nav-left cat-right
cat-right

Kanak Yadav Wins Hearts Of Cinegoers Of Uttar Pradesh...

कनक यादव ने जीता उत्तर प्रदेश के दर्शकों का दिल

भोजपुरी सिने जगत में अपनी मुकम्मल पहचान बना चुकी खूबसूरत बाला सिनेतारिका कनक यादव ने अपने अदायगी के जादू से दर्शकों का दिल जीत ली हैं। जी हां, बिहार, झारखंड में सफल प्रदर्शित भोजपुरी फ़िल्म रब्बा इश्क ना होवे अब उत्तर प्रदेश में भव्य पैमाने पर प्रदर्शित की गई है। इस फ़िल्म में उनके किरदार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। उनका अपने प्यार को किसी की खुशी के लिए कुर्बान कर देने वाला अभिनय व मासूमियत दर्शकों का मन जीत लेता है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में  कनक यादव के साथ युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और ऋतू सिंह हैं। यह प्रेम तत्रिकोण प्रेम प्रसंग सिनेप्रेमियों बहुत भा रहा है। इस फ़िल्म में कल्लू का पुजारी वाला रूप जहाँ मन मोह लेता है, वहीं प्यार में पागल प्रेमी कल्लू मंत्रमुग्ध कर देते हैं। कल्लू और कनक की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों के दिल मे अलग छाप छोड़ रही है।

उल्लेखनीय है कि रीयल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले निर्मित फ़िल्म रब्बा इश्क ना होवे के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह,  निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव हैं। रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार मनोज मतलबी, एस के चौहान, श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी हैं और संगीतकार अविनाश झा घुंघरू हैं। छायांकन नीटू इकबाल, मारधाड़ हीरा यादव का है। नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे, कला निर्देशक अशोक विश्वकर्मा हैं। मुख्य भूमिका में कनक यादव के साथ युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू , ऋतू सिंह, मनोज टाईगर, मिट्ठू मार्शल,  हर्ष ठाकुर, देव सिंह, दीपक सिन्हा, सोनिया मिश्रा, कमलाकांत मिश्रा, अजय मिश्रा, रमेश द्विवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा हैं।

———–Ramchandra Yadav P.R.O.

Harfanmaula Sunny Shah

हरफनमौला सनी शाह

भोजपुरी फ़िल्म जगत में हर  स्टार को मैनेज करने के लिए एक मैनेजर है जो अपने स्टार्स की शूटिंग डेट तय करने के साथ साथ फिल्मो की प्राइस भी तय करते हैं लेकिन सनी शाह एक ऐसा नाम है जो इन दोनों कार्यो के अलावा शो और ब्रांड के प्रचार प्रसार में भी अग्रणी है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में  जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के मैनेजर सनी शाह हिंदी फिल्म जगत के भी कई सितारों के मैनेजर हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े शो वे आयोजित करवाते रहते हैं । अब उन्होंने भोजपुरी शो की तरफ भी रुख कर लिया है ।

उन्होंने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में कॉरपोरेट कल्चर नही होने के कारण शो का आयोजन उस स्तर पर नही हो पाता है जैसा कि होना चाहिए जबकि हकीकत तो यह है कि बॉलीवुड शो की तुलना में भोजपुरी शो में दर्शको की तादात काफी है । उन्होंने बताया कि जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे के शो और ब्रांडिंग के लिये उन्हें काफी फोन आते हैं । उन्होंने अपना नंबर 9869216802 जारी करते हुए बताया कि अच्छे शो और ब्रांडिंग का वे स्वागत करते हैं । —-Uday Bhagat (PRO)

Lagal Raha Batasa Fabulous Muhurat Held In Mumbai

’मनोज टाइगर’ और ’आम्रपाली दूबे’  की ’लागल रहा बतासा’ का भव्य मुहूर्त धूमधाम से संपन्न

वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म लागल रहा बतासा का भव्य मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से किया गया। इस शुभ अवसर पर भोजपुरी सिने जगत के बहुत गणमान्य जन मौजूद थे। फिल्म के निर्माता संजीव कुशवाहा हैं। वे भोजपुरी सिनेमा में नया परिवर्तन करने के सार्थक प्रयास को अमली जामा पहना रहे हैं। उनकी पहल है भोजपुरी सिनेमा को साफ सुथरी मनोरंजक फिल्म देना, ताकि पूरे परिवार के साथ फिल्म दे सकें साथ ही भोजपुरी फिल्मों से दूर हो रहे समृद्धि दर्शक वापस सिनेमाहाल में आकर देखें। तकनीकी रूप से मजबूत निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक आलोक सिंह एन्ड टीम हैं। लेखक खुद मनोज टाइगर ही हैं। संगीतकार ओम झा हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, मनोज टाईगर, संजय पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, के के गोस्वामी, आनंद मोहन, महेश आचार्य, दिनेश यादव, धामा वर्मा, रत्नेश बरनवाल, रीतू पांडेय, गिरीश शर्मा, विनोद मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, लोटा तिवारी, सीपी भट्ट, माही सिंह, मनोज द्विवेदी, रोहित सिंह मटरू, पल्लवी कोली, राहुल श्रीवास्तव, संजय महानंद, स्वीटी सिंह, सोनिया मिश्रा, सीमा सिंह, संजय वर्मा, सुशील कुमार सिंह, अंजली सिंह तथा संभावना सेठ आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार बतासा चाचा के नाम से लोकप्रिय ’मनोज टाइगर’ और ड्रीमगर्ल ’आम्रपाली दूबे’ की अनोखी जोड़ी की भोजपुरी फिल्म ’लागल रहा बतासा’ में एक साथ आ रही है। यह फिल्म बाकी फिल्मों से काफी अलग है। जिस तरह से हिन्दी फिल्मों में महमूद साहब और मराठी फिल्मों में दादा कोंडके की फिल्में आती थी, उसी पैटर्न की उससे एकदम अलग फिल्म है। सबसे खास बात यह है कि भोजपुरी के जितने कॉमेडियन हैं, वे सभी अच्छे किरदार में नजर आने वाले हैं। यह पहला एक्सपेरिमेंट है, जिसे निर्देशक आलोक सिंह कर रहे हैं। आम्रपाली दूबे जैसी टैलेंटेड अभिनेत्री एक नया रूप देखने को मिलेगा। एक साफ सुथरी फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें रोमांस भी है मगर रोमांस का अंदाज अलग है। जिसमें एक्शन भी है, मगर एक्शन का अंदाज अलग है और कॉमेडी तो ऐसी धमाल है कि दर्शक हँस हँस कर लोटपोट हो जायेंगे। जहाँ मनोज टाईगर और भोजपुरी के सारे कॉमेडियन होंगे वहाँ तो फुल इंटरटेनमेंट तो होगा ही। फिल्म केंद्रीय भूमिका में मनोज टाइगर और आम्रपाली दूबे हैं। इन दोनों कलाकार का अनोखा प्रेम दर्शकों के लिए सरप्राईज पैक्ड होगा। यह एक ऐसी कॉमेडी फिल्म है जो कि अब तक फिल्मों से बहुत अलग होगी, जिसे अभी तक किसी ने नहीं होगा  —-Ramchandra Yadav (PRO)

Bhojpuri Writer Director Actor Tiger Yadav Creates New Record...

टाइगर यादव का अत्याचार, बनाये कई नये रिकॉर्ड

फिल्म निर्देशक व लेखक टाइगर योगेंद्र यादव अपनी पहली फिल्म प्यार से बोलो देवा में लेखन व निर्देशन के साथ बेहतरीन एक्टिंग करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। वे पहले निर्देशक व लेखक हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से निर्देशन के साथ साथ अपनी शानदार अभिनय से लोगों को प्रभावित किये। टाइगर यादव रंगीला सांग पर जमकर डांस करके दर्शकों के बीच अपने आपको साबित किये। जबकि यह फिल्म प्यार से बोलो देवा 8 दिसंबर 2017 को पूरे भारत में प्रदर्शित की गई। अगली फिल्म भू माफिया 23 मार्च 2018 को रिलीज हुई है। जिसमें सुरेन्द्र पाल और आर्यन वैद्य के विरुद्ध बेहतरीन अदाकारी करते हुए नज़र आयेंगे। इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म अत्याचार को बतौर लेखक निर्देशक टाइगर योगेंद्र यादव ने मात्र 16 दिन में शूटिंग पूर्ण करके  एक और नया रिकॉर्ड बना लिया। अब तक की सबसे कम दिन में छोटे बड़े 23 फाइट सीन, 6 गाने, 55 वार्तालाप सीन के साथ मात्र 16 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी करके साबित कर दिये कि रिकॉर्ड कैसे बनाये जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में टाइगर योगेंद्र यादव कई फिल्मों के जरिये और भी कई रेकॉर्ड बनाने वाले हैं, जिसकी तैयारी में दिन रात लगे हुए हैं। उनका सपना है बतौर लेखक, निर्देशक इतिहास के सुनहरे पन्नों में नया अध्याय जोड़ना है, ताकि वर्षों तक लोगों के जेहन में उनकी अलग छवि बनी रहे।  —-Ramchandra Yadav (PRO)

Shikha Mishra’s Home Production House Shikha Film Factory’s Marathi & Bhojpuri Film Muhurat Held In Mumbai...

शिखा मिश्रा ने होम प्रोडक्शन हाउस से मराठी और भोजपुरी फिल्म का भव्य मुहूर्त

धड़कन गर्ल अभिनेत्री शिखा मिश्रा ने अपने होम प्रोडक्शन हाउस की शानदार तरीके नींव रखीं। उनके प्रोडक्शन हाउस शिवा फिल्म फैक्ट्री के तहत दो फिल्मों के निर्माण की घोषणा की गयी जिसमें एक फिल्म मराठी में होगी और दूसरी भोजपुरी में। उनकी  पहली मराठी फिल्म प्रोडक्शन नंबर 1 का निर्माण वे संभाजी सकपाल के साथ मिलकर कर रही हैं। इस फिल्म का मुहूर्त और अपने मालाड स्थित कार्यालय का उद्घाटन नवरात्रि के पहले दिन शिखा ने किया। शिवा फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही इस मराठी फिल्म को जाने माने एडिटर दीपक जौल निर्देशित कर रहे हैं।  इस मराठी  फिल्म के कार्यकारी निर्माता अरशद शेख हैं। इस अवसर पर शिखा ने अपनी नयी भोजपुरी फिल्म का भी मुहूर्त किया, जिसे सुजीत कुमार सिंह निर्देशित करेंगे। धड़कन फिल्म से निर्माण से चर्चा में आयी शिखा ने कहिया बियाह बोला करबा,  फिर दौलत की जंग, दीवाना 2 आदि भोजपुरी फिल्म में अभिनय भी किया था। शिखा ने हाल में ही जाने माने उद्योगपति महेन्द्र तिवारी से शादी किया है।

शादी की पहली सालगिरह पर उनके पति ने शिखा को एक स्टूडियो गिफ्ट किया और साथ ही शिखा ने दो फिल्मों के निर्माण की घोषणा की। जिसमें एक मराठी फिल्म और दूसरी भोजपुरी फिल्म है। इस अवसर पर शिखा मिश्रा ने बताया कि उनकी मराठी फिल्म की शूटिंग मुंबई, वाई और सतारा में की जायेगी। फ़िल्म में मराठी फिल्मों के कई नामचीन कलाकार नज़र आयेंगे। फिलहाल इस फिल्म के किरदारों का चयन अभी जारी है। उत्तराखंड की रहने वाली इस बाला को मिस उत्तराखंड फोटो जनिक भी चुना जा चुका है। शिखा को बधाई देने के लिये भोजपुरी, मराठी सिनेमाजगत के कई लोग उपस्थित थे।  —-Ramchandra Yadav (PRO)

Bhojpuri Film Border – First Photo Out Amrapali In Burka...

बॉर्डर के सेट से पहला फ़ोटो आउट , बुर्के में दिखी आम्रपाली

छह दर्जन सितारों से सजी भोजपुरी की पहली फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग पचास दिन की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग नवरात्र के पहले दिन समाप्त हो गई है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की इस फ़िल्म की समाप्ति के तुरंत बाद ही  उनकी अगली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग भी शुरू हो गई है । निरहुआ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता प्रवेश लाल व लेखक निर्देशक सन्तोष मिश्रा की बॉर्डर के सेट से फ़ोटो डालने की मनाही सभी कलाकारों को थी जिसके कारण शूटिंग के दौरान कोई भी फ़ोटो सोशल मीडिया पर नजर नही आया । इस वजह से जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन  आम्रपाली दुबे के फैन्स तरह तरह की अटकलें लगाने पर मजबूर थे । हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निर्माता प्रवेश लाल यादव ने शूटिंग के बाद सेट पर निकाले गए कुछ फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया । दिलचस्प बात तो यह है कि इन फ़ोटो से यह खुलासा हो गया कि यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे मुस्लिम लड़की के किरदार में हैं ।

फ़िल्म के बारे में कुछ भी बताने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी अधिकृत घोषणा कर दी जाएगी । सोशल मीडिया पर जारी फ़ोटो में निर्देशक संतोष मिश्रा की बढ़ी हुई अस्त व्यस्त सफेद दाढ़ी भी उनकी व्यस्तता को उजागर करती है । जुबली स्टार निरहुआ बॉर्डर में किस तरह की भूमिका में है , इस फ़ोटो से पता नही चलता है ।  आपको बता दें कि बॉर्डर भोजपुरी फ़िल्म जगत की ना सिर्फ सबसे महंगी फ़िल्म होगी बल्कि भोजपुरी फ़िल्म जगत के दिग्गजो की भरमार भी इस फ़िल्म में है । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि मल्टी स्टारर फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग समाप्ति के बाद ही निरहुआ  हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है । दोनों ही फिल्मो में जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी है । निरहुआ हिंदुस्तानी 3 के निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर । दोनों ही फिल्मो के प्रचारक हैं उदय भगत ।

बॉर्डर ईद पर सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज होगी ।