nav-left cat-right
cat-right

Suno Sasurji Gets Tremendous Box Office Response at Mumbai & Gujarat...

मुम्बई गुजरात मे भी गोलू के  सुनो ससुरजी की धूम

भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म निरहुआ रिक्शावाला से अपने करियर की शुरुआत करने वाल गोलू यानि आज का ऋषभ कश्यप गोलू की फ़िल्म सुनो ससुरजी ने बिहार झारखंड में तो दर्शको का दिल जीता ही था अब यह फ़िल्म मुम्बई और गुजरात मे दर्शको का दिल जीत रही है ।

इस फिल्म में गोलू का अभिनय दर्शकों को खूब भा रहा है । आपको बता दें कि  इस फिल्म के निर्देशक सुब्बाराव है। जिन्होंने कई अपने निर्देशन में कई सुपरहिट फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दी हैं। फिल्म में दर्शक रिषभ कश्यप ‘गोलू’ और रिचा दीक्षित की कमेस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं। इस जोड़ी ने अपने नोंकझोंक और प्यार मोहब्बत से दर्शकों को मनोरंजन के परम सुख का आभास कराया है। जिसका नतीजा फिल्म की सफलता के रूप में सामने निकल कर आया है।

इतना ही नहीं फिल्म में दर्शक नामचीन अभिनेता अवधेश मिश्रा के अभिनय की भी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। ड्रीम कैचर प्रोडक्शन द्वारा आरकेजे फिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म के निर्माता सनाया मकानी व इकबाल मकानी हैं। सहनिर्माता राजकुमार जैन हैं। फिल्म में मधुर संगीत दिया है राजेश झा ने जबकि गीत का लिखा है संतोष उत्पाती, प्यारे लाल यादव ‘कविजी’, मनोज मतलबी व यादव राज ने। फिल्म में नृत्य निर्देशन रामदेवन व दिलीप मिस्त्री का है। फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत और  मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। विदित हो कि रिषभ कश्यप गोलू ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को अपना दिवाना बना दिया है। इसके अलावा लगातार और भी कई फिल्मों में गोलू सभी को अपना दीवाना बनाने वाले हैं।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Brij Bhushan’s New Film Beparwah Shooting To Start On March 2018 At Lucknow...

ब्रज भूषण की फिल्म ”बेपरवाह” की शूटिंग मार्च से लखनऊ में
साहिन कलर स्कोप फिल्म्स के बैनर तले बन रही निर्देशक ब्रज भूषण की हिंदी फिल्म ”बेपरवाह” की शूटिंग मार्च 2018 से लखनऊ और मुंबई में किया जायेगा ! फिल्म के लगभग सभी कलाकारों का चयन किया जा चूका है फ़िलहाल मुंबई में फिल्म के गाने की रिकॉडिंग चल रही है ! इस फिल्म के निर्माता आज़ाद खान और मुख़्तार अहमद है ,लेखक -निर्देशक ब्रज भूषण,संगीत सिकंदर शाह ,ई.पी.विजय प्रसाद,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !

फिल्म के स्टारकास्ट में अक्रम भट्ट,गुंजन कपूर सिन्हा,तृषा खान,अंशु द्धिवेदी,सगुफ्त अली ,अजय यादव ,के.के .गोस्वामी ,संजा वर्मा,मुस्ताक खान,राजू खेर और गजेंदर चौहान है ! -Sanjay Bhushan Pataialya (PRO)

Rahul Kapoor Celebrates Birthday Of Director Ishtayakh Shaikh Bunty At His Office...

राहुल कपूर ने अपने ऑफिस में सेलिब्रेट किया निर्देशक इश्तियाख शेख बंटी का बर्थडे
साल 2017 में 12वें भोजपुरी अवार्ड में कुल चार अवार्ड जीतने वाली फिल्‍म ‘होगी प्‍यार की जीत’ के डायरेक्‍टर इश्तियाख शेख बंटी के जन्‍मदिन का ग्रैंड सेलिब्रेशन चर्चित फिल्‍म निर्माता राहुल कपूर के ऑफिस में हुआ। इस दौरान इश्तियाख शेख बंटी ने केक काट कर सेलिब्रेशन की शुरूआत की और राहुल कपूर को इस आयोजन के लिए धन्‍यवाद कहा। राहुल कपूर ने उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि इश्तियाख शेख बंटी बेहद संजीदा इंसान हैं और बहुत अच्‍छे डायरेक्‍टर हैं। उनके साथ काम करने मुझे काफी मजा आता है।

वहीं, इश्तियाख शेख बंटी ने जन्‍मदिन पर बधाई देने वाले दोस्‍त और फैंस का भी आभार जताया और कहा कि इसके सभी लोगों को मैं आभारी हो गया हूं, जिन्‍होंने मेरे जन्‍मदिन पर दुआएं की हैं। खासकर राहुल कपूर को, जिन्‍होंने मुझे पिछले साल बेहद खास फिल्‍म ‘होगी प्‍यार की जीत’ में मौका दिया और वो फिल्‍म बड़ी हिट थी। इसके अलावा आज उन्‍होंने मेरे बर्थडे पर जो सरप्राइज दी है वो भी खास है।

बता दें कि भोजपुरी फिल्‍म ‘होगी प्‍यार की जीत’ के बाद इन दिनों राहुल कपूर और इश्तियाख शेख बंटी अपराध की दुनिया के सच को टीवी पर धारावाहिक क्राइम अलर्ट में साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा इनकी जोड़ी कई अन्‍य प्रोजेक्‍ट में भी देखने को मिलेगी।

———SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Kajal Yadav Celebrates Her Birthday With Film Muhurat Of Seeta Aur Geeta & Chorni...

फिल्‍म के मुहूर्त के साथ काजल यादव ने सेलिब्रेट किया अपना जन्‍मदिन
‘ससुराल’ फेम भोजपुरी की इमर्जिंग अदाकारा काजल यादव का आज जन्‍मदिन है, जिसे उन्‍होंने कृष्‍णा दीप एंटरटेंमेंट और एस. आर. के. कंपनी के बैनर तले बनने वाली अपनी फ़िल्म ‘सीता और गीता’ और ‘चोरनी’ के मुहूर्त के साथ व्‍यंजन पार्टी हॉल, लिंक रोड अंधेरी मुंबई में सेलिब्रेट किया। इस दौरान भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े चेहरे इस ग्रेंड बर्थडे कम मुहूर्त सेलिब्रेशन में शामिल हुए और उन्‍होंने काजल के लंबी उम्र की कामना की। साथ ही महिला प्रधान उनकी दोनों फिल्‍में सीता और गीता’ और ‘चोरनी’ की सफलता की कामना की। वहीं, काजल यादव ने अपनी मां माया यादव से भी आशीर्वाद लिया और कहा कि वे अपनी मां से प्रेरणा लेती हैं। वहीं, काजल ने अपने फैंस और दोस्‍तों द्वारा जन्‍मदिन पद दी गई बधाई के लिए आभार जताया।

  

उल्‍लेखनीय है कि काजल यादव को भोजपुरी फ़िल्म जगत में आये अभी कुछ ही दिन हुए है, मगर इन कम दिनों में ही दर्शकों ने उन्‍हें सर आंखों पर बिठा लिया। हालांकि अभी तक उनकी दो फिल्में ही प्रदर्शित हुई हैं, मगर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी खबरों के लिए लोगों को इंतजार रहता है। वहीं, काजल यादव, मां माया यादव खुद भी भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में लगातार सक्रिय हैं और अबतक 150 से भी ज्‍यादा फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि माया यादव की फिल्‍म ‘सीता और गीता’ और ‘चोरनी’ प्रोड्यूसर भी हैं।

वहीं, फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला की मानें तो, काजल यादव के खून में ही अभिनय है। काजल यादव ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘गार्जियन’ से की थी, जिसके निर्देशक सचिन यादव थे। इसके बाद उन्‍होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय किया, मगर भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रेमांशु सिंह की फिल्म ‘मोहब्बत’ से वे भोजपुरी इंडस्‍ट्री में ही खुद को साबित करने का फैसला किया। इसका फल भी मिला और राजकुमार आर पांडेय जैसे भोजपुरी के चर्चित निर्माता निर्देशक ने भी काजल की प्रतिभा को पहचानने में देर नहीं की और उन्होंने अपनी फिल्म ‘ससुराल’ में काजल को साइन कर लिया। यह फ़िल्म भी सुपर डूपर हिट रही। ———SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Mahi Khan & Sunny Singh  Dances With Bhojpuria Sultan Raju Singh Mahi At Bhivandi Mumbai...

माही सन्नी संग झूमे भोजपुरिया सुल्तान

भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सटाइल एक्टर राजू सिंह माही ने अपनी फिल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 और ग़दर 2 के अपने दो को स्टार माहीखान और सन्नी सिंह के साथ भिवंडी में जम कर ठुमका लगाया।  मौका था इसी शुक्रवार रिलीज हुई फ़िल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 के प्रोमोशन का । रविवार को सारे कलाकार प्रोमोशन के लिए भिवंडी के पायल सिनेमा हॉल पहुचे । दर्शको से खचाखच भरे सिनेमा हॉल में पहुचते ही दर्शको में जोश आ गया और उन्होंने तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया ।

हमेशा पर्दे पर देखने वाले कलाकारों को अपने बीच पा कर दर्शक काफी उत्साहित थे । दर्शको के इसी उत्साह में चार चांद लगाया दो खूबसूरत अदाकारा माही खान और सन्नी सिंह के साथ राजू सिंह माही ने । राजू सिंह माही ने बताया कि दर्शको के साथ सिनेमा हॉल में इस तरह के प्रोमोशन का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा ।  Uday Bhagat (PRO)

Power Star Pawan Singh’s Coming Film Wanted Mega Shooting Schedule Completed...

पवन सिंह की ‘वांटेड’ की शूटिंग मेगा शेड्यूल के साथ पूर्ण

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्‍टार पवन सिंह ने अभी हाल ही में देशभक्ति पूर्ण भोजपुरी फिल्‍म ‘वांटेड’ की शूटिंग पूरी की है। पूरी फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत व पर्यटक स्थलों पर की गई है। वैसे तो फिल्‍म की शूटिंग पूर्ण हो चुकी है, मगर चार गानों की शूटिंग होना शेष है। जिसकी शूटिंग अति शीघ्र मुंबई के विभिन्न स्थानों पर कर ली जायेगी। यह फिल्‍म रंगो का पर्व होली में पूरे भारत में प्रदर्शित की जायेगी, जिसकी परिक्रिया तीव्र वेग से पूरी की जा रही है। इस फिल्म में एंग्री यंगमैन पवन सिंह अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर से बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि फिल्‍म ‘वांटेड’ का निर्माण श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं, जिन्होंने चुटीले और रोमांचक संवाद लिखे हैं। संकलन दीपक जौल, छायांकन वेंकट महेश तथा एक्‍शन बाजी राव का है। इस फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में पवन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य, अमृता अचार्या, वैष्णवी गुप्ता, उपेन्द्र यादव, विपिन सिंह, अयाज खान, दीपक सिन्हा, जेपी तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, बबिता सिंह, जय प्रकाश सिंह, मधु सिंह राजपूत, जस्‍सी सिंह, प्रेम दूबे, अनूप लोटा, स्वीटी सिंह, धामा वर्मा, प्रकाश वर्मा, उजैर खान तथा जसवंत कुमार हैं।

गौरतलब है कि देशभक्ति पर आधारित फुल इंटरटेन्मेंट फिल्‍म ‘वांटेड’ के निर्देशक सुजीत सिंह ने पिछले साल सुपर डुपर हिट फिल्‍म ‘सत्‍या‘ दी थी। जिसके गाने के व्यूज ने रिकॉर्ड ब्रेक किया है। उनका कहना है कि ‘वांटेड’ में एक्‍शन, थ्रिलर के अलावा रोमांस का तड़का भोजपुरिया स्‍टाइल में लगाया गया है। सबसे खास बात यह है कि पूरी फिल्‍म में पवन सिंह के चार शेड्स देखने को मिलेंगे, जो उनके फैंस के लिए होली का उपहार होगा।

पवन सिंह ने बताया कि यह फिल्‍म काफी अलग और दमदार कहानी पर बनी है, जिसमें देशभक्ति, इंटरटेंमेंट, एक्‍शन, इमोशन को बेहतरीन ढंग से पिरोया गया है। यह काफी बड़ी बजट की फिल्‍म है, जिसके लिए हम फिल्‍म के निर्माता जसवंत कुमार को बधाई देते हैं। उन्‍होंने एक कमाल की फिल्‍म बनाने के लिए हिम्‍मत दिखाई है।

फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार ने कहा कि फिल्‍म में पवन सिंह के कई ऐसे संवाद हैं, जिसमें देशप्रेम का जज्‍बा दर्शकों को बहुत पसंद आयेगा और उन्हें देशभक्ति से ओतप्रोत कर रोमांचित कर देगा। हमने एक बेहतरीन फिल्म बनाने का प्रयत्न किया है। उम्मीद है कि दर्शकों काफी पसंद आयेगा।  ———–Ramchandra Yadav(PRO)