nav-left cat-right
cat-right

Bhojpuri Film Awara Balam Is Full Of Action and Romance...

*एक्शन और रोमांस से भरपूर है फिल्म-‘आवारा बलम’।

वर्तमान समय में परंपरागत तौर तरीकों से थोडा अलग हट कर  कई फिल्म मेकर भोजपुरी फिल्म जगत में क्रियाशील हैं और तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करते हुए  फिल्म मेकिंग कर रहे हैं।फिल्म ट्रेड की मंदी को झेलते हुए प्रयोगात्मक दौर से गुजर रही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव फिल्म मेकरों के बीच एक नाम तेजी से उभर कर सामने आया है वो नाम है निशिकांत झा का। फिल्म मेकर निशिकांत झा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशक चन्दन उपाध्याय के निर्देशन में कमर्शियल इमोशनल फैमिली ड्रामा के रूप में अपनी नवीनतम भोजपुरी फिल्म-‘आवारा बलम’ का निर्माण कार्य हाल ही में कम्प्लीट किया है।यह फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है।वेव म्यूजिक के यू ट्युब चैनल पर इस फिल्म का ट्रेलर सिने दर्शकों के लिए जारी किया जा चूका है।ट्रेलर के रिलीज़ होते ही बढ़ते व्यूवर्स  को देखते हुए यह अंदाज़ लगाया जा रहा है कि रिलीज होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की खिड़की पे पुराने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी। फिल्म ट्रेड पंडितों के हिसाब से यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने जा रही है।

अरविन्द अकेला कल्लू,तनु श्री, प्रियंका पंडित,शकीला मज़ीद,अवधेश मिश्रा,समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव,हीरा यादव,धामा वर्मा,मातृ, अनूप अरोड़ा,महेश आचार्य,जस्सी,एस सी मिश्रा,संजीव मिश्रा और शिवांगी शाही जैसे मंजे हुए कलाकारों के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म-‘आवारा बलम’ की कथा पठकथा चन्दन उपाध्याय ने लिखा है।इस फिल्म के संवाद लेखक राजेश पाण्डेय,गीतकार प्यारेलाल यादव(कवि जी),श्याम देहाती,आज़ाद सिंह,सुमित सिंह चंद्रवंशी,संगीतकार अविनाश झा’घुंघुरू’,एक्शन निर्देशक हीरा यादव,नृत्य निर्देशक कानू मुख़र्जी और सिनेमेटोग्राफर डी के शर्मा हैं। पी एन जे फिल्म्स के बैनर तले बनी एक्शन और रोमांस से भरपूर भोजपुरी फिल्म-‘आवारा बलम’ बहुत जल्द ही सिने दर्शकों तक पहुँचने वाली है। ——Akhlesh Singh (PRO)

GCS Team Film Presentation New Bhojpuri Album

जी.सी.एस टीम फ़िल्म प्रस्तुत भोजपुरी एल्बम ” सीतामढ़ी में होइ आज खूबे बवाल हो “सिंगर रोहित शाह और समीक्षा शर्मा के आवाज़  में रिकॉड आर्या रिकॉर्ड्स स्टूडियो मुंबई में किया गया,जबकि गीत -संजू देवा और संगीत -आर्या शर्मा एवं संजय विश्वकर्मा का है, एल्बम  की शूटिंग पाटिल वाड़ी विरार में किया गया है रोहित बहुत परिश्रम के बाद इस मुकाम तक पहुंचे है ,इन्होंने  भोजपुरी इन्डस्ट्री के सभी सितारों के साथ काम कर चुके है।

एल्बम में विशेष सहयोग, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, अभिनेत्री मोनालिसा,अंजना सिंह, शिखा मिश्रा, इत्यादि का है म्यूजिक एल्बम को भोजपुरी के अच्छे मुकाम तक पहुंचने वाली ” टीम फ़िल्म(TF) म्यूजिक कंपनी  द्वारा रिलीज़ किया गया है,एल्बम  के कलाकार है रोहित शाह और रागनी चौरसिया इत्यादि।  Akhlesh Singh (PRO)

Mai Re Mai Hamra Uhe Ladki Chahi Bhojpuri Film Releasing On 20 April 2018...

20 अप्रैल से ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’

भोजपुरी सिने स्‍क्रीन के सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय उर्फ चिंटू की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ 20 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, अगर फिल्‍म से जुड़े सूत्रों की मानें तो ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ बिहार के अलावा झारखंड और नेपाल में भी रिलीज हो सकती है। फिल्‍म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है, जिसमें चिंटू नायाब एक्‍शन और डायलॉग के साथ नजर आ रहे हैं।

फिल्‍म की कहानी गुजरात में काम करने वाले भोजपुरिया मजदूरों और वहां के मालिकों की है, जिसमें एक गरीब मजदूर राजू पांडेय को अमीर मालिक की बेटी से प्‍यार हो जाता है। और उसके बाद कई सिक्‍वेंस ऐसे हैं, जो फिल्‍म के बारे में उत्‍सुकता पैदा करते हैं। वहीं, ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह‍ फिल्‍म भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचायेंगी। फिल्‍म के निर्माता नरेश प्रजापति ने बताया कि ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्‍म है। इसमें इंटरटेंमेंट भरपूर है। सामाजिक – पारिवारिक जोनर की इस फिल्‍म में धमाल – मस्‍ती और एक्‍शन का एक नया फ्यूजन दर्शकों को मिलेगा।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ के निर्माता नरेश प्रजापति और राधे गोविन्द गुप्ता व निर्देशक अजय कुमार झा हैं। बिहार – झारखंड में फिल्‍म का वितरण रेणु विजय फिल्‍म्‍स करेगी और प्रचार – प्रसार  सर्वेश कश्‍यप करेंगे। फिल्‍म में फिल्‍म में में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और प्रीति ध्‍यानी के अलावा निशा दुबे, निधि झा, सुशील सिंह,प्रीति सिंह, मनोज टाइगर, प्रकाश जैश मुख्‍य भूमिका में हैं। लेखक लालजी यादव हैं। छायांकन महेश वेंकट और एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर महेश उपाध्याय हैं। संगीत छोटे बाबा का और गीत श्‍याम देहाती, विनय निर्मल, सुमित चंद्रवंशी का है। एक्‍शन एस मल्‍लेश और कोरियोग्राफी राम देवन,संजय कोर्वे व कानू मु‍खर्जी ने की है।

10th Vishwa Bhojpuri Samelan Bhojpuri Actors Honoured...

दसवां  विश्व भोजपुरी सम्मेलन। सम्मानित हुए भोजपुरिया कलाकार

पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित दसवें भोजपुरी सम्मेलन में आखिरी सत्र भोजपुरी कलाकारों के रंगारंग समारोह के साथ समाप्त हुआ । नई दिल्ली के द्वारका स्थित दादादेव मेला ग्राउंड के हजारो लोगो की मौजूदगी में समापन समारोह में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी , सुप्रसिद्ध लोकगायक भरत शर्मा व्यास , गोपाल राय ,  गायक अभिनेता यश कुमार, गायिका निशा पांडे ने अपनी मधुर आवाज से दर्शको का मन मोह लिया ।

 

समापन समारोह की शुरुआत कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी की बेटी ऐश्वर्या मुखर्जी के अम्बे वंदना से हुई । इसके बाद अभिनेत्री अनारा गुप्ता , सीमा सिंह , मणि भट्टाचार्य , काजल यादव , मोहिनी घोष और निधि झा ने भोजपुरी गानो पर अपने नृत्य से दर्शको का मन मोह लिया ।

इस मौके पर कलाकारों को सम्मानित  भी किया गया ।

1 ) पवन सिंह –  सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

2 ) अभय सिन्हा – सर्वश्रेष्ठ निर्माता

3 )  अंजना सिंह – सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

4 ) कानू मुखर्जी – सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक

5 ) सीमा सिंह – डांसिंग क्वीन

6 ) अरविंद अकेला कल्लू – सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक अभिनेता

7 ) यश कुमार – सर्वश्रेष्ठ एक्शन अभिनेता

8 ) निधि झा –  सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अभिनेत्री

9 ) अनारा गुप्ता – पूर्वांचल फ़िल्म सम्मान

10 ) मोहिनी घोष – सर्वश्रेष्ठ सुंदर अभिनेत्री

11 ) काजल यादव – कलाश्री सम्मान

12 ) मणि भट्टाचार्य – सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री

13 ) श्रेया मुखर्जी –  कलाश्री सम्मान

14 ) निशा पांडेय – सुरश्री सम्मान

15 ) सोनू प्रीतम – कलाश्री सम्मान

16 ) विकास सिंह बिरप्पन – कलाश्री सम्मान

17 ) भरत शर्मा व्यास – भोजपुरी लोकगीत सम्राट

18 ) गोपाल राय – महेंद्र मिशीर सम्मान

19 ) कुणाल सिंह – भोजपुरी महानायक सम्मान

20 ) राकेश श्रीवास्तव – भोजपुरी लोक रत्न

21 ) राहुल श्रीवास्तव – कॉमेडी किंग

22 ) रास बिहारी गिरी – पूर्वांचल श्री सम्मान

23 ) उदय भगत – सर्वश्रेष्ठ पी आर ओ

Dilip Singh Rajput New Venture Hum Hai Jaabaaz

दिलीप सिंह राजपूत  लेकर आ रहे हैं हम हैं जांबाज

भोजपुरी फ़िल्म जगत में इन दिनों लीक से हटकर फ़िल्म बनाने की परंपरा शुरू हो गई है । इसी कड़ी में भोजपुरी फ़िल्म जगत में उतरी कंपनी दास गणेशाय 143 एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता दिलीप सिंह राजपूत और निर्देशक नीलमणि सिंह ने एक साफ सुथरी कहानी को परदे पर उतारने का फैसला किया है । मुम्बई में एक समारोह में फ़िल्म की भव्य शुरुआत विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ कि गई । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एंजल म्यूजिक कंपनी के रमेशजी, दुल्हन गंगा पार के के निर्माता डॉ अरविंद आनंद के साथ  महानायक कुणाल सिंह , हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह , फ़िल्म के हीरो सतेंद्र सिंह , खलनायक अवधेश मिश्रा , बाल कलाकार आयुष राज राजपूत , नरमुंडा स्वामी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर फ़िल्म की शुरुआत की ।

इस फ़िल्म की खासियत है कि इसी फिल्म से बिहार के दो चर्चित गायक आलम राज और बिक्की बबुआ अभिनय के मैदान में उतर रहे हैं । कई बड़ी फिल्मो में अभिनय कर चुके सतेंद्र सिंह इस फ़िल्म में अंजना सिंह के साथ अनोखी भूमिका में होंगे । निर्देशक नीलमणि सिंह ने बताया कि  फ़िल्म एक मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा है लेकिन एक्शन के कई दृश्य भी इस फ़िल्म में होंगे । हम हैं जांबाज के लेखक हैं राजेश पांडे , संगीतकार हैं धनंजय मिश्रा , प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में उपरोक्त कलाकारों के साथ साथ देव सिंह , विकास सिंह बिरप्पन ,  सुवोध सेठ , प्रतिभा मिश्रा , जीतू सोनी आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्माता दिलीप सिंह राजपूत ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी ।   ———–Uday Bhagat (PRO)

Love Ke Liye Kuch Bhi Karega First Look Poster Launched...

लव के लिए कुछ भी करेगा  का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच

भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच कर दिया गया है । नाम के अनुरूप ही फ़िल्म के पोस्टर में अपने प्यार को पाने के लिए प्यार के दुश्मनों के खिलाफ उग्र रूप धारण किये एक्शन स्टार दिखाई दे रहे हैं । फर्स्ट लुक पोस्टर में विशाल सिंह जहां लंबे बाल के साथ अलग रूप में नजर आ रहे हैं वही भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही और खलनायक उमेश सिंह दमदार मौजूदगी दिख रही है ।

यू ट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर और फ़िल्म के प्रोमोशनल गाने में दिखाई देने वाली आम्रपाली दुबे को भी पोस्टर में जगह दी गई है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सेटाइल एक्टर राजू सिंह माही ने हाल  ही में  “तीन बुड़बक “और “तू ही तो मेरी जान है राधा 2 ” जैसी फिल्मों में  बतौर सपोर्टिंग हीरो अपनी छाप छोड़ी थी वे इस फ़िल्म में  नकारात्मक रोल में दिखेंगे । उन्होंने बताया लव के लिए कुछ भी करेगा में उनके और विशाल सिंह के बीच कई ऐसे दृश्य हैं जिसे देखकर दर्शक दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे । आपको बता दें कि बेटवा बाहुबली 2 के निर्देशक धीरज ठाकुर इस फ़िल्म के निर्देशक हैं । इस फ़िल्म के अलावा उनकी अगली फिल्म चैंपियन की शूटिंग जल्द ही आजमगढ़ में शुरू होगी । ———–Uday Bhagat (PRO)