nav-left cat-right
cat-right

Nidhi Jha & Pradeep Pandey Popular Pair Once Again In Ya Ali Bajrang Bali...

लूलिया हीरोइन निधि झा फिर से प्रदीप पांडेय  के साथ ”या अली बजरंग बली’ में

सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू और लूलिया हीरोइन निधि झा की जोड़ी ने आज से एक और फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम है ‘या अली बजरंग बली’। इससे पहले ये दोनों सुपर हिट फिल्म ”ट्रक ड्राइवर 2” में नजर आ चुके हैं और अब एम & के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘या अली बजरंग बली’ में फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म की कहानी गंगा – जमुनी तहजीब बेस्‍ड है, जिसके लिए प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल यादव ने मड आईलैंड, मुंबई में शूट करते नजर आये। फिर से इन दोनों की अफेयर की खबरे आने लगी है अब देखना है फिल्म की शूटिंग ख़तम होने तक इन दोनों की खिचड़ी कितनी पक पाती है !

इस बारे में फिल्‍म के निर्माता दिलीप जायसवाल ने बताया कि चिंटू और निधि झा की ऑन स्‍क्रीन केमेस्‍ट्री काफी दमदार है। दोनों की पिछली तीनों फिल्‍मों में दर्शकों ने उन्‍हें पसंद किया। हालांकि पहले हमने फिल्‍म में कहानी की डिमांड के पर काजल यादव को सेलेक्‍ट किया। उन्‍होंने कहा कि आज शूट के दौरान भी दोनों एक दूसरे के साथ काफी सहज नजर आ रहे थे। हमने चिंटू और निधि के कई सीन शूट किये हैं, जो वाकई में लाजवाब हैं।

वहीं, प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि फिल्‍म ‘या अली बजरंग बली’ काफी अच्‍छी है और पहला दिन भी मजेदार रहा है। काजल और निधि , दोनों बेहतरीन अदाकारा हैं। उनके साथ काम करने में मुझे मजा आ रहा है। उम्‍मीद करता हूं कि ‘या अली बजरंग बली’ में दर्शकों को हमारी केमेस्‍ट्री पसंद आयेगी।

&n    

गौरतलब है कि ‘या अली बजरंग बली’ निर्माता दिलीप जायसवाल और प्रजेंटर नील कुमार मिश्रा हैं, जबकि फिल्‍म के निर्देशक रफीक लतीफ शेख हैं। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में प्रदीप पांडेय चिंटू, निधि झा, काजल यादव के अलावा मनोज टाइगर, राज प्रेमी,शुशील सिंह ,प्रकास जैस,शकीला मजीद,शिखा बत्रा, आयुषी तिवारी,जफर खन,हितेन मेहता ,ऋतू पांडेय ,कमलाकांत मिश्रा ,करण पांडेय ,राजेश तोमर ,प्रिया पांडेय ,सोनिया मिश्रा ,चांदनी चोपड़ा ,मंटू लाल और शुभी शर्मा ,मणि भट्टाचार्या गेस्ट आपेरियन्स में नजर आएगी !फिल्‍म के खूबसूरत गानों को लिखा है आजाद सिंह ने और संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। फिल्‍म में

कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी रिक्की गुप्ता,एडिटर जीतु सिंह, वीएफएक्‍स अभिषेक श्रीवास्‍तव ,फाइट मल्लेश ,छायांकन रज़ाक और आसिफ ,एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर राजेश सिंह ,जबकि प्रोडक्‍शन डिजाइनर अनवर वीरानी हैं।  ————Sanjay Bhushan Patiayala(PRO)

Dosti Zindabad Post Production In Progress A Film By Director Partho Ghosh...

माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म बना चुके निर्देशक पार्थो घोष की नई फिल्म ”दोस्ती जिंदाबाद”

मशहूर फिल्‍मकार पार्थो घोष सात साल बाद एक बार फिर से हिंदी फिल्‍म ‘दोस्ती जिंदाबाद’ लेकर आ रहे हैं, जो तीन दोस्‍तों की कहानी है। 90 के दशक में ’दलाल’, ‘100 डेज’, ‘तीसरा कौन’, ‘अग्नि साक्षी’, गुलाम – ए – मुस्‍तफा’ जैसी सुपर हिट फिल्‍म देने वाले पार्थो घोष इस बार नये सिरे से ‘दोस्ती जिंदाबाद’ के जरिये इंडस्‍ट्री में दस्‍तक दे रहे हैं। यह फिल्‍म यूथ बेस्‍ड और यूथ इंटरेस्‍ट की होगी, जिसकी कहानी आशीष मेहश्‍वरी ने लिखी है और खुद पार्थो घोष इसे डायरेक्‍टर करने वाले हैं। फिल्‍म बनकर तैयार है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में की गई। इसे अप्रैल में रिलीज किया जाना है, फिलहाल पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम तेजी से चल रहा है।

वहीं, घोष पार्थो की मानें तो आज बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में काफी बदलाव आया है। तो जाहिर है फिल्मों का मयार भी बदला है। ऐसे में ‘दोस्ती जिंदाबाद’ बॉलीवुड की इसी एरा में तीन दोस्‍तों की कहानी है। फिल्‍म की कहानी आमतौर पर दोस्‍ती को लेकर बनने वाली सब्‍जेक्‍टस से काफी अलग और नई है। इस फिल्‍म से हमने दोस्‍तों को एक अलग एंगल से पर्दे पर लाने का प्रयास किया है, जो सीधे – सीधे यंग इंडिया यानी इंडिया के यूथ को पसंद आये। उन्‍होंने 1991 में अपनी डेब्‍यू फिल्‍म को लेकर कहा कि तब मैंने अपनी पहली फिल्‍म जैकी श्राफ और माधुरी दीक्षित को लेकर बनाई थी, तब वे भी इंडस्‍ट्री में नये थे। और आज भी मैं नये स्‍टार कास्‍ट के साथ 2018 में फिल्‍म ‘दोस्‍ती जिंदाबाद’ बनाई है। मुझे उम्‍मीद है कि देश के युवा इस फिल्‍म से वैसे ही कनेक्‍ट हो पायेंगे, जैसे 90 के दशक में दर्शकों ने मेरी फिल्‍मों को पसंद किया। फिल्‍म में शक्ति कपूर का काफी दमदार एपीयरेंस है।

पार्थो घोष ने बतौर असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत 1985 में की, जबकि बतौर डायरेक्‍टर उनकी पहली फिल्‍म 1991 में आई। उसके बाद 90 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती, नाना पाटेकर, जैकी श्राफ जैसे स्‍टार के साथ मिलकर उन्‍होंने कई हिट फिल्‍में दे चुके हैं। अब वे एक बार फिर से हिंदी फिल्‍म ‘दोस्‍ती जिंदाबाद’ से बॉक्‍स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्‍म का निर्माण श्रेया सिने वीजन ने किया है और शैलेश व श्रुति महेश्‍वरी इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्‍म की कहानी आशीष महेश्‍वरी और लेखन सोहेल मुस्‍ताक ने किया है। को –प्रोड्यूसर अशु कनौडिया हैं।

फिल्‍म में देव शर्मा, साक्षी मैगो, अब्‍बास खान, सबीहा अट्टरवाला, राहुल चौधरी, अपूर्वा नैन, शक्ति कपूर, मोहन जोशी, किरण कुमार, राजीव निगम, एहसान खान और श्रद्धा शर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं। म्‍यूजिक सचिन आंनद और बिस्‍वजीत भट्टाचार्य ने दिया है। एक्‍शन नागर पठानिया, कोरियोग्राफी जोजो खान और डीओपी अकरम खान का है।  ——-Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)

 

Giraftaar Bhojpuri Film Lavish Muhurat Held In Mumbai...

कानूनी दांव पेंच की कहानी पर बेस्ड भोजपुरी फिल्‍म ‘गिरफ्तार’ का भव्य मुहूर्त संपन्न

मुंबई के गोरेगांव स्थित कृष्‍णा रिकॉर्डिंग स्‍टूडियो में आज भोजपुरी फिल्‍म ‘गिरफ्तार’ का भव्‍य मुहूर्त संपन्‍न हो गया। इस दौरान फिल्‍म की पूरी स्‍टार कास्‍ट के अलावा फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े कई गणमान्‍य लोगों ने शिरकत किया। सभी ने वाई के फिल्‍म्स प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने वाली इस भोजपुरी फिल्‍म के लिए कंसेप्‍ट को सराहा और कहा कि ये एकदम नई कहानी है। आज कल भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, ऐसे में फिल्‍म ‘गिरफ्तार’ उस रफ्तार को और बढ़ायेगी।

वहीं, फिल्‍म के निर्माता राहुल सहनी ने मुहूर्त के दौरान आये सभी अतिथियों का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि फिल्‍म ‘गिरफ्तारी’ एक अलग ही तरह का कंसेप्‍ट और अवधारणा के साथ हमने बनाने का फैसला किया है। यूं तो अक्‍सर फिल्‍मों में पुलिस और अपराधी की कहानी लोग देखते हैं। मगर इस फिल्‍म में कानून के उन दांव पेंच के बारे में पता चलेगा, जिसमें लोगों की गिरफ्तारी होती है। हालांकि इस फिल्‍म की कहानी का सफर काफी रोमांचक और मनोरंजक होगा। इसे देखकर दर्शकों को कुछ नया ही मिलेगा।

फिल्‍म ‘गिरफ्तार’ के निर्देशक रवि सिन्‍हा ने बताया कि फिल्‍म की कहानी काफी मजबूत और इंटरटेनिंग है। यह अपने आप में ही भोजपुरी के अन्‍य फिल्‍मों से अलग है। इसमें एक्‍शन, इमोशन, लव, रोमांस को अलग ही तरह से प्रजेंट किया जायेगा, जो अब तक दर्शकों ने नहीं देखा होगा। इस फिल्‍म में गाने भी काफी खूबसूरत होंगे, जो लोगों के जुबान पर चढ़़ जायेंगी। फिल्‍म टोटली इंटरटेनमेंट बेस्‍ड है, जो पूरे तीन घंटे दर्शकों को बोर नहीं करने वाली है। इस फिल्‍म से लोग खुद का जुड़ाव महसूस करेंगे।

वहीं, फिल्‍म के लेखक सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि ये कहानी उनके दिल के काफी करीब है। फिल्‍म के सह निर्माता अमित सिंह हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में राकेश मिश्रा, रितेश पांडेय, अंजना सिंह, पूनम दुबे, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, योगेश सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म के लिए गीत मनोज मतलबी और सुमित सिंह ने लिखा और संगीत दिया छोटे बाबा ने।

——Sanjay Bhushan Patialya (PRO)

Beautiful actress Ashmyrrah Singhh is busy in working out for completely changing the look...

Ashmyrrah Singhh, an actress who started her career with the TV commercials, is now getting  many offers from TVs. After a lot of TV commercials, Ashmyrrah acted in Sony TV’s daily soap ‘Jaat Ki Jugni’ but the show went off air on 13th of July in 2017 only 3 months after its launch due to some problems but her role was extremely appreciated by the audience. The show led her to many other shows and movies as well. Ashmyrrah says that she learnt so much from her show Jaat Ki Jugni’s co-actors Yash Tonkand Amit Pachori.

While working in the show, she also did a movie named ‘Days Of Tafree’ which was produced by the same production house ‘Rashmi Sharma Productions’. Ashmyrrah thanked to Rashmi Sharma for giving her the opportunities to show her talents. She added it was amazing working with a critically talented producer Rashmi Sharma. She says that Rashmi Sharma’s both projects are very special to her.

Ashmyrrah knows how the audience want to see her that’s why she now days, is working on her body to change her look completely. She wishes to do something different as she is looking for a negative but completely different role.

Ashmyrrah Singhhh was born in Ludhiana, Punjab in a Hindu family. In the starting of her career, she did TV commercials like Yippy Noodles, Pears Soap and Endura Kid Kilos with actress Juhi Chawla. She also did some Punjabi Music videos with Mangi Mahal, Karamjit Anmol, Miss Pooja.

Actor Neeraj Bharadwaj turns Film Producer

Sweta Thakore & Neeraj Bharadwaj’s maiden musical suspense thriller Item song recorded for the untitled film

Mumbai: Many successful actors from all the four corners always look forward to contribute towards cinema on a larger scale. Many actors have ventured into producing creative cinema. After winning millions hearts with his acting on television and celluloid, Neeraj Bharadwaj has forayed into film production too. Collaborating with artistic lady Sweta Thakore under the banner of Antaraa Creations LLP, a Hindi untitled suspense thriller, tentatively titled as “Production No.1” was launched on Vasant Panchami day – a day centered on Goddess of Wisdom – Goddess Sarawati who embodies the different facets of learning such as sciences, arts, crafts and skills. The film marked the beginning with the song recording at Krishna Studios, Goregaon (West), Mumbai with a grand mahurat on 22nd January 2018.

Pawni Pandey and Gufi rendered a vibrant item number “Mera Hukka Bada Ajooba Hai, Gud Gud Bole….” under the supervision of veteran music director Baba Jagirdar. Pawni Pandey, the finalist on Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs and singing reality show Indian Idol has sung diverse number of songs in Bollywood and is a live performer too. She became well-known after her sung song “Laila Main Laila….” from “Raees” became hit. The film is directed by Manoj Singh. He hails from Gaya in Bihar. He has assisted veteran directors like Kalpataru, T. Rama Rao, Afzal Khan, etc. He has directed thousand episodes of television serials too. Bidita Bag who featured in critically acclaimed Hindi film “Babumoshai Bandookbaaz” plays the lead. The model-turned-actress from West Bengal is mostly known for her inclination towards socio-political films and has featured in many Bengali films like “Mukti”, “Icche”, “Kagojer Nouka”, “Sangabora” amongst others.

Television famed actor Neeraj Bharadwaj known for his expressive role as ‘Chirag Modi’ in ‘Saath Nibhana Saathiya’ including his TV serials like Ehsaas, Jaaye Kahan?, Kaanch Ke Rishtey, Bandhan Kachche Dhaagon Ka  amongst others including many Hindi and Bhojpuri films. He joins hands with Sweta Thakore for ventures into film production. Neeraj Bharadwaj says, “We know each other since long and always had the desire of making a creative and sensible film. This is our first step towards the celluloid world in the form of thriller. Together we are putting our full effort to make a grand entertainer. Right now we are keeping our fingers crossed and doing our level best.”

Sweta Thakore hails from Rajkot in Gujarat. She is a resident of Mumbai and a teacher in the primary school in Juhu. Excited about her maiden Hindi film venture, “It is basically a woman-oriented film. It is about an intelligent lady ‘Maya’. It is a transition of a woman from Moksh to Maya to Mohini.” She further adds, “Apart from this item number being recorded the film will have three more songs. We will commence the shooting in Alwar (Rajasthan) and complete it in a 30-days shooting spell. We will be shooting in actual locales. Director Manoj Singh is a veteran and good technician and has scheduled the film accordingly within the budget.”

The story, screenplay and dialogue is written by Kapil Sharma, cinematography by Dharam Vishwas, choreography by Ricky Gupta, action by Ramakant Mishra and sound by Pramod Vishwakarma in its major credits. Krishnajee is the co-producer of this film.

The film stars Bidita Bag, Mita Vashishth, Ehsaan Khan, Sana Thakore, Rahul  Singh, Karanam Rajani, Navin Chawla, Harnam Singh, Sayed Raza Ahmed, Maitrik Thakkar, Munni Jha, Seema Puri, Preeti Sahay and above all Neeraj Bharadwaj himself.

———-Sanjay Sharma Raj(PRO)

Brij Bhushan’s New Film Beparwah Shooting To Start On March 2018 At Lucknow...

ब्रज भूषण की फिल्म ”बेपरवाह” की शूटिंग मार्च से लखनऊ में
साहिन कलर स्कोप फिल्म्स के बैनर तले बन रही निर्देशक ब्रज भूषण की हिंदी फिल्म ”बेपरवाह” की शूटिंग मार्च 2018 से लखनऊ और मुंबई में किया जायेगा ! फिल्म के लगभग सभी कलाकारों का चयन किया जा चूका है फ़िलहाल मुंबई में फिल्म के गाने की रिकॉडिंग चल रही है ! इस फिल्म के निर्माता आज़ाद खान और मुख़्तार अहमद है ,लेखक -निर्देशक ब्रज भूषण,संगीत सिकंदर शाह ,ई.पी.विजय प्रसाद,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !

फिल्म के स्टारकास्ट में अक्रम भट्ट,गुंजन कपूर सिन्हा,तृषा खान,अंशु द्धिवेदी,सगुफ्त अली ,अजय यादव ,के.के .गोस्वामी ,संजा वर्मा,मुस्ताक खान,राजू खेर और गजेंदर चौहान है ! -Sanjay Bhushan Pataialya (PRO)