nav-left cat-right
cat-right

Actress Shreya Mishra & Avinash Saved From Tragedy During Blasting Scene...

ब्लास्ट में बाल बाल बचे श्रेया अविनाश

कम समय मे ही चर्चा का विषय बनी अभिनेत्री श्रेया मिश्रा अपने सहयोगी कलाकार के साथ एक शूटिंग के दौरान किये गए ब्लास्ट में बाल बाल बच गई । आग की तेज लपटों की तपन उसने नजदीक से महसूस किया । उल्लेखनीय है श्रेया अपनी फिल्म पृथ्वी राज की शूटिंग कर रही थी । फ़िल्म के क्लाइमेक्स में श्रेया और अविनाश कुछ गुंडों से बचकर भागते हैं ।

इस दृश्य में कई  ब्लास्ट भी करना था ।  एक्शन मास्टर के एक्शन कहते ही श्रेया अविनाश का हाथ पकड़े हुए भागी । ब्लास्ट नियत समय पर हुआ पर भागने के क्रम में दूसरा ब्लास्ट तभी हुआ जब वे ब्लास्ट पॉइंट के बिल्कुल करीब थे ।


श्रेया ने बताया कि उन्होंने काफी नजदीक से आग का गोला को महसूस किया । एक बार तो ऐसा लगा कि आग उन्हें चपेट में ले लेगी । यूनिट के सदस्यों की भी सांस थम सी गई थी । उन्होंने आगे बताया कि उन्हें नार्मल होने में काफी वक्त लगा ।  ——Akhlesh Singh (PRO)

Saiyan E Rickshawala First Bhojpuri Film To Be Released In Italy...

इटली में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फ़िल्म होग “सईयां ई रिक्शावाला” ।

शराबबंदी,प्रौढ़ शिक्षा,नारी सशक्तिकरण जैसे ज्वलंत मुद्दों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली भोजपुरी फीचर फिल्म “सईयां ई रिक्शावाला” इटली में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फ़िल्म होगी।उक्त बातों की जानकारी “चौहर” फेम बॉलीवुड अभिनेता एवम फ़िल्म में नायक की केंद्रीय भूमिका निभाने वाले अमित कश्यप ने उक्त फ़िल्म के संगीत जारी करने के उपरांत दी।श्री कश्यप के अनुसार भोजपुरी फिल्मों का देश विदेश में विस्तार इस भाषा की खूबसूरती को बयां करती है और पूरे संसार के लोग इस भाषा की मिठास की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

    

पिछले दिनों देश की  भिन्न- भिन्न  जगहों से आये कलाकारों को मशहूर करने वाली कंपनी एस.आर.के.म्यूजिक ने “सईयां ई रिक्शावाला” का संगीत जारी किया जहाँ मनोरंजन क्षेत्र के कई दिग्गज मौके पर उपस्थित हुए।म्यूजिक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रौशन सिंह,चर्चित अभिनेता राजन मोदी,मांझी द माउंटेनमेन फेम राइटर वरदराज स्वामी,टी. वी.स्टार फूल सिंह,मैथिली फिल्मों के स्टार राहुल सिन्हा,बॉलीवुड अभिनेता ब्रजेश झा,फ़िल्म निर्देशक रघुबीर सिंह,रूपक शरर आदि ने संयुक्त रूप से फ़िल्म का संगीत जारी करते हुए सभी सातों गानों को कर्णप्रिय और रौचक बताया।मौके पर हीरो अमित कश्यप,खलनायक की भूमिका निभाने वाले विवेकानंद झा,सिनेमेटोग्राफर अनिल भंडारी सहित फ़िल्म से जुड़े कई कलाकार उपस्थित थे।बताते चलें कि राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी बेगूसराय के बैनर तले बनी इस बहुचर्चित भोजपुरी फ़िल्म के निर्माता ज्योति एन सिंह,निर्देशक आर.बी.सिंह हैं जबकि कथा अरविंद पासवान,पटकथा-संवाद बिदेशी शर्मा-भोला बसंत,गीत प्रफुल्ल मिश्रा,रामा मौसम,आर के दिवाकर,सैनी संझा,दीपक दिलकश संगीत पंडित सुनील पाठक,छायांकन अनिल भंडारी,नृत्य निर्देशन शशि साहनी,एक्शन अनिल कुमार तांती का है।मुख्य कलाकारों में अमित कश्यप,खुशबू पांडे,विवेकानंद झा,अनिल पतंग,अरुण शांडिल्य,राकेश महंथ,अजय अनंत,रंजीत गुप्त,पंकज गौतम,देवानंद सिंह,संजीव पहलवान,रंजन कुमार,कमलेश कंचन,भारतभूषण इंडिया,लता सिंह,मोना सिंह,लवली सिंह,मोना सिंह,चांदनी मिश्रा आदि हैं।फ़िल्म के मार्च में प्रदर्शित होने की संभावना है।

—-Akhlesh Singh (PRO)

Dr Jyotsna Singh Master in Psychology Conducting Workshop For Stress Management...

I am a Dr jyotsna Singh . I did master in psychology and also I  am  working last 3 years .

I am conducting workshop in stress management study .

Our health is precise so we are care about only. Health .all diseses only psycho somatic . Psych somatic disorders are physical symptoms that mask. Emotional distress .

1what a disorders of both mind and body , where physical symptoms develop from mental factors .

2 How sereve causes can grow from depression , anxiety or strees and manifest into sereve physical symptoms or diseases .

All chronic diseses are psycho somatic .

Highlight ,

. There can be physical from mental illness . For eg with some mental illnesses .

1 you may eat or take care yourself very well which can cause physical problem .

1 it is well known that the mind can cause physical symptoms . For eg when we are afraid or anxious we may develop

Eg .

A fast heart rate

A thamping heart ( pulpitations )

Feeling sick nauseated

Sweating , headache

Fast breathing

Krina Film  Releasing on 16 Feburary all over India...

आप के नज़दीकी सिनेमाघरों में १६फरवरी को प्रदर्शित हो रही है फ़िल्म” क्रिना”।

पार्थ फिल्म्स् इंटरनेशनल कृत निर्माता हरविंद सिंह चौहान की हिन्दी फिल्म ” क्रिना ” एक सामाजिक व संगठनात्मक ढांचे का बेबाक चित्रण करनेवाली एक प्रयोगात्मक फिल्म है। कहानी का मूल ढांचा काल्पनिक होकर उनकी जीवनशैली का बस दर्पण ही है। इस रोचक एवं विवेचनात्मक फिल्म के निर्देशक श्यामल के. मिश्रा हैं।  आरण्यक पृष्ठभूमि आधारित होते हुए भी इस फिल्म में मधुर संगीत का समावेश हैं संगीतकार दिलीप सेन ने कर्णप्रिय धुने बनायी हैं। तीन गाने हैं, जिसमें दो की रचना भूषण सिंह और एक की श्यामल के. मिश्रा ने की है।

नृत्य निर्देशक मनीष कल्याण, स्टंट डायरेक्टर आर.पी. यादव, संपादक चैतन्य वी. तन्ना तथा कैमरामैन शिव कुमार गौड़ा हैंं। मुख्य कलाकार हैं,  — पार्थ सिंह चौहान (नवोदित ), तुनिषा शर्मा, इंद्र कुमार, दीपशिखा,  सुदेश बेरी, शाहबाज खान, सुधा चंद्रन इत्यादी है। ” क्रिना ” पार्थ नाम के एक जांबाज किशोर  की कहानी है, जो एक आतातायी गांव के गरीब पर व्यवस्था में निहित अनाचार – अत्याचार के खिलाफ हथियार उठा लेता है। १६ फरवरी को एक साथ सर्वत्र प्रदर्शित की जायेगी। ——-Akhlesh Singh (PRO)

Sanyukt Vikas Party Second Aniversary Function Celebrated at Valsad...

संयुक्त विकास पार्टी के द्वितीय स्थापना दिवस के कार्यक्रम श्री महा मंडलेश्वर बाबा (जूना अखाड़ा)के हांथो  दिप ज्वलन कर के बड़े ही धूमधाम से गुजरात के वलसाड जिला में मनाया गया।

इस अवसर पर संयुक्त विकास पार्टी (S.N.V.P)के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय लीगल सेल ,गुजरात अध्यक्ष, वलसाड जिला अध्यक्ष एवं तमाम प्रदेश के राष्ट्रीय कार्य करता उपस्थित हुए।मुख्य अतिथि के रूप में श्री आर के सिंह जी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ ध्वजा रोहण किया गया, साथ ही साथ बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिलेश सिंह उपस्थित थे।   ———-Akhlesh Singh(PRO)

Bhojpuri Film Awara Balam First Look Released With New Film Announcement...

भोजपुरी फ़िल्म “आवारा बलम ” का फर्स्ट लुक जारी, साथ ही नई फिल्म का ऐलान।

पी .एन.जे. फिल्म्स  के बैैैनर तले, निर्माता निशिकांत झा और चंदन उपाध्याय के निर्देशन में बनाई गई भोजपुरी फ़िल्म “आवारा बलम” का फर्स्ट लुक मंगलवार २३ जनवरी २०१८ को, पी एन जी फ़िल्म्स, शिव शक्ति सोसाइटी, फ्लैट १२७, पहला महला, इंदिरा नगर, जे पी रोड, डी एन नगर मेट्रो स्टेशन के पास अंधेरी में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता निशिकांत झा, लेखक निर्देशक चंदन उपाध्याय, फ़िल्म के सारे कलाकार, व तकनीकी पक्ष  मौजूद थे।इस शुभ अवसर पर एक और  फ़िल्म “कल्लु की दुल्हनिया” का  घोषणा किया गया। पहली वार भोजपुरी में सात  राज्यों की सात दुल्हन की तलाश की जाएगी, फ़िल्म हास्य एवं मनोरंजन से सराबोर होगी।

निष्पाप प्रेम कहानी और एक नयी ताजगी भरी आवोहवा से भरपूर फ़िल्म “आवारा बलम” जल्द रिलीज़ होगी।

फ़िल्म “आवारा बलम” के कथा-पटकथा चंदन उपाध्याय की ही है जबकि संवाद राजेश पांडे के हैं। गीत प्यारेलाल यादव (कवि जी), श्याम देहाती, आज़ाद सिंह व सुमीत सिंह चंद्रवंशी के तथा संंगीत अविनाश झा घुंघरू का है। एक्शन हीरा यादव का तो नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सिनेमेटोग्राफी डी. के. शर्मा है ।  “आवारा बलम” के मुख्य कलाकार हैं — अरविंद अकेला  “कल्लू”, तनुश्री, प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, हीरा  यादव, देव सिंह, पप्पू यादव, समर्थ चतुर्वेदी, मातृ, धामा वर्मा, अनूप अरोड़ाा, जस्सी, एस. सी. मिश्रा, संंजीव मिश्र, महेश आचार्य, शकीला माजिद, शिवांगी शाही आदि। तो अब कल्र्लू की कलाकारी, तनुुश्री की अदाकारी और प्रियंका के जलवे देखने के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए। जबकी फ़िल्म की प्रचार -प्रसार पब्लिश मीडिया टीम(अखिलेश सिंह )हैं।  ——–Akhlesh Singh (PRO)