nav-left cat-right
cat-right

Soniya Bansal A Beauty With Brain In Bollywood From Army Background...

Daughter of a BSF officer Baijnath Bansal, from Agra, Soniya Bansal has acquired her place in Bollywood. She did her post-graduation from Kanpur city, she moved for further studies in Delhi, from Delhi Public. There after she joined Mandi House with inspiration from her friends, definitely with support of her parents Baijnath and mother Santosh Devi Bansal and two sisters, Priya & Aarti Bansal.

 

Her destiny brought her to the glamorous world of Bollywood in Mumbai, where she did some fashion shows for Filmfare and Lakme, she has also done many TV Ad Films, which carved her way to entry in Bollywood, she got her first break in film “100 Crore” in lead role with Rahul Roy, Shakti Kapoor, Vishal Mohan and Pankaj Berry, Soniya’s “upcoming film is ‘Naughty Gang’, Soniya also appeard in Webseries of Netflix, Two video song for Zee and Venus Company. It is just beginning, without any Godfather in glamour world and in such a tender age, she is being noticed by film makers, let’s hope for another Priyanka Chopra in making “SONIYA BANSAL”.

Soniya Bansal can be contacted on What’s App No 90043 90810,

INSTA ID-soniyaofficial123

E-mail address soniyabansal490@gmail.com

सोनिया बंसल, एक अभूतपूर्व सुन्दरी, की दस्तक बॉलीवुड में।

आगरा के बी एस एफ अफसर बैजनाथ बंसल की सुपुत्री सोनिया बंसल, बॉलीवुड में अपना स्थान बनाने की ओर अग्रसर है। कानपुर से पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी कर, अपने दोस्तों की प्रेरणा से मंडी हाउस जॉइन किया, इसमें उसके पिता बैजनाथ एवं माता संतोषी देवी बंसल एवं बहने प्रिया और आरती बंसल का भरपूर सहयोग रहा है।

विधि का विधान उसे मुम्बई के ग्लैमर की दुनिया बॉलीवुड में ले आयी। यहाँ फ़िल्मफ़ेअर और लैक्मे के लिए फैशन शो में शामिल होने के साथ टी वी के लिए विज्ञापन फिल्मों में काम किया, जिससे बॉलीवुड में उसका मार्ग प्रशस्त हुआ। नतीजा उसे पहली फ़िल्म “१०० करोड़” में हीरोइन के रूप में अनुबंधित किया गया, जिसमे वह राहुल रॉय, शक्ती कपूर, विशाल मोहन एवं पंकज बैरी के साथ लीड रोल निभाया, और अब उसकी आने वाली फिल्म है ‘नॉटी गैंग’ है। इसके अलावा सोनिया ने ‘नेटफ्लिक्स’ के लिए वेबसिरिज किया, और ज़ी एवं वीनस कंपनी के लिए दो वीडियो सॉन्ग भी किये। यह तो सिर्फ शुरुआत है, इतनी कम उम्र में कई फिल्ममेकर्स की निगाहों में सोनिया आ चुकी है, के उसके उज्ज्वल भविष्य में कोई संदेह नहीं है। मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बाद आर्मी बैकग्राउंड से एक और अभिनेत्री सोनिया बंसल का आगमन, निस्संदेह आशाएं दिलाती हैं।

सोनिया बंसल को वाट्सएप नम्बर 90043 90810, इंस्टाग्राम soniyaofficial123, और ईमेल soniyabansal490@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Pallavi Kulkarni Bollywood Actress Appreciated by Audience And Critics In Rakesh Sawant’s Tamil Film Amavasai...

Pallavi Kulkarni bollywood Actress who has played a vital role and and 2 songs in recently released Rakesh Sawant’s Tamil Film Amavasai has been appreciated by the audience and critics as well.

In a very short span of time charming sensational actress Pallavi Kulkarni has made her presence felt in Film industry, TV and regional films with her acting calibre. With just few releases to her credit but has become sensational sought after actress for many pivotal roles.

 

She has many films And Webseries nearing completion. With many new films starting soon for which dates and negotiations are in process. Her face is her fortune, acting, dancing & her figure is her additional plus point and her fantastic performance has made her one of the most praiseworthy leading lady of Hindi other regional films as well.

https://youtu.be/XOFhsxfnkY0

https://youtu.be/AclKnu8ClwU

https://youtu.be/AS2xpKjvwms

Bhavya Chaudhry Actress : Tanushree Dutta is doing publicity stunts...

तनुश्री दत्ता पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं – नवोदित अभिनेत्री भाव्या चौधरी।

तनुश्री को इमरान हाशमी के साथ बोल्ड दृश्य करना तो ठीक लगा-नवोदित अभिनेत्री भाव्या चौधरी, आंदोलन नकली है और बिग बॉस में जाने के लिए यह सब किया जा रहा है, नवोदित अभिनेत्री भाव्या चौधरी की बेबाक राय

बॉलीवुड में एक और नवोदित अभिनेत्री भाव्या चौधरी अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। बॉलीवुड में वह “ईकीश तारिक शुभ मुहूर्त” मूवीज़ के ज़रिए डेब्यू कर रही हैं। वह अपनी पहली फिल्म के बारे में अधिक उत्साहित है। जब मैं ने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे इस स्क्रिप्ट से प्यार हो गया, इसलिए मैंने यह फिल्म कुबूल कर ली। यह चरित्र अन्य फिल्म से अलग है। यह पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। आप अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं। और आप इस फिल्म का आनंद लेंगे। मैंने अपने निर्देशक पवन कुमार चौहान से कई चीजें सीखीं।

संजय मिश्रा के बारे में भाव्या कहती हैं वह कमाल के अभिनेता हैं। वह हमेशा अपने चरित्र पर ध्यान केंद्रित रखते हैं, वह कहते हैं कि सेट पर आपको बस अपने चरित्र पर ध्यान देना चाहिए। मुझे पता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। फिल्म का कॉन्टेनट मजबूत है।

 

क्या वह टीवी सीरियल्स में काम करना पसंद करेंगी, इस सवाल के जवाब में भाव्या कहती हैं मुझे बालाजी के धारावाहिक पसंद है। भविष्य में अगर मुझे बालाजी में काम करने का मौका मिलता है। मैं निश्चित रूप से धारावाहिक में काम करना चाहूंगी। जब मैं छोटी थी, मुझे कसौटि जिंदगी की शो पसंद था। मेरा पसंदीदा चरित्र कोमलिका रहा है। उर्वशी ढोलकिया ने इस धारावाहिक में सबसे अच्छी भूमिका निभाई। सेकंड सीजन मे हिना खान के प्रोमो से प्यार करती हूं। हिना खान कोमलिका की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री है। मुझे धारावाहिक पसंद रहा है।

बॉलीवुड में मि टू अभियान को लेकर हो रहे हंगामे पर भाव्या एक अलग राय रखती हैं। बॉलीवुड में नाना पाटेकर शानदार अभिनेता हैं। मुझे लग रहा है कि तनुश्री दत्ता पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं। वह अभी क्यों कह रही है क्यों उन्होंने दस साल पहले आवाज नहीं उठाई थी। जब वह इमरान हाशमी के साथ बोल्ड दृश्य कर रही थी तो वह ठीक था। यह बॉलीवुड इंडस्ट्री है, यहां को स्टार के ज़रिए शरीर को छूने का चांस है। यदि आपको इस में समस्या है तो आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रवेश नहीं करना चाहिए। मीटू आंदोलन नकली है और बिग बॉस में जाने के लिए यह सब पब्लिसिटी स्टंट है। मुझे बिग बॉस शो पसंद है। मेरे पसंदीदा प्रतियोगी दीपिका ककर हैं। उनके पास नेतृत्व की गुणवत्ता है। अगर मुझे बिग बॉस के घर में जाने का मौका मिलता है। तो मैं गपशप, लड़ाई झगड़े, जोक सुनाकर और कई और चीजों से दर्शकों का मनोरंजन करूंगी।

———-Akhlesh Singh (PRO)

Pratiksha Upadhay Actress Celebrated Her Birthday With Muhurat Of Jhansi IPS Bhojpuri Film...

अभिनेत्री प्रतीक्षा उपाध्याय ने अपने जन्मदिन पर किया फ़िल्म झांसी आइपीएस का मुहूर्त

अभिनेत्री प्रतीक्षा उपाध्याय ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के साथ साथ पिछले दिनों मुम्बई में एक भोजपुरी फ़िल्म झांसी आइपीएस का मुहूर्त भी किया। इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक कोडी एन प्रसाद हैं,जबकि इसकी निर्मात्री खुद प्रतीक्षा उपाध्याय हैं। फ़िल्म के संगीतकार चिन्नी कृष्णा हैं जबकि डीओपी गोपीनाथ हैं। मुम्बई के गोरेगाँव वेस्ट में स्थित आशुतोष फ़ूडज़ी में हुए इस शानदार इवेंट में अदाकारा प्रतीक्षा उपाध्याय का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया जहां फ़िल्म इंडस्ट्री के कई मेहमान मौजूद थे। सबने प्रतीक्षा को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी और बतौर प्रोड्यूसर उनकी फिल्म झांसी आइपीएस की कामयाबी की दुआ की।

इस अवसर पर बर्थडे का एक बेहतरीन केक भी काटा गया। कई मेहमान प्रतीक्षा के लिए तोहफे भी लेकर आए।

प्रतीक्षा उपाध्याय अपनी फिल्म झांसी आईपीएस को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िल्म के पोस्टर में प्रतीक्षा का एक इंटेंस लुक दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह इस फ़िल्म में एक गंभीर किस्म का रोल करने जा रही हैं।

भोजपुरी सिनेमा में महिला प्रधान फ़िल्मे कम ही बनती हैं, ऐसे में झांसी आईपीएस जैसी वीमेन ओरिएंटेड मूवी बनाना प्रतीक्षा के लिए बड़ी बहादुरी और हिम्मत का काम है। इस फ़िल्म की पूरी ज़िम्मेदारी प्रतीक्षा के कंधों पर होगी मगर वह बेहद आत्मविश्वास से भरी नज़र आईं। उनका मानना है कि हीरोइन प्रधान फिल्मो को भी दर्शक पसन्द करते हैं। इस फ़िल्म की कहानी अच्छी है जो ऑडिएंस को अपील करेगी।

Akhlesh Singh(PRO)

Actress Kajal Raghwani Will Fulfil the Dreams Of Her Mother...

अपनी माँ के सपनो को पूरा की अभिनेत्री काजल राघवानी ।

Exclusive News by Publish Media

प्रियंका, आलिया और श्रद्धा कपूर की तरह भोजपुरी स्टार काजल राघवानी भी बनी सिंगर काजल के माँ का सपना था कि मेरी बेटी सिंगर बने ,गायिका के रूप में काजल पहला देवी गीत माता के चरणों मे समर्पित की ।जिसका बोल है ” शिव के शिवानी हो रहा है लोकप्रिय बॉलीवुड में जिस तरह अभिनेत्रियां सिंगर्स बनती जा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा,परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट ने अपनी आवाज़ों में बेहतरिन गाने भी गाए हैं। अब इसी लिस्ट में भोजपुरी की हिट एक्ट्रेस काजल राघवानी भी शामिल हो गई है। जी हां, काजल राघवानी भी अब गायिका बन गई है। हालांकि भोजपुरी फ़िल्म जगत में हीरोज़ सिंगर से ही एक्टर और फिर स्टार बने हैं। मनोज तिवारी, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव की मिसाल हमारे सामने है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी की जोड़ी सुपर हिट मानी जाती है। काजल राघवानी की आवाज़ में गाया हुआ पहला गीत सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है.

शिव के शिवानी नाम के अल्बम को लोटस म्यूजिक ने रिलीज़ किया है। मधुकर आनंद के संगीत पर संदीप साजन ने इस गीत के शब्द लिखे हैं जिन्हें काजल राघवानी ने अपनी मधुर आवाज से इसे खूबसूरत बना दिया है। काजल राघवानी का यह पहला भोजपुरी देवी गीत है जिसे नवरात्रि के उपलक्ष्य में जारी किया गया जिसे श्रोताओं और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी फिल्मों में खूब पसंद की जाती है। अब जिस तरह बतौर सिंगर काजल राघवानी का पहला गाना यूट्यूब पर व्यूज़ बटोर रहा है, इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि काजल के फैंस उन्हें गायिका के रूप में भी ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। काजल राघवानी की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग के कारण ये गाना यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है.

—–Akhlesh Singh (PRO)

STYLE DECODE OF IRA (AMYRA) FOR TRIP 2

Trip 2 is back with new enteries, destinations and stories. Amyra Dastur plays the role of Ira, she’s Nazia’s (Mallika Dua’s) cousin sister.

She’s really quirky, odd and very independent. Brief was to incorporate a gypsy, wanderer type of style in order to show off the difference between Amyra and the rest of the girls. Even the Indian wear which she wears is more on the gypsy zone, ‘don’t mess with me’ kind of vibe.

Her style is very out there and it’s definitely in the Bohemian zone but as one can see, the prints are mixed and don’t match. It’s meant to show off her rebellious nature.

Again pairing the black boots with the dainty white dress is meant to show off the unconventional sense of Fashion and confidence of the character.  Amyra had to undergo a week of trials until they finally managed to narrow down on the looks.

Catch few pictures from her transformation to Ira here: