nav-left cat-right
cat-right

OTT Platform Eyesflix Will Appear Many Web Series Like Ghalib – Kamadhenu – Suhasini Etc...

ओटीटी प्लेटफॉर्म आईसफ्लिक्स पर दिखेगा , ग़ालिब, कामधेनु, सुहासिनी जैसी कई बेव सीरीज़।

कॉमेडियन सुनील पाल, राजा  सग्गु वी आई पी,मुस्ताक खान,राजा हसन सहित फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां गेस्ट के रूप में थीं मौजूद।

मुंबई के सिन सिटी में 28 जनवरी 2021 को ओ टी टी प्लेटफॉर्म  आईसफ्लिक्स को शानदार तरीक़े से लॉन्च किया गया इस मौके पर  कॉमेडियन सुनील पाल , राजा सग्गु, मुस्ताक खान ,राजा हसन,वी आई पी सहित इंडस्ट्री के कई कलाकार गेस्ट के रूप में मौजूद थे।

आपको बता दें कि आईसफ्लिक्स एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ओ टी टी प्लेटफॉर्म है, आई एंटरटेनमेंट सर्विसेज द्वारा संचालित हो रही है और साथ मे गिरवा प्रोडक्शन और रुद्रा स्टूडियो है । गिरवा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म में सीता माता के रूप में हमेसा दिखने वाली दीपिका चिखालिया फ़िल्म ” ग़ालिब ” में एक अलग अंदाज में नजर आ रही ।

आईसफ्लिक्स दर्शकों के लिए कई प्रकार के कंटेंट लेकर आ गया है जैसे रोमांटिक, हॉरर, रहस्य और रोमांचक, ऐतिहासिक, शैक्षिक, क्षेत्रीय और धार्मिक, पौराणिक, यात्रा शो, रिएलिटी शो,

किड्स शो, बायोपिक्स, डॉक्यूमेंट्री और भी बहुत कुछ। यह आे टी टी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए अत्यधिक विकसित स्ट्रीमिंग तकनीक के साथ एक आरामदायक और अनुकूल अनुभव प्रदान करता है, जहां आप बहुत स्पीड के साथ और एकदम साफ साउंड के साथ तरह तरह के कंटेंट देख सकते हैं। हिंदी, अंग्रेजी,

बंगाली, गुजराती, मराठी, पंजाबी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, उड़िया, कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में यहां कंटेंट मौजूद होंगे और इसलिए यह

ओ टी टी मंच दर्शकों के लिए वीडियो देखने की एकदम सही मंज़िल है। आई एंटरटेनमेंट सर्विसेज अपने आप में एक अनूठा वीडियो अनुभव प्रदान करता है। इसकी ऑनलाइन वेबसाइट है www.eyesflix.com

दर्शक यहां क्लिक करके मोबाइल साइट या एप पर वेब सिरीज़, फीचर फिल्में, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, बायोपिक्स, इंटरनेशनल कंटेंट देख सकते हैं।

यहां मौजूद अतिथियों में कॉमेडियन सुनील पाल,मुस्ताक खान, सिंगर सोनल प्रधान, राजा सागू (सिंगर एंड स्टैंडअप कॉमेडियन), राजा हसन,जावेद हैदर (अभिनेता), सिंगर माधवी श्रीवास्तव,सिंगर सोनल प्रधान, और प्रणव वत्स इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है।

इस कम्पनी के सी ई ओ हरीश चुग, मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम पटेल, मैनेजिंग डायरेक्टर निमिषा आर आमीन, मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश आमीन , टेक्निकल हेड मनोज एम चौहान और कमलेश पटेल सुपरविजन प्रोड्यूसर हैं।

कॉमेडियन सुनील पाल ने यहां आईसफ्लिक्स को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के क्वालिटी ओ टी टी प्लेटफॉर्म की दर्शकों को जरुरत थी जहां उन्हें मनोरंजन के ढेर सारे कंटेंट मिल सकें।

Shubh Ghadi Aayo Trailer released on the auspicious occasion of Makar Sankranti Gains Lakhs Of Views On Youtube...

मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर ट्रेलर हुआ रिलीज़, लाखों मिल रहे हैं व्यूज़, कल्लू अक्षरा की जोड़ी सुर्खियों में “शुभ घड़ी आयो”

भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू और अक्षरा सिंह के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ का ट्रेलर मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर रिलीज कर दिया गया है। अब तक इसे 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा और पसंद किया है।

टीम फिल्म्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ इस फिल्म का ट्रेलर बहुत शानदार है। अरविंद अकेला कल्लू और अक्षरा सिंह के फैन्स इसे खूब लाइक कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में अरविंद अकेला कल्लू का अलग सा लुक और उनका अभिनय सराहनीय है। फिल्म का ट्रेलर इतना बढ़िया और मसालेदार है कि लोगों को फिल्म की रिलीज का इंतेज़ार है। यह एक म्यूजिकल फैमिली ड्रामा है जिसने बेहतरीन गीत संगीत, स्टोरी में ट्विस्ट सब कुछ है।

इस फिल्म में पहली बार अभिनेत्री अक्षरा सिंह और कल्लू की जोड़ी रुपहले पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ को काफी बड़े लेवल पर फिल्माया गया है और इसका लुक ऑडिएंस के लिए एकदम नया और ताज़ा है. भोजपुरी दर्शक काफी समय से कल्लू और अक्षरा सिंह को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने की ख्वाहिश रखते थे और अब इस फिल्म से दर्शकों का यह सपना पूरा होने जा रहा है.

इस फिल्म का कांसेप्ट भोजपुरी फिल्मों की ऑडिएंस के लिए फ्रेश है. फिल्म को निर्देशक चंदन उपाध्याय खूबसूरत रूप दिया है.

लेखक आशुतोष सिंह और निर्देशक चंदन उपाध्याय की फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ ‘सिलेमा फिल्म्स’ के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि, यादव राज, श्याम देहाती हैं। फिल्म के निर्माता अभिषेक श्रीवास्तव, रीता विद्यार्थी और संध्या सिंह हैं.

फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू, अक्षरा सिंह , बी आई बी बिजेंद्र के अलावा विनोद मिश्रा ,मटरू,मेहनाज़ श्रॉफ जैसे कलाकार है। फिल्म के डीओपी डी के शर्मा, एडिटर गुरजेंट सिंह, आर्ट डायरेक्टर अजय मौर्या, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम आई फोकस स्टूडियो में हुआ है। फिल्म प्रचारक अखिलेश सिंह है।सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस युग में इसका ट्रेलर वायरल हो गया है।  अक्षरा सिंह अपनी इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और फिल्म के ट्रेलर को मिल रहे बेहतरीन रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं। वह कहती हैं ‘हमारी इस फ़िल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से जैसा बढ़िया प्रतिसाद मिल रहा है मैं बेहद एकसाईटेड हूं। इस फिल्म का सब्जेक्ट नया है। कल्लू  के साथ भी मैंने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है इसको लेकर भी काफी उत्त्साहित हूँ। जिस तरह दर्शकों ने ट्रेलर को पसंद किया है हमे उम्मीद है कि हमारी जोड़ी और केमिस्ट्री को ऑडिएंस फिल्म में भी पसन्द करेगी।”

   

गौरतलब है कि फिल्मी गलियारों में यह चर्चा है और ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म एक शुभ जोड़ी होने की वजह से बॉक्स औफिस पर भी बड़ी शुभ साबित होगी।

Sonu Kuntal Who Performed Ekta Kapoor’s Show As An EP Laid The Foundation For Mahadevi Motion Pictures...

ईपी के रूप में एकता कपूर के शोज़ करने वाले सोनू कुंतल ने महादेवी मोशन पिक्चर्स की बुनियाद डाली ।

अजय देवगन, सोनू सूद, राजकुमार राव, गुरमीत चौधरी जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुके सोनू कुंतल को अलग अलग किस्म के काम का एक्सपीरिएंस रहा है। एक्जीक्यूटिव प्रोड्युसर के रूप में एकता कपूर के सीरियल्स और अजय देवगन और राजकुमार राव जैसे सितारों की फिल्मे कर चुके सोनू कुंतल ने अब अपना प्रोडक्शन हाउस स्टार्ट कर दिया है और कई प्रोजेक्ट्स उनके आने वाले हैं।

सोनू कुंतल गोवर्धन के गांव भगोसा से सम्बन्ध रखते हैं। जब वह गुड़गांव सेटल हुए तो वहां उन्होंने कई जॉब किए। 2009 में उन्होंने एक हरियाणवी फिल्म बनाई। उसके बाद जब वह मुंबई आए तो काफी संघर्ष के बाद जो पहला शो उन्हें मिला वह एकता कपूर की कम्पनी बालाजी का शो था जिसका नाम था “पवित्र रिश्ता”, जिसमें उन्होंने एक्जीक्यूटिव प्रोड्युसर के रूप में काम किया। उसके बाद “बड़े अच्छे लगते हैं”, “जोधा अकबर” जैसे कई शोज ईपी के रूप में किया और फिर उन्होंने बालाजी छोड़ दिया। फिर सोनू कुंतल एक दूसरी कम्पनी ताशी इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ गए  उसके लिए उन्होंने “नाच पार्टी” और “धत तेरी की” और “रावी” जैसी हिट  शो किया । उसके बाद मराठी शो “दिव्यानी” किया। उसके बाद मुल्क, रेड, पलटन, शादी में जरूर आना जैसी कई फिल्में कीं। एनडीटीवी गुड टाईम के लिए एक शो “चखले इंडिया” किया। रणवीर बरार उसमे मास्टर शेफ थे। उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म “रेंट माफिया” डायरेक्ट की जिसके लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

फिर महादेवी मोशन पिक्चर्स के नाम से सोनू कुंतल ने अपना प्रोडकशन हाउस शुरू किया। अपनी कम्पनी का नाम उन्होंने अपनी मां महादेवी के नाम पर रखा। इस प्रोडकशन कम्पनी के तहत एक अवॉर्ड फंक्शन की तैयारी की जा रही है। इसके तहत दो तीन फिल्मों का लाइनअप हो रहा है। एक बड़ी वेब सिरीज़ भी इसी माह से शुरू होने जा रही है जो एक विख्यात ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी।

           

अलग अलग प्रोडकशन हाउस के साथ काम कर चुके सोनू कुंतल अपने सभी अनुभवों को अपनी कम्पनी के प्रोजेक्ट्स मेे इस्तेमाल कर रहे हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने मां बाप और  बड़े भाई  डॉक्टर बलराम सिंह कुंतल को देते हैं।

Dildar Se Dil Lagal Film’s Post Production Started...

फिल्म “दिलदार से दिल लागल” की पोस्ट प्रोडक्शन स्टार्ट।

विशाल सिंह और तनुश्री चटर्जी के साथ आम्रपाली दूबे की अपना अलग अंदाज में जलवा।

भोजपुरी  फिल्म हथियार,ग़दर 2,ले आइब दुल्हनिया पाकिस्तान से, जैसी हिट फिल्मो में नजर आने वाले एक्शन हीरो विशाल सिंह अब जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म में नजर आयेंगे। विशाल सिंह तनुश्री चटर्जी के साथ संस्कृति फिल्मस क्रिएशन के बैनर तले बनी रोमांटिक और एक्शन से भरपूर फिल्म “दिलदार से दिल लागल” मेे एक अलग अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में पूरी की गई है। निर्माता गौरव कुमार व जी शर्मा और निर्देशक विशाल यादव की निर्देशन में बनी फिल्म गोरखपुर उत्तर प्रदेश के कई खूबशूरत लोकेशनों पर शूट की गई है इस फिल्म में कुल 8 गाने है।

फिल्म के संगीतकार ओम झा, लेखक त्रिलोक गाजीपुरी, डी ओ पी डी के शर्मा, कोरियोग्राफर संजय कोर्वे, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर नज़ीर हुसैन, ड्रेस डिजाइनर विद्या मॉर्या और प्रोडकशन मैनेजर शेखर यादव हैं। जबकि प्रोजेक्ट डिज़ाइनर रत्नेश बर्णवाल है।

फिल्म के कलाकारों में विशाल सिंह और तनुश्री चटर्जी के अलावा गोपाल राय, रत्नेश बर्नवाल, अयाज़ खान, मनोज टाईगर, राज प्रेमी ,सोनिया मिश्रा, रीना राज हैं।

  

इस फिल्म की विशेषता यह है कि इसमें स्पेशल अपीयरेंस मेंयूट्यूब क़वीन आम्रपाली दुबे को रखा गया है जो

दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ दर्जनों भोजपुरी की सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकी आम्रपाली दूबे इस फिल्म में भी जलवा देखने को मिलेगा। जो ऑडिएंस के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा।

Firoz Samnani’s Wild Bull Production’s New Party Song Party Hard Bro Released...

After the super success of “suna Tu”, “Tere Liye hoon main” and “Basanti” Wild Bull Productions’ new music video “Party Hard Bro” has been released worldwide. This  super party song has composed by composer Aslam Surty and Directed by Erem Khan and Firoz Samnani in the spectacular locations in Dallas in USA.

Wild Bull Productions presents the most catchy and irresistible Party Anthem of this season “Party Hard Bro” is directed by Erem Khan & Firoz Samnani, music Direction by Aslam Surty,

Lyrics by Pradeep Janak and Jugal. The cinematographer of this party number is Ujjwal and Ashish, choreographed by Stage Skuare Entertainment,  edited by Jitesh Dhuria (JD), produced by Prakash Khimesra,  sponsored by Patel Brothers and make up and Set Design by Vanita Patel.

The latest party song of 2020 has Firoz Samnani as the lead actor and Ivonne Ester Moncerrat as the lead actress along with the dedicated and outstanding cast Chloe Wilson,  Ariel Williams, Bri Millet, Isabelle Muller, Nafiz Hossain, Imran Mohammed and Howard Hsu etc.

It is worth mentioning that Wild Bull Productions had fulfill their promise and launch three new girls in the music video “Basanti”.

Wild Bull Productions is set to blast as it has tied up with several Bollywood production house and company for web series and movies. So get ready, to get yourself a break in new projects. Company website of Wild Bull production house will also be launched soon.

All those people from USA who are interested in making a career in Bollywood, can join by connecting this website. They will be approached by the production house in the future projects.

The music video “Party Hard Bro” has been released on the official YouTube channel of Wild Bull Productions.

Miss Glamourface World-INDIA Angel Tetarbe Recieved LEGEND DADASAHEB PHALKE Award 2020...

International Winner In Germany ,Angel Tetarbe -“Miss Glamourface World India” & “Popular Queen of Universe” Recieved.   “LEGEND  DADASAHEB  PHALKE AWARD”2020 in mumbai 5th Dec for her International Achievement . “Angel ” Represented our country India In Germany and got India win in the World for ” Best National Costume”2018″.

Then she is chosen as  “Popular Queen of Universe 2019”,then she flew down to London,New york for Holidays and In  Los Angeles she recieved “World Peace Messenger Award”2019.Dec,

“It was really a beautiful moment for me to have in hands” Legend DADASAHEB PHALKE  Award “2020. We truly love n respect from the bottom of the  heart”The Father Of our  Indian Cinema”.

It has come to me as a  great Surprise as I reached India from New York after having holiday  and shows along wd Bollywood Stars. And after  lockdown over am  recieving such a beautiful Award .

Thanks a lot to the Organiser &Team.

“Thank u so much my sweet  mom dad for always loving and  supporting me so ppmuchhh at every step of my life. Mom this Award is For You.”

       

“Its a true blessings to me from Maa Mumbadevi n my Lord Shiva,whatever God has blessed me with am very very greatful to my god and still a long way to go..”

“Important is to enjoy the journey towards your goal”. Its the Best Wishes of my Family & friends.Thank u so muchh for yr wishes n blessings to me. Love u all .