nav-left cat-right
cat-right

Ultra to release audio of Hindi film Surya aur Mehrunnisa...

Producer Gundappa Suresh Devkar of SURYA AUR MEHRUNISSA KA ADHURA MILAN had given the audio rights to ultra .

The audio will be release in this month with a grand press meet as well as preview of the film in Mumbai

TANVI SHAH GUPTA South West Asia Universe 2018

THERE’S NO BRAVE WITHOUT FEAR.

As the inspirational Princess Diana once said, “I am a free spirit, some don’t like that, but that’s who I am”, which clearly suggests that individualism should be appreciated by the society.

I have always been my Daddy’s Little Girl, with a privileged life growing up to be a strong women. I am a Calcutta girl with pride and am representing ‘The South West Of Asia, with honour. I love travelling and exploring new places, listening to old Hindi Classics.

I would describe myself as a simple and humble women with lots of gratitude for all the people who have made me what I am today. I strongly believe to have your morals upright even when the world compromises with the wrong.

   

My social responsibility as an individual would be working towards domestic violence.

Recently being crowned as ‘ARCHERZ MRS INDIA, along with the subtitle of MRS INDIA BEAUTIFUL, comes with a lot of responsibility and I hope to do justice to the crown, specially mention to Mr Tushaar Dhaliwal and Mrs Archana Tomar for having faith in me.

Having said the above, I would like to conclude by saying that “Every Day Is A Fashion Show And The World Is The Runway”.

 

Music launch of Maithili Film – PREMAK BASAAT In Mumbai...

Exclusive News by Fame Media

Saturday 16th June 2018, Music launch of Maithili film “PREMAK BASAAT” was organised in ‘Take It Easy’, Andheri West, Mumbai, in a grand way were almost entire team of film were present, along with media person. Producer Vedant Jha said that he always wanted to make a film, and after looking that there are almost films being made in every regional language, he produced this film in his mother tongue Maithili, director Rupak Sharar explained the meaning of title PREMAK BASAAT, which means ‘winds of love ‘, he said film is a love story of Hindu Boy and a Muslim Girl, he is trying to send a message to society that only love and affection is extreme, nothing else. Film is releasing very soon.

  

Film is Produced by Vedant Jha, Directed by Rupak Sharar, Music by Saroj Suman, Pravesh Mallick & S.Kumar, Lyrics by Shekhar Astitwa, Sarika Kumar, Ayodhyanath Choudhary, Saroj Suman & Pravesh Mallick. Songs rendered by Aaditya Naryana,Tochi Raina, Shadhana Sargam, Alok Kumar, Pamela Jain,Saroj Suman, Saavni Mudgal, Pravesh Mallick, Sunil Mallick & Dilip Darbhangia.

Staring : Piyush Karn, Raina Baneerji, Sharat Sonu, Jeetu Samrat, Premnath Jha , Mona Ray, Rakesh Tripathi, Akash Deep, Rajeev Jha.

फ़िल्म “प्रेमक बसात” का शानदार म्यूजिक लांच।

शनिवार १६ जून २०१८ को मैथिली भाषा में बनी फिल्म “प्रेमक बसात” के म्यूजिक रिलीज़ का भव्य समारोह अंधेरी स्तिथ ‘टेक इट इजी’ में सम्पन्न हुआ। फ़िल्म से जुड़े सारे व्यक्ति एवं मीडिया कर्मी इस अवसर पर मौजूद थे।

निर्माता वेदांत झा हमेशा से फ़िल्म निर्माण में जाना चाहते थे। लोगो के प्रादेशिक भाषा के फिल्मों के प्रति रुझान देख कर, उन्होंने अपनी मातृभाषा मैथिली में इस फ़िल्म का निर्माण किया। निर्देशक रूपक शरर ने फ़िल्म के टाइटल का अर्थ बताया कि प्रेमक बसात का मतलब है, प्रेम की बयार अर्थात हवा। उन्होंने बताया कि फ़िल्म विशुद्ध रूप से रूहानी प्रेम कथा पर आधारित है। यह कहानी मोहन और माहिरा की है, जो दो अलग धर्मो के होने के बावजूद, प्रेम के बयार में एक दूसरे के हो गए, ‘प्रेमक बसात’ इसी को दर्शाता है, कि प्रेम सब से बड़ी पूजा है, इबादत है, धर्म है।

फ़िल्म के निर्माता वेदांत झा, लेखक-निर्देशक रूपक शरर हैं। संगीत-सरोज सुमन, प्रवेश मल्लिक और एस कुमार के हैं। गीत-शेखर अस्तित्व, सारिका कुमार, अयोध्यानाथ चौधरी, सरोज सुमन, एस कुमार और प्रवेश मल्लिक के हैं। गायक-आदित्य नारायण, तोची रैना, साधना सरगम, आलोक कुमार, पामेला जैन, सावनी मुदगल, प्रवेश मल्लिक, सुनील मल्लिक, सरोज सुमन एवं दिलीप दरभंगिया हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता कुणाल ठाकुर हैं।

फ़िल्म के कलाकार पीयूष कर्ण, रैना बनर्जी, शरत सोनू, जीतू सम्राट, प्रेमनाथ झा, मोना रे, राकेश त्रिपाठी, अनुराग कपूर, आकाश दीप, राजीव झा, आशुतोष सागर, कल्पना मिश्रा, शैल झा, प्रज्ञा झा, एस सी मिश्रा इत्यादि हैं।

फ़िल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर आ रही है।

———–Wasim Siddique(Fame Media)

Ramakant Munde The Bollywood Press Photographer Birthday Celebrated In Mumbai...

बॉलीवूड मीडिया फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे का जन्मदिन मुंबई में बहुत धूमधाम से मनाया गया

बॉलीवूड के सीनियर फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे ने मुंबई के अँधेरी स्थित सरगम बंगलो में जब अपनी बर्थडे पार्टी रखी तो यहाँ फ़िल्मी दुनिया की कई मशहूर फिल्मी हस्तियों के साथ मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और फोटोग्राफर्स ने शिरकत की. फ़िल्मी दुनिया की कई सेलेब्रिटीज ने रमाकांत मुंडे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. गहना वशिष्ठ सहित कई फ़िल्मी हस्तियाँ उन्हें बर्थडे विश करने आईं. इस शानदार शाम की महफ़िल में अदाकारा अभिनेता शिवा, बॉब ब्रम्हभट्ट, मुकेश त्यागी, बॉबी वत्स, हेरी वर्मा, दिनेश मेहता, राकेश सोनी, कीर्ती अडारकर, सागर साळुंके, के रविदादा, ज्योती व्यंकटेश, रागासीय शिवसागर, ललित पाकिरे, निर्मल मिश्रा (दद्दू ), शब्बीर शेख, जॉनी निर्मल, लीना कपूर, सोम्या राजपूत, योगीराज, सुमित शर्मा, रेहान एहसान, डी एस पाहवा, चैतन्य कान्हाई, चैतन्य पदुकोण, डेल भगवागर, नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, फ़िल्म पत्रकार और गीतकार गाज़ी मोईन, क्लासीकल सिंगर उस्ताद गुलाम अब्बास खान, सिंगर राजू टाक, सिंगर प्रिया भट्टाचार्या, सिंगर अरविंदर सिंग चौधरी, छायाकार सचिन शिंगार्डे, छायाकार राजेश कोरील, छायाकार दिनेश परेशा, रामा भट्ट, राजू असरानी, अखिलेश सिंग, शैलेश पटेल, पुष्कर ओझा, हैदर, प्रिया सिंग, और विजया सहित कई नामी कलाकार मौजदू थे.

    

रमाकांत मुंडे ने अपने इस लम्बे सफ़र का शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर उनकी पत्नी संगीता और बच्चे हर्ष व हर्षिता भी मौजूद थे. इस बर्थडे पार्टी  सिंगिंग और डांस के जलवे भी नज़र आए. आपको बता दें कि रमाकांत मुंडे कई दशको से फ़िल्मी दुनिया में प्रेस फोटोग्राफर के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, अकबर खान, सन्नी देओल, मनीषा कोईराला, संजय दत्त, तब्बू, आमिर खान, शाहरुख़ खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, बिपाशा बासू, महिमा चौधरी, मुकेश खन्ना, राज बब्बर, राहुल देव, सहित तमाम कलाकारों के कई यादगार फोटो को अपने कैमरे में कैद किया है. माइकल जॅक्सन के हिंदुस्थान मे एकमात्र प्रोग्राम को भी अपने कॅमेरा मे कैद किया, वह ना केवल एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं बल्कि एक नम्र और सहयोगी स्वाभाव के इंसान भी हैं.

उन्होंने अपने इस लम्बे कैरियर के दौरान कई संघर्षशील और नए टैलेंट्स का सपोर्ट किया है, उन्हें गाइड किया है और उन्हें एक रास्ता दिखाया है. रमाकांत मुंडे को हम सब उन्हें लम्बी उम्र की दुआएं देते हैं और ऐसी आशा करते हैं कि  वह भविष्य में भी अपने काम से सब का दिल जीतते रहेंगे.  छाया : दिनेश, राजेश और सचिन

Virus Bhojpuri & Telgu Films Shooting Starts In Hyderabad...

अशी तिवारी की वायरस की शूटिंग शुरू,  भोजपुरी और तेलगु में एक साथ किया जा रहा है निर्माण

अपनी धुन के पक्के, हमेशा कुछ नया क्रिएशन करने को आतुर अशी तिवारी बतौर हीरो इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू किये हैं। जी हाँ, शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म वायरस की शूटिंग  हैदराबाद के रमणीय लोकेशनों पर जोर शोर से किया जा रहा है, जिसे एक साथ दो भाषा भोजपुरी और तेलगु में बनाया जा रहा है। बड़े पैमाने पर उच्च तकनीकी के साथ महँगे बजट की फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। यह फिल्म दर्शकों के लिए ताजगी से भरपूर फुल एंटेरटेनिंग होगी। इस फिल्म में हैंडसम पर्सनालिटी के धनी अशी तिवारी एवं भोजपुरिया सनी लियोन सनी सिंह की रोमांचक जोड़ी हैरतअंगेज कारनामें दिखाने वाली है।

  

फिल्म के लेखक निर्देशक अंगद ओझा हैं। गीतकार व संगीतकार संतोष पुरी हैं। छायांकन साबिर, नृत्य प्रसून यादव का है। मुख्य कलाकार अशी तिवारी, कृष्णा यादव, सनी सिंह, दीपक भाटिया, बालेश्वर सिंह, माया यादव, प्राची कुंदन, सीपी भट्ट, अनुपम मिश्रा, संजीव सिंह, रोहित सिंह, पंकज सिंह आदि हैं।

—–Ramchandra Yadav(PRO)

Ramakant Munde The Press Photographer Birthdya Celebrated In Mumbai...

बॉलीवूड मीडिया फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे का जन्मदिन मुंबई में बहुत धूमधाम से मनाया गया

बॉलीवूड के सीनियर फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे ने मुंबई के अँधेरी स्थित सरगम बंगलो में जब अपनी बर्थडे पार्टी रखी तो यहाँ फ़िल्मी दुनिया की कई मशहूर फिल्मी हस्तियों के साथ मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और फोटोग्राफर्स ने शिरकत की. फ़िल्मी दुनिया की कई सेलेब्रिटीज ने रमाकांत मुंडे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. गहना वशिष्ठ सहित कई फ़िल्मी हस्तियाँ उन्हें बर्थडे विश करने आईं. इस शानदार शाम की महफ़िल में अदाकारा अभिनेता शिवा, बॉब ब्रम्हभट्ट, मुकेश त्यागी, बॉबी वत्स, हेरी वर्मा, दिनेश मेहता, राकेश सोनी, कीर्ती अडारकर, सागर साळुंके, के रविदादा, ज्योती व्यंकटेश, रागासीय शिवसागर, ललित पाकिरे, निर्मल मिश्रा (दद्दू ), शब्बीर शेख, जॉनी निर्मल, लीना कपूर, सोम्या राजपूत, योगीराज, सुमित शर्मा, रेहान एहसान, डी एस पाहवा, चैतन्य कान्हाई, चैतन्य पदुकोण, डेल भगवागर, नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, फ़िल्म पत्रकार और गीतकार गाज़ी मोईन, क्लासीकल सिंगर उस्ताद गुलाम अब्बास खान, सिंगर राजू टाक, सिंगर प्रिया भट्टाचार्या, सिंगर अरविंदर सिंग चौधरी, छायाकार सचिन शिंगार्डे, छायाकार राजेश कोरील, छायाकार दिनेश परेशा, रामा भट्ट, राजू असरानी, अखिलेश सिंग, शैलेश पटेल, पुष्कर ओझा, हैदर, प्रिया सिंग, और विजया सहित कई नामी कलाकार मौजदू थे.

रमाकांत मुंडे ने अपने इस लम्बे सफ़र का शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर उनकी पत्नी संगीता और बच्चे हर्ष व हर्षिता भी मौजूद थे. इस बर्थडे पार्टी  सिंगिंग और डांस के जलवे भी नज़र आए. आपको बता दें कि रमाकांत मुंडे कई दशको से फ़िल्मी दुनिया में प्रेस फोटोग्राफर के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, अकबर खान, सन्नी देओल, मनीषा कोईराला, संजय दत्त, तब्बू, आमिर खान, शाहरुख़ खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, बिपाशा बासू, महिमा चौधरी, मुकेश खन्ना, राज बब्बर, राहुल देव, सहित तमाम कलाकारों के कई यादगार फोटो को अपने कैमरे में कैद किया है. माइकल जॅक्सन के हिंदुस्थान मे एकमात्र प्रोग्राम को भी अपने कॅमेरा मे कैद किया, वह ना केवल एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं बल्कि एक नम्र और सहयोगी स्वाभाव के इंसान भी हैं. उन्होंने अपने इस लम्बे कैरियर के दौरान कई संघर्षशील और नए टैलेंट्स का सपोर्ट किया है, उन्हें गाइड किया है और उन्हें एक रास्ता दिखाया है. रमाकांत मुंडे को हम सब उन्हें लम्बी उम्र की दुआएं देते हैं और ऐसी आशा करते हैं कि  वह भविष्य में भी अपने काम से सब का दिल जीतते रहेंगे.  छाया : दिनेश, राजेश और सचिन