nav-left cat-right
cat-right

Bhojpuri Film Nagdev Second Look Launched

खेसारीलाल यादव की नागदेव का सेकंड लुक लांच

यश एंड राज एंटरटेनमेंट एवं खेसारी एंटरटेनमेंट प्रस्तुत नीलाभ तिवारी फिल्म्स की भोजपुरी फिल्म नागदेव का सेकंड लुक सुप्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी एंटर 10  द्वारा लांच किया गया है। यह एक यूनिक पोस्टर डिज़ाइन बनाया गया है, जिसमें आकर्षण के साथ तिलिस्म का नज़ारा भी है। नागदेव के वेष-भूषा में खेसारीलाल यादव बेहद आकर्षक लग रहे हैं। दर्शकों के लिए बहुत ही रोमांचक फ़िल्म बनाई गई है। रोमांच और तिलिस्म का हैरतअंगेज मिश्रण भी है। खेसारीलाल यादव का किरदार बहुत ही अलग है, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक होगा। इस फ़िल्म में बीएफएक्स का प्रयोग बहुत बारीकी से किया गया है।

सिनेमाघरों में फ़िल्म देखते समय दर्शक दाँतों तले उंगली दबा लेंगे। फ़िल्म के निर्माता नीलाभ तिवारी, रामकरन गौड़ व रमेश सिंह हैं। निर्देशक देव पांडेय हैं। लेखक मनोज के कुशवाहा हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, श्याम देहाती हैं। छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य कानू मुखर्जी व रिक्की गुप्ता, मारधाड़ दिलीप यादव, संकलन गुरजंट सिंह, कला अंजनी तिवारी का है। मुख्य कलाकार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रिया शर्मा, संजय महानंद, समर्थ चतुर्वेदी, अनूप अरोरा, माया यादव, रीतू पांडेय, रोहित सिंह मटरू, जे नीलम, विक्की सिंह, दिव्या शर्मा, वर्षा शर्मा, सुनील पांडेय आदि हैं।

——–Ramchandra Yadav (PRO)

Khesarilal Yadav’s Bhojpuri Film Nagdev First Poster Launched...

खेसारीलाल यादव की नागदेव का पहला पोस्टर लांच

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के तिलिस्मी अवतार से परिपूर्ण भोजपुरी फिल्म नागदेव का फर्स्ट लुक यानि पहला पोस्टर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी एंटर 10  द्वारा लांच किया गया है। यश एंड राज एंटरटेनमेंट एवं खेसारी एंटरटेनमेंट प्रस्तुत नीलाभ तिवारी फिल्म्स की फ़िल्म नागदेव का हरएक दृश्य सिनेप्रेमियों को दाँतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगा। फ़िल्म के निर्माता नीलाभ तिवारी, रामकरन गौड़ व रमेश सिंह हैं। निर्देशक देव पांडेय ने बहुत ही उम्दा फिल्म निर्देशन किया हैं। इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी अनोखे अंदाज में रुपहले परदे पर अवतरित होने वाली है, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज होगा। पोस्टर में दोनों फिल्म स्टार नाग नागिन के अवतार में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। इस फिल्म के लेखक मनोज के कुशवाहा हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं।

गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, श्याम देहाती हैं। छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य कानू मुखर्जी व रिक्की गुप्ता, मारधाड़ दिलीप यादव, संकलन गुरजंट सिंह, कला अंजनी तिवारी का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। मुख्य कलाकार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रिया शर्मा, संजय महानंद, समर्थ चतुर्वेदी, अनूप अरोरा, माया यादव, रीतू पांडेय, रोहित सिंह मटरू, जे नीलम, विक्की सिंह, दिव्या शर्मा, वर्षा शर्मा, सुनील पांडेय आदि हैं।

Border Films First Look Gets Viral On Social Media

रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बॉर्डर का फर्स्ट लुक
KISAAN KE BETA HAIN .AGAR KOI HUMARI ZAMEEN KI TARAF AANKH UTHA KE DEKHE TO ZAMEEN KE SATH USKA JIGAR BHI JOT DETE HAIN @BORDER #Relesing this EID

इस साल ईद पर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही जुबली स्टार निरहुआ की मल्टी स्टारर फ़िल्म बॉर्डर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है । फर्स्ट लुक के जारी होते ही इसे भोजपुरिया दर्शको ने हाथों हाथ उठा लिया और वे जम कर इसे लाइक कमेंट और शेयर कर रहे हैं । अपने अधिकृत फेसबुक पेज पर निरहुआ ने इस पोस्टर को जारी करते हुए लिखा है – किसान का बेटा हैं

अगर कोई हमारी जमीन की तरफ आंख भी उठाए तो जमीन के साथ उसका जिगर भी जोत देते हैं । निरहुआ के इस डायलॉग पर भी दर्शको की बहुत प्रतिक्रिया आ रही है । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि पहले बॉर्डर के टाइटल टीजर और फिर फर्स्ट लुक के रिलीज होते ही फ़िल्म को लेकर दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है । दर्शक फ़िल्म को लेकर तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं ।

उन्होंने आगे बताया कि फ़िल्म में भोजपुरी जगत के चर्चित कलाकारों की लंबी फौज है । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बॉर्डर भव्यता और बजट के दृष्टिकोण से भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने एक एक दृश्य पर काफी मेहनत की है ।  उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत  और प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।  फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।

———–Uday Bhagat (PRO)

Satrangi Atrangi Muhurat Performed In Virar Mumbai

शुरू हुई सतरंगी अतरंगी , बिहार 2016 की हुई घोषणा

इंस्पिरियर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा डुग्गु अर्थ स्टार फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग से बन रही फिल्म सतरंगी अतरंगी का मुहूर्त विरार के ग्लोबल सिंटी में किया गया । इस मौके पर एक अन्य फ़िल्म बिहार 2016 के निर्माण की भी घोषणा की गई । निर्माता सनी प्रकाश व प्रतिष्ठा पूजा ने बताया कि सतरंगी अतरंगी एक कॉमडी फ़िल्म होगी जिसमें मनोरंजन का हर रंग दर्शको को देखने को मिलेगा । फ़िल्म के निर्देशक सद्दाम पारा है । इस फ़िल्म में कुछ नामचीन कलाकारों के साथ साथ स्नेइल कुमार , ऋतु कुमावत , राजू सोलंकी , सनी प्रकाश , रिजवान अली , चंदन सिंह , राज , राकेश,  अफजल , अजय शशि आदि मुख्य भूमिका में होंगे ।

फ़िल्म की लेखिका है प्रतिष्ठा पूजा जबकि सह निर्माता हैं दिनेश यादव । बिहार 2016 बिहार की शराबबंदी को ध्यान में रखकर बनाई जा रही फिल्म होगी । इस फ़िल्म की शूटिंग जून में मुम्बई और हैदराबाद में होगी । इस फ़िल्म में एजाज खान , स्नेहा उल्लाल , दयाशंकर पांडे आदि मुख्य भूमिका में होंगे । फ़िल्म की लेखिका प्रतिष्ठा पूजा हैं जबकि निर्देशक सनी प्रकाश हैं ।

————Uday Bhagat (PRO)

Nachaniya Films Releasing On 18 May 2018 In Bihar And Jharkhand...

नचनिया की रिलीज डेट हुई घोषित

निर्माण काल से ही वाहवाही लूट रही अश्लीलता से परे फ़िल्म नचनिया की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है । निर्माता विशाल दुबे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 मई को नचनिया बिहार और झारखंड में रिलीज की जाएगी । फ़िल्म वितरक प्रवीण कुमार ने इस फ़िल्म के बिहार झारखंड के वितरण का अधिकार खरीदा है । विशाल दुबे ने बताया कि बिहार झारखंड के बाद फ़िल्म को अन्य टेरिटरी में रिलीज करने की योजना है । आपको बता दें कि नचनिया बिहार में लुप्त हो चुकी लोक कलाकारों की व्यथा को दर्शाती हुई फ़िल्म है । कैसे एक कला की जगह अश्लीलता ने ले ली है और उन लोक कलाकारों का क्या हाल है उसी पर फ़िल्म केंद्रित है । नचनिया में अविनाश दवेदी केंद्रीय भूमिका में है ।

फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं श्रद्धा कपूर जबकि जाने माने कलाकार प्रकाश जैस इस फ़िल्म में संगीत के छात्र की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट है आज की हॉट केक ऋचा दीक्षित । उल्लेखनीय है कि जयओम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी नचनिया के निर्माता हैं विशाल दुबे जबकि निर्देशक हैं समीर रमेश सुर्वे । नचनिया की कई  विशेष स्क्रीनिंग फ़िल्म जगत के कलाकारों के लिए की जा चुकी है और सबने फ़िल्म की विषय वस्तु , कलाकारों खास कर अविनाश दवेदी के अभिनय की जम कर तारीफ की है । यहां तक कि सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने भी फ़िल्म देखकर फ़िल्म की प्रशंसा करते हुए यू सर्टिफिकेट दिया है । नचनिया का ट्रेलर हाल ही में वर्ल्ड वाइड द्वारा रिलीज किया गया है । अब फ़िल्म के रिलीज डेट की घोषणा के बाद दर्शको की उत्सुकता फ़िल्म को लेकर बढ़ गई है ।

————Uday Bhagat (PRO)

Prerna Sushma Returns To Bhojpuri  Silver Screen With Khesarilal Yadav...

संघर्ष से वापसी कर रही है प्रेरणा

कुछ ही भोजपुरी फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर कर छोटे पर्दे की ओर रुख करने वाली अभिनेत्री प्रेरणा सुषमा एक बार फिर से भोजपुरिया पर्दे पर वापसी कर रही है , वो भी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की भाभी के रूप में । जी हां , वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स की पराग पाटिल निर्देशित फिल्म संघर्ष में प्रेरणा सुषमा एक अहम किरदार में है जिसकी शूटिंग इन दिनों झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है । आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर की इस अदाकारा की हालिया रिलीज दशहत में उनके पुलिस अधिकारी के किरदार को दर्शको ने काफी सराहा था ।

प्रेरणा इस फ़िल्म के बाद हिंदी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गई । यही नही उन्होंने छोटे पर्दे पर कई क्राइम बेस सीरीज में भी अभिनय किया है । प्रेरणा ने बताया कि संघर्ष में  उनका किरदार काफी अच्छा और चुनौतीपूर्ण है । उन्होंने आगे कहा कि भाषा कोई भी हो किरदार का अच्छा होना जरूरी है । बहरहाल , प्रेरणा को अपने संघर्ष के किरदार से काफी उम्मीद है ।  ——–Uday Bhagat (PRO)