAM’s Summer/ Spring 2018 Collection...

Asma Siddique who was recently in news for her unbelievable transformation story post being a part of the popular comic show ‘Tarak Mehta Ka Oolta Chashma’ has become the most preferable face for major cosmetic and designer brands.

One such shoot that accentuated the beauty of Asma was for designer brand SHIVAM’s Summer Spring collection. Ranging from whites to pastel blues, the collection is inspired by the design and patterns of Central India’s ancient tribal art form “GOND ART”, the amalgamation of local craftsmanship with contemporary global silhouettes on hand woven organic fabrics. Influences of nature are evident with the collection which features birds, leaves & floral patterns.

  

 

Asma adorned some stunning pieces from SHIVAM for this shoots which had silhouettes like maxi dress, jumpsuit, a high waisted pant with jacket embellished with tassels and even a bohemian dress. The shoot was for the campaign was done by the extremely talented Santosh Mhatre.

We wish both SHIVAM & Asma Siddique all the best for their respective careers!

Kasam Paida Karne Wale Ki Gets 26 Lakhs Views On Youtube In One Day...

फ़िल्म ‘कसम पैदा करने वाले की’ को एक दिन में 26 लाख लोगों ने यू-ट्यूब पर देखा

साल 2017 में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘कसम पैदा करने वाले की’ ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यूनिक एक्‍शन स्‍टार यश कुमार की इस भोजपुरी फ़िल्म को अब यू-ट्यूब पर एक दिन में 26 लाख से भी अधिक लोगों ने देखा है। फिल्‍म को यशी म्‍यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 2,675,332 बार देखा गया है। ऐसा भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी भी फिल्‍म को एक दिन में 26 लाख से अधिक लोगों ने देखा हो। फिल्‍म की इस सफलता पर यश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए दर्शकों का आभार जताया।

यश कुमार ने कहा कि आप सभी भोजपुरी दर्शकों को दिल से धन्यवाद। आपने मेरी फ़िल्म को एक नया आयाम दिया। अब तक का यू-ट्यूब पर एक दिन में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। पहले सिनेमाघरों में आप ने फिल्‍म देखी और पसंद किया और अब डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर भी जो आपका प्‍यार मिल रहा है। मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं कि फिल्‍म ‘कसम पैदा करने वाले की’ को लेकर हम आपके दिलों तक पहुंच पाये। आप सभी का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘कसम पैदा करने वाले की’ का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले हुआ, जिसके निर्माता दीपक शाह, निर्देशक पराग पाटिल और फिल्‍म प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्‍म ने पिछले साल बिहार, झारखंड, मुंबई, गुजरात, दिल्‍ली और उत्तर प्रदेश में दर्शकों का जबरदस्‍त रेस्‍पांस मिला। इसको लेकर निर्माता दीपक शाह और निर्देशक पराग पाटिल ने कहा कि फिल्‍म तो कमाल की बनी ही थी, मगर जितना प्‍यार दर्शकों का इस फिल्‍म को मिल रहा है। उतना हमने एक्‍सपेक्‍ट नहीं किया था।

———–SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Actress Priyanka Maharaj Weds Rahul Singh On Silver Screen For Coming Film...

भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका महाराज ने की राहुल सिंह से शादी

खरमास के बाद अब शादी का सीजन शुरू होने वाला है, मगर खबर भोजपुरी इंडस्‍ट्री से आ रही है कि अभिनेत्री प्रियंका महाराज ने अभिनेता राहुल सिंह से शादी रचा ली है। खबर पक्‍की है, मगर ये हुआ बबीता एंड शोभा फिल्‍मस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘दिलवाले का दिलजले’ के सेट पर। इस बारे में प्रियंका ने हंसते हुए कहा कि ये सच है कि मैंने राहुल सिंह से शादी कर ली है, मगर इस खबर में थोड़ ट्विस्‍ट है कि ये शादी ऑन स्‍क्रीन हुई है। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म की कहानी रोमांस बेस्‍ड है, जो दर्शाकों को खूब पसंद आने वाला है। इसमें राहुल सिंह के साथ मेरी केमेस्‍ट्री लोगों को काफी पसंद आयेगी। फिल्‍म के गाने भी काफी खूबसूरत और दिल को छूने वाले हैं।

बता दें कि प्रियंका महराज और राहुल सिंह इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘दिलवाले का दिलजले’ के शूट को लेकर मुंबई में काफी व्‍यस्‍त हैं। हालांकि इस फिल्‍म के एक शेड्यूल की शूटिंग झारखंड के रामगढ़ में हुर्इ है और बांकी का हिस्‍सा इन दिनों मुंबई में शूट किया जा रहा है। फिल्‍म इसी साल 24 फरवरी को रिलीज होगी। वहीं, फिल्‍म के बारे में बात करते हुए अभिनेता राहुल सिंह ने कहा कि एक बेजोड़ कहानी और हर्ट टचिंग स्‍टोरी पर बेस्‍ड इस फिल्‍म में काम करना मेरे लिए काफी अच्‍छा रहा। फिल्‍म कमाल की है और लोगों को कम से कम एक बार जरूर फिल्‍म को देखना चाहिए। इसमें लोगों को काफी कुछ नयापन मिलेगा।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘दिलवाले का दिलजले’ के निर्माता – निर्देशक और लेखक सूरज कुमार हैं। उनका फिल्‍म को लेकर कहना है कि ये फिल्‍म लोगों को प्रेम की नई परिभाषा से रूबरू करायेगी। फिल्‍म की स्‍टोरी म्‍यूजिक बेस्‍ड है। फिल्‍म में प्रियंका महाराज और राहुल सिंह के अलावा प्रमोद प्रेमी, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, सोहन लाल, सूरज सम्राट और ज्‍योति सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म के रोमांटिक गीत अरूण बिहारी, संजय चेतन और पंकज प्रियदर्शी ने लिखी है, जबकि अभिषेक चौधरी ने संगीत दिया है। कोरियोग्राफी ज्ञान जी और अनुज मिश्रा, एक्‍शन श्रवण और डीओपी अशोक पांडा का है।———-SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Actor Amrish Singh Of Film Mahabali Celebrates His Birthday With Poor Kids...

फिल्‍म ‘महाबली’ के राजकुमार ने गरीब बच्‍चों के साथ मनाया अपना जन्‍मदिन
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्‍टारर फिल्‍म ‘महाबली’ में राजकुमार की भूमिका निभा रहे अभिनेता अमरीश सिंह ने अपना जन्‍मदिन गुजरात के दमन में गरीब बच्‍चों के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने उन बच्चों के साथ न सिर्फ केक काटी बल्कि उनके साथ घंटों जम कर मस्ती भी की। बाद में अमरीश ने बच्चों के बीच मिठाईयां और कॉपी किताब भी बांटे। वहीं, अमरीश को दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे समेत फिल्‍म से जुड़े अन्‍य लोगों ने और उनके फैंस ने जन्‍मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके लिए अमरीश ने सबों का आभार जताया।

बता दें कि अमरीश इन दिनों बाहुबली सिरीज की भोजपुरी फिल्‍म ‘महाबली’ की तैयारी में व्‍यस्‍त हैं। वहीं, जल्‍द ही उनकी फिल्‍म राधे रंगीला आने वाली है। अमरीश ने साल 2014 में फिल्‍म राउडी रानी से डेब्‍यू किया था। इसके बाद उन्‍होंने हमसे बढ़ कर कौन, विजयपथ, वीर अर्जुन, ज्‍वाला, ओम हर हर महादेव और टकराव जैसी फिल्‍मों से इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा वे इन दिनों कई और फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं।

—————SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Herogiri Films Trailer Launched Starring Kajal Raghwani & Anand Ojha...

आनंद ओझा और काजल राघवानी की ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर लांच

यश मूवी मेकर के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने लांच किया है। इस फिल्म का सभी डीजिटल एवं म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने खरीदे हैं। इस फिल्म के माध्यम से मनोरंजन के साथ – साथ आधुनिक समाज को एक सार्थक सन्देश दिया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता निर्मल चौधरी व आर्यन राज विजय हैं। फिल्म का निर्देशन जाने माने फिल्म निर्देशक मनोज एस तोमर ने किया है। जिसके गीत व कथा बिरेन्द्र पाण्डेय ने लिखे हैं। पटकथा अमित तथा संवाद संजय राय ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद ने बहुत कर्णप्रिय संगीत बनाया है। केन्द्रीय भूमिका में आनंद ओझा अपनी अलग छाप छोड़ते नजर आएंगे। उनका साथ भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा काजल राघवानी दे रही हैं। सिनेतारिका अर्चना सिंह बहुत ही आकर्षक किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म का छायांकन पी. अरुण फलस्कर, नृत्य निर्देशन जे डी, मारधाड़ चन्द्र पंत, संकलन अजय चौहान ने किया है। मुख्य कलाकार आनंद ओझा, काजल राघवानी, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, पुष्पा वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, रीतू पाण्डेय, साइना सिंह, विजय मिश्रा, सुनील दत्त पाण्डेय, सुकेश मिश्रा तथा संजय पाण्डेय हैं।

उल्लेखनीय  है कि फिल्म ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर लांच के शुभ अवसर फिल्म जगत के बहुत से गणमान्य जन उपस्थित थे। सभी ट्रेलर देखकर काफी सराहना किये और फिल्म की सफलता के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं। फिल्म के निर्माता निर्मल चौधरी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। निर्देशक मनोज एस तोमर ने कहा कि यह फिल्म एक सामाजिक सोच को प्रस्तुत करती है। हमारे फिल्म के निर्माता को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और अच्छी फिल्म का निर्माण किये हैं। फिल्म नायक आनंद ओझा ने बताया कि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरा और काजल का किरदार बहुत ही अच्छा है। यह हमारी दूसरी फिल्म है। इसके पहले हमारी फिल्म मुजरिम आ चुकी है, अब यह फिल्म हीरोगीरी है। हमारी तीसरी फिल्म श्रीमान सइयां जी है, जिसकी शूटिंग हम फ़रवरी में शुरू करेंगे। नायिका काजल राघवानी ने कहा कि यह बहुत ही बेहरीन फिल्म है। हमारे हीरो आनंद ओझा बहुत ही सुलझे हुए इंसान और अच्छे अभिनेता हैं। हम आगे भी कई फिल्में एक साथ कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक भी बहुत अच्छे हैं। —Ramchandra Yadav(PRO)