nav-left cat-right
cat-right

खेसारी लाल यादव की ‘जिला चंपारण ‘ की शूटिंग कोलकता में शुरू !...

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बन भोजपुरी फ़िल्म ”जिला चंपारण” की शूटिंग कोलकता में शुरू की गयी है .सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस फिल्म में एक नए अंदाज में दर्शको के बिच उनका मनोरंजन करने वाले है .यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है .इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग और काफी आकर्षित करने वाली है जिसमे देश के आज़ाद होने के बाद की कहानी या फ़िल्म के माध्यम से खेसारी लाल अपने दर्शको के बिच आ रहे है.इस फिल्म में खेसारी के साथ बंगाली बाला मोहिनी घोष नजर आएंगी . इस फ़िल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद है जो इस फ़िल्म के माध्यम से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रहे है.इस फ़िल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित है जो खेसारी के साथ कई सालो से फ़िल्म बनाना चाहते थे और अब उन्हें खेसारी के साथ काम करने का मौका मिला है .


इस फ़िल्म का संगीत काफी मधुर और आकर्षित करनेवाला होगा जिसे संगीत मधुकर आनंद और गीत प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह ने तैयार किया है . इस फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा है. फ़िल्म में धमाकेदार एक्शन सीन दर्शकी को देखने मिलेंगे . खेसारी लाल यादव,मोहिनी घोष के साथ फिल्म में अवधेश मिश्रा संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, भी मुख्य भूमिका में है . फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है .

पुणे वाशियो का दिल जीता प्रियंका पंडित ने...

भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा प्रियंका पंडित ने मकर संक्राति के शुभ मौके पर पुणे के लोगो का दिल जीत लिया .पुणे में हुए लाइव स्टेज शो के दौरान प्रियंका पंडित ने अरविन्द अकेला कल्लू के साथ मिलकर धमाकेदार डांस परफॉरमेंस किया जिसे दर्शको ने खूब एन्जॉय किया.प्रियंका और कल्लू की जोड़ी एक साथ फिल्म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ में नजर आनेवाली है .पुणे में हुए लाइव शो के दौरान प्रियंका और अरविन्द अकेला कल्लू ने मिलकर कई सारे गानो पर एक साथ परफॉरमेंस किया,जिसे वहाँ मौजूद दर्शको ने बहुत पसंद किया.इस शो के पहले प्रियंका और कल्लू ने एक साथ 31 दिसंबर को बिहार में एक साथ शो किया था जिसे बिहार के दर्शको ने काफी सराहा . प्रियंका की फिल्म ‘नाचे नागिन गली गली ‘ और ‘तोहरे में बसेला प्राण ‘ जल्द प्रदर्शित होने वाली है ,इन दोनों फिल्मो में प्रियंका के साथ रितेश पांडेय नजर आएँगे .प्रियंका की ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ की शूटिंग हाल ही में पूरी की गयी है .

यश कुमार की ‘रुद्रा’ की शूटिंग संजान में शुरू ...

भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार की फिल्म ‘रुद्रा’ की शूटिंग गुजरात के संजान में फिल्म के एक्शन सीन शूट कर शुरू की गयी .संजान के वृन्दावन स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग की जा रही है . फिल्म में यश कुमार के साथ निशा दुबे ,रिचा दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .अभिनेत्री रिचा दीक्षित इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत में अपना कदम रख रही है .इस फिल्म में सभी कलाकारों की अहम् भूमिका तो है ही लेकिन फिल्म में एक घोडा भी  मुख्य भूमिका में नजर आनेवाला है .यश कुमार इस फिल्म में काफी धमाकेदार एक्शन करते नजर आएँगे .

‘रुद्रा ‘ इस फिल्म के निर्माता लक्ष्मन गुप्ता और जय प्रकाश सर्वगल्ला है वही निर्देशन राकेश भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है.फिल्म का लेखन जय प्रकाश सर्वगल्ला द्वारा किया गया है .इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत एस.कुमार द्वारा दिए गए है .साई श्रद्धा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में ,यश कुमार, निशा दुबे ,रिचा दीक्षित ,के साथ अवधेश मिश्रा ,देव सिंह,राधे मिश्र, दीपक सिन्हा ,किरण यादव,रेनू पांडेय,श्रवण तिवारी और ग्लोरी मोहन्ता जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने चेहरे नजर आएँगे .

खेसारी लाल यादव की ‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग हुई पूरी ...

माँ केला देवी फिल्मे के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ की शूटिंग मुम्बई के फिल्म सिटी में गाने की शूटिंग के साथ पूरी की गयी.इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आएगी .मकर संक्राति के शुभ मौके पर फिल्म की शूटिंग को फिल्म के स्पेशल गाने की शूटिंग के साथ पूरा किया गया ,जिसे रिक्की गुप्ता द्वारा कोरियोग्राफ किया गया .इस मौके पर फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे ने खेसारी के साथ अपनी दूसरी फिल्म ‘कसमे वादे’ की घोषणा भी कर दी,जिसकी शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी.’बाबरी मस्जिद ‘ इस फिल्म का निर्देशन देव पांडेय ने किया है .

‘बाबरी मस्जिद ‘ इस फिल्म खेसारी लाल यादव ,काजल राघवानी ,अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,अनूप अरोड़ा,तृषा खान,रीतू पांडेय,संभावना सेठ ,के.के.गोस्वामी,अनारा गुप्ता,अयाज़ खान ,पप्पू यादव,देव सिंह मुख्य भूमिकाओं में है .

विपुल झा लेकर आ रहे है  ‘ट्रिपल तलाक ‘ ...

समाज में तीन तलाक लेने के  इस मुद्दे का विरोध पिछले कई समय से चल रहा है लेकिन अब बहुत जल्द इस मुद्दे को दर्शक एक फिल्म के माध्यम से देखने वाले है …निर्देशक विपुल झा जल्द एक शार्ट फिल्म लेकर आ रहे है जिसका नाम है ‘ट्रिपल तलाक ‘ जिसकी शूटिंग मुम्बई में की जा रही है ..ट्रिपल तलाक यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमे तलाक से जुडी कई जरुरी मुद्दे को फिल्म के माध्यम से बखूभी दर्शाया जाएगा .इस फिल्म के निर्देशक विपुल झा इस कहानी पर  पिछले एक साल से फिल्म बनाना चाहते थे और अब इस फिल्म को वे जल्द दर्शको के बिच लेकर आनेवाले है.

ऑर्चिड क्रिएशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लकी मिश्रा द्वारा निर्माण किया जा रहा है.विपुल झा का कहना है ” मनोरंजन ,लव स्टोरी ,एक्शन के लिए कही फिल्मे बनती है लेकिन ट्रिपल तलाक जैसी इस गंभीर मुद्दे पर मुझे फिल्म बनाने का मौका मिला है जिसके लिए मैं काफी उत्त्साहित हूँ और मैं पूरी कोशिश करूँगा की समाज में इस प्रथा को दूर करने में मेरी फिल्म जितनी सफल साबित हो पाए .क्योंकि फिल्म समाज का आईना होता है और मेरी फिल्म में समाज से जुडी कई बातो को दर्शक देखेंगे .”

 

आशीष विद्यार्थी पहुचे खेसारी लाल यादव के सेट पर ...

बॉलीवुड से लेकर कई अन्य भाषाओ की फिल्मो में अभिनय कर चुके अभिनेता आशीष विद्यार्थी भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग के समय सेट पर पहुचे और खेसारी लाल सहित फिल्म से जुड़े सभी लोगो को फिल्म की सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाये दी.मकर संक्राति के शुभ दिन के मौके पर मुम्बई के फिल्म सिटी में खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ के आखिरी दिन की शूटिंग की जा रही थी जिसमे फिल्म का स्पेशल सांग शूट किया गया .इस मौके पर अभिनेता आशीष विद्यार्थी सेट पर पहुचे .

कई भाषाओ में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शको का मनोरंजन करने वाले अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने यह भी कहा की अगर उन्हें कोई अच्छी कहानी मिली तो मैं भी भोजपुरी फिल्म में काम करूँगा .’बाबरी मस्जिद ‘ इस फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे और निर्देशक देव पांडेय है .इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी ,अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,अनूप अरोड़ा,तृषा खान,रीतू पांडेय,संभावना सेठ ,के.के.गोस्वामी,अनारा गुप्ता,अयाज़ खान ,पप्पू यादव,देव सिंह मुख्य भूमिकाओं में है .