nav-left cat-right
cat-right

Actress Mini Bansal will Be Seen in Krishna Abhishek’s Film, Sharmaji Lag Gayee...

एक्ट्रेस मिनी बंसल दिखेंगी कृष्णा अभिषेक की फिल्म ‘शर्मा जी की लग गई’ में।

2014 की  मिस रायगढ़ रह चुकी मिनी बंसल,अब बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी बंसल को अब एक और बड़ी फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल मिला है.  इस फिल्म का नाम है ‘शर्मा जी की लग गई’ जिसमे मिनी बंसल का एक बेहद अहम किरदार है. आपको बता दें कि इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे भी हैं. उल्लेखनीय है कि मिनी बंसल को हिंदी शोर्ट मूवी ‘ब्लाइंड विंडो’ के लिए अवार्ड भी मिल चूका है. निर्देशक मनोज शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 15 मार्च को रिलीज़ होने जा रही कॉमेडी फिल्म ‘शर्मा जी की लग गई’ में मिनी बंसल एक अलग ही अवतार में नज़र आएँगी.

 

मोडलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम मिनी बंसल ने मायानगरी में बहुत कम वक्त में बिना किसी गॉड फादर के अपनी एक पहचान कायम कर ली है. हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी ने अपना फ़िल्मी नाम मिनी बंसल रखा है. उनकी कई शोर्ट मूवीज रिलीज़ हुई हैं जिसमे उनके काम की काफी प्रशंसा हुई है. वह कई कमर्शियल ऐड में भी दिख चुकी हैं. कई रैम्प शोज़ का हिस्सा रही मिनी बंसल की फैन फोलोविंग बहुत है. रैम्प शो अवार्ड से नवाजी गई मिनी का पंजाबी म्यूजिक अलबम ‘मुंबई की छोरी’ काफी पसंद किया गया. उन्होंने ‘उड़ते परिंदे’ और ‘मेरी शान है’ जैसे आइटम गीतों पर डांस कर के उन्होंने खूब तारीफें पाई हैं.

बिना किसी गॉड फादर के मिनी ने जो सफ़र तय किया है वह प्रशंसा के योग्य है. अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर उन्होंने कृष्णा अभिषेक,जया प्रदा और गोविंदा के साथ “भगवान के लिए मुझे छोड़ दो” में अहम भूमिका निभा रही है. उन्होंने बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की भी कई फिल्मो में अभिनय किया है. शेमारू म्यूजिक कम्पनी की थ्री गर्ल्स में लीड रोल प्ले करके उन्होंने अपना नाम कायम किया है. उन्हें बेस्ट अपकमिंग एक्ट्रेस का टाइफा अवार्ड भी मिला है.

अब मिनी बंसल की सारी उम्मीदें ‘शर्मा जी की लग गई’ पर टिकी हुई हैं. रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी ,वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट की फ़िल्म शर्माजी की लग गई का ट्रेलर और पोस्टर लांच हो चूका है। निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा और मेहुल कुमार इस ट्रेलर को लांच करने आये थे। मनोज शर्मा इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं। फ़िल्म १५ मार्च को रिलीज़ होगी जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी के पास है। इसका टाइटल काफी इंट्रेस्टिंग है. फिल्म को बेहतेरीन ढंग से शूट किया गया है. यह एक लाईट हार्टेड कॉमेडी है. कृष्णा अभिषेक इस फिल्म में एक अख़बार के एडिटर का रोल कर रहे हैं. इस अख़बार में शर्मा जी (ब्रिजेन्द्र काला ) एक कॉलम लिखते है. मिनी बंसल को उम्मीद है कि यह कॉमेडी फिल्म दर्शको को बेहद पसंद आएगी

——Akhilesh Singh PRO

Gehana Vasisth Surprises Her Fans With 2 Beautiful Songs On Valentines Day...

Gehana vasisth is an popular Bollywood actress who have done many tv shows and films… On this valentines she have Come with two beautiful song one is Manmeriye which Releases by Zee music and Second is Pal Pal which is Under Banner of Venus.

Gehana is popular known for her serial Siddhivinayak Which she plays very pivotal role. She has few films in her kitty this year one of them will come mid of this year…

 

During media interaction Gehana said ” My fans will be surprised after watching this song. Because people know me for exposing but this time I am doing content orinted character in both the music videos. And Ready to surprise my fans with my upcoming Projects.

ज़ी म्यूजिक और वीनस पर हुआ प्रसिद्ध मॉडल और एक्ट्रेस गहना वशिष्ट के  २ सांग लांच

आप को बतादें बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा गहना वशिष्ट के २ खूबसूरत सांग वेलंटाईन  डे पर लांच किये गए जिसे लोग बहुत  प्यार दे रहे हैं एक ही दिन में दर्शकों का इतना प्यार मिला  है के वीडियो पर लाखों व्यू आ चुके हैं जिसे देख कर अदाकारा गहना ने सब का धन्यवाद किया और मीडिया से बात करते हुए अपने कुछ आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया गहना ने वेलंटाईन डे पर ये भी कहा के वो अपने लिए एक लड़का ढूंढ़ रही हैं अब देखना ये होगा के उनके लायक लड़का मिल पाएगा या नहीं

गहना का पल पल सांग वीनस और मंमीरए सांग ज़ी म्यूजिक से आप सुन सकते हैं

गहना पिछले एक साल से सिद्धिविनायक सीरियल कर रही हैं २० से ज़ियादा साउथ की फिल्मे कर चुकी हैं और आपने फिल्म का रिव्यु करते हुए तो ज़रूर देखा होगा

Indranee Talukder’s Film Khandala Night Released...

*Khandala Night* is a horror suspense movie produced and directed by Shankar Mehra. Music is composed by Dhiraj Sen. Indranee Talukder is playing the female lead in this film.

Indranee plays the role of Sanam who is a very strong girl and how she has been struggling to get out her husband from the hand of an evil spirit and finally she achieves the victory over the evil spirit.

Indranee Talukder has been getting appreciation for her performance of this movie. Indranee Talukder was able to receive Dr S Radha Krishnan Memorial Award 2018 for her performance of this movie. Apart from it, Khandala Night has received India International film festival  Goa (IIFF)International Film Council Festival Mumbai(IFCF)respectively for its story.

Actress Chandani Singh As STF In Coming Film

एसटीएफ में शामिल हुयीं चांदनी सिंह

भोजपुरी फिल्मों मेंस्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के महिला विंग की भूमिका शायद ही आपने कभी देखा होगा लेकिन पहली बार एसटीएफ की एक महिला अधिकारी की भुमिका निभाते दिखेंगी अभिनेत्री चांदनी सिंह।  चांदनी सिंह एक फिल्म क्रेक फायटर में एक लेडी पुलिस इंस्पेक्टर की भुमिका में नजर आयेंगी। हालांकि इस बात की पुष्टी अबतक ना ही चांदनी सिंह ने किया है और ना ही फिल्म क्रेक फायटर की किसी टीम ने । ये बात उड़ी कहां से इसके बारे मेंपता चला कि चांदनी सिंह का एक फोटो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें वह एसटीएफ की एक महिला अधिकारी के गेटअप में नजर आरही हैं। इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुख्य भुमिका है। इस फिल्म की शुटिंग इन दिनों रांची में चल रही है।

    

इस फिल्म में अपनी भुमिका को लेकर चांदनी सिंह अपना मूंह नहीं खोल रही है मगर क्रेक फाईटर के सेट से छनकर आरही खबरों पर यकीन करें तो चांदनी सिंह के हिस्से एक शानदार फिल्म आयी है और अभी तक किसी भी भोजपुरी नायिका ने किसी भी फिल्म में स्पेशल टास्क फोर्स की महिला अधिकारी की भुमिका नहीं निभायी है और ये पहली बार हुआ है जब इतनी शानदार भुमिका सिर्फ चांदनी सिंह के हिस्से में आयीहै। फिलहाल असलियत क्या है इसके लिये फिल्म के रिलीज का इंतजार करना ही बेहतर है। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं सुजीत सिंह।

Aanara Gupta Appreciated For Web Series Of Alt Balajai Hero Wardi Wala...

हॉट अदाकारा अनारा का चमका सितारा ।

एकता कपूर के आल्ट बालाजी की वेब सिरीज़”हीरो वर्दी वाला” में अनारा गुप्ता की एक्टिंग की जा रही है पसंद ।

मिस जम्‍मू रह चुकी अनारा गुप्‍ता के सितारे आजकल बुलंदी पर हैं। भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाली और लगभग हर स्टार के साथ काम कर चुकी अनारा अब जल्द ही एक बॉलीवुड मूवी में दिखाई देंगी. इस हिंदी फिल्म में उनका किरदार एक प्रेस रिपोर्टर का होगा और अनारा गुप्ता अपनी इस फिल्म और अपने इस कैरेक्टर को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

दूसरी तरफ अनारा ने एकता कपूर की कम्पनी एएलटी बालाजी की वेबसीरीज ‘हीरो वर्दी वाला’ भी किया है. इस वेब सिरीज़ में अनारा ने सलमा का रोल किया है और दर्शक उनकी इस भूमिका को बेहद पसंद कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग और उनके लुक को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस वेब सिरीज़ को लेकर अनारा कहती हैं ”महेश पाण्डेय के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं ऑल्ट बालाजी की भी तारीफ करना चाहूंगी जिन्होंने इसे बनाया है और ऐसी वेब सिरीज़ को एक उम्दा प्लेटफोर्म दिया है. ऑल्ट बालाजी के साथ काम करना और इस टीम के साथ जुड़ना ही मेरे लिए गर्व की बात है.”

आपको बता दें कि इस सिरीज़ में निरहुआ एक दमदार पुलिसवाले के किरदार में है. इसमें आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं. यह एएलटी बालाजी इंटरटेनमेंट ऐप पर रिलीज हुई है.

आपको बता दें कि इस वेब सीरीज को महेश पांडे प्रोडक्शन एल एल पी द्वारा बालाजी टेलीफिल्म की सहयोगी कम्पनी ऑल्ट बालाजी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ‘हीरो वर्दी वाला’ में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तेजस्वी प्रताप नाम के पुलिस ऑफ़िसर की भूमिका में हैं. हीरो वर्दी वाला का निर्माण मधु पांडे और महेश पांडे ने किया है जबकि सहयोगी निर्माता हैं मुकेश पांडे.

आपको बता दें कि अनारा आजकल अपनी भूमिका को लेकर बड़ी सजग रहने लगी हैं और अपने किरदारों में वैरियेशन लाना चाहती हैं। बकौल अनारा ”मुझे अलग अलग तरह के कैरेक्‍टर प्‍ले करने में मजा आता है। अपने सभी किरदार में कुछ नया करने की कोशिश करती हूं। मैं गाना भी वही चुनती हूँ, जिसमें नयापन हो। मैं अपने काम में काफी मेहनत भी करती हैं।’

—-Akhlesh Singh (PRO)

Mrinmai Kolwalakar’s Sneak Peek Of Her Role In END COUNTER...

It Is Produced Under The Banner Of AJ Digital entertainment  & Gold Coin Entertainment. Being Produced  Alok Shrivastava & Jatin Upadhyay.

Starring – Prashant Naraynan, Abhimanyu Singh, Anupam Shyam , Mrinmai Kolwalkar , Vrajesh Hirji, Eshaan Qureshi, Satyamvada Singh, Satyashil Naik , Ranjeet and  Udai Tikekar.

Story , Screenplay , Dialogues & Direction – Alok Shrivastava

Producers –Alok Shrivastava & Jatin Upadhyay

DOP – Ashok Jamuar

Music – Rahul Jain

Singers – Jointa Gandhi & Rahul Jain

Lyrics – Kunal Verma & Rahul Jain

Action – Darshan Singh Mahal

Art – Tushar Gupte

Background – Nikhil Kamath

https://www.facebook.com/560493534161062/posts/988052354738509/

https://youtu.be/Dq09UgdEqj4