nav-left cat-right
cat-right

The Rockstar Chintan Bakiwala A Versatile Singer With The Mellifluous And Spellbinding Voice...

रॉकस्टार चिंतन बाकीवाला

देशविदेशों में अपनी करिश्माई आवाज़ और जादुई व्यक्तित्व से छाप छोड़ने वाले हर दिल अजीज़ द रॉकस्टार चिंतन बाकीवाला आज संगीत की दुनिया में एक प्रतिष्ठित नाम बन चुके हैं । श्री विक्रम और पदमा बाकीवाला के सुपुत्र और सोनी टीवी पर प्रसारित “के फॉर किशोर” सिंगिंग रियलिटी शो से मशहूर हुए चिंतन रॉकस्टार यॉडलिंग किशोर दा का दूसरा रूप कह जाते हैं । साथ ही समाज सेवा में भी नित् नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

उपलब्धियां

कुदरती करिश्माई आवाज़ के धनी चिंतन ने बहुत कम उम्र में ही संगीत की दुनिया में कदम रखा । स्कूल-कॉलेज स्तर पर अनगिनत संगीत प्रतियोगिता जीती और फ़िल्मी दुनिया में कदम रखते ही साथ 1991 में राष्ट्रीय स्तर का “ऑल इंडिया गायक-गायिका प्रतियोगिता” के विजेता के रूप में पहला राष्ट्रीय ताज़ पहना । चिंतन जी सबसे पहले टेलीविजन पर आये सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम “ज़ी टीवी अंताक्षरी” में जो अन्नू कपूर जी और रेणुका शहाणे जी द्वारा संचालित था। इसके बाद एल टीवी पर मशहूर प्ले बैक सिंगर शान द्वारा संचालित ” यमकींज़ मस्त – मस्त शो” के विजेता बने ।

  • अन्नू कपूर द्वारा संचालित टीवी कार्यक्रम “मेरी आवाज़ सुनो” के विजेता
  •         राज्य सरकार द्वारा संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लता मंगेशकर अवार्ड
  • दूरदर्शन टीवी चैनल पर प्रसारित संगीत प्रतियोगिता “सरगम” के उपविजेता
  • मध्य प्रदेश टी वी एस सारेगामा प्रतियगिता के विजेता
  • कोलकाता में आयोजित “जैन आइडोल” प्रोग्राम में चिंतन भजन सम्राट अनूप जलोटा जी  के साथ को-जज रहे हैं!
  • क्लीन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए “वॉक फॉर सोल” में इंदौर कलेक्टर पी नरहरि के साथ स्क्रीन शेयर

अवार्ड्स और सम्मान

रूहानी आवाज़ के धनी चिंतन को

o 25 जुलाई 2021 को बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा द्वारा अनमोल प्राइड अवार्ड

o उत्कृष्ट कार्य के लिए 7 जुलाई 2021 को डॉक्टरों के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं द्वारा पुरस्कार

o वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड

o अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 पर विशेष उपलब्धि पुरस्कार श्रीमती स्मिता ठाकरे जी द्वारा मुंबई में प्रदान किया गया

पेडिकॉन अवार्ड 2020

लायंस क्लब द्वारा प्राइड ऑफ लायंस अवार्ड

o दिगंबर जैन फेडरेशन की ओर से प्राइड ऑफ जैन अवार्ड

o इंदौर के हरित राजदूत

         किशोर कुमार अवार्ड

         मांलवा किशोर सम्मान

“सेकंड वॉयस ऑफ़ किशोर” अवार्ड,

  • “क्लोज़ेस्ट वॉयस ऑफ़ किशोर” अवार्ड,
  • “एक्सीलेंट सिंगर ऑफ़ द ईयर”- 2012,
  • “प्राइड ऑफ़ इंदौर,” दो बार
  • “जेम ऑफ़ इंदौर”,
  • प्रज्ञा सागर जी महाराज से “जैन स्वर रत्न” अवार्ड,
  • अखिल भारतीय दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन से “प्राइड ऑफ़ जैन ऑल इंडिया” अवार्ड,
  • उपराष्ट्रपति माननीय हामिद अंसारी जी द्वारा “राइजिंग सिंगर ऑफ़ इंडिया”,
  • हिमाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर वी.एस. कोकजे द्वारा संगीत में “नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड”,
  • मशहूर डायरेक्टर राजेश रोशन से “मालवा किशोर सम्मान”,
  • लन्दन के डॉ. दिवाकर शुक्ला द्वारा तीन बार ” अल्मा नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड”,
  • बॉलीवुड सेंसेशन राहुल रॉय द्वारा “वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड-यू के”,
  • भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय कैलाश विजयवर्गीय द्वारा “अग्रमंच अवार्ड”
  • सामाजिक कल्याण के लिए “सर्विस सॉलिटेयर अवार्ड”,
  • अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर सेव इन्डियन फेमिली द्वारा  सम्मान
  • “प्राइड ऑफ़ लायंस इंटरनेशनल” जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है ।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुरहानपुर में किशोर दा पर आयोजित प्रोगाम में सम्मान 
  • इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर साल खंडवा में आयोजित “राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान समारोह” में चिंतन गेस्ट ऑफ़ ऑनर”होते हैं ।

चिंतन क्लब्स

चिंतन में मशहूर गायक किशोर कुमार की छवि देखने वाले इंदौरियों ने ” चिंतन फैन्स क्लब, “चिंतन क्लब” का गठन किया है जिनका उद्देश्य संगीत को ऊंचाइयों पर ले जाना है।  इन क्लब के  ब्रांड एम्बेसडर रॉकस्टार चिंतन बाकीवाला है। इन क्लब में देश-विदेश से किशोर संगीत प्रेमी जुड़े हैं।  इसके साथ ही लायंस क्लब इंदौर ने लायंस क्लब इंदौर “चिंतन” का गठन किया है। यह क्लब चिंतन बाकीवाला के नेतृत्व में शिक्षा,स्वास्थ्य और संगीत के क्षेत्र में समाज सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत है।

एक्सक्ल्यूसिव शोज

चिंतन ने न केवल देश में साथ ही साथ विदेश में भी इंदौर की पताका फहराई है। भारत के हर प्रांत,हर राज्य, में तो आप निरंतर म्यूज़िकल शो करते आ रहे हैं। साथ ही अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में भी आपके भव्य कार्यक्रम कई बार आयोजित हो चुके हैं। 2018 में अमेरिका में सुपर स्टार अभिषेक बच्चन जी के साथ एक कार्यक्रम में संगीत मंच साझा किया तो कोलकाता के बर्धमान में ख्यात अभिनेता संजय दत्त, इमरान हाशमी जैसे सितारों से सजे कार्यक्रम में अपनी संगीत प्रस्तुति दी।

चिंतन ने हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवार्ड में अपनी करिश्माई आवाज से शमा बांध दिया। यहाँ बॉलीवुड सेलेब्स चिंतन की प्रस्तुति पर वंस मोर वंस मोर की अपील कर रहे थे।

चिंतन की जन्म स्थली इंदौर में तो चिंतन के सुपर डुपर हिट शो हमेशा ही होते रहते हैं, इनमें से एक है इंदौर के बास्केटबाल काम्प्लेक्स में 5000 दर्शकों के बीच “हरफनमौला किशोर” कार्यक्रम में गायकी के साथ अदाएगी की एक्सक्लूसिव परफॉर्मेंस।

आपके लिए मायानगरी मुम्बई दूसरा घर है जहाँ लगातार आपके संगीत कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं । आपने बैक टू बैक 3 मेगा शो मुम्बई में किये हैं । चिंतन ने देश के लगभग हर प्रतिष्ठित ऑडिटोरियम में अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी है। बॉलीवुड में विशेष सम्मान रखने वाले शंमुखानंद हॉल में तीन बार एक्सक्लयूसिवली परफॉर्म किया। हर बार प्रतिष्ठित हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और आपको स्टेंडिंग ओवेशन मिला। आपने 84 म्युजिशियनों के साथ “सुपर स्टार राजेश खन्ना शो” में परफॉर्म किया। वहीं मुंबई में बॉलीवुड किंग, मशहूर फिल्मों के निर्माता सूरज बड़जात्या के परिवार उत्सव में एक्सक्लूसिव परफ़ोर्मेंस दी।

वहीँ 50 म्युजिशियनों के साथ गरिमामयी ऑडिटोरियम शंमुखानंद में “डुएट ऑफ़ आशा भोंसले” कार्यक्रम में परफॉर्म किया। इसके साथ ही मुम्बई के प्रतिष्ठित इस्कॉन टेम्पल में लीजेंड म्यूज़िक डायरेक्टर उषा खन्ना जी के 50 वीं गोल्डन ईयर म्यूज़िकल जर्नी प्रोग्राम में शानदार प्रदर्शन किया। वहीँ एजकॉन ग्लोबल ग्रुप ने गौरवपूर्ण नेहरू सेंटर वर्ली सीफेस में “चिंतन बाकीवाला नाइट”  का आयोजन किया तो वहीँ जैन समाज के प्रतिष्ठित और बॉलीवुड में पारिवारिक फिल्मों को बनाने के लिए मशहूर बड़जात्या परिवार, राजश्री प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सम्मान में अभी हाल ही में रविन्द्र नाट्य मंदिर, प्रभा देवी में चिंतन ने सबके दिलों पर अपनी छाप छोड़ी।

एक तरफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-गोवा में चिंतन के तराने गूंजे तो वहीँ गुजरात में गुजरात टूरिज़्म द्वारा आयोजित इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में चिंतन से कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। बैंगलोर के chowdiah Memorial Hall” में परफॉर्म किया। तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय “सिंहस्थ 2016” इवेंट में परफॉर्म किया।

महिला दिवस पर पटना में नेशनल गायनॉलोजी कॉन्फ्रेंस में परफॉर्म किया तो इंदौर में दो बार आयोजित ख्यातिप्राप्त ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में हुई ऑल इंडिया डॉक्टर निओकोन और पेडीकॉन कॉन्फ्रेंस में एक्सक्ल्यूसिव परफॉर्म किया।  इसके साथ ही इंदौर के जाने-माने रविन्द्र नाट्य गृह ऑडिटोरियम में किशोर कुमार को दी गई श्रद्धांजलि “क्या यही प्यार है” में अपनी सुरमई आवाज़ से भावभीनी श्रधांजलि अपने प्रिय किशोर दा को दी । गोवा में कला अकेडमी पणजी में किशोर दा के तराने से समां बाँधा तो जीवन वीमा निगम की नेशनल एनुएल कॉन्फ्रेंस में एक्सक्ल्यूसिव परमफॉर्म किया। साथ ही इंटरनेशनल लायंस क्लब के “शताब्दी समारोह” में आपने एक्सक्ल्यूसिव परफॉर्म किया ।

हाल ही में लोकप्रिय न्यूज़ पब्लिकेशन दबंग दुनिया ग्रुप द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो में “गेस्ट ऑफ़ ऑनर” मिला।

एलबम

चिंतन की खासियत है कि आप अपने हर प्रोग्राम का आगाज़ महामंत्र णमोकार मन्त्र से करते हैं । आपने मशहूर प्लेबैक सिंगर्स अलका याग्निक, शान, सुनिधि चौहान, कविता कृष्णमूर्ति, अनुराधा पोरवाल, साधना सरगम के साथ अपनी आवाज़ दी है। आपने गुजराती फिल्म चाणक्य नी छेली चाल, बंगाली फिल्म रहमत अली में श्री मिथुन चक्रवर्ती के लिए प्ले बैक किया है। आपने श्री बप्पी दा के निर्देशन में हिंदी फिल्म लश्कर में सुनीधि चौहान और रॉकी द स्लेव में अलका याग्निक के साथ अपनी आवाज़ दी है। साथ ही महान संगीतकार स्व. रविन्द्र जी जैन के निर्देशन में सिंगर शान के साथ टेलीसीरियल रियलिटी शो द परफॉर्मर के लिए भी गाया है। सुरेंद्र बचन के संगीत निर्देशन में बाबू सिंह मान और साधना सरगम और ऋचा शर्मा के साथ बंगाली व् पंजाबी फिल्म के लिए अपनी आवाज़ दी है।

प्रसिद्ध गायिका कविता कृष्णमूर्ति के साथ आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज को समर्पित भजन” एक नाम साचा एक नाम प्यारा…….ले-ले गुरु का अब तू सहारा…..तेरे चरणों में हम सब का नमन है……विद्यासागर है नाम तिहारा….” गाया जो यूट्यूब पर उपलब्ध है ।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और  आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज की प्रेरणा से मातृ भाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए “करुणा की भाषा, हिंदी भारत की भाषा” सीडी एलबम लांच हुआ जिसमें ऐलक सिद्धान्त सागर जी महाराज द्वारा रचित गीत हैं जो चिंतन ने अपनी आवाज़ में खूबसूरती से पिरोये हैं । इन गीतों की सीडी का विमोचन कुंडलपुर में आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज द्वारा किया गया । इसके बाद  केंद्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने इस सीडी का विमोचन किया ।

चिंतन का मेश अप सॉन्ग “सुन मेरे हमसफर,  क्या तुजे इतनी सी है खबर…” युवाओं के बीच यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। वहीं 2016  में चिंतन के प्रोजेक्ट अलॉय के तहत खुद का एलबम “हमें तुमसे प्यार कितना”  लांच हुआ जिसे चिंतन के फैंस जबर्दस्त पसंद कर रहे हैं। इसमें चिंतन ने एवरग्रीन सांग “हमें तुमसे प्यार कितना” गाया जिसमें उम्दा शास्त्रीय गायक गौतम काले जी ने शास्त्रीय राग पेश कर साथ निभाया।  इस एलबम का दूसरा वर्ज़न भी यूट्यूब  पर आ चुका है जो संगीत प्रेमियों के बीच धूम मचा रहा है।

इसके साथ चिंतन के तीन प्राइवेट सांग्स “चैन दिल से फरार हो गया”, “हवाओं का चलना” और बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान और फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर मास्टर गणेश आचार्य के साथ तेरी आँखों का दीवाना”  फिल्माया गीत  यूट्यूब पर उपलब्ध हैं जिसे चिंतन के फैन्स द्वारा बहुत पसंद किया गया ।

साथ ही थेलसिमिया वेलफेयर ग्रुप द्वारा लांच टाइटल सांग (थेलसिमिया ग्रुप की जय, मानवता की जय हो जय) भी चिंतन की आवाज़ में पिरोया गया है ।

फेमस म्यूजिशियन गौतम काले जी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् ड्राइव में भी आपको गाने का अवसर मिला जिसमें इंदौर कलेक्टर सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी आवाज़ दी ।

फ़िल्मी करियर  

आप न केवल पैदाइशी गायक है साथ ही एक अच्छे अदाकार भी हैं । आपने अदाकारी में भी अपना लौहा मनवाया है । भोजपुरी फिल्म विजयतिलक में आपकी अदाकारी और गायकी को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है । फेमस डायरेक्टर नागेश कुकनूर ने अपनी भावी फिल्म “किशोर दा” के लिए चिंतन को साइन किया है । वहीँ डायरेक्टर मुस्तफा इंजीनियर ने अपनी आने वाली फिल्म “ये इश्क़ क़यामत है” और “देवलता” के लिए चिंतन को साइन किया है ।

फीचर इन बुक एन्ड मैगजीन

चिंतन अपनी मंत्रमुग्ध करने वाली आवाज़ से मीडिया में हमेशा छाए रहते हैं । इसके साथ ही कई मैगजीन भी चिंतन की बॉयोग्राफी पब्लिश करती रहती हैं। हाल ही में अल्मा टुडे मैगज़ीन , इंदौर बीट मैगज़ीन , इंदौर के सितारे पुस्तक,घमासान डॉट कॉम पोर्टल और विचार एक प्रयास वेबपोर्टल, अखबार और मैगज़ीन ने चिंतन का एक्सक्ल्यूसिव कवरेज दिया ।

एपियरेंस ऑन वेरियस चैनल्स

अखबारों के साथ ही चिंतन टीवी चैनल्स पर भी छाए रहते हैं । गणतंत्र दिवस पर आयोजित देशभक्ति कार्यक्रम “एक शाम देश के नाम”  में नेशनल चैनल इंडिया टीवी पर प्रस्तुति दी ।

ईटीवी राजस्थान पर किशोर गीत कार्यक्रम में शरीक हुए । ज़ी टीवी (एम् पी , सीजी ) पर “जंग हुनर की” टैलेंट हंट में आप सेलिब्रिटी जज बने । ज़ी एम् पी , सीजी पर मध्य भारत की आवाज़ म्यूजिकल कांटेस्ट में जज बने ।

वी टीवी युवा द्वारा हर साल आयोजित टैलेंट हंट में आप हर बार चीफ जज होते हैं । इसके साथ ही वी टीवी युवा पर प्रसारित “चाय पर चर्चा” में आप चीफ गेस्ट होते हैं । वहीँ वर्ल्ड म्यूजिक डे पर एस आर टीवी चैनल और 92.7  बिग ऍफ़ एम् रेडियो चैनल पर आप चीफ गेस्ट बने । 92.7  बिग ऍफ़ एम् रेडियो चैनल पर  गोल्डन वॉयस कॉन्टेस्ट में भी आप जज रहे ।

सोशल फ्रंट

सामाजिक स्तर पर भी चिंतन अग्रसर हैं । शहीद कैप्टन विजयंत थापर को इंदौर के रीगल चौराहे पर तिरंगा अभियान अपना समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चिंतन ने अपनी संजीदा आवाज़ से श्रधांजलि दी तो उपस्थित सभी लोगों की आँखें नम हो गईं ।

इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए भी चिंतन ने मशवरा ग्रुप की तरफ से परफॉर्म किया । चिंतन लायन्स क्लब का नेतृत्व करते हुए लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में जरूरतमंदों तक पहुँच रहे हैं।

 

चिंतन रॉक स्टार को आप निम्न सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं—-

facebook- https://www.facebook.com/ArtistChintan/

Twitter- https://twitter.com/ArtistChintan

Instagram- artistchintan

Youtube- Chintanrockstar

Actor Sanjay Kapoor Launches Awards & Beauty Pageant Events As Chief Guest NITE OF GLAMOUR GLITTER & RECOGNITION...

NEW DELHI: There are award functions and there are beauty pageants. And there was this Trident Exclusive Lifestyle & Media arranged launch party for  Indian Heritage Beauty Pageant & Indian Sucess Stories Award the other nite at Grappa Bar, Shangri-La’s-Eros Hotel, New Delhi the other nite launched by actor Sanjay Kapoor as a run up to these mega glitteting events to be held in the beautiful Venice & Switzerland later in June and the grand finale of the Indian edition in New Delhi in August.

The launch party was attended by quality people from various walks of life. Besides Sanjay Kapoor, Sandeep Marwah (International Media Person), noted actor and BJP national spokesperson Mukesh Tyagi, Karthik (Actor), Arjumman Mughal (Actress), Raghav Sharma (Mr. India 2012, Actor/Model), Shiv Kakran (Event Director), Mayank Dahiya (Event Director), Mini Kaur (Model), Kumar Rakesh (Journalist), Dr. Meenakshi (Founder President,La Global Foundation), Vinay Gupta (Fashion Choreographer/ Designer), Mumbai-based well-known journalist Nirmal Mishra, Mansi Iyer(Media), Gauri Vatsa (Business Consultant), Tushar (Illuminate Tours and Travels), popular tv-actress Sonia Sharma (of Veer Shivaji,Tenali Rama) had attended this memorable event.

“India Heritage Beauty Pageant believes in giving people a platform to fulfil their dreams and work towards their goals with determination, perseverance & integrity,” said Shiv Kakran  adding, “Through these and several such events, we empower our women with self-confidence and a strong sense of belief in themselves. We provide comprehensive training to our contestants, including personal grooming and cultural awareness of life after the pageant. We promise all our contestants a fair and honest competition. We give them an experience of a lifetime and an opportunity to meet with lifelong friends.” Indian Heritage Beauty Pageant provides an exceptional platform for Teen, Miss, Mr, Mrs and Plus size from all over the world.

With the motto “Beauty with a Purpose”, the aim of the Indian Heritage Beauty Pageant has always been to provide a platform for strong, independent and smart men and women to showcase their personalities while being role models for everywhere. “We aim to pick a charitable organization as a charity partner and strive to build awareness and raise funds for the organization,” informed Kakran.

The organisation invites eligible candidates to seize the opportunity by taking advantage of this unique platform and stepping out of their comfort zones!

              

Indian Sucess Stories Award is based on hidden talent in our country which remains as it is and their efforts also remain unnoticed as the marketing-driven community seeks ”show” and for hard-working people the organisation’s concern has an aim to showcase the talent and make them feel proud as well as show society a role model. “We want everyone to share their testimony, interact and let everyone know about the journey. This is an opportunity to be part of the existing event and join the stream of growth and success.

Well,as William Shakespeare had quippped, “All is well that ends well,” the grand launch party also saw Mr Sanjay Kapoor cutting the cake at the end. Nice conclusion to a grand event and great beginning!

Pics : Ramakant Munde

Jury Meet Part 1 Held For Upcoming Event WEE Awards 2020...

“Jury Meet Part 1” for upcoming “WEE Awards 2020” held on 7th March,  WEE-Women Entrepreneurs Enclave thanks it’s Honourable Jury, “Ms. Riddhi Doshi Patel” Director, “Rhynns Academy Pvt. Ltd.”, Founder of  “Laja”; ‘Major Mohommed Ali Shah” – Defence Analyt and Political Analyst and “Sales Guru-Dr. Anilkumar Garg”, Empowering leader and Motivationl Speaker for their valuable time.

WEE – Women Entrepreneurs Enclave is organizing the Event “WEE Awards & Celebrations of Women Entrepreneurship” on 18th March at VITS Hotel, Andheri East, Mumbai. WhatsApp at 9867210670 for details….

https://www.townscript.com/e/wee-awards-2020-celebrating-women-entrepreneurship-043241

ISKCON’S Geeta Championship League Gets Huge Participation from Mumbai Schools And Colleges...

ISKCON Radha Gopinath Temple, Girgaon Chowpatty, awarded the winners from various schools of its much-coveted annual Gita Championship League at Sharda Mandir High School, Gamdevi. This year, GCL 2020 witnessed huge participation from Mumbai schools and colleges with around 6000 students participating from 68 schools from all over Mumbai (South Mumbai, Mira Road, Bhayander, Dahisar, Malad, Borivali, Powai, Bhandup, Mulund, Dombivli, Kalyan, Amabernath, Badlapur, etc.

On the occasion, Radhanath Swami Maharaj, ISKCON Spiritual Guru said, “Bhagwat Geeta is not just a book, but a life guru and has remained a teacher of practical living for thousands of years. Imbibing the learnings of Geeta in the early stages of life can have an enormous positive impact on the mind as we grow adults. It can help children in coping up with the challenges of life smoothly and happily.”

  

GCL was started in the year 2010 and since then it is continuing every year and thousands of students from hundreds of schools have participated every year. Taking inspiration from the contest here, the content also began in various parts of India including Goa, Belgaum, Nasik Gujarat, Indore and also few other places abroad like Malaysia, Mauritius, Middle East, etc. As of today, more than 1,40,000 registrations from over 1400 schools of various cities in India have happened.

H.G. Shubh Vilas Prabhu, renowned author graced the occasion as a Chief Guest along with Baldev Prabhu, Shubh Vilas Prabhu and Ms. Sheetal Lodha, daughter in law of Mr. Mangal Prabhat Lodha. While, ‘ISKCON Youth Services’ (IYS) head, H.G. Baldev Prabhu, hosted this ceremony and conversed with the gathering in his opening speech.

Inspired by the contest here in India, it also started in many other countries abroad like Malaysia, Mauritius, Middle East, etc., where 2000 to 3000 students participate in such contests.

School students from 5th to 10th standards are eligible to participate in this competition, where they showcase their practical knowledge and understanding of Bhagwat Geeta, the epic life-coach scripture.

GCL was started in the year 2010 and since then it is continuing every year and thousands of students from hundreds of schools have participated every year. Photos By Kabir M Love.

Pracheen Kala Kendra marked International Women’s Day with performances by Acclaimed Artists and Legends of Tomorrow...

New Delhi 9/3/2020:The art of Indian Classical Music, Dance and its related Arts date back to thousands of years, which have evolved through generations of survival and still have sustained itself and have even evolved into an unputdownable form of art. And if art is the soul of humanity, what starts the creation of life, the creation of endless possibilities, is a Mother and her endless love. Celebrating such a relationship of love, care and nurturing on a stage is even more beautiful, and that is exactly why Pracheen Kala Kendra’s 15th Quarterly Baithak, under the ‘Legends of Tomorrow’ series titled Maatri Shakti was such an applauded event this weekend. The Housefull audience at Triveni Kala Sangam at Mandi House was ecstatic to see jugalbandi performances by extremely seasoned artist mothers with their wards performing together at the prestigious stage.

The event kicked off with the welcoming of eminent dignitaries who attended the musical event. The first act was a duet Santoor Recital by Vidushi Shruti Adhikari along with her promising son Ninad who set their performance to Raag Kirwani with the traditional Alaap Jod Jhala, followed by a soothing Vilambit, followed by an engaging gat in Rupak taal (seven beats) and a high octane and breath-taking Drut set to Tintaal (16 beats). With the vibrance of two hundred strings together by the duo, every member of the audience was awestruck by the prowess, mastery, and chemistry exhibited by both the mother and son. Their love and respect for each other created an enigma on stage with every taan and tihai receiving resounding applause. Their melodious resonance of two-hundred strings producing a spectrum of the superlative musical extravaganza was aptly accompanied by Abhijit Aich on Tabla. His smooth, versatile and rhythmic support to the performance took the whole thing to a higher degree of completion and was greeted with applause from the audience. The adept perfection and maturity shown through her performance by Shruti Adhikary, along with the jubilant youthfulness of her son Ninad made it a perfect jugalbandi.

This mesmerizing performance on the stringed instruments was followed by a graceful soul-filling and memorable duet Bharatnatyam recital by eminent danseuse Vidushi Kanaka Sudhakar who performed along with her immensely talented daughter Aparajita. The mother-daughter duo arrested the attention of the audience with their impeccable stage presence and beautiful movements covering various emotions that they portrayed through their performance. The duo complemented each other’s performances on stage when they performed the many scenes of Ramayana. The grace and experience of Kanaka Sudhakar along with the youthful and vibrant presence of her daughter marked the celebration of International Women’s Day with perfection.

(L to R) Sh.Abhijit Aich – Vidushi Shruti Adhikari – Ninad Adhikari


The event was attended by dignitaries and reputed journalists and eminent artists like such as Pt Chetan Joshi (flutist),  Ustad Asghar Hussain (Violinist), Sh Ajay Jha (Mohan Veena), Sh Subrata De (Sitarist), Sh Debasish Adhikary (Tabla) and numerous others including the Registrar of Pracheen Kala Kendra, Guru Dr. Shobha Koser (SNA Awardee Kathak Maestro). Sh Sajal Koser concluded the evening with a heartfelt vote of thanks to everyone who made the event a resounding success. This celebration of motherhood through Music and Dance by Pracheen Kala Kendra was yet another feather in the decorated cap of the Kendra, which is headquartered at Chandigarh, who has been organizing memorable musical concerts throughout the length and breadth of India for the promotion and dissemination of Indian Classical Music Dance and the welfare of the arts and the artists.

संगीत की धुन पर मां की ममता का जश्न
प्राचीन कला केन्द्र की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित संगीत समारोह में आज के दिग्गज कलाकारों और उभरते हुए कलाकारों ने मनभावन प्रस्तुति दी।

भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य और उससे संबंधित कला शैलियों का इतिहास हजारों साल पहले का है। यह कला पीढ़ी दर पीढी विकसित हुई और आज भी अपना वजूद बनाए हुए है और यहां तक कि आज यह अविश्वनीय कला के रूप में विकसित हुई है। कहा जाता है कि कला मानवता की आत्मा है जो जीवन के सृजन के साथ शुरू हुई। यह अनंत संभावनाओं का जनक है। उसी तरह से जैसे जीवन का सृजन मां और उसकी अंतहीन ममता के साथ शुरू हुआ और ऐसे में प्यार, देखभाल और पालन-पोषण को कला के माध्यम से उजागर करना और उसका जश्न मनाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसी के मद्देनजर प्राचीन कला केन्द्र की 15 वीं तिमाही सभा में ‘‘लीजेंड्स आफ टुमारो’’ नामक श्रंखला के तहत इस सप्तांह ‘‘मातृ शक्ति’’ का जश्न मनाने के लिए संगीत समारोह का आयोजन किया गया। मंडी हाउस के त्रिवेणी कला संगम में दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में आयोजित संगीत समारोह में दिग्गज कलाकारों ने अपनी प्रतिभाशाली संतानों के साथ यादगार  प्रस्तुति दी।
स्मारोह की शुरूआत संगीत समारोह में भाग लेने वाले प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के साथ हुई। समारोह में पहली प्रस्तुति के तौर पर विदुषी श्रुति अधिकारी का युगल संतुर गायन था जिसमें उनका साथ दिया उनके होनहार पुत्र निनाद ने। दोनों ने परम्पारिक अलाप जोड झाला के साथ राग किरवानी की प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने आनंदित करने वाला विलम्बित की प्रस्तुति दी। इसके अलावा उन्होंने रूपक ताल (सात सुर) तथा तीन ताल (16 ताल) प्रस्तुत किया। दोनों ने दो सौ तारों की कंपन से संगीत की ऐसी जुगलबंदी प्रस्तुत कि हर दर्शक मां और बेट के समायोजन और कौशल से अभिभूत हो गए। मां-बेटे के बीच के प्यार और एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना हर तान और तिहाई में झलकती थी और दर्षकों ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन दोनों कलाकारों का साथ तबला पर अभिजीत ऐच ने साथ दिया।
इसके बाद जानी मानी भरत नाट्यम नृतकी विदुषी कनक सुधाकर और उनकी प्रतिभाषाली पुत्री अपराजिता ने यादगार प्रस्तुति दी। मां-बेटी ने अपने नृत्य के जरिए विभिन्न भावनाओं को प्रस्तुत किया। दोनों ने रामायण के अनेके दृश्यों पर भी प्रस्तुति दी। मां और पु़त्री की इस बेहतरीन प्रस्तुति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के समारोह को परिपूर्ण कर दिया।
इस समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिष्ठित पत्रकारों के अलावा प्रख्यात कलाकार भी उपस्थित थे जिनमें पंडित चेतन जोशी (बांसुरी), उस्ताद असगर हुसैन (वायलिन वादक), श्री अजय झा (मोहन मीणा), श्री सुब्रत डे (सितारवादकी), श्री देबाशीष आधिकारी (तबला) प्रमुख हैं। इस मौके पर प्राचीन कला केन्द्र के रजिस्ट्रार गुरू डा. शोभा कोसर (एसएनए पुरस्कार विजेता कथक गुरू) भी मौजूद थे। श्री सजल कौसर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस संगीत समारोह का यादगार समापन हुआ।
संगीत और नृत्य के जरिए मातृत्व के इस उत्सव के इस सफल आयोजन के साथ प्राचीन कला केन्द्र के साथ गौरव का एक और अध्याय जुड़ गया है। प्राचीन कला केन्द्र का मुख्यालय चंडीगढ़ में है जो पूरे भारत में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य को बढ़ावा देने तथा कलाकारों के कल्याण के लिए यादगार संगीत समारोहों का अयोजन करता है।

Madhusudan Global School’s 5th Annual Festival...

मधुसुदन ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव में जमकर थिरके बच्चे

मीरारोड, मीरा भायंदर के मधुसुदन ग्रूप आॅफ स्कूल द्वारा संचालित मधुसुदन ग्लोबल स्कूल का पांचवा स्थापना दिवस और वार्षिकोत्सव समारोह भायंदर पूर्व के इंद्रलोक के विश्वकर्मा वाड़ी में रंगारंग समारोह के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मधुसुदन ग्रूप आॅफ स्कूल के चेयरमैन मधुसुदन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मधुसुदन ग्लोबल स्कूल के बढ़ते कदमों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुये हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वद्यालय की डायरेक्टर प्रियंबदा शर्मा ने बताया कि किस प्रकार बहुत ही कम समय में यह विद्यालय नई ऊंचाइयों को छूने के साथ-साथ विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।उन्होंने विद्यालय द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं उपलब्धियों के विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि कम फीस स्ट्रक्चचर में हम छात्रों को बेहतर सुविधायें देते हैं। हम साल में ६ से सात बार पैरेन्टस का फीडबैक लेते हैं।

वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें स्वागत नृत्य के माध्यम से अद्भुत संगम देखने को मिला। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग संगीत एवं कथात्मक प्रस्तुतियां ,हास्य एकांकी, डांडिया नृत्य,पंजाब की सांस्कृतिक झलक, फैशन शो योग,स्केट ड्रिल, कव्वाली, गौरव गान के साथ-साथ लाइव आॅर्केस्ट्रा के माध्यम से भारत के हर रंग को साकार करने का काम किया। इस अवसर पर  डायरेक्टर दृष्टि शर्मा ने भी अपना विचार रखा। छात्रों का हौसला अफजाई करने खुद मधुसुदन ग्लोबल स्कूल की डायरेक्टर मीना शर्मा भी मौजूद थीं।इस अवसर पर मधुसुदन ग्लोबल स्कूल के ट्रस्टी डॉ.गौरव शर्मा, तुषार शर्मा ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व योगदान के लिए वार्षिक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया