nav-left cat-right
cat-right

Bhojpuri Rap Song Mai Ki Gaud Mein Released New Look Will Be Seen For The First Time...

भोजपुरी रैप सांग ‘माई की गोद में’ हुआ रिलीज़,पहली बार दिखेगा नया अंदाज

भोजपुरी में अक्सर एक ही तरह का गाना देखने और सुनने को मिलता है लेकिन भोजपुरी में पहली बार एक ऐसा रैप सॉन्ग आया है जिसे सुनकर आप कही न कही आश्चर्य जरूर होंगे.जी हाँ ‘माई की गोदी में’ यह रैप सॉन्ग पिछले दिनों मुंबई में काफी धूम -धाम से रिलीज़ किया.इस गाने को गाया है हितेश्वर ने जो बेहद ही अच्छा रैप करते है और इस गाने को उन्होंने ही लिखा है.इस गाने को निर्माण के पीछे हितेश्वर ने कारण यह बताया की वे अपनी माँ को बेहद प्यार करते है वे अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनसे जुडी हुई यादे वे हमेशा अपने साथ लेकर चलते है.माई की गोद में यह गाना उन्होंने अपनी माँ को समर्पित किया है.

      

भोजपुरी रैप सॉन्ग के जरिये हितेश्वर कुछ नयापन लेकर आ रहे है जिससे वे दर्शको का मनोरंजन करना चाहते है.ऐसे ही कई नए कांसेप्ट को लेकर हितेश्वर जल्द कई और प्रोजक्ट्स लेकर आ रहे है.बात करे या गाने से जुड़े बाकी लोगो की तो इस गाने को शुभम सिंह ने डायरेक्ट किया है जो बेहद ही खूबसूरती से दर्शाया गया है वही गाने की निर्मात्री मोशिना मल्होत्रा है.इस खूबसूरत गाने को म्यूजिक से सजाया है रीवान सिंह ने और साउंड नीरज सिंह द्वारा दिये गए है.इन गाने का प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह द्वारा किया जा रहा है.

Suhagan A New Film By Ishtiaq Sheikh

बँटी लेकर आ रहे हैं सुहागन

अपनी पहली निर्देशित फ़िल्म से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ख़िताब पा चुके युवा निर्देशक इश्तियाक़ शेख़ बँटी ने अब निर्माण के क्षेत्र में भी क़दम रख दिया है और बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म सुहागन की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है ।

विंग्स एंटरटेनमेंट- नवीन प्रकाश रोहरा द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म सुहागन के निर्देशक है संजीव बोहरपी । संगीत कार है आशीष वर्मा और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव और कुंदन प्रीत ने ।

फ़िल्म को कहानी लिखी है ख़ुद इश्तियाक़ शेख़ बँटी ने जबकि स्क्रीन्प्ले में उनका साथ दिया है निर्देशक संजीव बोहरपी ने ।सुहागन में प्रसिद्ध गायक समर सिंह, माही खान, नीलू शंकर सिंह, इला पांडेय, संजीव मिश्रा, पूनम वर्मा , मीरा भारती आदि मुख्य भूमिका में हैं । बँटी ने बताया की सुहागन अपने नाम के ही अनुरूप ही पारिवारिक सरोकारों को दर्शाने वाली फ़िल्म है । आपको बता दें की बँटी ने हाल ही में लंदन में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ बतौर निर्देशक दूल्हा हिंदुस्तानी की शूटिंग पूरी की है ।

Little Known Facts About Actress Abhilasha Shree

अभिनेत्री ‘अभिलाषा श्री ‘ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कलाकार है,  उन्होने अपनी फिल्मी करियर की शुरवात डकैत फिल्म से की थी कुछ रीजिनल फिल्मों मे काम करने के बाद उन्होने अपना रुख हिन्दी इंडस्ट्री की ओर किया, अभिलाषा श्री जी मुंबई से पढ़ी है,  पढ़ाई ख़तम करने के बाद उन्होंने फैशन डिज़ाइनर का काम भी किया है,  उन्होने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मे सबसे पहला काम ‘Tishnagi’ फिल्म मे किया इस फिल्म के डायरेक्ट समीर खान जी है,  श्री जी ने बताया की काफ़ी अच्छा एक्सपीरिन्स रहा इस फिल्म मे राजपाल यादव जी इनके को- एक्टर थे उनके साथ कॉमेडी रोल बखूबी निभाया है.

इस फिल्म के बाद श्री जी ने काफी एपिसोडइक शो कि है – CID,  craim petrol, Savdhan india,  Savdhan pyar me, Ultraa web series, और कई सारे short films कर चुकी है,  इसके बाद इन्होने बिग गंगा चनेल का, ‘दिव्या शक्ति’ किया जिसमे मुख्य भूमिका मे थी,  इन सबके बाद हाल मे ही इन्होने 3 हिन्दी म्यूजिक वीडियो एल्बम किया है जिसके नाम है – ( me too ka vaar ) (yara sili sili ) ( Tum knha kho gye ho ) और इन सभी एल्बम का  निर्देशन भी इन्होने ने ही किया है जो की आप इनके अपने u tube चनेल पर देख सकते है  आज कल अभिलाषा श्री जी हैदर काज़मी जी की बहु चर्चित फिल्म जो की real life पर बेस है ‘bandit Shakuntla’ के  शूट पर गई है

फिल्मों  मे काम करने के अलावा वो समाज सेवा मे भी लगी रहती है वो समाज सेवा करते हुए “We Can We Will” नामक संस्था से भी जुडी है जिसके संस्थापक pankaj Thakkar जी है,

अभिलाषा श्री जी का कहना है वो एक बड़ी एक्ट्रेस के साथ साथ बड़ी समाज सेविका भी बनाना चाहती है.

Khunnas Trailer Released

खुन्नस” का ट्रेलर रिलीज

आर्यन सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म “खुन्नस” का ट्रेलर ऑडियो लैब , अंधेरी (पश्चिम), मुंबई में ऑडियो लैब म्यूजिक द्वारा किया गया। इस मौके पर फ़िल्म के सभी कलाकारों तकनीशियनों और मीडिया कर्मी उपस्थिति थे। ऑडियो लैब म्यूजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सतीश पूजरिया ने बताया कि फ़िल्म के गाने बहुत लोकप्रिय है जिसे दर्शक को बहुत पसंद आएगा । फ़िल्म के ट्रेलर और गाने  ऑडियो लैब म्यूजिक के सभी प्लेटफार्म पर उपस्थित है। प्रिया कुमारी द्वारा निर्मित इस मनोरंजक फिल्म के लेखक निर्देशक मुकेश राज सिंह हैं। विक्रमजीत रांझा, अनिल शर्मा व अमय नारे का संगीत है और गीतकार कैवल्य शाह ,मुन्नी लाल राम व  बाबूलाल हैं। एक्शन प्रिंस, सम्पादन आद्या यादव, पाश्र्व संगीत -सौरभ  गौरव, नृत्य निर्देशन संजय चौधरी तथा छायांकन राहुल सक्सेना का है। राम कुँवर चौहान, शरद शरगार , सह – निर्माता हैं तो विद्या विवेक प्रोडक्शन हेड हैं।

  

फिल्म के नायक नरेश कुमार की यह पहली फिल्म है और उनकी नायिका हैं मेघा सक्सेना। अन्य प्रमुख कलाकार हैं — देवा महतो, स्वाति शर्मा, अमरेंद्र विद्यार्थी, तालिम साहा, संतोष रॉय, राम कुमार, कुमार सत्यन, पलक खान, महेन्द्र पांडेय, मधुश्री, राधिका, रेखा सरकार, आरसी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राय, विनोद कुमार, उज्ज्वल सिंह राजपूत, इमरान, राज आर्यन, यश आर्यन, आइटम गर्ल इंद्राणी तालुकदार और स्वयं निर्देशक मुकेश राज सिंह। “खुन्नस” नये साल के आरंभ में प्रदर्शित की जायेगी।जबकि फ़िल्म की प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया टीम कर रही है

Paglu Trailer Being Appreciated By People Very Much...

फ़िल्म ‘पगलु’ के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे है लोग।

भोजपुरी फिल्मों में अब तक आपने कई अलग प्रकार की कहानी और नए नए तरह के एक्शन देखे होंगे.लेकिन बहुत जल्द दर्शकों के बीच एक ऐसी अनोखी फ़िल्म आ रही है जिसमे फ़िल्म के एक्टर मंतोश कुमार के स्टंट और अभिनय के आप कायल हो जाएंगे.जी हां हम बात कर रहे है फ़िल्म ‘ पगलु’  का जिसका ट्रेलर लॉन्च होते ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। ‘पगलु’ माँ एटरटेनमेंट म्यूजिक द्वारा रीलीज किया गया है। माँ एटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश राजा गुप्ता का कहना है कि जो कॉमेंट आ रहा है उसे साबित हो रहा है कि पब्लिक को साफ सुथरी फ़िल्मे पसंद आ रही है ।

पगलु ‘ इस फ़िल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा जिसे फ़िल्म के हीरो ने खुद ही किया है.मार्शल आर्ट में अपनी एक खास पहचान बना चुके हीरो के लिए यह फ़िल्म काफी महत्वपूर्ण है.इस फ़िल्म की अदाकारा अरुणा  गिरी की यह पहली भोजपुरी फ़िल्म है.बात करे मंतोश की तो इस फ़िल्म में की शूटिंग के दौरान लोगो ने जब मंतोश को एक्शन करते हुए देखा तो लोगो ने उन्हें एक्शन हीरो का खिताब दे दिया है.सामाजिक बिषयों पर आधारित यह फ़िल्म जल्द दर्शको के बीच आएगी.

     

इन फ़िल्म के निर्माता रामकृपाल सिंह और चंदन भंसाली है.फ़िल्म के निर्देशक संतोष राणा है.जबकि फ़िल्म के प्रचारक अखिलेश सिंह है।फ़िल्म के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रमोद राणा है.फ़िल्म के कलाकारों में देव सिंह,अनूप अरोरा,वैभव रॉय,अर्जुन यादव शामिल है.

AMERICA’S GYM WARRR-TOWN COMES TO MUMBAI

It was the grand launch of international franchise warrR-town (famous in USA and UK as a top hospitslity and fitness centre) first time in Mumbai of entrepreneur and Producer Lalit Paikray and partners Nilesh Singh, Hira Singh and Rakesh Kumar Patra recently at the 1st floor of the upmarket and prestigious Adani building, Andheri (W) launched by Shalini Thackeray, Jeetu Thackeray and ‘Golden Guys’. Among others who attended the function were former MLA Krishna Hegde, popular actors Dalip Tahil, Mukesh Rishi and actress Anusmriti Sarkar. The previous night famous Dj Aqeel also came to the gym to wish the gym management.

     

Mumbaikars should take advantage of the gym by availing various interesting facilities provided by this international gym.

Stay fit is the mantra..