nav-left cat-right
cat-right

World Champion Gaurav Sharma Becomes Ardent Fan & Follower Of Amitabh Bachchan...

अमिताभ बच्चन के मुरीद हुए विश्व चैंपियन गौरव शर्मा ।

पवार लिफ्टिंग में विश्व चैंपियन गौरव शर्मा बिग बी अमिताभ बच्चन के मुरीद हो गए हैं । अगले महीने अमेरिका के लास बेगास में होने जा रहे मिस्टर ओलंपिया में हिस्सा लेने जाने के पूर्व और हाल ही में यूरोपियन चैंपियन शिप में दो गोल्ड मेडल जीत चुके गौरव शर्मा ने अमिताभ बच्चन से अपने मुम्बई प्रवास के दौरान खेमचंद भगनानी के साथ अमिताभ बच्चन से  मुलाकात की । कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर हुए मुलाकात के बाद गौरव शर्मा ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी और ओलंपिया के लिए अग्रिम शुभकामना भी दी । उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन जितने बड़े स्टार हैं उतने ही अच्छे इंसान और स्पोर्ट लवर भी हैं। उन्होंने उनके पावर लिफ्टिंग खेल के बारे में कई सारी बातों की जानकारी हासिल की और हेल्थ टिप्स पर भी चर्चा की ।

अमिताभ जैसे महान शख्सियत से मिलने से पहले गौरव शर्मा काफी नर्वस थे लेकिन अमिताभ बच्चन ने मिलते ही जो अपनापन दिया उससे जल्द ही सामान्य हो गए । गौरव शर्मा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन सच्चे देशभक्त हैं और देश के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं । गौरव शर्मा ने अपनी इस मुलाकात के लिए भूपेंद्र सर के प्रति भी आभार व्यक्त किया ।  आपको बता दें कि गौरव शर्मा दिल्ली के चांदनी चौक स्थित मंदिर के महंत भी हैं । 2016 में न्यूजीलैंड में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने चार गोल्ड मैडल हासिल किया था यही नही इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने दो गोल्ड मैडल हासिल किया था ।

प्रचारक अखिलेश सिंह है।

Inauguration of Sanyukut Vikas Party’s Maharashtra Karyalaya...

संयुक्त विकास पार्टी के महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन।।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान ने महाराष्ट्र ऑफिस की ओपनिंग की ।संयुक्त विकास पार्टी के महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन बड़ी धूम धाम से किया गया.इसके उदघाटन में महाराष्ट्र और गुजरात प्रदेश के पद्दाधिकारी मौजद थे. महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान जी ने किया.

 

इस शुभ अवसर पर महिला राष्ट्रीय अध्याक्षा नैनी काज़मी जी, राष्ट्रीय साचिव अरुण भट्ट और सौरभ जी, युवा राष्ट्रीय सचि धनंजय सिंह जी,जितेंद्र मिश्रा जी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष (एमएस), उमा शंकर तिवारी जी (एमएस), प्रदेश उपाध्यक्ष तिवारी मामा जी (एमएस), आनंद शुक्ला जी गुजरात प्रदेश (एमएस), मुकेश जाकरिया जी प्रदेश महासाचिव, सुभाष यादव जी मुंबई प्रभारी, किरण उपाध्याय जी मुंबई महासाचीव,वलसाड जिलाध्यक्ष सुरेश भाई रबारी जी, वलसाड युवा अध्यक्ष मयूर भाटीवाला जी और तमाम करीकार्ता मोजूद रहे.इस अवसर पर अनिता करान्दे जी को पद उन्नति करते हुए महाराष्ट्र महिला महासाचिव घोषित किया गया और समाज सेविका आसमा शेख जी को मुंबई उपाध्याय बनाया गया. ठाणे जिला अध्याक्ष निमाराम पटेल जी अपनी पुरी टीम के साथ मौजूद रहे.  इस कार्यक्रम को सफ़ल बनने में नीमाराम पटेल जी और अनीता करान्दे जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस मौके पे बॉलीवुड के मशहूर  गायक अक्षय उपाध्याय जी ने अपनी आजाज का जदु बिखेर कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान जी ने यहाँ सभी पदाधिकारियों को मुबारकबाद पेश की। साथ ही साथ पब्लिश मीडिया को प्रचार प्रसार की भार सम्भाली है।

Mohd. Salamaat Sings For Music Album Love You Kahte Kahte...

मोहम्मद सलामत की आवाज़ में म्यूजिक एलबम “लव यू कहते कहते” का गाना रिकॉर्ड।

मुम्बई में स्थित लता मंगेशकर स्टूडियो में पिछले दिनों म्यूजिक एलबम “लव यू कहते कहते” का गाना रिकॉर्ड किया गया। सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन के अभिनय से सजी संजय लीला भंसाली की फ़िल्म “हम दिल दे चुके सनम” के गीत गाने वाले मोहम्मद सलामत की आवाज़ में रिकॉर्ड हुआ है। इस एल्बम में कुल 6 गाने होंगे जिसके संगीतकार अफ़रोज़ खान है जबकि इसके गीतकार और निर्माता कैलाश कौशल कुमार है। कौशल फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने इस एल्बम में ये आर्टिस्ट दिखाई देंगे।

 

धनंजय सिंह, अक्षय उपाध्याय, प्रेरणा केसू और हरप्रीत कौर। इस रोमांटिक अल्बम की विशेषता ये होगी कि इसमे अलग अलग मूड के गाने होंगे। इसके वीडियो को फिल्मो के गीतों की तरह शूट किया जाएगा। संगीतकार अफ़रोज़ खान अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है। गीतकार और निर्माता कैलाश कौशल कुमार का कहना है कि इस म्यूजिक एलबम के गीतों में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है वे बेहद खूबसूरत है, जिन्हें अफ़रोज़ खान ने बड़ी मधुरता से कम्पोज़ किया है। इसके गीत यूथ श्रोताओं और दर्शको के दिलो को छू जाएंगे। प्रचारक अखिलेश सिंह है।

Ilaka Kishorganj Trailer Launched In Mumbai

इलाका किशोरगंज  का ट्रेलर संगीत लांच

झारखंड में झारखंड के कलाकारों से बनी है इलाका किशोरगंज

झारखंड के प्रतिभाशाली कलाकारों को लेकर बनी फिल्म इलाका किशोरगंज का ट्रेलर और संगीत मुम्बई में एक भव्य समारोह में लांच किया गया । संगीतकार व निर्देशक नूतन पंकज की इस फ़िल्म का निर्माण माँ देवरी मोशन पिक्चर्स द्वारा अनुकृति एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।  फ़िल्म के निर्माता हैं रूपेश कुमार अग्रवाल , लीलावती , नूतन शंकर , अजय कुमार सिंह और आर के दास जबकि मुख्य भूमिका में हैं रोहित आर के , शिखा स्वरूप , दीपक लोहार , रूपेश चरण पहाड़ी , आनंद कुमार , विक्रम नांगिया , मोनिका मुंडा , इग्नेश सोनकर , लीलावती व बेबी कृति ।

  

ट्रेलर व संगीत रेड रिबन म्यूजिक द्वारा लांच किया गया है जबकि फ़िल्म को बॉक्स 9 द्वारा सम्पूर्ण भारत मे रिलीज किया जा रहा है । तीन मिनट के इस ट्रैलर में जहां एक्शन के साथ रोमांच भी दिख रहा है वही रोहित आर के और शिखा स्वरूप के रोमांस को भी कर्णप्रिय संगीत के माध्यम से चित्रित किया गया है। खूबसूरत लोकेशन इलाका किशोरगंज की खास विशेषता है। निर्देशक नूतन पंकज ने बताया कि फ़िल्म के कलाकार भले नए हों लेकिन सभी मंझे हुए कलाकार हैं जिनके अभिनय के दर्शक अवश्य कायल होंगे।

प्रचारक पब्लिश मीडिया (अखिलेश सिंह )

Bhojpuri Cinema Founds Pappu Yadav As The Most Dangerous Villain...

पप्‍पू यादव के रूप में भोजपुरी सिनेमा को मिला सबसे ख़तरनाक खलनायक

मेगा स्‍टार रवि किशन की फ़िल्म ‘सनकी दरोगा’ में होंगे पप्‍पू यादव के अद्भुत स्टंट्स

कहा जाता है कि फ़िल्म में खलनायक जितना बड़ा होता है, जितना भयंकर होता है, वैसा ऐक्टर होना भी ज़रूरी माना जाता है ताकि वह विलेन के रूप में दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ सके। पप्पू यादव एक ऐसे ही अभिनेता हैं, जो खलनायकी में अपनी अलग पहचान बनाते जा रहे हैं। 7 सितंबर को बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फ़िल्म “सनकी दरोगा” में वह मेगा स्‍टार रवि किशन के साथ टकराते नज़र आएंगे।

रवि किशन की होम प्रोडक्‍शन की भोजपुरी फिल्‍म ‘सनकी दारोगा’ में पप्‍पू यादव का लुक न केवल डरावना और खतरनाक है बल्कि वह एक बेहद खौफनाक किरदार में दिखाई देने वाले हैं. विलेन के रूप में वह इसमें इतने क्रूर और खौफनाक हैं कि दर्शक फ़िल्म देखकर उनसे नफरत करेंगे, उनपर गुस्‍सा करेंगे. और यही एक खलनायक की कामयाबी होती है कि वह अपने निगेटिव अभिनय से दर्शको के बीच एक छाप छोड़ दे।

कहा जा रहा है कि सनकी दरोगा में मेगा स्‍टार रवि किशन और पप्‍पू यादव के बीच ऐसी लड़ाई और फाइट होगी कि दर्शको के रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

इस फिल्‍म की कहानी हिंदुस्तान में हो रही लगातार बलात्‍कार जैसी घटनाओं पर बेस्ड है. इस में बलात्‍कारियों से सख़्त नफरत करने वाले एक दारोगा की दास्तान है जो बलात्‍कार की बात सुनकर ही गुस्‍से से आग बबूला हो जाता हैं और बलात्कारियों के लिए यमराज बन जाता है। ऐसे सनकी दारोगा के किरदार में रवि किशन हैं

इस एक्शन थ्रिलर मूवी में रवि किशन और पप्‍पू यादव के बीच टक्कर फिल्‍म के क्‍लाइमेक्‍स तक चलती रहती है। फ़िल्म में दर्शकों को ऐसे एक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेंगे, जो आज तक भोजपुरी सिनेमा में किसी ने नहीं देखा होगा।

हालांकि फिल्‍म के ट्रेलर में इसके एक्शन दृश्यों की एक झलक लोगों ने देखी है और उससे फ़िल्म देखने के लिए दर्शक और ज़्यादा उत्साहित और उत्सुक हो गए हैं।

पप्‍पू यादव का किरदार इस फिल्‍म में ऐसे मुख्य खलनायक का है जो ज़्यादा बोलता नही है, लेकिन उसका लुक, उसकी बॉडी लैंगुएज उसे खतरनाक बनाती है। यह भोजपुरी सिनेमा बहुत रोमांचक है. क्‍लाइमेक्‍स तक दर्शकों को बांध कर रखने वाली मूवी है,जिसमे रवि किशन के साथ साथ आपको पप्पू यादव का किरदार भी याद रह जायेगा।

आपको बता दें कि पप्‍पू यादव न कारोबारी आदमी हैं न कोई नेता हैं, बल्कि वह एक उम्दा अभिनेता हैं। आपको यह जानकर हैरत होगी कि पप्‍पू यादव और रवि किशन, दोनों यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि खुद रवि किशन ने ही पप्पू यादव को अपनी फिल्‍म ‘पंडित जी बताई न बियाह कब होई 2’ में पहली बार काम करने का मौका दिया था। जिसके बाद पप्पू यादव अब तक रवि किशन की कई फिल्‍मों में दिखाई दे चुके हैं। पप्‍पू यादव ने अपनी लाजवाब प्रतिभा को कई बार साबित किया है। भोजपुरी सिनेमा में खलनायक के रूप में पप्‍पू यादव की लोकप्रियता आजकल काफी बढ़ गई है। भोजपुरी फिल्मो के निर्माता निर्देशक और दर्शक उन्हें ‘भोजपुरी सिनेमा का गब्‍बर सिंह’ कहने लगे हैं। उनका खौफनाक लुक और अद्भुत अभिनय क्षमता उंन्हे बेहद पॉपुलर कर रही है। तो तैयार हो जाईये फिल्‍म ‘सनकी दारोगा’ में पप्‍पू यादव की खतरनाक खलनायकी देखने के लिए।

Akhlesh Singh (PRO)

When Shahenshah Meets World Champ Gaurav Sharma

New Delhi: Bollywood megastar Amitabh Bachchan congratulated powerlifter Gaurav Sharma on winning two gold medals at the European Championship.

Mr Bachchan met Gaurav at the set of Kaun Banega Crorepati in Mumbai. He also wished him luck for the upcoming event, Mr Olympia 2018, to be held in Las Vegas in September. Gaurav, while sharing his experience with Bachchan, also gave some healthy tips to the megastar.

“When I met him (Mr Bachchan), I was little nervous but he made me feel comfortable. He is very genuine person, so down to earth. I am honored to meet him. He congratulated me and also wished me luck. I will keep working hard to make our nation proud in international arena,” Gaurav said.

“He is a sports lover and with curiosity, Mr Bachchan asked me about the sport (powerlifting) rules and competition. I also want to thank Bhupinder Sir for helping me making my dream come true.”

Gaurav is a Mahant (Saint) in a temple in Chandani Chaowk.In 2007, he won four gold medals in Commonwealth Championship in New Zealand. In 2016, in world championship, he clinched two gold medals in England.