nav-left cat-right
cat-right

Actress Chandani Singh Music Video Gets 247 Million Views On Youtube...

चांदनी सिंह के इस म्युजिक विडियो को २४७ मिलियन लोगों ने देखा

चांदनी सिंह को चर्चा में बने रहने के लिये कुछ नहीं करना पड़ता है। अक्सर वह खुद ही चर्चा में आजाती हैं। फिलहाल वह भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव के साथ अपनेम्युजिक विडियो मिलते मरद हमके भूल गईलूको लेकर चर्चा में हैं । यह म्युजिक विडियो भोजपुरी मेंअबतक का  दुसरा सबसे ज्यादा देखा गया म्युजिक विडियो है। इस म्युजिक विडियो को अबतक २४७ मिलियन लोगों ने देखा है और यह भोजपुरी में दुसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला म्युजिक विडियो बन गया है। इस म्युजिक विडियो को जारी किया है आदि शक्ती फिल्म्स प्राईवेट लि मिटेड ने जबकि पहले स्थान पर है वर्ल्ड वाईड का म्युजिक विडियो छलकत हमरो जवनिया ए राजा जिसे अबतक २७५ मिलियन लोगों ने देखा है।

 

तीसरे नंबर पर है वेब म्युजिक का म्युजिक विडियो राते दिया बुताके पिया क्या क्या किया। जिसे १२८ मिलियन लोगों ने देखा है।  मिलते मरद हमके भूल गईलू म्युजिक विडियो में खेशारीलाल यादव अपनी प्रेमिका बनी चांदनी सिंह को देखकर दर्द भरा गाना गाते हैं। इस म्युजिक विडियो की खुब तारीफ की जारही है। आपको बतादें कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली चांदनी सिंह का यह म्युजिक विडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है। लगभग चार मिनट के इस म्युजिक विडियो को २५ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। गाने में खेसारी लाल यादव लाल रंग की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और उनके गले में कई सारी सोने की चेन दिखाई दे रही हैं। वहीं अभिनेत्री चांदनी सिंह ब्‍लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह साथ आए हों। ये दोनों सितारे पहले भी कई वीडियोज से धमाका कर चुके हैं।  फिलहाल चांदनी सिंह को हरतरफ से बधाई मिल रहा है।

Sanchita Banerjee & Kishan Rai – Mere Pyar Se Mila De...

संचिता बनर्जी और किशन राय मुँगरा बादशाहपुर में  

सुपरडुपर भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 2 एवं  क्रेक फाईटर में अपने अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी संचिता बनर्जी इन दिनों स्टाइलिश अभिनेता किशन राय के साथ उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के मुँगरा बादशाह पुर में भोजपुरी फिल्म मेरे प्यार से मिला दे की शूटिंग में व्यस्त हैं। राय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म का भव्य पैमाने पर मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। यह फिल्‍म बेहद सामाजिक और पारिवारिक परिवेश में निर्मित की जा रही है। इस फिल्म में भोजपुरी माटी की मधुरता, रीति-रिवाज, भोजपुरिया संस्कार का समावेश देखने को मिलेगा। यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की दशा और दिशा को बदलने में महत्त्पूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस फिल्म में किशन राय सोलो हीरो लांच हो रहे हैं। इसके पहले वे कई फिल्मों में सहायक नायक की भूमिका में आ चुके हैं।

मेगास्टार रवि किशन के साथ सबसे बड़ा चैम्पियन में नज़र आने वाले वाले हैं। बात करें फिल्म  मेरे प्यार से मिला दे की तो इस फिल्म में किशन राय के साथ संचिता बनर्जी रोमांटिक भूमिका में नजर आने वाली हैं। वे दोनों कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका में हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। इस फिल्म से नवोदित अदाकारा प्राची सिंह को लांच किया है, वे भी सशक्त भूमिक में नजर आने वाली हैं। इस फ़िल्म के निर्माता गोपाल राय हैं, जोकि एक अच्छे अभिनेता भी हैं। उनका लुक और कद-काठी देखकर लोग उन्हें भोजपुरिया अमिताभ बच्चन भी कहते हैं। फिल्म के निर्देशक चंदन सिंह हैं, जिन्होंने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा, संगीतकार मुन्ना दूबे, अजीत मंडल, राम शुक्ला हैं। छायांकन डीके शर्मा, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ नबा शुब्बू (हैदराबाद) का है। कार्यकारी निर्माता विजय मौर्या हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार किशन राय, संचिता बनर्जी, प्राची सिंह, उमेश सिंह, अशी तिवारी, अनूप अरोरा, लोटा तिवारी, महेश आचार्य, अवधेश उज्जैन, सोनिया मिश्रा, पुष्पा शुक्ला, रमजान शाह, संजय राज आदि हैं।

Being Late Is None Of Daisy’s Business

It’s a norm for audiences finding out stories of actors and stars being late on the sets for the shoot but lately a story of something completely contrasting to this took place. Recently a sequence of Gujarati film Gujarat 11 starring Daisy Shah was being shot in Mumbai and the whole team of the movie were shaken when they saw a dedicated and determined Daisy already practicing on the football field for her character that plays a football coach.

People in Gujarat are known for being punctual and thus the team of Gujarat 11 made sure that the whole crew and the cast were on time. Daisy who’s a Gujarati herself surprised everyone by being on the sets of her shoot prior to everyone else training with her football coach.

“Earlier when we saw Daisy arrived and training before even anyone of us reached on the first day of the shoot we were very surprised. But what fascinated us, even more, as this was not just a one-day phenomenon, she was always the first on the sets and her dedication towards the r ole and the film was applaudable.” said one of the crew members of Gujarat 11.

In ‘Gujarat 11’, Daisy will be seen enacting a football coach who builds a football team consisting of kids from juvenile homes and leads them to glory. The film is being shot in different parts of Mumbai and Gujarat and is directed by Chalk and Duster and Natsamrat fame director Jayant Gilatar.

Priyanka Meena A Beauty With A Dream – Mrs Rajasthan 2019 First Runner Up...

Priyanka Meena, who was born in Jaipur, with a family background of IAS and IPS, but she wanted to make her career in Acting and Modeling. After graduating in Economics Honours, and MBA (HR), she is working as HR Manager in Steel Authority of India Ltd, currently posted in Bhilai Steel plant, are the sole supplier of Railway Tracks to IR.

Priyanka Meena will representing Rajasthan in ‘Mrs Diva Of India International 2019’. Her dream is to represent India on International platform, for which she is working hard.

 

Priyanka is married, having a son of 3 years. Beside this she is winner of many Beauty Pegants like ‘Mrs Rajasthan 2019’ first runner up, also as ‘Best Personality’ in same competition, she was also ‘Mrs Bhilai 2018’ winner. Having a height of 5’9, she is very passionate about modelling and acting.

 

Krunali Madke Sharing Screen Space With Sanjay Kapoor In Nidaan...

Who doesn’t want to be a Bollywood diva? And this is not new that many actresses can’t resist from being a part of Bollywood. We have seen actress hit the 100 crore mark or make a heavy impact on Bollywood silver screen. So who’s next? We heard now another actress Krunali Madke is making her Bollywood debut through Nidaan Movie, where she is sharing acreen space with Sanjay Kapoor, which is ready to release on 26th April. Nidaan is the fascinating story of bringing the ancient healthcare system of wellness called Ayurveda. The movie is based on a true story where a man, whose family was told by an allopathic physician that he would never walk, but after the treatment of Ayurveda his life changes.

  

Krunali Madke said, “It’s great for me I’m sharing screen space with Sanjay Kapoor one of Bollywood finest actor. And while preparing for the film I, myself have been surprised to discover how scientific Ayurveda is. I personally believe that our world of today, into a new millennium, is going to need natural arts of healing like it never did ever before. No single film can do justice to the vast science of Ayurveda but for me the film is just a sharing, but the sharing that inspires, naturally”.

Music composed by Praful Herasani and Vishwajeet, Lyrics are from Ikhlas. The film made under the banner of RKM film production, Story and Directed by Manas Kumar and produced by Krunali Madke.

—-Pigeon Media- Abhishek Dubey

I don’t want to be a glam doll: Actress Alfeeya

She is every actresses’ envy as she is bold, beautiful and a super successful business woman! Well, we are talking about the unparalleled beauty with brains, Alfeeya who is a head turner wherever she goes and whichever field that she ventures into! Alfeeya receives the awards and reward from her Bollywood debut’Jihaad’.

She has won several awards Nationally & Internationally in the Best Actress category some of which include Winning Awards at Malta International, Maverick Movie Los Angeles, Cinema London, BareBones USA Film Festival, NRI Achievers Award, National Human Rights & Social Justice Commission, India Unbound Excellency Awards & NATIONAL AWARD for Marketing Excellence as the “Young Achiever of the Year” Presented by Times Network. She also Entered as Best Actress Finalist in Los Angeles Independent, Los Angeles Cinefest, Global Revolution New York, Toronto International, World Film Sanfrancisco, Dadasaheb phalke Foundation etc for her Hindi Feature Film, JIHAD which also has been winning several awards at International Film Festivals circuit and was officially selected for screening at the 71st International Cannes Film Festival 2018.

  

Let us tell you that the movie ‘Jihad’ is an important message-giving film.

Alfeeya has been highly acclaimed for her acting prowess internationally. Recently, in Kolkata, Alfeeya won the Jean Luc Godard Best Actress Award at the prestigious Cult Critic Film Festival 2018, which is an ISO 9001:2015 Certified Organization and an Official Member of Film Society of Lincoln Centre -New York ,University of Cambridge Institute – UK, ICA –Boston, AFI – California, UCLA.

Apart from being an International Award Winning Actress, Alfeeya is also an Award Winning Digital Media entrepreneur, & a Singer.

Being a believer in the power of meticulous preparation, Alfeeya earned her acting chops from the prestigious New York Film Academy, Los Angeles. She is also trained in Belly Dancing & HipHop.

Born and brought up in Dubai, who have no connection with the film industry Alfeeya says, “Our family had shifted to Bengaluru from Dubai and from there I studied high school and then college. I walked Many ramp shows as model and then came to Mumbai in 2015. ”

Believing in the power of preparation, Alfiya has learned the nuances of acting from the prestigious New York Film Academy of Los Angeles. She is also trained in belly dancing and hip hop.

On the question of selecting the movie ‘Jihad’ as her first film, Alfeeya said, “I don’t want to be a glam doll, so when I got ‘Jihad’, I would not only love the story of the film but also My role was much better. Apart from this, the film also gives a great message, so I made my film debut with this movie in Bollywood.” ”

Alfeeya sees the evergreen actress Rekha as her role model. As Alfia said “Rekha ji is a Versatile Actress. I like Priyanka Chopra, Aishwarya Rai, Kareena Kapoor, Vidya Balan and Radhika Apte too. ”

“I am ready for both parellal cinema and commercial Bollywood films. The script for me is more important. I will accept such a role in which I can show my acting abilities and skills. I want to portray each of my characters in the best manner and with full effort. “says a confident Alfeeya who slips into both commercial and art film formats with equal ease.

मैं सिर्फ एक ग्लैम डॉल का रोल नहीं करना चाहती: एक्ट्रेस अल्फिया

वह बोल्ड, ब्यूटीफुल और सुपर सक्सेसफुल बिजनेस वुमन के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं. वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो एक तेज दिमाग के साथ अद्वितीय सुंदरता भी रखती हैं. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, अल्फिया की जिनकी चर्चा फिल्म ‘जिहाद’ को लेकर होती आई है.

उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें से माल्टा इंटरनेशनल, मेवरिक मूवी लॉस एंजिल्स, सिनेमा लंदन, बेयर बोनस यूएसए फिल्म फेस्टिवल, एनआरआई अचीवर्स अवार्ड जैसे पुरस्कार शामिल हैं। टाइम्स नेटवर्क द्वारा प्रस्तुत “यंग अचीवर ऑफ द ईयर” के रूप में मार्केटिंग उत्कृष्टता के लिए उन्हें पुरस्कार मिल चूका है. उनकी हिंदी फीचर फिल्म जिहाद कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में कई पुरस्कार भी जीतती रही है। इस फिल्म को 71 वें अंतर्राष्ट्रीय कान फिल्म महोत्सव में भी स्क्रीनिंग के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया था। आपको बता दें कि फिल्‍म ‘जिहाद’ एक महत्वपूर्ण मैसेज देने वाली फिल्‍म है, जो इसके नाम पर भटके लोगों को राह दिखाती है। दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुकी फिल्‍म ‘जिहाद’ में अल्फिया फीमेल लीड थीं. विभिन्‍न फिल्‍मोत्‍सवों में न केवल इसे दिखाया गया बल्कि इसे दर्शकों और क्रिटिक्स का खूब प्यार भी मिला और इसे कई अवार्ड्स भी मिले. हाल ही में उन्होंने प्रतिष्ठित कल्ट क्रिटिक फिल्म फेस्टिवल 2018 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.

अल्फिया ने जब अपने शानदार डिज़ाइनर गोल्डन गाउन में कान में रेड कारपेट पर वाक किया तो सभी का उनकी ओर ध्यान था। इंटरनेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस होने के अलावा अल्फिया एक अवार्ड विनिंग डिजिटल मीडिया एंटरप्रेन्योर और एक सिंगर भी हैं।

फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं रखने वाली अल्फिया दुबई में जन्मी और पली बढ़ी हैं. अल्फिया कहती हैं ”दुबई से हमारी फॅमिली बेंगलुरु शिफ्ट हो गई थी वहीँ से मैंने हाई स्कुल और फिर कॉलेज में पढाई की. मॉडल के रूप में कई रैम्प शोज़ किये फिर २०१५ में मुंबई आ गईं. मीडिया और इंटरटेनमेंट से रिलेटेड एक कंपनी शुरू की.”

तैयारी की शक्ति में विश्वास रखने वाली अल्फिया ने लॉस एंजिल्स की प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से अभिनय की बारीकियां सीखी हैं। वह बेली डांसिंग और हिपहॉप में भी प्रशिक्षित हैं।

फिल्म ‘जिहाद’ को अपनी पहली फिल्म के रूप में चुनने के सवाल पर अल्फिया ने कहा ”मैं सिर्फ एक ग्लैम डॉल का रोल नहीं करना चाहती थी, इसलिए जब मुझे ‘जिहाद’ ऑफर हुई तो न सिर्फ फिल्म की कहानी मुझे अच्छी लगी बल्कि मेरा रोल भी काफी बेहतर था. इसके अलावा यह फिल्म एक बेहतरीन मैसेज भी देती है, इसलिए मैंने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.”

अल्फिया सदाबहार एक्ट्रेस रेखा को अपना रोल मॉडल के रुप में देखती हैं. बकौल अल्फिया ”रेखा जी एक वर्सटाइल एक्ट्रेस हैं. प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, विद्या बालन और राधिका आप्टे भी मुझे पसंद हैं.”

उनकी कई फिल्म प्रोडक्शन हाउस से बातें हो रही हैं जिनकी जल्द ही ऑफिशियल एनौन्स्मेंट होगी. अल्फिया बेहद आत्मविश्वास से कहती हैं ”मैं पैरेलेल सिनेमा और कमर्शियल बॉलीवुड फिल्म दोनों के लिए तैयार हूँ. मेरे लिए स्क्रिप्ट ज्यादा इम्पोर्टेंट है. जिस रोल में मैं अपनी एक्टिंग एबिलिटी और स्किल्स को दिखा सकूँ ऐसे रोल स्वीकार करुंगी. मैं अपने हर किरदार को बेस्ट ढंग से और पूरी मेहनत से पोर्ट्रेट करना चाहती हूँ.”