nav-left cat-right
cat-right

Dr. Krishna Chouhan Successfully Organized The 7th Bollywood Legend Awards 2025...

Musicians Dilip Sen, Sunil Pal, singers Ritu Pathak, KK Goswami, ACP Sanjay Patil, producers Anil Singh, Deepak Desai, Ramesh Goyal, Dr. Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media, and many others were honored

Mumbai. Dr. Krishna Chouhan has been organizing the grand Bollywood Legend Awards for the past seven years. Now, for the seventh year, the Bollywood Legend Awards 2025 were organized by the Dr. Krishna Chouhan Foundation on December 1, 2025. This year, the awards ceremony was bigger and better than ever. Those who have made significant contributions to Indian cinema and its progress were honored with this award. Many celebrities attended the ceremony.

Many dignitaries were honored, including ACP Sanjay Patil, Deepak Desai, producer Anil Singh, Dr. Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media, singer Ritu Pathak, musician Dilip Sen, Ramesh Goyal, and Mr. Sandeep Gopinath Mahamunkar. The guests lit the lamp. Bharti Chhabria and Nitin Anand anchored the event. The awardee received the best trophy, and the event was held in a grand manner.

Musician Dilip Sen praised Dr. Krishna Chouhan. It is noteworthy that Dr. Krishna Chauhan is not only a successful film director and social worker, but also a highly regarded award-winning organizer. He has been organizing the Bollywood Legend Awards, Bollywood Iconic Awards, Legend Dadasaheb Phalke Awards, and Mahatma Gandhi Ratna Awards under KCF for several years. The awards show was held at Mayor Hall, Andheri West, Mumbai. All the guests congratulated Dr. Krishna Chouhan for organizing this event. He has been organizing this event for the past seven years.

Dr. Krishna Chouhan presented awards to several personalities, including Anil Singh, ACP Sanjay Patil, Deepak Desai, Dilip Sen, Sunil Pal, singer Ritu Pathak, Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media, singers NK Naresh, Sagar Acharya, Vicky Nagar, Bharti Chhabria, Praveen Wadkar, Ankita Sinha, and Vaishnav Dev. Singers Naresh and Sagar Acharya sang songs.

Dancer-actress Shirin Farid gave a live performance and received an award. Gopal Dahyabhai Suthar, Kunal Sidhu (line producer), Faheem Islam (singer), Shantanu (producer), actress Kabina Maharjan, actor Akshar Bhardwaj, Nitin Anand (anchor), Jitendra Surti (singer), Sanjana Singh, Nisha Dubey, singer Jai, and actress Miss Radhika were also honored.

The Hindi music video “Mulakaatein” directed by Dr. Krishna Chouhan was also released on this occasion.  Producer-director Dr. Krishna Chauhan’s video song is written by Pappu Kumar and edited by Agastya Kumar. The song was released by Krishna Music.

Director Dr. Krishna Chouhan’s song “Jiski Baah Pakad Le Baba” was also released. This song, sung by D.C. Madana, was released by Krishna Music. Producer B.K. Pathak and music by Harish Milan, the song is written by D.C. Madana and directed by Pappu K. Shetty.

 

Dr. Krishna Chouhan Successfully Organized The 7th Bollywood Legend Awards 2025

रत्नाकर कुमार की ‘जया’ को मिले सात अवॉर्ड बुलावायो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, ज़िम्बाब्वे में...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार एक ऐसे प्रोड्यूसर हैं, जो हानि-लाभ की परवाह किये बगैर भोजपुरी सिनेमा के हित को ध्यान में रखकर फिल्मों का निर्माण करते हैं। उन्होंने जब-जब किसी फिल्म का निर्माण किया है, तो वह सब डेली रूटीन से हटकर एक नई लेकर खींचना खींचकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को नई दिशा की ओर ले जाने का सार्थक प्रयास किया है इसी कड़ी में रत्नाकर कुमार ने सामाजिक फिल्म ‘जया’ का निर्माण करके मिसाल कायम किया है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार किया है। फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित निर्देशक धीरू यादव निर्देशित और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव अभिनीत फिल्म ‘जया’ एक या दो नहीं बल्कि पूरे सात अवार्ड मिला है वह भी विदेश की धरती ज़िम्बाब्वे में। बता दें कि ‘बुलावायो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, ज़िम्बाब्वे 2025’ आयोजित फिल्म फेस्टिवल में फ़िल्म ‘जया’ को सराहा गया और एक साथ सात कैटेगरी का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। अवॉर्ड की कैटेगरी इस प्रकार है: पहला अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म – ‘जया’, दूसरा अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ निर्माता रत्नाकर कुमार, फिल्म – ‘जया’, तीसरा अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ निर्माण वर्ल्डवाइड चैनल फिल्म – ‘जया’, चौथा अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री माही श्रीवास्तव (जया के रूप में) फिल्म – ‘जया’, पाँचवां सर्वश्रेष्ठ अभिनेता दयाशंकर पांडेय (शिवधारी के रूप में) फिल्म – ‘जया’, छठा अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ सामाजिक फिल्म – ‘जया’, सातवाँ अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ जूरी पुरस्कार (प्रेरणादायक कहानी श्रेणी) फिल्म – ‘जया’ !! इन सात कैटेगरी का अवॉर्ड मिलने पर फ़िल्म निर्माता एवं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने ‘बुलावायो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, ज़िम्बाब्वे’ के आयोजक एवं ज्यूरी सदस्यों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है और आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव का बिगुल बजाने वाली फिल्म ‘जया’ सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक हर किसी के सराहना बनी है और जिस जिसने भी इस फिल्म को देखा है, उन सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि जब ऐसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा में बनने लगेगी तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का दशा और दिशा अपने आप बदल जाएगी।

वर्ल्डवाइड चैनल और रत्नाकर कुमार प्रस्तुत बेहद संवेदनशील फिल्म ‘जया’ महिला समाज और जाति के द्वंद्व पर चोट करने वाली तथा पुरानी धारणाओं को भी तोड़ने वाली है। इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और निर्देशक धीरू यादव हैं, जबकि को-प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं। इस फिल्म  के मुख्य कलाकार माही श्रीवास्तव, दयाशंकर पांडेय, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनीता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह, स्वास्तिका राय (बाल अभिनेत्री) हैं। लेखक धर्मेन्द्र सिंह हैं। संगीतकार साहिल खान और धीरू यादव एवं गीतकार शकील आज़मी हैं।

  

रत्नाकर कुमार की ‘जया’ को मिले सात अवॉर्ड बुलावायो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, ज़िम्बाब्वे में

 

रत्नाकर कुमार की ‘जया’ को मिले सात अवॉर्ड बुलावायो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, ज़िम्बाब्वे में...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार एक ऐसे प्रोड्यूसर हैं, जो हानि-लाभ की परवाह किये बगैर भोजपुरी सिनेमा के हित को ध्यान में रखकर फिल्मों का निर्माण करते हैं। उन्होंने जब-जब किसी फिल्म का निर्माण किया है, तो वह सब डेली रूटीन से हटकर एक नई लेकर खींचना खींचकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को नई दिशा की ओर ले जाने का सार्थक प्रयास किया है इसी कड़ी में रत्नाकर कुमार ने सामाजिक फिल्म ‘जया’ का निर्माण करके मिसाल कायम किया है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार किया है। फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित निर्देशक धीरू यादव निर्देशित और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव अभिनीत फिल्म ‘जया’ एक या दो नहीं बल्कि पूरे सात अवार्ड मिला है वह भी विदेश की धरती ज़िम्बाब्वे में। बता दें कि ‘बुलावायो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, ज़िम्बाब्वे 2025’ आयोजित फिल्म फेस्टिवल में फ़िल्म ‘जया’ को सराहा गया और एक साथ सात कैटेगरी का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। अवॉर्ड की कैटेगरी इस प्रकार है: पहला अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म – ‘जया’, दूसरा अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ निर्माता रत्नाकर कुमार, फिल्म – ‘जया’, तीसरा अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ निर्माण वर्ल्डवाइड चैनल फिल्म – ‘जया’, चौथा अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री माही श्रीवास्तव (जया के रूप में) फिल्म – ‘जया’, पाँचवां सर्वश्रेष्ठ अभिनेता दयाशंकर पांडेय (शिवधारी के रूप में) फिल्म – ‘जया’, छठा अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ सामाजिक फिल्म – ‘जया’, सातवाँ अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ जूरी पुरस्कार (प्रेरणादायक कहानी श्रेणी) फिल्म – ‘जया’ !! इन सात कैटेगरी का अवॉर्ड मिलने पर फ़िल्म निर्माता एवं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने ‘बुलावायो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, ज़िम्बाब्वे’ के आयोजक एवं ज्यूरी सदस्यों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है और आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव का बिगुल बजाने वाली फिल्म ‘जया’ सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक हर किसी के सराहना बनी है और जिस जिसने भी इस फिल्म को देखा है, उन सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि जब ऐसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा में बनने लगेगी तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का दशा और दिशा अपने आप बदल जाएगी।

वर्ल्डवाइड चैनल और रत्नाकर कुमार प्रस्तुत बेहद संवेदनशील फिल्म ‘जया’ महिला समाज और जाति के द्वंद्व पर चोट करने वाली तथा पुरानी धारणाओं को भी तोड़ने वाली है। इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और निर्देशक धीरू यादव हैं, जबकि को-प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं। इस फिल्म  के मुख्य कलाकार माही श्रीवास्तव, दयाशंकर पांडेय, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनीता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह, स्वास्तिका राय (बाल अभिनेत्री) हैं। लेखक धर्मेन्द्र सिंह हैं। संगीतकार साहिल खान और धीरू यादव एवं गीतकार शकील आज़मी हैं।

 

रत्नाकर कुमार की ‘जया’ को मिले सात अवॉर्ड बुलावायो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, ज़िम्बाब्वे में

 

रत्नाकर कुमार की ‘जया’ को मिले 4 अवार्ड 10वें सबरंग फ़िल्म पुरस्कार समारोह में...

10वें सबरंग फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘जया’ को बेस्ट चार अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। जिसमें फिल्म की अभिनेत्री माही श्रीवास्तव को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। वहीं जया को बेस्ट फिल्म, निर्माता रत्नाकर कुमार को बेस्ट प्रोड्यूसर और अभिनेता दयाशंकर पांडे को बेस्ट स्पोर्टिंग रोल मेल के अवार्ड से नवाज़ा गया है। इस बार सबरंग में बस एक ही रंग दिखा वो है जया का। वही भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता की नारी सशक्तिकरण पर आधारित सामाजिक फिल्म ‘जया’ ने जहां देश और विदेश में कई अवार्ड पाकर भोजपुरी सिनेमा का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

https://www.facebook.com/share/p/16ANbQ9tyo/

बात की जाय फिल्म ‘जया’ की तो इस फ़िल्म को  सबरंग फिल्म अवार्ड में मिले अवॉर्ड से फ़िल्म मेकर रत्नाकर कुमार काफी खुश हैं। उनका मानना है कि ‘जया’ ये सभी अवार्ड को डिजर्व करती है क्योंकि इस फिल्म की मेकिंग और कॉन्सेप्ट दोनों ही लाजवाब है।

https://www.facebook.com/share/p/14QExuokefr/

गौरतलब है कि विगत 10 वर्षों से मुंबई में आयोजित किया जा रहा सबरंग फिल्म अवार्ड एक प्रतिष्ठित भोजपुरी फिल्म अवार्ड के रूप में जाना जाता है। हर वर्ष इसमें पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और सभी सितारे अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। ऐसे में इस वर्ष भी भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार व सांसद मनोज तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और इस अवार्ड सेरेमनी की मुक्तकंठ से प्रशंसा किया। वहीं जुबली स्टार व पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव, सुपरस्टार यश कुमार मिश्रा, मनोज सिंह टाइगर, फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार सहित बहुत से नामचीन दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।

रत्नाकर कुमार की ‘जया’ को मिले 4 अवार्ड 10वें सबरंग फ़िल्म पुरस्कार समारोह में

रत्नाकर कुमार की ‘जया’ को मिले 4 अवार्ड 10वें सबरंग फ़िल्म पुरस्कार समारोह में...

10वें सबरंग फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘जया’ को बेस्ट चार अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। जिसमें फिल्म की अभिनेत्री माही श्रीवास्तव को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। वहीं जया को बेस्ट फिल्म, निर्माता रत्नाकर कुमार को बेस्ट प्रोड्यूसर और अभिनेता दयाशंकर पांडे को बेस्ट स्पोर्टिंग रोल मेल के अवार्ड से नवाज़ा गया है। इस बार सबरंग में बस एक ही रंग दिखा वो है जया का। वही भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता की नारी सशक्तिकरण पर आधारित सामाजिक फिल्म ‘जया’ ने जहां देश और विदेश में कई अवार्ड पाकर भोजपुरी सिनेमा का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

https://www.facebook.com/share/p/16ANbQ9tyo/

बात की जाय फिल्म ‘जया’ की तो इस फ़िल्म को  सबरंग फिल्म अवार्ड में मिले अवॉर्ड से फ़िल्म मेकर रत्नाकर कुमार काफी खुश हैं। उनका मानना है कि ‘जया’ ये सभी अवार्ड को डिजर्व करती है क्योंकि इस फिल्म की मेकिंग और कॉन्सेप्ट दोनों ही लाजवाब है।

https://www.facebook.com/share/p/14QExuokefr/

गौरतलब है कि विगत 10 वर्षों से मुंबई में आयोजित किया जा रहा सबरंग फिल्म अवार्ड एक प्रतिष्ठित भोजपुरी फिल्म अवार्ड के रूप में जाना जाता है। हर वर्ष इसमें पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और सभी सितारे अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। ऐसे में इस वर्ष भी भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार व सांसद मनोज तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और इस अवार्ड सेरेमनी की मुक्तकंठ से प्रशंसा किया। वहीं जुबली स्टार व पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव, सुपरस्टार यश कुमार मिश्रा, मनोज सिंह टाइगर, फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार सहित बहुत से नामचीन दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।

रत्नाकर कुमार की ‘जया’ को मिले 4 अवार्ड 10वें सबरंग फ़िल्म पुरस्कार समारोह में

Dr Keval Kumar And Playback Singer Pratibha K Saini Organized Worlyd’s First-Of-Its-Kind Awards Ceremony MOM DAD GOD OF UNIVERSE – Season 2 In Mumbai...

Leo Digital Media Inc. Organized the  awards ceremony, “Mom Dad God of Universe.”

This is a unique award show that has never been held before. The first awards show was held on August 26, 2024, at the Veda Kumba Theatre, four Bungalow, Mumbai. Following its resounding success, Season 2 of “Mom Dad God of Universe” was successfully held on September 25, 2025, at Mayor Hall, near BMW Showroom, Andheri West, Mumbai.

*  AS Globe Media Entertainment,

*  AS Consultancy Services & Innovative Trade Ventures,

*  Leo Digital Media, and I Discount Mart are the sponsors of the show.

These awards are given to parents who have made their children worthy. Whether it’s a minister, a Bollywood star, a businessman, or someone from any profession, parents are overjoyed to receive this award.

This awards show is organized by Keval Kumar through his hard work. Playback singer Pratibha K. Saini, who captivated everyone with her bhajans and songs at the last Mahakumbh, also is the organizer of the show. Pratibha K. Saini mesmerized everyone with her songs.

The chief guest and sponsor of the event was Anil Singh chief guest and  the special guests included ACP Sanjay Patil and IG Mohan Rathod, Abhijeet Rane, Ram Shankar, BN Tiwari, Dilip Sen, Rajiv Singh, Yogesh Dubey, Dr. Chandrajeet Yadav, Yogesh Sardana, Shaurya Satyarathi, Jignasha Thesia, Manish Thapar, Vinod, Dadu ji Maharaj, Premnath Gulati, Rajesh Srivastava, Ashwini Thakkar, Kamal Sabri, Arvind Kumar, Rajdeep,

Pratibha K. Saini, Shirin Farid, Shabbir Shaikh, Dr. Arif Noori, Punit Bhardwaj, Shoumana Ghosh Jugnu, Dilip Sethi, Mohan Baggad, Pappu Mehra, Kamal Kumar TMUC,

Tejuba Jadeja, Arun Kamal, Jinni Jaaz, Surendra Namdev, Dr. Vaibhav Sharma, Mukesh Kenri, Dr. Krishan K. Sharma, Harish Bhardwaj, and Keval Kumar himself. All were honored with awards.

The trophy, a magnificent two-and-a-half-kilos trophy, was highly praised.

Shirin Farid and Tiger of Rajasthan hero Arvind Kumar’s dance won everyone’s hearts. Shirin Farid and Atul Rajkule performed on their new album.

All the guests, especially IG Mohan Rathod, Sanjay Patil, Dilip Sen, BN Tiwari, Arvind Kumar, Kamal Sabri, and Vaibhav Sharma and Anil Singh spoke highly on stage and praised the organizers, Dr. Keval Kumar and playback singer Pratibha K. Saini, for this prestigious award, which is being held for the first time in the world to honor parents. This is an initiative by Leo Digital Media.

Keval Kumar is a senior Bollywood producer, director, journalist, PRO n international SHOWMAN since 61 years in Bollywood.

 

Dr Keval Kumar  And Playback Singer Pratibha K Saini Organized Worlyd’s First-Of-Its-Kind Awards Ceremony  MOM DAD GOD OF UNIVERSE – Season 2 In Mumbai