nav-left cat-right
cat-right

Nikita Rawal Is Also Involved In Social Service Being An Actress...

Twinkle Twinkle, a song from the movie Cute Kameena, is special for her. Yes, we are talking about an actress who started her Bollywood career with a movie named Mr. Hot Mr. Kool and the song Twinkle Twinkle gives him much popularity while she had done an item for the movie Amma Ki Boli already.

Nikita Rawal was born in Kandivali, Mumbai to Gujrati doc family. Her father was a cardiac surgeon and a housewife mother. Rawal described her as a responsible and a positive child. She was aspiring dancer due to which she chosen dancing as her career and got professionally trained in classical form. She completed her schooling from Children Academy High Schooland went to Mithibai College for further studies. During her stage performances, she got noticed and selected for a music video in 2008 and gained a place in Bollywood. She then collaborated with Bollywood movie like Mr. Hot Mr. Kool, , The Hero Abhimanyu, Amma Ki Boli, Roti KapdaAur Romance, Black & White and Cute Kameena in 2015 in which she did an item song ‘Twinkle Twinkle’.

  v

Nikita Rawal is to present India on national level in dance and got many awards including one national award and Golden achiever, Aap Ki Aawaz award and many more. She has done a large number of stage events all around the world.

Okay, So Nikita Rawal is not only active in bollywood but also she is very active in social service as Rawal has done many NGO related events for a good cause, gaining finance for orphan homes and medical help, events for homeless kids, women and senior citizens. She also has her own foundation as Aastha Foundation.

Nikita Rawal Is Also A Social Worker Being An Actress...

निकिता रावल एक अभिनेत्री होने के साथ- साथ एक उच्च स्तर कीसमाजसेवी भी हैं

एक ऐसा नाम जो बॉलीवुड के साथ- साथ समाज सेवा के उच्च स्तर पर भी लिया जाता है! निकिता रावल, जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म मि. हॉट मि. कूल से वर्ष 2007 में की और बॉलीवुड में एक ख़ास नृत्यिकी के तौर पर पहचान बनायीं! निकिता रावल को न सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है बल्कि वह अपने समाज सेवा प्रेम के लिए जानी जाती हैं!

अभिनेत्री का जन्म मुंबई के बोरीवली शहर में एक गुजराती परिवार में हुआ था! उनके पिता कार्डियक सर्जन थे! निकिता रावल को बचपन से ही नृत्य का शौक था जिसके लिए उन्होंने प्रोफेशनल क्लासिकल ट्रेनिंग भी ली! अपने स्कूली दिनों में वह चर्चा में आयीं और वर्ष 2008 में अभिनेत्री को एक म्यूजिक विडियो के लिए चयनित किया गया जिससे उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिलना शुरू हुई! जिसके बाद उन्होंने मि. हॉट मि. कूल, द हीरो अभिमन्यु, अम्मा की बोली, रोटी कपडा और रोमांस, ब्लैक & वाइट एवं क्यूट कमीना जैसी फिल्मो के लिए काम किया!

जैसा कि ज्ञात है कि निकिता रावल न सिर्फ एक अभिनेत्री हैं समाज सेवा में भी उनका अहम् योगदान है जैसा कि वह कई अनगिनत एन० जी० ओ० सम्बंधित कार्यक्रम कर चुकी हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य गरीबों के लिए धन एकत्रित करना, अनाथ बच्चों के घर एवं वृद्धों के लिए वृद्धाश्रम बनाना रहा है!

Bhojpuri Super Star Actress Anara Gupta Now On Stage Show World...

अब शो वर्ल्ड में अनारा की दस्तक

भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा अनारा गुप्ता ने अपने डांस ग्रुप अफरोडीसीएक डांस ट्रूप के जरिये शो वर्ल्ड में कदम रख दिया है । अनारा और ग्रुप के सदस्यों ने हाल ही में नेपाल के भैरवा स्थित टाईगर प्लेस रिजॉर्ट में एक भव्य शो कर वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया । अनारा ने बताया कि शो की सफलता के पीछे ग्रुप के हर सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा ।

उल्लेखनीय है कि दो दर्जन से भी अधिक भोजपुरी फिल्मो में अभिनय कर चुकी अनारा की हालिया रिलीज फ़िल्म दिल तोहरा प्यार में पागल हो गइल में उनकी भूमिका की काफी सराहना हुई है । अनारा की कई फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है । बहरहाल , अनारा गुप्ता ने शो वर्ल्ड में अपने ग्रुप के माध्यम से अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराई है ।——–UDAY BHAGAT (PRO)

Rani Chatterjee Promoting Her Youtube Channel With Cover Song...

कवर सौंग के जरिये अपने यू-ट्यूब चैनल को प्रमोट कर रही हैं रानी
क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी ने इन दिनों फिल्‍मों को अलावा अपना यू-ट्यूब चैनल को प्रमोट करते नजर आ रही हैं। रानी के चैनल का नाम ‘रानी चटर्जी इंटरटेंमेंट’ है, जिस पर उन्‍होंने अभी हाल ही में ‘मेरे रश्‍के कमर’ सौंग को अपलोड किया है। हालांकि साल 1988 में नुसरत फतेह अली खान द्वारा गाये इस गाने के कई वर्जन मिल जाते हैं, मगर रानी का वीडियो उन सब से खास है। इस कवर सौंग में रानी के फैंस भी उन्‍हें अलग अपलोड करते हुए यह कवर सौंग वायरल हो रहा है, जिसे फहिदा सबरोज ने गाया है।

इससे पहले रानी चटर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्‍टर कूल महेंद्र सिंह धोनी की कहानी पर बनी फिल्‍म ‘धोनी अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ के ब्‍यूटीफुल सौंग ‘कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा’ पर एक कवर सौंग अपने ही चैनल से रिलीज कर चुकी हैं। इस कवर सौंग को अब तक 50,000 से ज्‍यादा बार देखा गया, जिसे वर्षा त्रिपाठी ने आवाज दी है। यह आंकड़ा किसी भी नये यू-टयूब चैनल के लिए अच्‍छा माना जाता है। रानी के दोनों कवर सौंग हिंदी में ही हैं। इस बारे में रानी का कहना है कि हिंदी गाना ‘कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा’ और ‘मेरे रश्‍के कमर’ उनके दिल के करीब है, इसलिए वे साल 2018 में कवर सौंग बनाकर एक नई शुरूआत कर चुकी हैं।

बता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरिया सिनेमा में क्‍वीन के भी नाम से जानी जाती हैं और ये बतौर अभिनेत्री सालों से भोजपुरी सिनेमा का प्रतिनिधित्‍व करती हैं। सिंगार-एक्‍टर व भाजपा सांसद मनोज तिवारी के साथ फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ से लेकर अब तक कई सुपर डूपर हिट देने वाली रानी आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। ऐसे में अब उनका यह कवर सौंग लोगों के लिए रानीको नये अवतार में देखने जैसा होगा। —–Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)

Srishti Sharma Actress &  Model of  Outstanding Merits...

“A model of outstanding merits” this is how I am called in the field of Modeling. The advertisers & Advertising Agencies, say that I have all the physical assests, mental setup & admirable looks, which make a Model most perfect.

There are 3 basic things which are must for a Model. One is rich vital statistics, fantastic figure & bewitching beauty. The God has given me all the three as a Free Gift. With the help of these Virtues I have made my presence felt in the field of Modelling I have been the part of numberless, print ads, commercial flicks & promotional reels. All the parties, for whom I have worked as a Model, are fully satisfied with my behavior, dealing & the results.

          

Now, I have ventured in Bollywood, as I have fully prepared myself for it. I have few offers, which I am considering minutely. Shortly a big announcement & launching event is to be held with Big Bang & Bash.

When I look back into my life, I feel quite well. Still as an artist, my urge to do something better, always pushes me ahead.

I was born  at Delhi, on 16 Sep. 1992 where I was brought up & did my graduation from Delhi University. I started my career as a Model. I started with ACC Cement & B.S.N.L. apart from Music Albums TV Serials. I had been fan & admirerer of Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan & Kajol with whom, now I am ambitious to work as an artiste. I am optimistic about becoming one of the Top Artistes of Bollywood. I believe in the adage ‘Where there is a will, there is a way’ I am on the right track, right now. One thing, for which I am proud of, is the fact, that I am a self-made-artiste, I have taken no help & no faver from anybody, till date. At present I am only interested in playing lead roles & important roles in multi-starrers. The impotance of the role is created by the artiste who perform it. Only an impotant role cannot make an artiste so impotant. I am sure my confidence will turn into real conviction, I am looking for………………SS

Sangeeta Tiwari Honoured With Best Bhojpuri Actress Award At Bharat Icon Award 2018...

भारत आइकॉन अवार्ड 2018 में संगीता तिवारी को मिला बेस्‍ट भोजपुरी एक्‍ट्रेस का अवार्ड

भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री संगीता तिवारी को भारत आइकॉन अवार्ड 2018 में बेस्‍ट भोजपुरी एक्‍ट्रेस का अवार्ड मिला। रॉयल हेरिटेज ग्रुप द्वारा मुंबई के इशकॉन ऑडिटोरियम (जुहू) में आयोजित इस अवार्ड से नवाजा गया। बेस्‍ट भोजपुरी एक्‍ट्रेस का अवार्ड मिलने के बाद संगीता ने खुशी जाहिर करते हुए इस अवार्ड के आयोजक और अपने फैंस का आभार जताया। उन्‍होंने कहा कि भारत आइकॉन अवार्ड ने मुझे जो सम्‍मान दिया है, उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं। यह अवार्ड पाकर मैं आज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।
  

संगीता ने कहा कि जब आपकी मेहनत को सम्‍मान मिलता है, तो आप पर उससे बेहतर करने की प्रेरणा भी मिलती है। लोगों की अपेक्षाएं बढ़ जाती है। भारत आइकॉन अवार्ड 2018 के बाद ने मुझे और अच्‍छा करने के लिए उत्‍साहित कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि मुझे अपने काम पर और अपने फैंस पर पूरा भरोसा है। इसलिए मैं उनके भरोसे को तोडने का कभी सोच भी नहीं सकती हूं। यह अवार्ड भी मेरे फैंस औ भोजपुरिया दर्शकों की वजह से मुझे मिली है। संगीता ने अपने पैरेंटस को याद करते हुए कहा कि मैं अपने माता – पिता का भी आभार व्‍यक्‍त करना चाहूंगी, क्‍योंकि आज मैं जो कुछ हूं उनके प्‍यार और सपोर्ट की वजह से हूं।

बता दें कि संगीता की अपकमिंग भोजपुरी फिल्‍म ‘सुपरस्‍टार राधे रंगीला’ बन कर तैयार है, जिसमें उनके अपोजिट राकेश मिश्रा हैं। एक्‍शन पैक्‍डइस फिल्‍म के निर्माता रामकरन गौड़, राधेश्याम गौड़, सह निर्माता अरुण कुमार दुबे निर्देशक राम जे. पटेल और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।यह फिल्‍म राधेश्‍याम के. आर. पी. फिल्‍म विजन और अरूण दुबे के श्रीसदगुरू एंटरटेमेंट हाउस के बैनर तले बनी है।  —–Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)