nav-left cat-right
cat-right

Rishikesh Pandey to release a song featuring India’s best singers as a tribute to the Swachch Bharat campaign...

Music director Rishikesh Pandey who turned rapper for the ‘Swatch Bharat campaign’ with success of ‘Swachch Indore’ will now create a song for as a tribute to the Swachch Bharat campaign with India’s 10 best singers.

Rishikesh has created, songs for states like Agra, Jaipur, Raipur, and Jabalpur, apart from Indore. When asked if he has a plan to go national wide he said, “After the love received from the first song received, I got the confidence and felt, this is something I should keep doing. Then I made songs for 5 cites that approached me after Indore’s success. Currently, I am working on songs for 25 different states. All these songs are for individual states, so I am also working on one song that will be on the national level. It will feature 10 best singers from India. That song is my tribute to the Swatch Bharat campaign for Modi-Ji.”

Pandey who is also a Filmmaker has written the lyrics and composed the music of the ‘Swachch Indore’ song.

When asked what drives him to make such socially relevant songs and target the ‘Swatch Bharat campaign’, he said, “As a director, I keep making videos to spread social awareness among people. When Modi-Ji brought forward the campaign of Swatch Bharat. It was a very big issue. And because of the campaign things were changing also, people were paying to attend to it. I thought it was high time, I became a proactive member of the campaign. If we take part, more like us will join in.”

Pandey so far has targeted many issues like girl child education, women empowerment through the song ‘School Chale Hum’ and ‘Vanar Sena’ based on the major social issue of Open Defecation.

When asked to elaborate on the 10 singers who will be part of the big project he said, “Shaan will be part of the project and we are approaching other singers like Shreya Ghoshal, Neeti Mohan, Javed Ali, Dev Negi, Nakash Aziz, and many more. We will come to the final names as and when more lyrics are added and the music is constructed. We are still working on it.”

Rishikesh’s production house ‘Hribom’ is also venturing into NGO activities to support and help grow the Swach Bharat campaign. ‘Hribom’ aims to reach remotes villages and help free them from social issues including spreading the message of Swatch Bharat campaign.  —-Akhlesh Singh (PRO)

Nikita Rawal Is Also A Social Worker Being An Actress...

निकिता रावल एक अभिनेत्री होने के साथ- साथ एक उच्च स्तर कीसमाजसेवी भी हैं

एक ऐसा नाम जो बॉलीवुड के साथ- साथ समाज सेवा के उच्च स्तर पर भी लिया जाता है! निकिता रावल, जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म मि. हॉट मि. कूल से वर्ष 2007 में की और बॉलीवुड में एक ख़ास नृत्यिकी के तौर पर पहचान बनायीं! निकिता रावल को न सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है बल्कि वह अपने समाज सेवा प्रेम के लिए जानी जाती हैं!

अभिनेत्री का जन्म मुंबई के बोरीवली शहर में एक गुजराती परिवार में हुआ था! उनके पिता कार्डियक सर्जन थे! निकिता रावल को बचपन से ही नृत्य का शौक था जिसके लिए उन्होंने प्रोफेशनल क्लासिकल ट्रेनिंग भी ली! अपने स्कूली दिनों में वह चर्चा में आयीं और वर्ष 2008 में अभिनेत्री को एक म्यूजिक विडियो के लिए चयनित किया गया जिससे उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिलना शुरू हुई! जिसके बाद उन्होंने मि. हॉट मि. कूल, द हीरो अभिमन्यु, अम्मा की बोली, रोटी कपडा और रोमांस, ब्लैक & वाइट एवं क्यूट कमीना जैसी फिल्मो के लिए काम किया!

जैसा कि ज्ञात है कि निकिता रावल न सिर्फ एक अभिनेत्री हैं समाज सेवा में भी उनका अहम् योगदान है जैसा कि वह कई अनगिनत एन० जी० ओ० सम्बंधित कार्यक्रम कर चुकी हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य गरीबों के लिए धन एकत्रित करना, अनाथ बच्चों के घर एवं वृद्धों के लिए वृद्धाश्रम बनाना रहा है!

Jhanjharia Life Style Enters Film Production With Sauda – The Deal...

सौदा से फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी झांझरिया लाइफ स्टाइल

शिक्षा, पर्यटन, रियल एस्टेट, फाइनेंस , सहित कई तरह के क्षेत्र में शामिल हरियाणा की नामचीन कंपनी झांझरिया लाइफस्टाइल ने अब फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया है । उनकी पहली शॉर्ट फ़िल्म सौदा – द डील बनकर तैयार हो गई है जिन्हें पत्रकारों को दिखाया गया है । नशे के सौदागर के खिलाफ एक जंग के तौर पर कही जा रही इस शार्ट फ़िल्म में बताया गया है कि नशा सिर्फ विनाश ही करता है और वह नशे के सौदागर के परिवार को भी नही छोडता है ।

निर्माता श्रवण झांझरिया जो एक विख्यात समाजसेवी है , के द्वारा बनायी गयी सौदा – द डील के निर्देशक हैं उजाला प्रसाद , सिनेमेटोग्राफर हैं आदित्य जबकि फ़िल्म में सुधीर राठी , रीता राय , मोहिनी गुप्ता , अभिनव गंगा शर्मा , डॉ राकेश शर्मा और डॉ दिव्या सक्सेना ने अभिनय किया है । फ़िल्म की कहानी और संकल्पना रीता राय ने तैयार की है । पत्रकारों के लिए आयोजित प्रीव्यू में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की माँ सोशल वर्कर सुमित्रा हुड्डा पेडनेकर भी मौजूद थी । उन्होंने कहा कि श्रवण झांझरिया ने जब फ़िल्म के विषय के बारे में बताया तो वह खुद को फ़िल्म देखने से रोक नही पाई । नशे के खिलाफ जंग लड़ चुकी सुमित्रा हुड्डा पेडनेकर ने फ़िल्म की सराहना की । श्रवण झांझरिया ने कहा कि वह ऐसे ही सामाजिक मुद्दों पर लगातार फ़िल्म का निर्माण करते रहेंगे ।इस फ़िल्म को बनाने मैं विशेष सहयोग किया है टूलिप हॉस्पिटल ने ।इस ख़ास कार्यक्रम मैं अभिनेता अनुज शर्मा भी मौजूद रहे ।।

——–UDAY BHAGAT (PRO)

Exclusive Interview Of Rahul Roy By Mumbai Metro News...

Bollywood ko apni Aashiqui se diwana banane wale Rahul Roy.

Aashiqui, Junoon, Jaanam, aur Sapne Sajan Ke movie ke baad apne 2nd half me nazar aaynge  REHBAR  movie mein, being  produced under the banner of  VIEWPOINT SUPPLIERS PVT LTD.

Aur is movie me Rahul Roy ke saath lead hero me hai actor Riju aur is movie ko direct kiya h Vierendra Lalit ne. Ab dekhna ye hai ki is Eid ye film dershako ko kitna pasand aati hai. CAST.. RAHUL ROY, PADMINI KOLHAPURE, RAVI KISHAN.., RITU SHIVPURI, SPANDAN CHATUREVDI, NEW FACE RIJU AS A LEAD AUR SREE FEMALE LEAD.

Hamar Mohra Films Muhurat Held In Mumbai

रितेश पांडेय की फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ का मुहूर्त मुंबई में किए गया !

एम बी एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ का भव्‍य मुहूर्त आज मुंबई में सिंगर इंदु सोनाली के गाने की रिकॉर्डिंग के साथ किया गया। मौके पर फिल्‍म के कास्‍ट एंड क्रू के अलावा फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कई चर्चित चेहरे मौजूद रहे, जिन्‍होंने फिल्‍म की सफलता की कामना की। इस दौरान फिल्‍म के निर्देशक मंजूर अली ने ‘हमार मोहरा’ को भोजपुरिया मोड में फुल एंटरटेनिंग बताया और दावा किया कि यह फिल्‍म लोगों को खूब पसंद आयेगी। उन्‍होंने कहा कि ‘हमार मोहरा’ एक थ्रिलर सस्‍पेंस फिल्‍म है। यह भोजपुरी में एकदम नया कंसेप्‍ट है।

उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म का मुहूर्त आज संपन्‍न हुआ है, मगर फिल्‍म की शूटिंग अप्रैल के महीने में राज्‍स्‍थान में की जायेगी। यह फिल्‍म भोजपुरी और राजस्‍थानी कल्‍चर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ भोजपुरी भाषा के दर्शकों को एक अलग ही अंदाज में एंटरटेन करेगी। वहीं, फिल्‍म के अभिनेता रितेश पांडेय मुहूर्त के दौरान काफी खुश नजर आये।

उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ कमाल की फिल्‍म है, जिसका स्क्रिप्‍ट सुनकर मैंने एक बार में हां कर दी। इस फिल्म में  हमारे सामने और अच्‍छा काम करने का प्रेशर रहेगा, क्‍योंकि पहले तो भोजपुरिया दर्शकों के हिसाब से फिल्‍म करते थे। मगर इस बार हम एक ऐसी फिल्‍म बना रहे हैं, जो यूनिवर्सल हो और सभी लोग इसको देख पायें।

बता दें कि फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ के निर्माता एन.के.मित्तल ,लेखक अनिल विश्‍वकर्मा हैं और फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में गीत डॉक्टर रंजू सिन्हा का है और संगीत अमन श्‍लोक ने तैयार किया है, फिल्‍म में रितेश पांडेय ,साहिल कुरैसी के अलावा ,सीमा सिंह,नंदिनी दुबे ,गोविन्द सिंह,उमाकांत राय,मोनू शर्मा,मनोज द्धिवेदी,गिरिश शर्मा मुख्‍य भूमिका में होंगी। फिल्‍म में एक्‍शन शहाबुद्दीन, कोरियोग्राफी दीपक तुली और डीओपी हीतेश बेलदार का होगा।  ———Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)

Pawan Singh & Dhupendra Bhagat Four Films Muhurat Performed In Mumbai...

धड़कन के बाद पवन सिंह और धुपेन्द्र भगत की चार फिल्मों का मुहूर्त एक साथ 

पावरस्टार पवन सिंह और निर्माता धुपेन्द्र भगत की सफल जोड़ी एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है, जिसका आगाज़ बड़े धूम धड़ाके के साथ बीती रात मुंबई में किया गया। जी हां, किशोरी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित 2017 की सफल भोजपुरी फिल्म धड़कन के बाद फिल्म निर्माता धुपेन्द्र भगत गायिकी के सिरमौर व सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर उसी बैनर से एक साथ चार भोजपुरी फिल्म का निर्माण करेंगे। इन फिल्मों के नाम क्रमशः बबुआन के जान, भारत माता की जय, क्रेक फाईटर एवं रॉक स्टार है। चारों फिल्मों में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं, जबकि तीनों फिल्मों के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं तथा रॉक स्टार का निर्देशन रत्नेश सिन्हा करेंगे। चारों फिल्मों के लेखक वीरू ठाकुर एवं कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू हैं।
गौरतलब है फिल्म निर्माता धुपेन्द्र भगत अपनी धुन के पक्के एक ऐसे फिल्म मेकर हैं, जो फिल्म का निर्माण जुनून के साथ करते हैं। वे अब तक भोजपुरी फ़िल्म – फिर दौलत के जंग, कहिया बियाह बोला करबा, धड़कन आदि का निर्माण कर चुके हैं। तीनों फिल्में  बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। 

 
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्मों के एंग्री यंगमैन पवन सिंह अपने दमदार आवाज़ और लाजवाब अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपना घर बना चुके हैं। इस साल भी उनकी कई भोजपुरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। इसी कड़ी में इन चार फिल्मों से बहुत बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि चारों फिल्मों का नाम ही आपने आप में बड़ा धमाका है। इन फिल्मों के शुभ मुहूर्त के समय पवन सिंह, अक्षरा सिंह सहित फिल्म के निर्माता धुपेन्द्र भगत, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह, रत्नेश सिन्हा, लेखक वीरू ठाकुर, कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू, फिल्म मेकर दिलीप गुलाटी, संजय सिंह राजपूत, निर्देशक सतीश जैन, अभिनेता सागर पांडेय, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, जय सिंह, अयाज खान, रमेश द्विवेदी, अनूप लोटा, बॉलीवुड से आयुष जडेजा ‘संजू बाबा’, बिग बॉस फेम प्रियंका जग्गा, संगीतकार छोटे बाबा, मधुकर आनंद, गीतकार मनोज मतलबी, यादव राज, पोस्टर डिजाइनर नरसू बेहरा, एडीटर दीपक जौल, सहित फिल्म जगत से जुडी कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। सभी ने फिल्म की सफलता के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दीं। ———–Ramchandra Yadav(PRO)