nav-left cat-right
cat-right

”जिला चंपारण” की शूटिंग 16 जनवरी से कोलकाता में...

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म ”जिला चंपारण” की शूटिंग 16 जनवरी सेकोलकाता में शुरू की जाएगी ! सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आगे .इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग और काफी आकर्षित करने वाली है जिसमे देश के आज़ाद होने के बाद की कहानी या फ़िल्म के माध्यम से खेसारी लाल अपने दर्शको के बिच आ रहे है.इस फ़िल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद है जो इस फ़िल्म के माध्यम से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रहे है.इस फ़िल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित है जो खेसारी के साथ कई सालो से फ़िल्म बनाना चाहते थे और अब उन्हें खेसारी के साथ काम करने का मौका मिला है !

इस फ़िल्म का संगीत काफी मधुर और आकर्षित करनेवाला होगा जिसे संगीत मधुकर आनंद और गीत प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह ने तैयार किया है ! इस फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा है ! फ़िल्म में धमाकेदार एक्शन सीन दर्शकी को देखने मिलेंगे ! इस फिल्म का मुहूर्त मुम्बई में कंट्री क्लब में बहुत ही धूम धाम से किया गया था !फिल्म के मुख कलाकार है खेसारी लाल यादव ,अवधेश मिश्र ,संजय पांडेय ,मनोज टाइगर ,आनंद मोहन ,संजय महानंद ,आदि है ! फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला !————SANJAY BHUSHAN PATIYALA

”ससुराल” की शूटिंग 12 जनवरी से गुजरात में !...

प्रदीप पांडेय की भोजपुरी फिल्म ”ससुराल” की शूटिंग 12 जनवरी से गुजरात के राजपिपला शहर में की जाएगी ! इस फिल्म के निर्माता – निर्देशक राजकुमार आर पांडेय है जिन की हाल ही में भोजपुरी फिल्म ”दुलहीन चाही पाकिस्तान से” सुपर डुपर हिट हो चुकी है ! निर्देशक राजकुमार आर पांडेय ने बतया की ”ससुराल” बहुत ही अलग तरह कहानी है जो हमारे ऑडियंस को पसंद आएगी !

इस फिल्म के गाने बहुत अच्छे है जिस की रिकॉडिंग पूरी हो चुकी है ! इस फिल्म में प्रदीप पांडेय ”चिंटू ” का बहुत ही अलग किरदार है जो अभी तक किसी सिनेमा में नही देखा गया है ! फिल्म में भोजपुरी फिल्म जगत के और भी कलाकार नजर आने वाले है जिस की घोषण जल्द की जाएगी !

रानी चट्टर्जी की फिल्म ‘गुंडे’ की शूटिंग पूरी  !...

रज्जाक खान फ़िल्म प्रोडक्शन डी.भी.एस. एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी  फ़िल्म ‘गुंडे’ की शूटिंग मुम्बई में पूरी हो चुकी है ! धमाकेदार एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म के निर्देशन बाली द्वारा किया गया है और फ़िल्म के निर्माता रज्जाक खान और सचिन झा है फ़िलहाल आज कल मुम्बई में फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर शोर से किया जा रहा है !

भोजपुरी फिल्म ”गुंडे ”एक सच्ची घटना पर अधारित है जिसमे कुणाल तिवारी,विराज भट्ट,रानी चट्टर्जी,अंजना सिंह,मनोज टाइगर,संजय पाण्डेय,विविधा,रईस खान ,प्रज्ञा तिवरी,सीमा सिंह,माही खान,अजय झा ,अरुण सूर्यवंशी,राकेश कुशवाहा ,डॉ .रघुवेंद्र यादव ,जफ़र ,परितोष ,और सोनिया मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में है.इस फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और नयेपन के साथ तैयार किया गया है जिसमे संगीत दामोदर राव ,और श्याम देहाती द्वारा दिया गया है और गीत लिखे है आज़ाद सिंह,कृष्णा बेदर्दी,श्याम देहाती,पवन पांडेय ने ! फ़िल्म का लेखन इंद्रजीत कुमार ने लिखा है ! डी.ओ.पी.रवि चन्दन ,जहांगीर सैयद, ने किया है ! फ़िल्म के धमाकेदार एक्शन सीन को शाहबुद्दीन ने बहुत ही अच्ची तरह से फिल्माया है ! फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है जोर शोर से पुरे भारत में !————-SANJAY BHUSHAN PATIYALA

खेसारी लाल यादव की फिल्म ”बाबरी मस्जिद” की शूटिंग संजान  में !...

भोजपुरी फिल्म ”बाबरी मस्जिद” की अंतिम शूड्यूल शूटिंग आज गुजरात के संजान में किया जा रहा है फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी,अवधेश मिश्र ,संजय पांडेय ,बृजेश त्रिपाठी ,ऋतू पांडेय ,त्रिशा खान ,के.के .गोस्वामी ,पप्पू यादव ,देव सिंह ,सम्भवना सेठ ,जैसे कलाकार नजर आने वाले है फिल्म की पूरी शूटिंग लगभग हो चुकी है फिल हॉल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई के ऑडियो लैब में किया जा रहा है ! इस फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे है तथा निर्देशक देव पांडेय है ! फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ! यह फिल्म होली पर रिलीज़ किया जायेगा !

अभिनेत्री किरण सिंह की छलांग अब बॉलीवुड में भी !...

भोजपुरी फिल्मों की किरन सिह अब हिंदी फिल्म ”द बर्निंग ट्रुथ” में नजर आने वाली है यह फिल्म एक सामजिक प्रथा पर है , इस फिल्म में सभी नए कलाकार है फिल्म के निर्देशक सुरेश दुगल है  ! नारी कितना संघर्ष करती है आज के समय में  इस फिल्म के माध्य्म से  दिखाया जायेगा ,यह फिल्म जल्द ही सिनेमा घरो में नजर आएगी ! मूलतः इलाहाबाद की रहने वाली किरण की पहली भोजपुरी फिल्म निर्देशक  शुब्बा रेडी की ”जिगवाला” थी  दूसरी निर्देशक संजय श्रीवास्तव की ”माई के बिरुआ” थी जो बहुत  अछी फिल्म थी ! माधुरी दिक्षित को आदर्श मानने वाली किरण को डांस से बचपन से ही लगाव था वो हमेशा डांस को लेकर कुछ न कुछ नया करने की सोचती है !

भोजपुरी फिल्मो में रवि किशन ,दिनेश लाल यादव ,खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह ,प्रदीप पांडेय चिंटू ,यश कुमार जैसे सभी बड़े कलाकारों के साथ काम करना चाहती है ! भोजपुरी में पवन सिंह और कल्पना के लगभग सभी गाने मुझे सबसे ज्यादा पसंद है उन गानो पर मैं हमेशा डांस की पैक्टिक करती रहती हूँ ! मैं अपने दोस्तों को नए साल की सुभकामनाये देती हूँ !

पायस पंडित ने नववर्ष पर सिद्धिविनायक के दरबार में मनाया जन्मदिन...

भोजपुरी सिनेजगत की नवोदित अदाकारा पायस पंडित ने अपना जन्मदिन मुम्बई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में नववर्ष के पावन मौके पर गणपति बप्पा का दर्शन एवं पूजा अर्चना करके मनाया। उसके बाद उसी दिन साथ शाम चार बजे पहली बार सोशल साईट्स फेसबुक पर लाईव चैट कर पायस ने अपने प्रशंसकों व शुभचिंतकों को नववर्ष की ढे़रों शुभकामनायें व बधाईयाँ दी और उनका हाल चाल भी जाना। विदित हो कि शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली भोजपुरी फिल्म टकराव से पायस पंडित भोजपुरी सिने जगत में पदार्पण कर रही हैं। इस फिल्म में वे एक दमदार भूमिका में रुपहले परदे पर अपनी अभिनय व नृत्य कला का जलवा बिखेरने वाली हैं साथ सोम यादव के साथ इनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को लुभायेगी। इस फिल्म के जरिये पायस पंडित भोजपुरिया दर्शकों को अपने अदाओं से दिवाना बनायेंगी। फिल्म का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया है।

फिल्म निर्माता संजय निषाद व गौतम निषाद तथा निर्मात्री काजल निषाद हैं।फिल्म के लेखक रमेश मिश्रा, सिनेमेटोग्राफर दिनेश पटेल हैं। मुख्य भूमिका में पायस पंडित के साथ अमरीश सिंह सोम यादव, काजल निषाद, संगीता तिवारी, प्रकाश जैस, नागेश मिश्रा, लल्लन सिंह, जे पी सिंह, किरण मल्लाह, स्वीटी सिंह, धीरज सिंह, पुष्पक चावला, शिवम शर्मा, राकेश कुशवाहा तथा सुशील सिंह हैं। इसके अलावा ब्लू फाॅक्स मोशन पिक्चर्स के बैनर से बन रही मेगा बजट की मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म सर्वशक्तिशाली महादेव की शूटिंग शीघ्र ही करने वाली हैं।