nav-left cat-right
cat-right

Priyanka Chopra To Give Platform To New Aspirants In Film Industry Thru Her Production Company...

नई प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म देगी पर्पल पेबल

विश्वप्रसिद्ध अभिनेत्री व निर्मात्री प्रियंका चोपड़ा ने फ़िल्म जगत में प्रवेश करने के इक्छुक प्रतिभाशाली लोगो को एक प्लेटफॉम उपलब्ध कराने का फैसला किया है ।

अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के जरिए क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा का प्रयास कर रहीं अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा अब फिल्मो में प्रवेश पाने के इच्छुक प्रतिभाशाली कलाकारों की मदद करने जा रही हैं ।  प्रियंका ने  अपने  बैनर के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया । उन्होंने इसमें एक टैलेंट प्लेटफॉर्म (प्रतिभा मंच) शामिल किया है, जो उन आवेदकों का स्वागत करता है, जिनका रुझान व जुनून अभिनय, पटकथा लेखन, सिनेमेटोग्राफी, संपादन और फिल्म निर्देशन में है ।  प्रियंका की मां व पर्पल पेबल पिक्चर्स की सह-संस्थापक मधु चोपड़ा ने बताया कि कोई भी जिसके पास फिल्म निर्माण से संबंधित कौशल हो, वह आवेदन कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अपना विवरण दर्ज करें और अगर आप हमारे किसी भी आगामी प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त मालूम पड़ेंगे तो हम आपसे संपर्क करेंगे।  इसका मकसद एक मंच उपलब्ध कराना है, जहां प्रतिभा को तैयार किया जा सकता है और उसे आगे बढ़ने का अवसर दिया जा सकता है ।

डॉ  मधु चोपड़ा ने कहा कि संभावनाएं बहुत हैं, लेकिन अवसर पर्याप्त नहीं हैं । मधु ने अपनी बेटी व पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका के बारे में कहा कि बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में प्रियंका के पास ऐसा कोई नहीं था, जिससे वह कोई सलाह ले सकतीं. इस वेबसाइट के जरिए मनोरंजन उद्योग में आने की चाह रखने वालों को वह (प्रियंका) प्रोत्साहित करना चाहती हैं । ———-Uday Bhagat (PRO)

Actress Roopa Singh Birthday Celebrated With Friends & Celebrities...

अभिनेत्री रूपा सिंह का जन्मदिन मना

कई फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी अदाकारा रूपा सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । रूपा सिंह की दोस्त अभिनेत्री रितिका शर्मा ने रूपा के को स्टार प्रिन्स सिंह राजपूत के सहयोग से रूपा के लिये एक सरप्राइज पार्टी रखी जिसमे निर्माता दीपक जैन ,  निर्देशक रितेश ठाकुर , निर्मात्री अदाकारा नेहाश्री , अभिनेता देव सिंह , जमाल खान , सुवोध सेठ ,  धनजंय तिवारी , विजय यादव , संगीतकार राजेश झा सहित फ़िल्म जगत के सभी लोग मौजूद थे ।

इसके पूर्व निर्मात्री अदाकारा नेहाश्री ने भी अपने कार्यालय में मीडिया की मौजूदगी में रूपा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया । रूपा ने बताया कि इस साल का उनका जन्मदिन उनके दोस्तों ने यादगार बना दिया । ———-Uday Bhagat (PRO)

Mega Star Ravi Kishen To Make India & Thailand Joint Venture With Thai Super Star Rachanont Guy Suprakob...

भारत और थाईलैंड के बीच मनोरंजन सेतु बनाएंगे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने थाईलैंड के गाय के नाम से मशहूर थाईलैंड के सुपर स्टार रचनोंत गाय सुप्रकोब के साथ मिलकर भारत और थाईलैंड के बीच मनोरंजन सेतु बनाने का फैसला किया है । रवि किशन के निमंत्रण पर मुम्बई आये गाय ने रवि किशन के साथ मुम्बई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की । गाय ने बताया कि बचपन मे वे हिंदी की थाई भाषा मे डब की गई फिल्मे देखते थे और अभी भी भारतीय धारावाहिक थाई में डब कर वहां देखी जाती है । इसलिए रवि किशन से मुलाकात के बाद उन्होंने हिंदी और थाई भाषा मे एक फ़िल्म बनाने का फैसला किया ।

https://youtu.be/LeKb8whFzLg

रवि किशन ने बताया कि पिछले सप्ताह अपने निजी काम से जब वे बैंकॉक गए थे तब गाय से उनकी मुलाकात हुई थी । उन्होंने उनके साथ उनकी फिल्मो की झलक भी देखी । वे एक रियल एक्टर हैं । रवि किशन ने बताया कि इंडो थाई फ़िल्म की प्रारंभिक रूप रेखा अभी तैयार हुई है । फ़िल्म भगवान बुद्ध पर आधारित होगी जिसमें खुद वे और गाय अभिनय तो करेंगे ही साथ ही थाईलैंड और हिंदी फिल्म जगत के कई कलाकार भी होंगे ।

इसके पूर्व मुम्बई आगमन पर गाय का भारतीय परम्परा के अनुसार उनका भव्य स्वागत तिलक लगा और फूल की माला पहना कर खुद रवि किशन ने किया । गाय के साथ उनके पिताजी और थाईलैंड के व्यवसायी डॉ अपीचार्ट सुप्रकोब और उनकी कंपनी के वैज्ञानिक डॉ रजनीश वर्मा भी आये हैं । तीनो ने रवि किशन के साथ समोसा और डोकला का भी आनंद उठाया । इसके पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि किशन ने गाय को पत्रकारों के सामने ना सिर्फ हिंदी के डायलॉग बुलबाये बल्कि ठुमके भी लगवाये । ———-Uday Bhagat (PRO)

Raba Ishq Na Hove Released In UP Gets Bumper Opening...

अब यू पी पहुची रब्बा इश्क़ ना होवे

बिहार झारखंड और मुम्बई गुजरात मे दर्शको का दिल जीतने के बाद निर्देशक प्रमोद शास्त्री की युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , ऋतु सिंह और कनक यादव अभिनीत फिल्म रब्बा इश्क़ ना होवे अब उत्तर प्रदेश पहुच चुकी है । 23 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 18 सिनेमा घरों में फ़िल्म रिलीज हुई है।  गोरखपुर में यह फ़िल्म यूनाइटेड सिनेमा हाल में लगी है। आपको बता दे कि रब्बा इश्क़ ना होवे में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू इस फ़िल्म में पहली बार एक पुजारी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं जबकि उनके अपोजिट  भोजपुरी की दो दो हॉट गर्ल ऋतु सिंह और कनक यादव हैं ।

उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह , निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार है मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी और संगीतकार अविनाश झा घुंघरू हैं ।

फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे,  कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा।  फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा ,  सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि रब्बा इश्क़ ना होवे सम्पूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसे हर वर्ग के दर्शको ने बिहार झारखंड, मुम्बई गुजरात और नेपाल में पसंद किया है  और उम्मीद है कि यह फ़िल्म उत्तर प्रदेश के दर्शको को भी पसंद आएगी ।  ———-Uday Bhagat (PRO)

Niruha Hindustani Series 3rd Sequel Starts

निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की तीसरी फिल्म शुरू

2014 में रिलीज हुई निरहुआ हिंदुस्तानी ने शांत पड़ी भोजपुरी इंडस्ट्रीज में हलचल मचा दी थी और यकायक ही इस फ़िल्म जगत के अच्छे दिन आ गए थे । लंबे अरसे बाद महीनों तक सिनेमा हॉल पर कब्जा जमा कर रखने वाले इस फ़िल्म का दूसरा भाग भी सुपर हिट रहा था । ना सिर्फ सिनेमा घरों में बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म पर भी दोनों फिल्मो ने अलग ही रिकॉर्ड बनाया है । और अब निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का भी आगाज हो चुका है । फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में यह पहली बार हो रहा है कि किसी फिल्म का तीसरा भाग रुपहले पर्दे पर आने वाला है।

निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव जबकि निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर । निरहुआ हिंदुस्तानी 2 का निर्देशन भी मंजुल ठाकुर ने ही किया था , यही नही निरहुआ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म घूंघट में घोटाला का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है ।  फ़िल्म के  संगीतकार हैं  रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं  प्यारेलाल कवि द्वारा, श्याम देहाती और आजाद सिंह । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव और प्रचारक हैं उदय भगत । आपको बता दें कि निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की पिछली दोनों  फिल्मो की तरह इस फ़िल्म में भी जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी है । इनके साथ ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा , संजय पांडे, किरण यादव , समर्थ चतुर्वेदी , आशीष सेन्द्रे , श्वेता वर्मा , आदि मुख्य भूमिका में हैं ।   ———Uday Bhagat (PRO)

Awara Balam Bhojpuri Film Teaser Launched

भोजपुरी फ़िल्म “आवारा बलम ” का टीज़र हुआ लॉन्च।

पी .एन.जे. फिल्म्स  के बैनर तले, निर्माता निशिकांत झा और चंदन उपाध्याय के निर्देशन में बनाई गई भोजपुरी फ़िल्म “आवारा बलम” का  टीज़र वेब म्यूजिक द्वारा हालही में लॉन्च किया गया है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है।  इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता निशिकांत झा, लेखक निर्देशक चंदन उपाध्याय, फ़िल्म के सभी कलाकार काफी उत्साहित दिख रहे है। अरविंद अकेला (कल्लू) ने बताया की अब तक कि सबसे बड़ी  फ़िल्म “आवारा बलम है , निष्पाप प्रेम कहानी और एक नयी ताजगी भरी आवोहवा से भरपूर फ़िल्म “आवारा बलम” जल्द रिलीज़ होगी।फ़िल्म “आवारा बलम” के कथा-पटकथा चंदन उपाध्याय की ही है जबकि संवाद राजेश पांडे के हैं। गीत प्यारेलाल यादव (कवि जी), श्याम देहाती, आज़ाद सिंह व सुमीत सिंह चंद्रवंशी के तथा संंगीत अविनाश झा घुंघरू का है। एक्शन हीरा यादव का तो नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सिनेमेटोग्राफी डी. के. शर्मा है ।

“आवारा बलम” के मुख्य कलाकार हैं — अरविंद अकेला  “कल्लू”, तनुश्री, प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, हीरा  यादव, देव सिंह, पप्पू यादव, समर्थ चतुर्वेदी, मातृ, धामा वर्मा, अनूप अरोड़ा, जस्सी, एस. सी. मिश्रा, संजीव मिश्र, महेश आचार्य, शकीला माजिद, शिवांगी शाही आदि। तो अब कल्र्लू की कलाकारी, तनुश्री की अदाकारी और प्रियंका के जलवे देखने के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए। जबकी फ़िल्म की प्रचार -प्रसार पब्लिश मीडिया टीम(अखिलेश सिंह )हैं