nav-left cat-right
cat-right

सीमा सिंह ने किया ’घात’ ...

भोजपुरी सिनेमा की डांसिंग स्टार सीमा सिंह ने अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्म ’घात’ के एक विशेष गीत पर भोजपुरिया अंदाज में देशी ठुमका लगाते हुए राजपिपला में शूटिंग की हैं। पूरी तरह भोजपुरिया खेत खलिहान के माहौल में इस विशेष गीत का फिल्मांकन किया गया है, जिसे रुपहले परदे पर दर्शक खूब इंजॉय करेंगे। एस.बी.एन. मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म घात की शूटिंग इन दिनों गुजरात के राजपिपला के विभिन्न मनोरम स्थलों पर की जा रही है। फिल्म का निर्माण दिनेश केशवानी और विनय कुमार कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक  आनंद गहतराज हैं। लेखक दिनेश केशवानी हैं। फिल्म का गीत संगीत बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय है।

नयी पीढ़ी के संगीतप्रेमियों की पसंद को ध्यान में रखकर गीतकार प्यारेलाल यादव कवि के लिखे गीतों को संगीतबद्ध किया संगीतकार धनञ्जय मिश्रा ने। इस विशेष गीत का कोरियोग्राफी कुशल कोरियोग्राफर संजय कोर्वे ने किया है, जिनके इशारों पर सीमा सिंह ने जमकर ठुमके लगाया है। सीमा सिंह के चाहने वाले फैन्स को यह गाना बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है। फिल्म के मुख्य कलाकार सत्येंद्र सिंह, पूनम दूबे, रजनी मेहता, देव सिंह, नीरज यादव आदि हैं।

शहंशाह का म्युज़िक रिलीज़  रवि किशन , निरहुआ , खेसारी लाल, राकेश मिश्रा ने जमाया रंग ...

भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म शहंशाह का म्यूजिक एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज़ किया गया । मेगा स्टार रवि किशन और हॉट केक अंजना सिंह अभिनीत इस फिल्म के म्यूजिक लांच पर जुबली स्टार निरहुआ , सुपर स्टार खेसारी लाल यादव , सुपर स्टार राकेश मिश्रा की मौजूदगी ने समारोह में चार चांद लगा दिया । सबने शहंशाह के गानों और संगीतकार एस कुमार की तारीफ़ की और शहंशाह के हिट होने की कामना की । इस मौके पर इन दिग्गजो का साथ दिया आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा, काजल राघवानी, निशा दुबे जैसी भोजपुरी की सुपरस्टार अदाकाराओं ने । शहंशाह का म्यूजिक वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज़ किया गया है । शहंशाह के म्यूजिक लांच के गवाह बने अन्य बड़े नामो में विमल कुमार, महानायक कुणाल सिंह, बीते जमाने के प्रसिद्द खलनायक रंजीत, आलोक कुमार,  प्रवेश लाल, के के गोस्वामी, राहुल खान, मधुवेंद्र राय, वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार,  अनंजय रघुराज, धीरज सिंह, संजय जायसवाल, रजनीश मिश्रा , बबलू सिंह , राजन मोदी,  विजय यादव , निशांत उज्जवल, मनोज द्विवेदी, अयाज खान आदि प्रमुख रहे ।कार्यक्रम का संचालन किया अवधेश मिश्रा ने ।

इस मौके पर निर्माता विवेक रस्तोगी ने अपनी दो फिल्मो के लॉन्चिंग की घोषणा की जिनमे एक फिल्म हिंदी और एक भोजपुरी की शामिल है। निर्माता रोहित के सिंह की अगली फिल्म आन बान शान की भी घोषणा इस मौके पर की गई । उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया गया है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, राम मिश्रा , डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत जबकि फिल्म के संगीतकार और गीतकार हैं एस  कुमार ।

भारत पाक के बीच फंसी नेहा सिंह ...

भोजपुरी की बार्बी डॉल नेहा सिंह इन दिनों हिंदुस्तान के बहादुर जवानों और पाकिस्तान के आतंकियों के बीच फंसी है ।  हालांकि पूरा मामला क्या है इसकी जानकारी किसी को नहीं है पर अटकलों का बाजार गर्म है कि राजपूत फिल्म फैक्ट्री की अगली फिल्म पाकिस्तान में जय श्रीराम में नेहा एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका में है । सोशल मीडिया पर फिल्म से जुडी जो भी जानकारी और फोटो यूनिट के सदस्यों ने शेयर की है उसे देखकर लगता है कि नेहा सिंह पाकिस्तानी बाला है । निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह और निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने कुछ भी खुलासा करने से इंकार करते हुए कहा कि सही समय पर इसकी जानकारी मीडिया को दी जायेगी । बहरहाल , हकीकत जो भी हो इतना तो तय है कि नेहा सिंह हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच फंसी है ।

उल्लेखनीय  है भूपेंद्र विजय सिंह की राजपूत फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही “जय श्री राम” में रिवेल स्टार भोजीवुड के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत ,नेहा सिंह , मोनालिसा , अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी , उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता , धामा वर्मा , बालगोविन्द बंजारा , पल्लवी कोली आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के  संगीतकार और निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद , निर्माता हैं भूपेंद्र विजय सिंह , बबलू एम गुप्ता , लेखक हैं वीरू ठाकुर ,कार्यकारी निर्माता हैं गौरव सिंह और प्रचारक है उदय भगत ।

मनोज तिवारी इलेवन को जीविका और वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स ने खरीदा...

मधुवेंद्र राय की ‘जीविका फिल्म्स’ और रत्नाकर कुमार की ‘वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स’ ने बीआईपीएल मनोज तिवारी इलेवन को ख़रीद लिया है। मीडिया से बात करते हुए दोनों पार्टनर, मधुवेंद्र राय और रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘बीआईपीएल’ भोजपुरी फिल्म उद्योग’ के लिए एक परिवार की तरह है पर साथ ही यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ परिवार के सभी स्टार एक साथ खेलते हैं। बीआईपीएल का यह दूसरा साल काफी लोकप्रिय हो चुका है और अब हम सब को मिलकर इसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, जिससे भोजपुरी सिनेमा का विकास एवं प्रचार-प्रसार हो और हर तरह से भोजपुरी फिल्मों के क्षेत्र का विकास हो सके, इन्हें समृद्ध किया जा सके।

मधुवेंद्र राय ने कहा कि आपको पता ही है ‘जीविका फिल्म्स’ 2016 से ही अंतर्राष्ट्रीय शोज़ का आयोजन करते आ रहा है और इन शोज के जरिए भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों ने खूब धमाल मचाया है। अब बीआईपीएल के मैच भी अगले साल से देश के बाहर कदम रखने वाले हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाने वाले हैं। इन दोनों बड़ी कंपनियाँ का जुड़ना, भोजपुरी सिनेमा के लिए बहुत ही शुभ संकेत है।

 ‘घात ‘ की शूटिंग गुजरात में जोर शोर से किया जा रहा है !...

एस.बी.एन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘घात’ की शूटिंग जोर शोर से  गुजरात के राजपिपला में चल रही है !धमाकेदार एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्माण दिनेश केशवानी और विनय कुमार द्वारा किया जा रहा है .

‘घात ‘ इस फिल्म में भोजपूरी फिल्मो के जाने माने अभिनेता सत्येन्द्र सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएँगे और उनके साथ फिल्मो में  अभिनेत्री रजनी मेहता,पूनम दुबे,देव सिंह,विनोद मिश्रा,प्रकश जैस ,जानिया,मनोज राणा ,शैलेश राणा ,सोनिया मिश्रा ,सीमा सिंह ,ग्लोरी मोहन्ता और नीरज यादव मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .इस फिल्म का लेखन दिनेश केशवानी ने किया है .इस फिल्म के गाने काफी नए और नयी पीढ़ी की पसंद को ध्यान में रखकर बनाये जा रहे है जिसमे संगीत धनञ्जय मिश्रा द्वारा और गीत प्यारेलाल यादव द्वारा दिए गए है और निर्देशक आनंद गहतराज है !

 

फिल्म में काफी धमाकेदार एक्शन सीन दर्शाये जाएंगे जिसे एक्शन डायरेक्टर शाहबुद्दीन द्वारा डायरेक्ट किये जाएंगे . फिल्म में अपने बेहतरीन डांस मूवमेंट से कलाकरो को नचाएंगे कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना ,संजय कोर्वे .फिल्म के कैमरामैन नागेन्द्र पटेल है और फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है .————–SANJAY BHUSHAN PATIYALA

काजल राघवानी के देवर बने ओम कुमार फिल्म ‘चिर हरण’ में ...

मूल रूप से बिहार के रहने वाले ओम कुमार का सपना अब पूरा होते हुए नजर आ रहा है दरअशल आज कल वो भोजपुरी  फिल्म ‘चिर हरण’ की शूटिंग मुम्बई में कर रहे है जिस में वो भोजपुरी हीरोइन काजल राघवानी के देवर बने है तथा विराट भट्ट के छोटे भाई के किरदार में नजर आने वाले है वैसे तो  ओम कुमार कई फिल्मो और धारवाहिकों में काम कर चुके है पर भोजपुरी में पहली बार काम कर रहे है यह फिल्म कर के वो  बहुत खुस है उन का सपना था की मैं एक भोजपुरी फिल्म में काम करू और अपने गांव और सहर का नाम रोशन करू !

फिल्म ‘चिर हरण ‘ की शूटिंग इन दिनों मुम्बई में काफी जोरो शोरो से की जा रही है .इस फिल्म में काजल राघवानी और विराज भट्ट की जोड़ी एक बार फिर दर्शको का मनोरंजन करेगी.जय अम्बे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म में औरतों पर होने वाले अत्याचार और उत्पीड़न का मुद्दा  बखूबी दर्शाया गया है. बदलते समय के बाद भी किस तरह आज भी लोग औरतों पर अत्याचार करते हैं, शोषण करते हैं, यह इस फिल्म में दर्शाया गया है ! फिल्म में खलनायक संजीव झा का अहम किरदार है जो वो भखूबी निभा रहे है ! फिल्म के मुख कलाकार है विराज भात ,काजल राघवानी ,संजय पांडेय,संजीव झा ,ओम कुमार ,किरण यादव,आनंद मोहन ,अभय कुमार ,सोनी पटेल ,अनूप अरोरा ,

फिल्म का  निर्माण मनीष मिश्रा कर रहे हैं और निर्देशन अजय झा का है और कहानी लिखी है बिजेंद्र सिंह ने. फिल्म के गीतों को संगीत दिया है मधुकर आनंद ने और इन्हें लिखा है आजाद सिंह और बिजेंद्र सिंह ने. वहीं फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है.

————-SANJAY BHUSHAN PATIYALA