nav-left cat-right
cat-right

Bhojpuri Film Berry Suratiya Faboulous Muhurat Held In Mumbai...

पारिवारिक मूल्‍यों पर आधारित फिल्‍म ‘बैरी सूरतिया’ का मुहूर्त मुंबई में
सुनील सुमन फिल्‍म्‍स और रंभा इंटरटेंमेंट जल्‍द ही एक संपूर्ण पारिवारिक मूल्‍यों पर आधारित भोजपुरी फिल्‍म ‘बैरी सूरतिया’ लेकर आ रहा है, जिसका भव्‍य मुहूर्त आज वरसोवा स्थित ए बी सांउड स्‍टूडियो में हुआ। मौके पर फिल्‍म की पूरी कास्‍ट और क्रू मौजूद रही। सबों ने फिल्‍म के सक्‍सेस के लिए कामना की। इस दौरान फिल्‍म के लेखक और निर्देशक सुनील कुमार सुमन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘बैरी सूरतिया’ पूरी तर‍ह से कॉमर्सियल पारिवारिक फिल्‍म है, जिसका आज हमने मुहूर्त किया है। इसमें हमने हॉरर टच भी दिया है, जो दर्शकों को पसंद आयेगी। इसकी कहानी मेरे दिल के करीब है। मुझे विश्‍वास है कि यह फिल्‍म लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। जल्‍द ही हम इसकी शूटिंग भी शुरू करेंगे। फिल्‍म में गाने, संवाद और एक्‍शन का बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा।

वहीं, फिल्‍म के निर्माता अजीत कुमार ने कहा कि ‘बैरी सूरतिया’ भोजपुरी सिनेमा को एक स्‍तर प्रदान करेगा। जब मुझे इसकी कहानी बताई गई, तब मैंने झट से इसे बनाने का फैसला कर लिया। मुझे लगता है यह फिल्‍म जब बन कर रिलीज हो जायेगी। भोजपुरी भाषी दर्शकों के अलावा दूसरे अन्‍य दर्शकों को भी एक बार इसे देखना चाहिए। क्‍योंकि इससे भोजपुरी फिल्‍मों के बदलाव का अंदाजा होगा। वे ये नहीं कह पायेंगे कि भोजपुरी सिनेमा डल है। हमारी कोशिश यही है कि हम ‘बैरी सूरतिया’ को हर मामले में उम्‍दा बनायें और जब फिल्‍म पर्दे पर दिखे तो लोगों को लगे कि वे एक बेहतरीन फिल्‍म पर पैसे खर्च कर रहे हैं।

मालूम हो कि फिल्‍म ‘बैरी सूरतिया’ की मुख्‍य भूमिका कुलदीप कुमार, अनुरूपा चक्रवर्ती, कृष्‍ण भट्ट, अमित के सिन्‍हा, राज सिंह और नीलम पांडेय नजर आयेंगे। फिल्‍म के सह निर्माता राजेश कुमार व नवीन पटेल, एग्‍जक्‍यूटिव प्रोड्यूसर कुलदीप राउत, संगीतकार अमन श्‍लोक व चंद्रमा चंद्राही और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Actress Kajal Raghwani Will Fulfil the Dreams Of Her Mother...

अपनी माँ के सपनो को पूरा की अभिनेत्री काजल राघवानी ।

Exclusive News by Publish Media

प्रियंका, आलिया और श्रद्धा कपूर की तरह भोजपुरी स्टार काजल राघवानी भी बनी सिंगर काजल के माँ का सपना था कि मेरी बेटी सिंगर बने ,गायिका के रूप में काजल पहला देवी गीत माता के चरणों मे समर्पित की ।जिसका बोल है ” शिव के शिवानी हो रहा है लोकप्रिय बॉलीवुड में जिस तरह अभिनेत्रियां सिंगर्स बनती जा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा,परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट ने अपनी आवाज़ों में बेहतरिन गाने भी गाए हैं। अब इसी लिस्ट में भोजपुरी की हिट एक्ट्रेस काजल राघवानी भी शामिल हो गई है। जी हां, काजल राघवानी भी अब गायिका बन गई है। हालांकि भोजपुरी फ़िल्म जगत में हीरोज़ सिंगर से ही एक्टर और फिर स्टार बने हैं। मनोज तिवारी, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव की मिसाल हमारे सामने है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी की जोड़ी सुपर हिट मानी जाती है। काजल राघवानी की आवाज़ में गाया हुआ पहला गीत सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है.

शिव के शिवानी नाम के अल्बम को लोटस म्यूजिक ने रिलीज़ किया है। मधुकर आनंद के संगीत पर संदीप साजन ने इस गीत के शब्द लिखे हैं जिन्हें काजल राघवानी ने अपनी मधुर आवाज से इसे खूबसूरत बना दिया है। काजल राघवानी का यह पहला भोजपुरी देवी गीत है जिसे नवरात्रि के उपलक्ष्य में जारी किया गया जिसे श्रोताओं और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी फिल्मों में खूब पसंद की जाती है। अब जिस तरह बतौर सिंगर काजल राघवानी का पहला गाना यूट्यूब पर व्यूज़ बटोर रहा है, इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि काजल के फैंस उन्हें गायिका के रूप में भी ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। काजल राघवानी की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग के कारण ये गाना यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है.

—–Akhlesh Singh (PRO)

Gunjan Singh Wins The Hearts Of Audience The Film Khuddar Appreciated by His Fans...

गुंजन सिंह ने जीता दर्शकों का दिल,

तीसरे और चौथे दिन भी दर्शकों ने भारी भीड़ के साथ देखा खुद्दार

अपनी मधुर गायन शैली से संगीतप्रेमियों के दिल में घर करने वाले गुंजन सिंह अपने लाजवाब अभिनय से दर्शकों का जीत लिये हैं।  हाँ, गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कमाल के गायक व अभिनेता गुंजन सिंह अभिनीत  इसी शुक्रवार, 5 अक्‍टूबर से भोजपुरी फिल्‍म ‘खुद्दार‘ का बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में प्रदर्शन किया गया है। संगीत प्रेमियों ने बतौर सिंगर गुंजन सिंह को बहुत पसंद किया ही है, अब  बतौर एक्टर भी उन्हें दर्शकों का प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। आलम यह है कि तीसरे और चौथे दिन भी सिनेमाघरों में दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है। गुंजन सिंह के साथ नायिका अंजना सिंह ने भी खूब धमाल मचाया है।  साथ ही निशा दूबे ने भी कमाल का जलवा बिखेरा है। इस फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही वायरल हो चुका था, जिसे सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा रिलीज किया था। फिल्म गाने भी काफी पसंद किए गए हैं। इस फ़िल्म का ऑडियो, वीडियो व सैटेलाईट एवं आल डिजिटल राईट्स वर्ल्डवाइड रेकॉर्ड्स भोजपुरी ने लिया है। फ़िल्म का प्रोमोशन पिछले एक सप्ताह से दिन रात एक करके भव्य पैमाने पर अभी भी किया जा रहा है। इस फिल्म की सफलता से इंडस्‍ट्री के निर्माता-निर्देशकों में गुंजन सिंह के प्रति काफी संभावनाएं दिख रही है।

  

उल्लेखनीय है कि  दीपक शाह की तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी एक्‍शन पैक्‍ड फिल्‍म ‘खुद्दार’ के निर्देशक दिनेश यादव हैं। फिल्म के लेखक मराठी भाषी किशोर कुमार जाधव हैं। छायांकन आर आर प्रिन्स, संकलन गुरजंट सिंह का है। फिल्‍म में मुख्य भूमिका में गुंजन सिंह, अंजना सिंह, निशा दूबे, सन्नी सिंह, मनोज टाइगर, संजय पांडेय, बालेश्वर सिंह, अनूप अरोड़ा, बंदनी मिश्रा, महेश आचार्य, करन पांडेय, अजय सिंह, राधे कुमार, डांसिंग स्टार सीमा सिंह, सोनिया मिश्रा, रीतू पांडेय, दिनेश यादव, सोनू पांडेय, श्रवण तिवारी सहित कई कलाकार हैं।

दीपक शाह ने बताया कि भोजपुरी फिल्‍म ‘खुद्दार’ दो ठाकुरों के बीच की पुस्‍तैनी लड़ाई पर बेस्‍ड है, मगर इसमें मनोरंजन और कथानाक को भी खूब स्‍पेश मिला है। फिल्‍म में रोमांस और कॉमेडी भी दर्शकों को खूब इंटरटेन कर रही है।

फ़िल्म निर्देशक दिनेश यादव ने कहा कि गुंजन सिंह की अभिनय के चर्चे इन दिनों इंडस्‍ट्री में है। दर्शकों ने बम्पर ओपेनिंग दी है। सभी दर्शकों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।

गुंजन सिंह ने अपने फैंस और सभी दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आप सभी दर्शक और मेरे चाहने वालों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ। आप सब ऐसे ही अपना प्यार, आशीर्वाद मुझ पर बनाये रखिये। अभी मुझे और भी मेहनत करना है और इसी तरह अच्छी अच्छी फिल्में लाता रहूंगा।

———-Ramchandra Yadav (PRO)

Ishqwale Bhojpuri Film Music & Trailer Launched In Mumbai...

इश्कवाले का धूमधाम से किया गया म्यूजिक व ट्रेलर लांच ,  ट्रेलर रिलीज होते ही हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के स्टार अभिनेता अविनाश शाही, धड़कन गर्ल शिखा मिश्रा एवं समीर खान, प्रियंका महाराज स्टारर भोजपुरी फिल्म इश्कवाले का ट्रेलर और म्यूजिक भव्य पैमाने पर मुंबई के द व्यूज प्रीव्यू थिएटर में धूमधाम से किया गया। जहाँ पर फिल्म जगत एवं समाज से जुड़े हुए बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। इस शुभ अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों ने ट्रेलर देखकर फिल्म की भूरि भूरि प्रशंसा किया और फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई दिये। साथ ही फ़िल्म की सफलता की कामना भी किये। यह फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है।

गौरतलब है कि फ़िल्म का ट्रेलर वेव म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। सिनेप्रेमियों को ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है और काफी वायरल हो रहा है। फ़िल्म का ट्रेलर देखने से यह साफ पता चलता है कि फ़िल्म इश्क़वाले आम फिल्मों से काफी कुछ अलग बनाई गई है।

उल्लेखनीय है कि खुशबू फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्म इश्क़वाले के निर्माता मोहम्मद शमीम हैं। सह निर्माता नूर मलिक आलम हैं। कुशल निर्देशन किया है निर्देशक प्रदीप आर शर्मा ने। कथा, पटकथा व संवाद सोम बी. श्रीवास्तव ने लिखा है। गीत-संगीत मुन्ना दूबे का है। छायांकन साहिल जे अंसारी व राहुल सक्सेना,  संकलन धर्म सोनी का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश शाही, समीर खान, शिखा मिश्रा, प्रियंका महराज, उमेश सिंह, जीतू शुक्ला, गोपाल राय, आनंद मोहन, संजय वर्मा, संदीप मिश्रा, गुड्डू यादव, करन मिश्रा एवं बबली गोस्वामी हैं।

इस फिल्म में अविनाश शाही, शिखा मिश्रा एवं समीर खान, प्रियंका महाराज की रोमांटिक जोड़ी में प्यार, रोमांस का अनोखा संगम के साथ साथ फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का भरपूर डोज है। यह फिल्म एक प्रेम कथा पर आधारित है जिसमें रोमांचक एक्शन भी दिखेगा। यानि यह कह सकते हैं कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।

———-Ramchandra Yadav (PRO)

Samar Singh Starrer Ishq Toh Pagalpanthi Hai Gets Bumper Response In Uttar Pradesh...

समर सिंह की इश्क़ तो पागलपंथी है का उत्तर प्रदेश में धमाल

गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे लोकप्रिय गायक समर सिंह की बतौर हीरो पहली भोजपुरी फिल्म इश्क़ तो पागलपंथी है भव्य पैमाने पर उत्तर प्रदेश में कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है। केंद्रीय भूमिका में समर सिंह अपनी अभिनय कला से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में जब समर सिंह खल अभिनेता संतोष यादव पहलवान सहित पूरी टीम के साथ फिल्म के प्रोमोशन के लिए आनंद मन्दिर, वाराणसी में दर्शकों के बीच गये तो फिल्म देखने आये दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार, आशीर्वाद दिया। अथाह प्यार पाकर समर अति प्रसन्न हुए और सभी सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि इंडियन म्यूजिक के बैनर तले निर्मित की गई इस फ़िल्म के निर्माता धर्मेन्द्र त्रिपाठी (अविनाश) हैं। निर्देशक अविनाश त्रिपाठी हैं। सह निर्माता राधेश्याम तिवारी हैं। वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहाल सहित बहुत से सिनेमाघरों में यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। नायक समर सिंह और नायिका दीक्षा सिंह की रोमांटिक जोड़ी खूब मनोरंजन कर रही है। फिल्म के लेखक अविनाश, प्रीतम हैं। गीतकार व संगीतकार आर. एस. प्रीतम हैं। कार्यकारी निर्माता व डीओपी ज्ञान यादव हैं। नृत्य जितेन्द्र तिवारी, मारधाड़ हीरालाल यादव, संकलन विनोद चौरसिया का है। मुख्य कलाकार समर सिंह, दीक्षा सिंह, रश्मि शर्मा, संतोष पहलवान, साहेब सिंह लालधारी, आर एस प्रीतम, दीपक सिंह आदि हैं।

————Ramchandra Yadav(PRO)

Kajal Yadav’s Production No.1 First Shooting Schedule To Start Soon...

काजल यादव की फिल्म ”प्रोडक्‍शन नंबरवन” जल्‍द शुरू होगी शूटिंग

भोजपुरी की मोस्‍ट इमर्जिंग ब्‍यूटी काजल यादव को लेखक – निर्देशक ब्रज भूषण ने अपनी अगली फिल्‍म के लिए साईन कर लिया है। इस प्रोडक्‍शन नंबर वन के लिए ब्रज भूषण को एक नये फेस की खोज थी, जो काजल यादव के नाम से खत्‍म हुई। इस बारे में ब्रज भूषण ने बताया कि काजल इंडस्‍ट्री की उन अभिनेत्रियों में से जिन्‍होंने स्‍क्रीन पर आने के बाद से ही लोगों को अपना दिवाना बना लिया। मुझे खुशी है कि काजल ने हमारी टीम को ज्‍वाइन किया है।

ब्रज भूषण ने कहा कि हमारी यह फिल्‍म महिलाओं की ज्‍वलंत समस्‍याओं पर आधारित है। इसकी स्‍टोरी लाइन बेहद इंटरटेनिंग है। इसमें काजल यादव की भूमिका जबरदस्‍त है और मुझे उन पर पूरा यकीन है कि वे हमें बेहतर रिजल्‍ट देंगी। बता दें कि काजल यादव द्वारा साइन की गई इस प्रोडक्‍शन नंबर का निर्माण ए. आर डिजिटल द्वारा किया जा रहा है। फिल्‍म के निर्माता अदिल अहमद हैं और फिल्‍म में काजल यादव के अलावा उनकी मां माया यादव भी नजर आयेंगी, जो खुद भी इंडस्‍ट्री की रिनाउंड फेस हैं। फिल्‍म में गीत संतोष उत्‍पाती ,फनिदर राव और संगीत एस. कुमार का होगा, ई.पी. शम्‍स आगाज है।

वहीं, फिल्‍म के पी.आर.ओ. संजय भूषण पटियाला ने बताया कि भले ही काजल ने अब तक ज्‍यादा फिल्‍में नहीं की हैं, मगर जितनी की है। वो ब्‍लॉकबस्‍टर रही। अभी वे कई प्रोजेक्‍टस पर काम भी कर रही हैं। फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है, ऐसे में फिल्‍म में उनका आना काफी फायदेमंद होगा। उन्‍होंने कहा कि काजल यादव के खून में ही अभिनय है। काजल यादव ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘गार्जियन’ से की थी, इस फ़िल्म को उम्‍मीद से कम सफलता मिली, लेकिन काजल को इस फ़िल्म से पहचान जरूर मिलने लगा। काजल की पहली भोजपुरी ‘मोहब्बत’ थी प्रदीप पांडेय चिंटू ।

———-HUNGAMA MEDIA (Sanjay Bhushan Patiyala PRO)