nav-left cat-right
cat-right

तीन हीरोइनों के साथ रोमैंस करेंगे यश कुमार ...

भोजपुरी फिल्मो में एक्शन स्टार कहे जाने वाले एक्टर यश कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक रजाई तीन लुगाई ‘ को लेकर काफी चर्चाओ में है ….’एक रजाई तीन लुगाई ‘ इस फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही रिलीज़ किया गया है और इस फिल्म के पोस्टर को देख कर यह अंदाजा तो आसानी से लगाया जा सकता है की फिल्म काफीकॉमेडी होगी …….आपको बता दे की इस फिल्म में यश एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन अभिनेत्रियों के साथ रोमैंस करते नजर आएँगे ….’एक रजाई तीन लुगाई ‘ इस फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है जिन्हें हाल ही में फिल्म  ‘राजा बाबु ‘ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी दिया गया है .yash-kumar

एक्शन हीरो से रोमैंटिक हीरो बने यश कुमार की यह फिल्म कॉमेडी और रोमेंस से भरपूर है .अब यह देखना काफी दिलस्चप होगा ही यश इस फिल्म में दर्शको को कितना हँसा पाने में कामयाब हो पाते है

Pakkhi Hegde’s Multi-Purpose Company P.R.K. Investment Announces Tours & Travels...

पाखी हेगड़े की मल्टी पर्पज कंपनी ’पी.आर.के. इन्वेस्टमेंट’ की नूतन वर्ष में नई पहल

सभी देश वासियों, फिल्म जगत और अपने प्रशंसकों के लिए भोजपुरी सिनेमा की लकी चार्म सिनेतारिका पाखी हेगड़े नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सभी के लिए मंगल कामना की हैं। उनकी कामना है कि ’सभी के जीवन में खुशहाली हो और कामयाबी मिलती रहे। नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो’। गौरतलब है कि पाखी हेगड़े ने मल्टी पर्पज कंपनी ’पी.आर.के. इन्वेस्टमेंट’ के जरिये नये साल में नई पहल की हैं। इनकी कंपनी के अंतर्गत टूर्स एण्ड ट्रैवेल्स की नई पहल की गई है। रोजमर्रा की अति व्यस्त दिनचर्या को सुगम बनाने के लिए उचित दर पर फ्लाइट्स और होटल बुकिंग पैकेज की शुरुआत की गई  है, जिससे मुंबई सहित देश-विदेश में फ्लाइट से जाने – आने के लिए टिकिट बुकिंग और रहने व आराम करने के लिए हर कैटेगरी के होटल की बुकिंग की जा रही है। इस नई पहल से ’पी.आर.के. इन्वेस्टमेंट’ टूर्स एण्ड ट्रैवेल्स से जुड़ने वालों के समय की बचत तो  होगी ही साथ ही आराम पूर्वक उनका हर कार्य भी पूर्ण होगा। इस कपनी से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी बहुत सहूलियत दी जायेगी। उन्हें मुंबई से बाहर शूटिंग या व्यक्तिगत कार्यों से जाने – आने एवं उनके ठहरने का विशेष ध्यान दिया जायेगा तथा फिल्म प्रमोशन के लिए फ्लाइट्स से जाने वाली पूरी टीम के लिए उनके सुविधानुसार लोकेशन को ध्यान में रखते हुए होटल बुकिंग की जाएगी।

pakkhi-hegde
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेजगत की लकी चार्म कही जाने वाली पॉपुलर अदाकारा पाखी हेगड़े कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय के जरिये दर्शकों का दिलों में राज करने के साथ-साथ एक नयी पारी की शुरुआत की हैं। उन्होंने मल्टी पर्पज कंपनी ’पी.आर.के. इन्वेस्टमेंट’ की शुरुआत की हैं। इस कपनी की चेअरमैन व एमडी वे खुद हैं। उनके मैनेजर रवि प्रभाकर ’कन्हैया’ हैं। इस कंपनी  के अंतर्गत सुर संगम रिकॉर्डिंग स्टूडियो से सांग रिकॉर्डिंग एवं डबिंग, फिल्म एडिटिंग सहित कम्पलीट पोस्ट प्रोडक्शन कार्य किया जायेगा। कंपनी द्वारा फिल्म का निर्माण तथा फायनेंस भी किया जायेगा।  इस कंपनी द्वारा ’लैण्ड डेवेल्पर्स’ की भी शुरुआत की गई है।
अधिक जानकारी के लिए पाखी हेगड़े के मैनेजर रवि प्रभाकर ’कन्हैया’ के सम्पर्क कर सकते हैं।
संपर्क नम्बर है –
फोन नं – 022 62362281 – 82 – 83
मोबाइल नं – 9702774328

गुंजन पंत को साकिब टाइम्स अवार्ड से नवाजा गया !...

भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा गुंजन पंत को पिछले दिनों साकिब टाइम्स मीडिया अवार्ड के दौरान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया .यह अवार्ड पाकर गुंजन काफी खुश है .हाल ही में दोहा में हुए लाइव शो के दौरान शामिल हुई गुंजन ने सभी दोहावासियो के दिल जीत लिया .इस लाइव शो के दौरान गुंजन ,सुपरस्टार रवि किशन के साथ धमाल मचाते नजर आयी.गुंजन और रवि किशन को एक साथ स्टेज पर परफॉरमेंस करते देख दर्शको ने काफी तालिया और सिटी बजाकर उनका स्वागत किया.

gunjan-pant12 gunjan-pant

gunjan-pant1

भोजपुरी फिल्मो में अपना जलवा बिखेर चुकी गुंजन अब बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने को तैयार है .गुंजन ने हाल ही में अपनी हिंदी फिल्म ‘अपरचित शक्ति ‘ की शूटिंग पूरी की है जिसमे उनके अपोजिट जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव नजर आएँगे .इस फिल्म में गुंजन और राजपाल यादव का रोमेंस भी दर्शाया गया है .’अपरचित शक्ति ‘ के बाद गुंजन जल्द अपनी दूसरी हिंदी फिल्म ‘इश्कवार ‘ की शूटिंग शुरू करेंगी जिसमे बॉलीवुड का कोई जाना -पहचान चेहरा गुंजन के अपोजिट नजर आएगा.

बरक़रार रहा अंजना सिंह का जादू ...

अपने आगमन के पहले साल में ही 17 फिल्मे साइन कर चर्चा बटोर चुकी   और हॉट केक का खिताब पा चुकी अंजना सिंह का जलवा लगातार पांचवे साल भी बरक़रार है । 2011 में रवि किशन के साथ भोजपुरिया परदे पर कदम रखने वाली अंजना सिंह की इस साल पांच फिल्मे रिलीज़ हुई जिनमे जुबली स्टार निरहुआ के साथ दो फिल्में  मोकामा 0 किलोमीटर और बेटा शामिल है जबकि सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ उनकी फिल्म दबंग आशिक रिलीज़ हुई ।इसी तरह विराज भट्ट और राकेश मिश्रा के साथ दिल है कि मानता नहीं  और उनकी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ भूमिका वाली फिल्म हीरो गमछावाला रिलीज़ हुई । इन फिल्मों में हीरो गमछा वाला में पागल लड़की की एक यादगार भूमिका के कारण फ़िल्मी पंडितो और आम दर्शको में उन्हें काफी अच्छा प्रतिसाद मिला । इसी तरह मोकामा 0 किलोमीटर में सयानी चतुर्वेदी नाम की एक कॉलगर्ल की भूमिका के कारण भी उन्होंने खूब वाहवाही लूटी ।

anjan-singh-2 anjan-singh-3

anjan-singh-4anjan-singh-1

इसी साल अंजना ने कई अन्य फिल्मो की भी शूटिंग की जिनमे रवि किशन के साथ शहंशाह , विराज भट्ट के साथ गुंडे , त्रिशूल और रवि सिन्हा की सन ऑफ़ बिहार आदि शामिल है । अपने आगमन के इस पांचवे साल में अंजना ने अपने फिल्मो की हाफ सेंचुरी भी लगाईं है । शहंशाह अंजना की पचासवीं फिल्म बन गई है । दिलचस्प बात तो यह है कि पहली और पचासवीं फिल्म यानि दोनों ही फिल्मो में उनके हीरो रवि किशन ही हैं ।कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अंजना ने लगातार पांचवे साल भी अपना जादू बरक़रार रखा है ।

यशराज स्टूडियो में क्या गुल खिला रहे हैं करण अनारा ...

ग्लैमर वर्ल्ड की हॉट जोड़ी करण सिंह प्रिंस और अनारा गुप्ता इन दिनों अक्सर यशराज स्टूडियो में देखी जा रही है । खुद उनदोनो ने ही सोशल मीडिया पर इसका फोटो डाल कर इसका खुलासा किया है पर किसी फोटो में यशराज स्टूडियो लगातार जाने का मकसद नहीं बताया गया है । उल्लेखनीय है कि करण सिंह प्रिंस और अनारा गुप्ता इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म दिल है हिंदुस्तानी के प्री प्रोडक्शन में व्यस्त है । दोनों जहां फिल्म में अपनी भूमिका के हिसाब से खुद को तैयार कर रहे हैं वहीँ फिल्म के लेखन और संगीत में भी अपना इनपुट दे रहे हैं । फिल्म के निर्देशक हैं पराग पाटिल जबकि संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा और लेखक हैं राकेश त्रिपाठी ।

karan-anara karan-anara1

यश राज स्टूडियो में ना तो भोजपुरी फिल्मों के संगीत का ही काम होता है और ना ही पोस्ट प्रोडक्शन का काम । पूछे जाने पर दोनों ने ही विशेष जानकारी शेयर करने से मना किया और बताया कि जल्द ही लोगो के बीच इसका खुलासा हो जाएगा । बहरहाल , करण और अनारा के अचानक उमड़े यशराज प्रेम के सम्बन्ध में अटकलों का बाज़ार काफी गर्म है ।

प्रियंका पंडित और अरविन्द अकेला कल्लू ने बिहार में मचाया धमाल ...

भोजपुरीं फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा प्रियंका पंडित ने 2016  का अंतिम दिन बिहार के अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया और नए साल का स्वागत काफी धमाल मचा कर किया.दरअशल प्रियंका पहली बार बिहार में अपना शो करने गयी थी और वह 31 दिसंबर की शाम .अपने शो के दौरान प्रियंका ने अपने फैंस के साथ 2016  को अंतिम विदाई दी और साथ ही 2017  का वेलकम काफी धमाल मचा कर किया.प्रियंका के साथ इस स्टेज शो में अरविन्द अकेला कल्लू भी थे और दोनों की जोड़ी ने एक साथ मिलकर बिहारवाशियो का खूब मनोरंजन किया.

priyanka-pandit-1 priyanka-pandit-2

प्रियंका ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ की शूटिंग पूरी की है जिसमे वे अरविन्द अकेला कल्लू के अपोजिट नजर आएंगी .प्रियंका की फिल्म ‘शहंशाह ‘ जल्द प्रदर्शित होनेवाली है जिसमे प्रियंका एक दारू बेचनेवाली लड़की की भूमिका में नजर आएंगी.प्रियंका अपने हर फिल्म के कुछ न कुछ नए रूप में दर्शको के बिच आती है .प्रियंका की फिल्म ‘नाचे नागिन गली गली’ में प्रियंका पहली बार एक नागिन के रूप में दर्शको का मनोरंजन करनेवाली है .2017  में प्रियंका कई फिल्मे करनेवाली है,2016  प्रियंका का काफी अच्छा रहा है और 2017  में भी प्रियंका अपना जलवा बरक़रार रहेगा .

priyanka-pandit-3