nav-left cat-right
cat-right

Double Celebration Krina Success Party & Parth Singh Chauhan Birthday Celebrated In Mumbai...

एक साथ दो जशन।

क्रिना कि अपार सफलता एवं अभिनेता पार्थ सिंह चौहान का 14वाँ जन्म दिन मुम्बई के फॉर्च्यून होटल में धूम धाम से मनाया गया।

मुम्बई के आईटीसी फॉर्च्यून होटल में पिछले दिनों फ़िल्म क्रिना की शानदार सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया जहां फ़िल्म के कलाकारों सहित मूवी से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे। इस अवसर पर फ़िल्म के लीड एक्टर पार्थ सिंह चौहान का 14वाँ जन्मदिन भी धूम धाम से  मनाया गया। आपको बता दें कि स्वर्गीय इंदर कुमार, दीपशिखा, सुदेश बेरी, शहबाज खान, सुधा चंद्रन, पार्थ सिंह चौहान और तुनिषा शर्मा के अभिनय से सजी फ़िल्म क्रिना ने बॉक्स,ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई है। नवोदित अभिनेता पार्थ सिंह चौहान  के  अभिनये को दर्शकों ने खूब सराहा जिसकी बदौलत फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़ल हुई। क्रिटिक्स का ये मानना है  की  अभिनेता पार्थ सिंह चौहान फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए हीरा साबित होगा। क्रीना फ़िल्म की टीम के लिए यह एक बड़ा अचिवमेंट है।

  

निर्माता हरविंद सिंह चौहान और निर्देशक श्यामल के मिश्रा ने  क्रिना के द्वारा कुछ नया प्रयोग किया और उसे  साथ दर्शकों ने भी  बहुत सराहा है इस फिल्म में हालाँकि स्वर्गीय इंदर कुमार, दीपशिखा, सुदेश बेरी, शहबाज खान, सुधा चंद्रन जैसे इडस्ट्री के कई वरिष्ठ कलाकार हैं मगर नायक एक नया लड़का है।जो फिल्म का मेन  हीरो है।क्रीना का नायक पार्थ सिंह चौहान है, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में अपनी प्रतिभा के जलवे दिखा दिए हैं.

पार्थ फिल्म्स् इंटरनेशनल के बैनर तले बनी यह हिन्दी मूवी “क्रीना” एक नये विषय को लेकर और युवाओं को प्रेरित करती एक सोशल फिल्म है जो सामाजिक चेतना जगाती है।

संगीतकार दिलीप सेन ने लंबे अर्से बाद इस फिल्म में संगीत दिया है।फ़िल्म क्रिना को बेहद पसन्द किया जा रहा है क्योंकि यह एक एक्शन और सोशल ड्रामा फ़िल्म है, जो दूसरी फिल्मों से हट कर है। नई तकनीकों  के इस्तेमाल की वजह से यह फिल्म बेहद खूबसूरत और असरदार दिखती है।

—-Akhlesh Singh (PRO)

Awara Balam Bhojpuri Film Opened With Bumper Response In Mumbai & Gujarat...

शानदार ओपेनिंग के साथ मुम्बई और गुजरात में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘आवारा बलम’।

बिहार झारखंड में बेहतर रेस्पॉन्स के बाद कल्लू की फ़िल्म को दूसरे राज्यों में भी पसन्द किया जा रहा है,अरविन्द अकेला कल्लू,तनु श्री और प्रियंका पंडित की मुख्य भूमिका से सजी निर्माता निशिकांत झा की फ़िल्म आवारा बलम बिहार और झारखण्ड मे 25 मई को रिलीज हुई थी और इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस की खिड़की पे कई रिकॉर्ड तोड़े है। यह फिल्म 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्मो में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। और अब एक शानदार ओपनिंग के साथ यह फ़िल्म 29 जून से मुम्बई, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश  में दिखाई जा रही है।   मुम्बई के नवरंग थेटर में जब शुक्रवार को पहला शो चला तो यह सिनेमाघर दर्शको से भरा पड़ा था। हालांकि मौसम बारिश का था लेकिन ‘फ़िल्टर के पानी’ की  बहुत चर्चा है। दरअसल हम बात कर रहे है, फिल्म अवारा बलम के सुपरहिट गीत फ़िल्टर के पानी’ की, जिस की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है । निशिकांत झा एक ऐसे फिल्म मेकर हैं जो विभिन्न प्रकार के एक्सपीरिमेंट करते हुए  फिल्म मेकिंग कर रहे हैं।फिल्म मेकर निशिकांत झा ने निर्देशक चन्दन उपाध्याय के निर्देशन में कमर्शियल इमोशनल फैमिली ड्रामा भोजपुरी फिल्म-‘आवारा बलम’ बनाई है। इसमें अरविन्द अकेला कल्लू,तनु श्री, प्रियंका पंडित,शकीला मज़ीद,अवधेश मिश्रा,समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव,हीरा यादव,धामा वर्मा इत्यादि हैं।

 

मुम्बई में हुए पहले शो के अवसर पर नवरंग सिनेमाघर में प्रोड्यूसर निशिकांत झा, निर्देशक चंदन उपाध्याय, अवधेश मिश्रा इत्यादि मौजूद थे।

निर्माता निशिकांत झा ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिहार और झारखंड में आवारा बलम फ़िल्म ने बेहद अच्छा कारोबार किया है और अब इस हफ्ते से हमारी यह फ़िल्म मुम्बई, गुजरात और यूपी में भी लग गई है। यहां भी इसे शानदार ओपेनिंग मिली है। यह फ़िल्म कल्लू के फैन्स के लिए एक अनमोल तोहफा है जिसमे एक्शन भी है, रोमांस भी, नाच गाने भी, जिसकी वजह से पब्लिक हॉल में सीटी बजाते हुए नज़र आई। “आख़िर कब तक” मेरी पहली हिंदी फ़िल्म थी, जो दहेज प्रथा के विरुद्ध एक आवाज़ थी। आवारा बलम मेरी पहली भोजपुरी फ़िल्म है, जिसका अनुभव और रेस्पॉन्स कमाल का रहा है। इसके बाद मैं कल्लू जी के साथ ही एक फ़िल्म ‘कलुआ करोड़पति’ शुरू करने जा रहा हूँ। दिनेश जी के साथ भी एक फ़िल्म करनी है।”

निर्देशक चंदन उपाध्याय ने आवारा बलम की सफलता के लिए मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया कि मीडिया ने इस फ़िल्म को काफी हाइप किया। उन्होंने दर्शको का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस फ़िल्म को खूब सराहा। उन्होंने अपनी नेक्स्ट फ़िल्म बब्बर का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा “मेरी फिल्म बब्बर अक्षय कुमार की गब्बर से अलग है। बब्बर करप्शन के विरुद्ध एक फ़िल्म है।”

—-Akhlesh Singh (PRO)

Phir Usi Mod Pe ( Triple Talak ) Releasing Shortly All Over India...

फिर उसी मोड़ पर  ( ट्रिपल तलाक़ ) समस्त भारत में जल्द होगी प्रदर्शित

तीन तलाक के मुद्दे पर आने वाली फ़िल्म “फिर उसी मोड़ पर” में एक अहम भूमिका निभाने वाले और सीनियर एक्टर कंवलजीत सिंह का गुस्सा तीन तलाक के विरुद्ध उस समय फूट पड़ा जब यहां मुम्बई में इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया ने उनसे तीन तलाक के संदर्भ में सवाल किया। उन्होंने बड़े गुस्से वाले अंदाज़ में कहा “तीन तलाक जैसी चीज आज के मॉडर्न ज़माने में हो रही है। पुरुष एसएमएस करके या फोन पर “तीन तलाक” दे देते है और महिला को कह देते है “जा तुझे छोड़ा”। यह न अक्ल की बात है, न कोई सही बात है। मुझे सोशली तीन तलाक ठीक नही लगता। ”

कंवलजीत सिंह ने यह भी कहा कि यह फ़िल्म किसी विशेष पार्टी को खुश करने के लिए नही बनाई गई है। लेख टन्डन जैसे लेखक निर्देशक इस सोच के साथ फ़िल्म कतई नही बना सकते। समाज का एक ईशू उनके दिल पर लगा और उन्होंने इसे फ़िल्म का रूप दे दिया। ”

तीन तलाक के ज्वलन्त मुद्दे पर आधारित स्वर्गीय लेख टण्डन की फ़िल्म “फिर उसी मोड़ पर” की स्पेशल स्क्रीनिंग मुम्बई के फेमस स्टूडिओ मे रखी गईं, जहां आरएसएस के सीनियर लीडर और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक श्री इंद्रेश जी मुख्य अतिथि के रूप में हाज़िर थे। उन्होंने पूरी फिल्म देखी और फ़िल्म के सब्जेक्ट और इसके कंटेंट से बेहद प्रभावित हुए। इस फ़िल्म की विशेषता यह है कि इसे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के भतीजे त्रिनेत्र बाजपाई ने प्रोड्यूस की है।

  

कंवलजीत सिंह, परमीत सेठी, भरत कपूर, गोविंद नामदेव, कनिका बाजपेयी, विनीता मलिक, Shikha Itkaan and जीविधा के अभिनय से सजी इस फ़िल्म के गाने नक्श लायलपुरी, अहमद वसी और इरशाद कामिल ने लिखे है जबकि फ़िल्म के सह लेखक और निर्देशक सुरेश premvati बिश्नोई है।

फ़िल्म “फिर उसी मोड़ पर” की स्पेशल स्क्रीनिंग के अवसर पर आरएसएस के सीनियर लीडर और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक श्री इंद्रेश जी के अलावा मुस्लिम स्कॉलर ज़ीनत शौकत अली, आरएसएस की गीता ताई, भाजपा उद्योग अघाड़ी के अध्यक्ष प्रदीप पेशकार, कंवलजीत सिंह इत्यादि मौजूद थे।

फ़िल्म “फिर उसी मोड़ पर” को देखने के बाद आर एसएस के सीनियर लीडर और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक श्री इंद्रेश जी इसकी मेकिंग से इम्प्रेस हुए। उन्होंने इच्छा जाहिर की कि यह फ़िल्म एक पोसिटिव मैसेज समाज को देगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस किस्म की फिल्मो को टैक्स फ्री कर देना चाहिए। उन्होंने ग्रेट लेखक निर्देशक लेख टण्डन की मौत को बड़ा नुकसान बताया और त्रिनेत्र बाजपाई को बधाई दी कि उन्होंने स्वर्गीय लेख टन्डन की अंतिम फ़िल्म को रिलीज़ तक पहुचा दिया है।

आपको बता दें कि इस फ़िल्म को बर्लिन फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाया गया है और इसे गोल्डन ट्रायंगल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टीवल में बेस्ट म्यूजिक का अवार्ड दिया गया है।

इस अवसर पर मौजूद फ़िल्म एक्टर कंवलजीत सिंह ने लेख टन्डन से अपने पुराने और गहरे रिश्ते का ज़िक्र किया और कहा कि फ़िल्म में शाहरुख खान या अक्षय कुमार नही है लेकिन फ़िल्म लोगों की आंख खोलने वाली है। इसकी स्पेशल स्क्रेनिंग रखने का उद्देश्य यही है कि इसे ऐसे लोगो को दिखाया जाए जो इसे टैक्स फ्री करवाने की गुजारिश कर सकते है। ताकि इसका मैसेज ज़्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके।

खूबसूरती से लिखे गानों को कर्ण प्रिय  संगीत से सजाया  है  त्रीनेत्र वाजपई  और अग्नेल – फैजान ने ।

—-Akhlesh Singh (PRO)

ADRISHYA Releasing On 6th July Film Based On Child & Parents Relationship...

चाइल्ड और पैरेंट्स के रिलेशनशिप पर बनी है ‘अदृश्य’ 6 जुलाई को होगी प्रदशित

‘अदृश्य’ 6  जुलाई को होगी प्रदशित

कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो परदे पर आने से पहले देश—विदेश में होने वाले फेस्टिवल्स का हिस्सा बनती हैं और वहां लोगों की इतनी तारीफें हासिल करती हैं जिससे दर्शक उस ​फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार करने लगते हैं। आडियोलैब द्वारा प्रस्तुत निर्माता सतीश पुजारी व दीपक शाह तथा  संदीप चटर्जी निर्देशित फिल्म अदृश्य ने ऐसा ही कर दिखाया है जिसे दुनिया भर के आठ फिल्म फेस्टिवल्स में सराहा गया है और अब जल्द ही रूपहले परदे पर आने वाली है। यह फिल्म चाइल्ड और पैरेंट्स के रिलेशनशिप पर बनी है। इसमें दिखाया गया है कि एक बच्चा उन स्थितियों में किस तरह की मनोदशा का शिकार हो जाता है, जब उसे लगने लगता है कि पैरेंट्स का ध्यान उस बच्चे की तरफ है, जो अभी आने वाला है। पैरेंट्स की अटेंशन डिवाइड होने पर ऐसे बच्चों की सोच बदल जाती है जिसे मां—बाप समझ नहीं पाते। ये प्रोब्लम उन महानगरों की है जहां मां—बाप काम में व्यस्त हैं ​और चाहते हैं कि दूसरा बच्चा पैदा किया जाए ताकि उस बच्चे का अकेलापन दूर हो, जो मेड की देखरेख में है और मां—बाप उसे वक्त नहीं दे पा रहे।

    

ये एक ऐसा विषय है, जिसे समझने के लिए निर्देशक संदीप चटर्जी को कई बच्चों और पैरेंट्स से मिलकर पूछना पड़ा कि आप किससे ज्यादा प्यार करते हैं। तब कई तरह की समस्याएं और पहलू निकलकर सामने आए और उसे कहानी का रूप देना पड़ा। संदीप कहते हैं कि ऐसी दशाएं न आएं, इसके लिए बच्चों को अपडेट करते रहना जरूरी है ताकि आने वाले बच्चे के प्रति उसकी उत्सुकता बनी रहे। दूसरे बच्चे को लेकर वह गलत न सोचने लगे।

https://youtu.be/R1KQ6ZK1qa8

फिल्म में दो चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जिनका नाम है अब्दुल रहमान और पाखी मंडोला। दोनों विज्ञापन और फिल्मों में दिखते रहे हैं। पाखी कैटरीना और रणवीर सिंह के साथ फिल्म और एड कर चुकी हैं। इसमें इशत मलिक का भी अहम रोल है जिन्होंने चाचा का कैरेक्टर प्ले किया है। इशत कई विज्ञापन फिल्में कर चुके हैं। संदीप कहते हैं कि वह इस फिल्म पर पिछले दो साल से लगे हैं। संदीप बड़े स्केल पर फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म होने के कारण उन्हें बड़ी स्टारकास्ट मिलना मुश्किल था इसलिए उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट को लेकर फिल्म बनाने का फैसला किया। संदीप कहते हैं कि बच्चे अपने आप में स्टार हैं। उनमें किसी तरह का स्टारिज्म नहीं होता। दर्शकों का एक वर्ग ऐसा भी है जो बच्चों की फिल्म उसके कंटेंट और मैसेज के कारण देखने आता है। विभिन्न समारोहों में मिली तारीफों से उत्साहित संदीप चटर्जी कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिल को छू लेगी। यह फिल्म 6 जुलाई को समस्त भारत होगी रिलीस ।

—-Akhlesh Singh(PRO)

Gangster Dulhaniya Teaser Launched On Youtube By T-Series...

गैंगस्टर दुल्हिनिया के टीजर में दिखा निधि गौरव का दम

झारखंड के जुनूनी युवाओं द्वारा बड़े कैनवास पर बनाई गई फ़िल्म गैंगस्टर दुल्हिनिया का टीजर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने  अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया और देखते ही देखते यह टीजर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा ।  90 सेकेंड के इस टीजर में लूलिया के नाम से मशहूर निधि झा के एक्शन की झलक तो मिलती ही है साथ ही गौरव झा के साथ उनके रोमांस को भी दिखाया गया है लेकिन निधि झा के चेहरे पर प्यार कम नफरत के भाव अधिक नजर आ रही है । इन दोनों के अलावा ग्लोरी मोहंता और खलनायक संजय पांडे का भी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है । आपको बता दें कि गैंगस्टर दुल्हिनिया का निर्माण  जीआर 8 फिल्म्स के बैनर तले कुमार विवेक ने किया है जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं सौरभ सुमन झा । गैंगस्टर दुल्हिनिया में निधि झा और गौरव झा के साथ संजय पांडे , ग्लोरी मोहंता , कन्हैया लाल , कौशिक मिश्रा और आर जे राज आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

आपको बता दें फ़िल्म संगीतकार अमन श्लोक हैं जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी , संतोष पूरी, शेखर मधुकर और अशोक सिन्हा । फ़िल्म के एक्शन दृश्यों को निर्देशित किया है प्रदीप खड़के ने जबकि सिनेमेटोग्राफी किया है साहिल जे अंसारी ने । गैंगस्टर दुल्हनिया के गानो को कोरियोग्राफ किया है प्रसून यादव और के निशान ने जबकि प्रचारक हैं उदय भगत  ।  निर्माता कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।

—-Akhlesh Singh(PRO)

Official Teaser 2018 : Gangster Dulhania | Latest Bhojpuri Movie |Feat.Gaurav Jha, Nidhi Jha, Sanjay

F. S. Faheem Gets Appreciation For His Performance in New Album...

एल्बम में अपना अभिनय से दर्शको के दिल पर राज कर रहे है लखनऊ उत्तर प्रदेश के लाल एफ एस फहीम ने ।

सिसेंडी के लाल मुम्बई में किया धमाल।

कहते है कलाकार में उत्तर प्रदेश का नाम सबसे ऊंचा है,उसी। तरह  मुम्बई में अपना जलवा बिखेरने के लिए जिला मोहनलालगंज गांव सिसेंडी के लाल एफ एस फहीम बहुत जल्द मुम्बई में अपना पहचान बना चुके है।एस .पी.आर फिल्म्स के बैनर तले बनी, हिंदी एल्बम  ,निर्माता नईम नवरंग ,सह निर्माता यूसुफ अनीश और एफ ऐ खान के निर्देशन एवं नृत्य निर्देशन बनी ।

अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों को मनमोहित की है मधु श्री ने । इस एल्बम में अपना अभिनय से दर्शको के दिल पर राज कर रहे है  लखनऊ उत्तर प्रदेश के लाल  एफ एस फहीम ने ।

—-Akhlesh Singh(PRO)