nav-left cat-right
cat-right

Ritika Sharma Shares Screen With Avinash Dubey Dev In Coming Film Tere Sangh Yaara...

रितिका शर्मा के साथ नवोदित अवनीश दुबे देव की ‘तेरे संग यारा’।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी एक्ट्रेस रितिका शर्मा अब एक नए अंदाज में अपने नए हीरो के साथ बड़े परदे पर नजर आएगी.रितिका अपनी फिल्म तेरे संग यारा ‘ में नवोदित कलाकार अवनीश दुबे देव के साथ नजर आएंगी .इस फिल्म का मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई में किया गया.इस फिल्म में अवनीश दुबे देव, रितिका शर्मा, अनीता राय, संजय पाण्डेय, समर्थ चतुर्वेदी,अनूप अरोड़ा , विनोद मिश्रा, के के गोस्वामी, सोनू पाण्डेय,और ग्लोरी मोहन्ता  अहम क़िरदार में है वही  निर्माता सुरेश राय की इस फिल्म के निर्देशक मोहम्मद हबीब हैं. लेखक मनोज पाण्डेय और संगीतकार अनुज तिवारी हैं.

फिल्म के मुहूर्त पर पहुंचे अभिनेता संजय पाण्डेय ने  कहा की वे  फिल्म के निर्देशक के साथ  पहले ही तीन फिल्मे कर चुके हैं. और उनके साथ यह चौथी फिल्म है. मुझे हबीब पर बेहद भरोसा है कि वह अच्छी फिल्म बनाएंगे. पवन सिंह को अपना आइडियल मानने वाले अवनीश दुबे देव ने कहा कि वह इस फिल्म से लांच होने जा रहे हैं. वह गायक नहीं हैं एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहते हैं.

 

एक्ट्रेस रितिका शर्मा ने कहा कि उन्हें फिल्म के हीरो अवनीश दुबे देव का आत्मविश्वास पसंद आया. मुझे उम्मीद है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी. फिल्म में सेकण्ड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही अनीता राय ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. फिलहाल एक्टिंग सीख रही हैं.

निर्माता सुरेश राय ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है. जून में मुंबई में इसकी शूटिंग होगी और आगे भी वह और फिल्मे बनाना पसंद करेंगे.

लेखक मनोज पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि उन्हें फिल्म के डायरेक्टर हबीब सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. जब मैं इनके साथ सीन पर डिस्कस करता हूँ तो इनका इनपुट कमाल का होता है. हालाँकि यह एक ट्रायंगल लव स्टोरी है मगर इसकी प्रस्तुति अलग होगी.

डायरेक्टर मोहम्मद हबीब ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में जून के पहले हफ्ते से शुरू होगी और इसे सितम्बर एंड तक रिलीज़ करने का इरादा है.बाकी कलाकारो का चयन जारी है.

—-Akhlesh Singh (PRO)

Breeze Dealer Meet & Greet Filmstars Entertains Guests & Applauds The Event...

ब्रिज डीलर मीट एंड ग्रीट में सितारों ने जमाया रंग

पटना और बनारस में हुए रंगारंग कार्यक्रम में निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने दर्शकों का दिल जीत लिया ।

पटना के होटल पन्नास और बनारस के ताज होटल में जब पिछले दिनों ब्रिज साबुन  के डीलर मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम का आयोजन किया गया तो यहाँ दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे से लेकर एक से बढ़कर एक सितारों ने परफोर्म करके दर्शको का दिल जीत लिया. आपको बता दें कि इस इवेंट का आयोजन फ्यूज़न मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार है और अनके सहयोगी उदय भगत, संग्राम सिंग ,अखिलेश सिंह  ने मिल कर  किया था । बिहार के होटल पन्नास और उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ताज होटल में इस प्रोग्राम का अद्वितीय आयोजन किया गया .

भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ ने यहाँ स्टेज पर कहा कि आज कल देश में स्वच्छ भारत के नारे लग रहे हैं और यह मुहीम कामयाब भी है लेकिन हम आजकल स्वच्छ भारत के साथ ‘स्वच्छ भोजपुरी’ पर भी जोर दे रहे हैं. जी हाँ निरहुआ एक ऐसे सितारे के रूप में जाने जाते हैं, जो क्लीन और स्वच्छ भोजपुरी सिनेमा बनाते हैं जिन्हें पूरी फैमिली देख सकती है.

यहाँ मौजूद भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने कहा कि फ़िल्मी गानों में अक्सर लड़की की खुबसुरती की बातें की जाती हैं लेकिन मैं उसका काफी हद तक श्रेय ब्रिज साबुन को देती हूँ । वही सुनील पाल का कॉमेडी भी बहुत जबरदस्त था और सोनी मिश्रा की एन्क्रीग भी बहुत दिलचस्प थी।

—-Akhlesh Singh (PRO)

Avinash Dubey Dev To Play Opposite Renuka Sharma In Coming Film Tere Sangh Yaara...

रितिका शर्मा के अपोजिट अवनीश दुबे देव करने जा रहे हैं डेब्यू ।

मुंबई में पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म ‘तेरे संग यारा’ का मुहूर्त हुआ. इसमें अवनीश दुबे देव, रितिका शर्मा, अनीता राय, संजय पाण्डेय, समर्थ चतुर्वेदी और सोनू पाण्डेय अहम कलाकार हैं. निर्माता सुरेश राय की इस फिल्म के निर्देशक मोहम्मद हबीब हैं. लेखक मनोज पाण्डेय और संगीतकार अनुज तिवारी हैं.

अभिनेता संजय पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि फिल्म के निर्देशक के साथ वह पहले ही तीन फिल्मे कर चुके हैं. और उनके साथ यह चौथी फिल्म है. मुझे हबीब पर बेहद भरोसा है कि वह अच्छी फिल्म बनाएंगे. पवन सिंह को अपना आइडियल मानने वाले अवनीश दुबे देव ने कहा कि वह इस फिल्म से लांच होने जा रहे हैं. वह गायक नहीं हैं एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहते हैं.

 

एक्ट्रेस रितिका शर्मा ने कहा कि उन्हें फिल्म के हीरो अवनीश दुबे देव का आत्मविश्वास पसंद आया. मुझे उम्मीद है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी. फिल्म में सेकण्ड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही अनीता राय ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. फिलहाल एक्टिंग सीख रही हैं.

निर्माता सुरेश राय ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है. जून में मुंबई में इसकी शूटिंग होगी और आगे भी वह और फिल्मे बनाना पसंद करेंगे.

लेखक मनोज पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि उन्हें फिल्म के डायरेक्टर हबीब सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. जब मैं इनके साथ सीन पर डिस्कस करता हूँ तो इनका इनपुट कमाल का होता है. हालाँकि यह एक ट्रायंगल लव स्टोरी है मगर इसकी प्रस्तुति अलग होगी.

डायरेक्टर मोहम्मद हबीब ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में जून के पहले हफ्ते से शुरू होगी और इसे सितम्बर एंड तक रिलीज़ करने का इरादा है.बाकी कलाकारो का चयन जारी है।

Angel Rai will be seen with MTV Roadies Fame Vivek Bora in Music Video...

म्यूजिक विडियो में एमटीवी रोडीज फेम विवेक बोरा के संग नज़र आएँगी एंजेल राय।

कंगना रानौत और इमरान हाश्मी स्टारर डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म ‘गैंगस्टर’ के हिट गीत ‘या अली”से मशहूर हुए सिंगर जुबिन गर्ग और एंजेल राय का नया सिंगल ”एक नज़र” जल्द ही रिलीज़ होने जा रहा है. इस रोमांटिक म्यूजिक विडियो को जी म्यूजिक द्वारा जारी किया जायेगा. इस सिंगल ‘एक नजर’ के सिंगर्स हैं जुबिन गर्ग और एंजेल राय. इसके म्यूजिक विडियो में एमटीवी रोडीज एक्सट्रीम से फेमस हुए विवेक बोरा और एंजेल राय नजर आयेंगे.

इसके संगीतकार अभिनव बोरा, डायरेक्टर पपलू दास, कांसेप्ट और लिरिक्स राइटर रीता राय हैं जबकि इसे स्ट्रिंग इंटरटेनमेंट ने प्रस्तुत किया है. इस सिंगल के डीओपी बितुल दास, मेकअप मैन दीप शिखा और कौसट्यूम डिज़ाइनर भास्कर हैं. इसके पोस्टर से ही यह लग रहा है कि म्यूजिक विडियो में विवेक बोरा और एंजेल राय की केमिस्ट्री कमाल करेगी. यह एक रोमांटिक नम्बर है जिसे जुबिन और एंजेल ने बड़े मेलोडियस अंदाज में गाया है.

 

जी म्यूजिक इन दिनों अलबम को प्रोमोट करने और रिलीज़ करने का एक बहुत बड़ा प्लेटफोर्म बनकर उभरा है. ऐसे में एंजेल राय को उम्मीद है कि उनका यह एल्बम श्रोताओं और दर्शकों को जरुर पसंद आएगा और उनके दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ेगा.

प्यार के एहसास और जज़्बात को एक नए अंदाज में प्रस्तुत करता यह गाना एंजेल राय के करियर के लिए एक अहम मोड़ सिद्ध हो सकता है क्योंकि इसमें न केवल उनकी गायकी की प्रतिभा उभर का सामने आएगी बल्कि उनकी अदाकारी की क्षमता भी दर्शक देख सकेंगे

Gagan Kumar Has Designed Couture Garments For Many Celebrities Like Sushmita Sen Anil Kapoor...

Gagan Kumar is a designer born in Odisha and now creating wonders in garment design field. Gagan studied designing from J D Institute of Fashion Technology, Delhi. After finishing  his fashion designing studies he got settled in Mumbai. The trend, glamour, Beauty and make somebody happy with the beautiful outfit for her/his special day- really whom you don’t know personally, still you try hard to make them look gorgeous made Gagan inspire towards design field.

Gagan loves to design outfits of bright colour with work of zari and sequence, which are basically inspired from Rajputana collection and says hits his speciality. Gagan also use drape, zari with sequence makes the outfit look grand using rich fabrics like satin, broked, cotton silk, raw silk, pure silk, sambalpuri silk (being from Odhisa he prefer this material). Gagan kumar has been designing garments for a lots of regional films and has designed couture garment for many celebrities like Sushmita Sen, Anil Kapoor, Raveena Tandon, mink brar, Koena Mitra, Tina Dutta, Sameera reddy, Rashmi Desai, Anita Hansnadani, Mrunal jain, Manasvi mamgai, Sana Saeed, Pooja Chopra, Prachi Mishra , mandana Karimi , Bruna Abdullaha , Sneha Ullal , arbaz khan ,Sonu Sood and many more supermodels.

  

Gagan showcased his collection in many renowned fashion weeks in India and abroad. Recently at Delhi times fashion week 2019 on 7th April he showcased his collections associated by Dinesh aneja (danj entertainment). Sayali Bhagat was the show stopper for his collection. His Collection was inspired from royal of Rajasthan, there were Lots of bright Colors,  Different type drapes and Best spoken men collection.

POPULAR QUEEN OF UNIVERSE 2019 – POONAM BAJPAI...

Exclusive Interview by Akhlesh Singh Journalist

Q1:How does it feel to receive the POPULAR QUEEN OF UNIVERSE 2019 title? Has the feeling sunk in yet?

Ans:-   To win the title of popular Queen of Universe 2019 makes me feel really proud and its like a dream come true to me, I don’t think there could be anything better than that. Also its very hard to believe in it, because at times I got back to the time where I was just in college and use to attend regular lectures and now I am here, it’s a complete new experience altogether. I really look forward to what happens next, and yeah the feeling hasn’t sunk yet, but soon will.

Q2 How did your friends and family react to your victory?

Ans:-  Coming from a small town,it was really an honour to be crowned “Popular Queen Of Universe 2019” and “Mrs India Pride Of Nation 2017” . My mother who has always stood by my side like a pillar and been there through all the thick and the thin of my life also a handful of my friends were really very happy rather than i was, they were even very much proud of me. The kind of love and support they had given me through this entire journey.

Q3:- Tell us about your journey from Allahabad to Mumbai in brief?   

Ans3 :-  It wasn’t easy coming from a small town and then adapting to the professional modern work culture but it definitely was a tough phase for me and it did bog me down at one point of time. I don’t regret what I’ve been through. I’ve had ups and downs, super highs and some really lows. I’ve been so blessed that I could never say. I wish this didn’t happen. It’s part of who I am. There’s nothing in my life that’s so faugh. I am fundamentally an optimist..

Q4:- Did you always want to be a beauty queen? If not then what plans did u have in mind?

Ans4:- I wouldn’t say I always wanted to become a beauty queen. It was definitely my dream to participate in all beauty contest and obviously win them all, In college rather i would say as a child I always understood one’s psychology and that’s where I always felt I belonged. And if not a beauty queen I would focus on becoming a Motivational trainer for today’s youth. Hence I even have achieved a PhD in Psychology.

Q5:-  I have learnt that you have trained many models and students that have reached a high peak in their lives, tell me something about that?

Ans 5:-  Yes, that’s true I have had many models and students who come to my institute that goes by the name Versatile Skills Development Pvt. Ltd. I always believe that sharing is caring and I love to share the skills and knowledge that I have acquired over the years through my experiences in this industry. And also as I have mentioned in one of the answers that if I had a plan B that I would become a Motivational trainer and that’s how I am fulfilling my dream by training youngsters and helping them to achieve success.

Q6 :- Any message to all the aspiring ladies who dream of winning such contest?

Ans6:-  Just believe in yourself, have faith in your capabilities also know your own limits, and work hard for it. Be a happy perosn inside, because I think that is most important. We should enjoy what we do and that’s what I have been doing so far and maybe that’s why I am here today. If anyone wants to come and experience this or explore themselves, I think they should come without the fear of rejection and give it a best shot, irrespective of what the results are and without having any kind of negative feelings. As I remember my mother always quoted “believe in yourself give it your best and leave the rest on God” she also states “The harder you work for something the greater you will feel when you achieve it”

 

Q7:-  Do you plan to take up more projects like these in the coming future??

Ans7:- I would definitely love to take up more projects like these, I really have to work hard because competition tends to get tuff at every single stage. I cannot leave my positivity, which makes me help to face all the challenges in life, I will for sure have to focus on my schedule. But yeah, I am really looking forward to it and I’m just going to give it my best shot.