nav-left cat-right
cat-right

Daldal Films Poster Launched By World Champion Power Lifter Gaurav Sharma...

Exclusive News By Publish Media

भव्य समारोह में लांच हुई दलदल

विश्व चैंपियन पावर लिफ्टर गौरव शर्मा ने लांच किया फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर

निर्माता संजीव कुमार तिवारी व निर्देशक दीपक सिंह की भोजपुरी फ़िल्म दलदल एक भव्य समारोह में लांच कर दी गई । इस मौके पर फ़िल्म का पहला पोस्टर पावर लिफ्टिंग में कई गोल्ड मैडल जीत चुके गौरव शर्मा के हाथों रिलीज किया गया। संकट मोचन मीडिया एंड फ़िल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित व डीवीएस प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली दलदल की लॉन्चिंग के अवसर पर अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत , प्रवेश लाल , आदित्य ओझा , मधुवेन्द्र राय , संतोष मिश्रा सहित फ़िल्म जगत के कई जाने माने लोग मौजूद थे । दलदल में  भोजपुरी फिल्मो के हैंडसम हीरो गौरव झा और ऋतु सिंह मुख्य भूमिका में हैं ।

जबकि उनका साथ दे रहे हैं मनमोहन तिवारी,  राव रणविजय , नंदिनी वर्मा , सोनम उजाला , मास्टर आश्रय तिवारी , बेबी वाणी शर्मा और सुशील सिंह । छोटे पर्दे के बड़े सितारे मनमोहन तिवारी लंबे अरसे बाद भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी वापसी कर रहे हैं । दलदल के सह निर्माता हैं अनुराधा शुक्ला जबकि  गीतकार व संगीतकार हैं संतोष पूरी , एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव , सिनेमेटोग्राफी करने वाले हैं अयूब अली खान , कला निर्देशक है मोहन मावा , असोसिएट डायरेक्टर हैं के के श्रीवास्तव नीरज , कोरियोग्राफर हैं राम देवन और महेश आचार्या , प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं प्रवीण चंद्रा, प्रोडक्शन की कमान संभाली है जोश ने । निर्माता संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि दलदल की शूटिग आगामी 10 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर की जाएगी ।

——-Akhilesh Singh(PRO)

On Bhojpuri Cinema Channel Entertainment Dhamaka Shyam Steel Shyam Milan 2018...

भोजपुरी सिनेमा पर आज होगा मनोरंजन का महा धामाका “श्याम स्टील श्याम मिलन 2018”

भोजपुरी के सुपरस्टार्स देंगे धमादेकार परफॉरमेंस

भोजपुरी का नंबर वन चैनल भोजपुरी सिनेमा भोजपुरी दर्शकों के लिए लेकर आया है भोजपुरी के सुपरस्टार्स  संग मनोरंजन का महाधामाका “श्याम स्टील श्याम मिलन 2018” जिसका प्रसारण 09 सितम्बर, शाम 6:30 बजे किया जा रहा है. इस जश्न की रात में भोजपुरी सिनेजगत की सुपरस्टार काजल राघवानी भोजपुरी के सुपरहिट गाने “छलकता हमरो जवनिया” “रात दिया बुताके क्या क्या किया” जैसे सुपरहिट गानों पर थिरकती नजर आएंगी वहीँ संभावना सेठ और ग्लोरी मोहन्ता सुपरहॉट गानों पर अपनी अदाओं और परफॉरमेंस का जलवा बिखेरेंगी साथ ही कॉमेडियन मनोज टाइगर के हंसी का तड़का दर्शकों का दिल जीत लेगा.

      

ज्ञात हो कि श्याम स्टील के सहयोग से भोजपुरी सिनेमा चैनल पर “श्याम स्टील श्याम मिलन 2018” कार्यक्रम को प्रसारित कर रहा है. यह कार्यक्रम भोजपुरी सिनेप्रेमियों को भरपूर आनंदित करेगा साथ ही सिनेतारिकाओं का लाजवाब परफॉरमेंस हर किसी को भोजपुरिया रंग में रंग देगा.

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी का नंबर वन चैनल “भोजपुरी सिनेमा“ ने भोजपुरी माटी की महक और भोजपुरी संस्कृति को देश विदेश तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भोजपुरी सिनेमा चैनल ने युवा पीढ़ी को भोजपुरी विरासत से अवगत कराने का भी सराहनीय कदम उठाया हैं. उत्तर भारत या यूं कहें कि पूर्वांचल में भोजपुरी बयार को एक छोटे से गांव से लेकर शहर तक जन जन में पहुंचाने में भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

—Ramchandra Yadav(PRO)

Yash Kumar In And As Businessmen In Coming Film

अब बिजनेसमैन बनकर आ रहे हैं यश कुमार

अभिनेता यश कुमार अब बिजनेसमैन की भूमिका में नजर आएंगे । हाल ही में लखनऊ में उनकी फिल्म बिजनेसमैन का मुहूर्त हुआ । फ़िल्म का निर्माण गुनगुन फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है । मुहूर्त के अवसर पर  फिल्म के प्रोड्यूसर चंदन सैनी, फिल्म के डायरेक्टर रंजीत पटेल , अभिनेता यश कुमार और अभिनेत्री चांदनी सिंह भी मौजूद थे ।

फिल्‍म के बारे में बताते हुए अभिनेता यश कुमार ने कहा कि बिजनेसमैन हिंदी से रिलेटेड और मोटिवेशनल फिल्‍म है। इस फिल्‍म को देखने वालों को हौसला मिलेगा कि वह जो भी चाहें कर सकते हैं। बता दें कि इस भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग यूपी में 15 सितम्बर से शुरू हो रहा है और यह फिल्‍म फरवरी 2019 में सिनेमाघरों में आएगी।

——–Publish Media (Akhlesh Singh PRO)

Gargi Pandit Starrer Hum Badla Lenge Shooting Completed...

कंट्रोवर्सी क्‍वीन गार्गी पंडित की फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ की शूटिंग समाप्‍त
हरिप्रिया श्री प्रोडक्शन बैनर तले बनी कंट्रोवर्सी क्‍वीन गार्गी पंडित की फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। यह फिल्‍म महान आस्‍था का पर्व छठ के अवसर पर रिलीज होगी। फिलहाल फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम जोर – शोर से मुंबई में चल रहा है। रिवेंज बेस्‍ड एक्‍शन थ्रिलर फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ में गार्गी पंडित के अपोजिट भोजपुरी स्‍क्रीन पर अभिनेता प्रिंस अग्रवाल अपनी पारी की शुरूआत कर रहे हैं। मालूम हो कि ‘हम बदला लेंगे’ फिल्‍म को निर्देशक मोहम्मद हबीब ने डायरेक्‍ट किया है।

मोहम्‍मद हबीब की मानें तो यह एक ऐसे रिवेंज की कहानी है, जो आज त‍क भोजपुरी पर्दे पर कभी नहीं दिखी है। हमने इस फिल्‍म को सफलतापूर्वक शूट कर लिया है और अब हम इसके पोस्‍ट प्रोडक्‍शन फेज में हैं। अभी हाल ही में हमने फिल्‍म के एक बेहद खूबसूरत और आकर्षक आईटम नंबर शूट किया है, जिसके बोल हैं ‘देख कर गोरा गाल सब माल माल चिल्लाएं’। इस आईटम सौंग में आइटम गर्ल ग्लोरी मोहन्ता का ठुमके भोजपुरिया दर्शकों को मदहोश करने वाले हैं। इस गाने को आवाज दी है इंदु सोनाली ने और कोरियोग्राफ प्रसून यादव ने किया है। फिल्‍म में कुल 11 गाने हैं, जिसे दामोदर राव ने अपने संगीत से सजाया है। फिल्‍म लोक आस्‍था के पर्व छठ पर बिहार में रिलीज होगी, ऐसा हमने तय किया है।

  

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म प्रिंस अग्रवाल (नवोदित) और गार्गी पंडित के साथ माही खान, ग्लोरी मोहन्ता, संजय पांडेय, मनीष चतुर्वेदी, असलम वाडकर, जनार्दन मिश्रा, अनवर कवीस, फारुक, शेष नाथ भी नजर आयेंगी। फिल्‍म के लेखक एस.आर.सागर हैं। पटकथा एस .बी .मोहन, गीत राजेश मिश्रा, मुन्ना दुबे, एस. आर. सागर, संगीत दामोदर राव, छायांकन डी.के. शर्मा, डांस मास्टर प्रसून खरका करेंगे। अनिल शर्मा के बेटे द्वारा पिछले हफ्ते रिलीज जीनियस और सरफरोश जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हिमायत अली भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं

—–Hungama Media (Sanjay Bhushan Patiyala)

Super Star Pawan Singh & Sambhawana Seth In Bhojpuri Film Sher Singh...

पवन सिंह और संभावना सेठ एक साथ फिल्म ‘शेर सिंह’ में !
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और संभावना साथ एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही जोरदार धमाका करते नज़र आएंगे, जिसकी एक झलक उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शेर सिंह’ के सेट पर देखने को मिली है। फ़िल्म में पवन के अपोजिट संभावना साथ मुंबई के चांदिवली स्टूडियो में एक गाने की शूटिंग करते नजर आये । फिल्म ‘शेर सिंह’ का फर्स्ट लुक तो आप लोग देख ही चुके है ,जिस का पोस्टर सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हो गया। इसमें पवन सिंह काफी अलग लग रहे हैं। पोस्टर को अशोक स्तंभ के शेर की तरह बनाया गया, जिसकी भव्यता लोगों को आकर्षित करने वाली है। फिल्म के निर्माता – शशांक राय,गायत्री केसरवानी है ,निर्देशक शशांक राय का मानना है कि फिल्म ‘शेर सिंह’ में पवन सिंह और संभावना सेठ के गाने को दर्शक बहुत पसंद करनेवाले है। फिल्‍म इस दशहरे में सिनेमाघरों में होगी।


मालूम हो कि राय मोशन पिक्चर कृत और शशांक राय प्रस्‍तुत फिल्म ‘शेर सिंह’ की कहानी लीक से हटकर है, इसलिए इसमें दर्शकों को खूब मजा आने वाला है। लव ट्रायएंगल वाली इस फ़िल्म की शूटिंग जोधपुर के उन लोकेशन पर हुई है, जहां पहले कई सुपर हिट हिंदी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। शशांक राय की मानें तो फर्स्ट लुक में पवन सिंह की भव्यता बताती है कि फ़िल्म सत्यमेव जयते की थीम पर बनी है। इसमें एक्शन, रोमांस, इमोशन के साथ भोजपुरी पर्दे पर पहली बार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री नज़र आने वाली है। इसका इंतज़ार इंडस्ट्री में सबों को है और हम भोजपुरी सिने लवर्स को इस फ़िल्म में सरप्राइज करने वाले हैं।
बता दें कि यह फ़िल्म ‘शेर सिंह’ दशहरा पर रिलीज होने वाली है। जल्‍द ही इसका ट्रेलर भी जारी होगा। ये जानकारी फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी है। उन्‍होंने बताया कि संगीतकार छोटे बाबा हैं, जबकि गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल, मनोज मतलबी,डांस मास्टर रिक्की गुप्ता हैं। इस सुरीले गानों में आवाज इंदु सोनाली, व्यास जी, खुशबू जैन, अलका झा और प्रियंका सिंह की है। को – प्रोड्यूसर मनीष सिंह हैं । फ़िल्म की पटकथा वीरू ठाकुर ने लिखी है। डी.ओ.पी. सुधांशु शेखर, इपी – राजवीर यादव हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर ठाकुर विजय और, कविता सुनीता क्रिएशन का है । फिल्म के मुख्य कलाकार है पवन सिंह ,आम्रपाली दुबे ,अशोक समर्थ ,जसवंत कुमार ,अजय सुरवंशी ,आयुषी तिवारी ,मुकेश तिवारी,राजवीर यादव आदि है !

—–Hungama Media (Sanjay Bhushan Patiyala)

Cinegoers Eagerly Waiting For Sanki Daroga – Pappu Yadav...

फिल्‍म ‘सनकी दरोगा’ का लोगों को है बेसब्री से इंतजार : पप्‍पू यादव

‘सनकी दरोगा’ को प्रमोट करने आये अभिनेता पप्‍पू यादव को गया बिहार के लोगों से प्‍यार

भोजपुरी के सुपर स्‍टार रवि किशन और अंजना सिंह स्‍टारर फिल्‍म ‘सनकी दरोगा’ 7 सितंबर से बिहार में रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले फिल्‍म की कास्‍ट प्रमोशन के लिए बिहार में है। इस प्रमोशन में फिल्‍म में अभिनेता पप्‍पू यादव भी शामिल हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म में क्रूर राठी का किरदार निभाया है। पप्‍पू यादव फिल्‍म को लेकर जितने आशान्वित हैं, उतना ही मजा उन्‍हें फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान बिहार में आ रहा है। तभी तो पप्‍पू यादव ने फिल्‍म के एक प्रमोशनल इवेंट में कहा कि उन्‍हें बिहार और यहां के लोगों से प्‍यार हो गया है। बिहारी सबों को अपने दिल में बसा लेते हैं।

 

फिल्‍म को लेकर पप्‍पू यादव ने कहा कि यह फिल्‍म बलात्‍कार के खिलाफ एक अभियान है, जिसे रवि किशन ने खुद अपने बैनर तले बनाया और इसकी कहानी भी लिखी है। इस फिल्‍म का ग्राउंड इतना मजबूत है कि फिल्‍म के सभी कलाकार इससे जुड़ाव महसूस करते हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने फिल्‍म का ट्रेलर देखा है, वे इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये बात हमें प्रमोशन के दौरान कई जगहों पर देखने को मिल रही है। सुधी दर्शक ट्रेलर देखकर ही मेरे किरदार को पसंद कर रहे हैं। अभी हम फिल्‍म के रिलीज तक बिहार में ही रहेंगे और लोगों के बीच जाकर न सिर्फ अपनी फिल्‍म ‘सनकी दरोगा’ को प्रमोट करेंगे, बल्कि रवि किशन के बलात्‍कार मुक्‍त भारत अभियान से लोगों को जागरूक करवायेंगे।

पप्‍पू यादव ने कहा कि बिहार की धरती सही मायनों में महान है। बिहार आकर मुझे ये पता चल रहा है कि सही में बिहार क्‍या है। हम प्रमोशन के दौरान कई जगहों पर कबड्डी खेल रहे हैं, जिसका मजा स्‍थानीय लोग भी उठा रहे हैं और सभी ‘सनकी दरोगा’ के मुहीम से जुड़ रहे हैं। हमारे लिए इससे अच्‍छी बात और क्‍या हो सकती है। बता दें कि इस फिल्‍म को सैफ किदवई ने डायरेक्‍ट किया है। फिल्‍म की को- प्रोड्यूसर प्रीति शुक्‍ला हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म 7 सिंतबर से बिहार मल्‍टीप्‍लेक्‍स समेत बिहार के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसको लेकर पप्‍पू यादव को बेहद उम्‍मीदें हैं।

HUNGAMA MEDIA GROUP (Sanjay Bhushan Patiyala)