nav-left cat-right
cat-right

Shubhi Sharma Gets Unique Gift From Nirhua Entertainment On Her Birthday...

निरहुआ एंटरटेनमेंट का  शुभी शर्मा को अनोखा तोहफा।

भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा के इस साल का जन्मदिन उनका एक बरसो पुराना सपना पूरा करने के लिए याद किया जाएगा । उनके इस सपने को पूरा किया है बहुचर्चित फ़िल्म निर्माण कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट ने ।  फ़िल्म जगत के सभी मुख्य कलाकारों के साथ काम कर चुकी शुभी शर्मा अक्सर अपने इंटरव्यू में कहा करती थी कि उन्होंने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ कई फिल्म की है लेकिन उनके ऑपोजिट काम करना उनका लक्ष्य है । आखिरकार , निरहुआ एंटरटेनमेंट ने उनके जन्मदिन पर उनकी यह इच्छा पूरी कर दी । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग समाप्ति के बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है ।  इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के अपोजिट यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ साथ  ड्रीम गर्ल कही जाने वाली शुभी शर्मा भी है । लेखक निर्देशक मंजुल ठाकुर की इस फ़िल्म के संवाद लेखक हैं अरविंद तिवारी , संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा , गीतकार हैं प्यारेलाल यादव , आज़ाद सिंह और श्याम देहाती ।

निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं सिद्दार्थ सिंह , कला निर्देशक है नजीर शेख  , ड्रेस डिजायनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन , ड्रेस मैन हैं गुड्डू । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव , प्रोडक्शन मैनेजर हैं राजेश भगत जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा , संजय पांडे , किरण यादव, श्वेता वर्मा , आशीष शेन्द्रे , समर्थ चतुर्वेदी , संजना सिंह , पवन राजपूत , ऋतु पांडे , उपासना वैष्णव , ललित उपाध्याय और राजवीर सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म का संगीत निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किया जाएगा ।  बहरहाल , शुभी शर्मा ने निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड   के प्रवेश लाल यादव और जुबली स्टार निरहुआ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा कुछ  हो ही नही सकता है ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Kanak Yadav Wins Hearts Of Cinegoers Of Uttar Pradesh...

कनक यादव ने जीता उत्तर प्रदेश के दर्शकों का दिल

भोजपुरी सिने जगत में अपनी मुकम्मल पहचान बना चुकी खूबसूरत बाला सिनेतारिका कनक यादव ने अपने अदायगी के जादू से दर्शकों का दिल जीत ली हैं। जी हां, बिहार, झारखंड में सफल प्रदर्शित भोजपुरी फ़िल्म रब्बा इश्क ना होवे अब उत्तर प्रदेश में भव्य पैमाने पर प्रदर्शित की गई है। इस फ़िल्म में उनके किरदार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। उनका अपने प्यार को किसी की खुशी के लिए कुर्बान कर देने वाला अभिनय व मासूमियत दर्शकों का मन जीत लेता है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में  कनक यादव के साथ युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और ऋतू सिंह हैं। यह प्रेम तत्रिकोण प्रेम प्रसंग सिनेप्रेमियों बहुत भा रहा है। इस फ़िल्म में कल्लू का पुजारी वाला रूप जहाँ मन मोह लेता है, वहीं प्यार में पागल प्रेमी कल्लू मंत्रमुग्ध कर देते हैं। कल्लू और कनक की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों के दिल मे अलग छाप छोड़ रही है।

उल्लेखनीय है कि रीयल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले निर्मित फ़िल्म रब्बा इश्क ना होवे के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह,  निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव हैं। रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार मनोज मतलबी, एस के चौहान, श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी हैं और संगीतकार अविनाश झा घुंघरू हैं। छायांकन नीटू इकबाल, मारधाड़ हीरा यादव का है। नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे, कला निर्देशक अशोक विश्वकर्मा हैं। मुख्य भूमिका में कनक यादव के साथ युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू , ऋतू सिंह, मनोज टाईगर, मिट्ठू मार्शल,  हर्ष ठाकुर, देव सिंह, दीपक सिन्हा, सोनिया मिश्रा, कमलाकांत मिश्रा, अजय मिश्रा, रमेश द्विवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा हैं।

———–Ramchandra Yadav P.R.O.

Neha Shree’s Chana Jor Garam Appreciated By Audience...

नेहाश्री का चना जोर गरम खा खुश हुए दर्शक

बॉलीवुड की तरह अब भोजपुरी फिल्मों में भी कुछ अनोखे कहानियों पर भी फिल्म बनने का प्रचलन शुरू हो गया है, जिसमें हर तरह की कठिन दृश्यों को फिल्माया जाता है. अब इसी तर्ज पर भोजपुरी फिल्म ‘चना जोर गरम’ का निर्माण किया गया और इसी शुक्रवार फ़िल्म रिलीज हुई  । बिहार झारखंड में इस फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है । . इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए हैं ख़ासकर टाइटल सांग जिसमे राजस्थानी क्वीन से मशहूर अभिनेत्री नेहाश्री चनाजोर गरम बेचते नजर आती हैं।  निर्मात्री व एक्ट्रेस नेहाश्री व निर्देशक रितेश ठाकुर ,  फ़िल्म के हीरो आदित्य ओझा ने पत्रकारों को बताया की फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है ।

आपको बता दें कि फिल्म  नाग-नागिन के अनोखे कहानियों से सजी हुई है, जिसमें एक से बढ़कर एक अद्धभुत व आकषर्क दृश्य फिल्माया गया है ।  नाग-नागिन की अनोखी कहानी से सजी फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं । नेहाश्री ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म अन्य टेरिटरी में रिलीज होगी । चनाजोर गरम   में प्रमोद प्रेमी, आदित्य ओझा, नेहाश्री, पूनम दूबे और आरके गोस्वमी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ———-Uday Bhagat (PRO)

Heena Panchal Photoshoot while doing Workout in Gym...

The present generation is very obsessed with working out and following diet in order to keep fit and have a healthy body, the perks of which is a good look as well. Celebrities all over the world are one level more obsessed than others in order to keep their body toned as they have to look very appealing on screen. Bollywood is even more obsessed with lean toned body for actresses and six pack abs for actors. Due to the competition and the urge to look good, the actresses are constantly seen working out and losing weight so as to fit into those itsy bitsy bikini and look super-hot on the big screen.

Since they are also role models to a number of youth fans around the world, the pressure to look good is more. Model come actress Heena Panchal is the ones who set an example and showed their obsession to fitness.

Now whether it is strength training or cardio, Pilates, Weight Lifting or yoga, Heena Panchal include distinctive types of exercise in their workout plan to stay in shape and stay healthy.  Heena has so far has danced in item songs in several films including Ae Raja, Mohalle Mein Hookah, Bevda-Bevda, Raju O Raju, Takmak Takmak. Choreographer Saroj Khan once said about Heena – “I am giving Bollywood a new dancing diva and skilled dancer.”

———Pigeon Media- (Abhishek Dubey PRO)

Poonam Dubey Busy With Shooting With Ritesh Pandey For Film Giraftar...

पानी मे आग लगा रही है पूनम

मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश दमन में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही है । जी हां , पूनम इन दिनों गायक से नायक बने रितेश पांडे के साथ अपनी अगली फिल्म गिरफ्तार की शूटिंग में व्यस्त हैं । निर्माता राहुल साहनी और निर्देशक रवि सिन्हा की इस फ़िल्म में वह ग्लेमरस भूमिका में हैं । पिछले दिनों पूनम और रितेश के ऊपर एक गाना फिल्माया गया ।

झील में फिल्माये गए इस गाने में दोनों ही रोमांटिक अंदाज़ में दिखे । पूनम ने बताया कि गाना काफी अच्छा और कर्णप्रिय है और इसका फिल्मांकन भी खूबसूरत तरीके से किया गया है जिसके कारण इसमें अश्लीलता कहीं से नजर नही आएगी । अपको बता दें कि पूनम जितनी खूबसूरत और अभिनय में मंझी हुई अदाकारा है उतनी ही अच्छी डांसर है । बहरहाल , पूनम पूनम इन दिनों अपनी अदाओं से अपने दीवानों को बुरी तरह जख्मी करने की राह पर है ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Actress Heena Panchal Birthday Bash

A Bollywood performer and dancer, people often call her ‘Malaika’ of south Indian film. The very hot and sensational beauty of Bollywood Heena Panchal is stealing the limelight. She was seen celebrating her birthday along with her friends, Family and colleagues. Everyone was seen enjoying the party till wee hours. Looks like they partied till sunrise!

   

 

Heena has so far has danced in item songs in several films including Ae Raja, Mohalle Mein Hookah, Bevda-Bevda, Raju O Raju, Takmak Takmak. Choreographer Saroj Khan once said about Heena – “I am giving Bollywood a new dancing diva and skilled dancer.”

———Pigeon Media (Abhishek Dubey)