Posted by admin on May 15, 2019 in Actress | Comments Off on Chandani Singh In Bhojpuri Film Thana Naubatpur
चांदनी सिंह थाना नौबतपुर में
अभिनेत्री चांदनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वे कभी अपने म्युजिक विडियो के जरिये यूट्यूब पर सनसनी फैलाती नजर आती हैं तो तो कभी फिल्मों के सेट पर डांस स्टेप करते हुये मस्ती के मूड में। चांदनी सिंह की एक नयी तश्वीर सामने आयी है फिल्म थाना नौबतपुर के सेट से जिसमें चांदनी सिंह रेड कलर के ड्रेस में कभी डांस स्टेप करती नजर आरही है ं तो कभी मस्ती करते हुये नजर आरही हैं। इस फोटो को खुद चांदनी सिंह ने इस्टाग्राम पर शेयर करते हुये लिखा है वे इस समय अपनी फिल्म थाना नौबतपुर की शुटिंग में व्यस्त हैं जिसके नायक हैं विक्की यादव। इस गाने का बोल है चुलबुल पिया है।
इस गाने में चांदनी सिंह सत्या सिंह के साथ दिखेंगीं। उन्होने लिखा है कि वह काफी खुश हैं कमाल का गाना है यह। आपको बतादें कि चांदनी सिंह ने बहुत ही कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्रीज में अपनी पहचान बना लिया है। वे ट्यूब की सनसनी हैं। उनके करोड़ों फैन हैं यूट्यूब पर। इस समय उनका गाना मिलते मरद हमके टॉप टूम्युजिक विडियो में शामिल हुआ है। लगातार उनके पास फिल्मों और म्युजिक विडियोके आॅफर आरहे हैं। थाना नौबतपुर में चांदनी सिंह का ये लुक उनके फैन्स को खुब पसंद आयेगा यह तय है।
Posted by admin on May 13, 2019 in Actress | Comments Off on Rakhi Sawant Photo Goes Viral From Coming Film Kashmir Dhara 370
पाकिस्तानी झंडे को सीने से लगाए राखी सावंत का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बाद में पता चला यह फिल्म ‘कश्मीर धरा 370’ की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें हैं।
ड्रामा क्वीन राखी सांवत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह पाकिस्तान के झंडे को सीने से लगाए दिख रही हैं। राखी की यह तस्वीर फिल्म ‘कश्मीर धारा 370’ की शूटिंग के दौरान की है। राखी के इस पोस्ट के बाद उनका यह पोस्ट वायरल हो गया। राखी ने पोस्ट में लिखा, ‘अपने भारत से प्यार करती हूं, लेकिन फिल्म कश्मीर धारा 370 में यह मेरा किरदार है।’
इस तस्वीर के अलावा उन्होंने कई विडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें वह इस फिल्म के बारे में बता रही हैं। राखी ने बताया, ‘यह फिल्म कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। मैं फिल्म में एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभा रही हूं।’ हमने इस फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत से बात की और पता किया कि आखिर यह फिल्म किस बारे में है और राखी के अलावा कौन-कौन से कलाकार हैं फिल्म में।
‘फिल्म में एक मुस्लिम परिवार की भी अहम भूमिका है। पंकज धीर और अनीता राज पति-पत्नी के रूप में हैं, जो कश्मीर का एक मुस्लिम परिवार है, इनकी बेटी अंजली पांडे हैं। हकीकत तो यह है कि बहुत से लोग यह नहीं जानते कि धारा 370 है क्या? मैं दुनिया के सामने धारा 370 की सच्चाई लाने के लिए यह फिल्म बना रहा हूं। यह फिल्म बीजेपी की है। मैं यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट करूंगा, क्योंकि यह मुद्दा भी मोदीजी का ही है।’
With the blessings of Dr. Atul Ktishna, dedicated to his beloved parents Late Shri K.K. Bhatnagar and Late Smt Rajavati Bhatnagar
‘मोदीजी इलेक्शन जीत जाएं, उसके बाद उनको यह फिल्म गिफ्ट में देंगे। फिल्म में अंजन श्रीवास्तव, मोहन कपूर और शयाजी शिंदे जैसे कलाकार भी हैं। यह बहुत ही गंभीर विषय में बन रही फिल्म है। फिल्म में एक छोटा सा रोल राखी सावंत का है। राखी फिल्म में पाकिस्तानी डांसर हैं, वह कश्मीरी युवाओं को बहकाने और जिहाद की राह में भेजने का काम करती हैं। राखी आइटम सॉन्ग करके युवाओं को नूर और हूर की जन्नत दिखाने का काम करती हैं। बाद में वही युवा हमारे फौजी पर हमला करते हैं।’
‘हमारी फिल्म में 1947 से लेकर 2019 तक का एक सफर है। फिल्म में पुलवामा टेरर अटैक भी दिखाया जाएगा। हमारी फिल्म में मोदीजी भी दिखाई देंगे वह भी असली वाले। मोदीजी का कोई रोल नहीं कर रहा, हम उनके रियल फुटेज और इंटरव्यू को इस्तेमाल करेंगे। फिल्म में अनुपम खेर के भाई राजू खेर भी हैं। हम इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे। फिल्म में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कोई रोल नहीं है, लेकिन जवाहर लाल नेहरू और कश्मीर के राजा हरिजी के असली फुटेज इस्तेमाल किए जाएंगे।’
Subharti Films Media Pvt. Ltd & Jayas Films Presents Producer Bhanwar Singh Pundir, Ms. Avani Kamal and Rakesh Sawant Movie (KASHMIR DHARA 370) a love story between a Kashmiri Muslim Girl and a Kashmiri Hindu Pandit Boy.
Produced by Ms. Avani Kamal, Managed & organized by Bhanwar Singh Pundir.
The Film Stars HITEN TEJWANI, MANOJ JOSHI, RAJ ZUTSHI, ZAREENA WAHAB, PANKAJ DHEER, ANITA RAJ, MOHAN KAPOOR, SUJATA MEHTA, ANJAN SRIVASTAV, BHANWAR SINGH PUNDIR, SHABAZ KHAN, BRIJ GOPAL, MASTER AAYAN AND RAKHI SAWANT. INTRODUCING 3 NEW TALENTS ANJALI PANDEY, TANVI TONDON AND AADITA JAIN.
Posted by admin on May 12, 2019 in Actress | Comments Off on Actress Nidhi Jha’s New Look Gets Viral
निधि झा का नया लुक हुआ वायरल
करोड़ो दिलों की धड़कन लूलिया गर्ल निधि झा ने पिछले दिनों देसी लुक में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की हैं। वेस्टर्न लुक में हमेशा नजर आने वाली निधि झा ने टिपिकल इंडियन साड़ी लुक में गजब का कयामत ढाते हुए नजर आईं हैं। उनका यह गेटअप काफी वायरल हुआ है। उनके फैन्स के लिए सरप्राइज पैक्ड है। इस गाने की शूटिंग उन्होंने मुंबई के फ़्यूचर स्टूडियो के महंगे लोकेशन पर किया है। जाने माने डांस मास्टर रामदेवन के निर्देशन में निधि ने जमकर ठुमके लगाए हैं।
इस म्यूजिक वीडियो में निधि झा के साथ ताल से ताल मिलाने वाले नायक समीर हैं। जिन्होंने खुद अपने मधुर स्वर में इस गीत को गाया है। वे इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता भी हैं। जिसके निर्देशन धीरू यादव हैं। इस गाने को कंपोज किया है दिलीप दिवाना ने, जबकि गीत भरत चौहान ने लिखा है। म्युजिक वीडियो के कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह हैं। उल्लेखनीय है कि एक से बढ़कर एक फिल्मों में शानदार अभिनय व नृत्य का जलवा बिखेर चुकी निधि ने काफी अर्से बाद पवन सिंह के साथ ब्लॉक बस्टर फिल्म क्रेक फाईटर में हसीना के रूप में एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ रही हैं।
Posted by admin on May 12, 2019 in Actress | Comments Off on Aashirya Kumari, another newcomer actress is going to enter Bollywood
Now the newcomers who are stepping down in Bollywood are entering after training in acting, dance and action. Now another new actress, Aashirya Kumari, is going to start her career in Hindi films, who is taking action training for her debut film.
Yes, Aashirya Kumari, who is from Begusarai of Bihar, though had come to Mumbai to do a fashion designing course, but she is currently busy in modeling and acting. She won the tilte of Miss India Populer and Miss India Bihar.
Now Aashirya Kumari is playing lead role in next Bollywood movie of Utopia Studios of Producer Ajay Kanaujia. This movie is directed by Navneet Kaushik and Director of Action is Mahmood Bakshi. In this thriller movie, Aashirya Kumari will be appear in the Lead role.
Aashirya Kumari, who has a passion for acting since childhood, has considered Madhubala, Rekha, Divya Bharati and Katrina Kaif as her favorite actresses. Aashirya Kumari love the action films, perhaps that is why she also wants to do an action film. Although his first film, whose title has not yet been decided yet, will have some action, but she also want to do a total action movie.
Talking about her untitled movie, Aashirya Kumari says, “It is the story of some friends to an adventures trip. Navneet Kaushik, who has directed several films, is directing it, which will also have 5 lovely songs. This Thriller and Adventures Movie also has animation, visual effects and suspense. In a way, you can call this movie a science fiction. ”
She further says that Ajay Kanaujia, who distributes many films like “The Past”, is producing this film. ”I am sure that Ajay ji, who has worked as a distributor in the industry for years, will make this film very well and will release it. ”
Aashirya Kumari, who has been selected in the film through the audition, says that her parents wanted her to become a doctor. But I was interested in acting and modeling, so I had clearly told my mother that I will go to Mumbai and complete my dream. First of all, I had come to do a fashion designing course, but then I became interested in acting. ”
Referring to her biggest dream in Bollywood, she says, “I want to do a film with Amitabh Bachchan. This is my dream, sharing the screen with his will be a matter of great pride for me and will learn a lot from him. ”
Aashirya Kumari wants to do music videos too and wants to work in the web series. The only condition is that the story should be good.
Aashirya Kumari, who plays the role of an adventurous girl in the next Bollywood movie of Utopia Studios, is currently learning the action from Mahmood Bakshi’s action-academy ‘Akbar Bakshi Action School’. She says, “I am learning kick boxing in connection with the preparation of my character in the Ajay Kanojia’s film. In this film, I have to shoot some dangerous action sequences and I want to keep myself ready physically and mentally. ”
How important is luck to career success in the industry? In response to this question, Aashirya Kumari says, “Look, I believe that even in the industry, Luck also works, but luck also gives support to hard workers and talent holders. It is very important for you to have faith in you and patience for success. ”
This is the period of biopic films these days in Bollywood, who is the celebrity’s life she wants to live on the screen? “I want to do a biopic on Mother Teresa,” says Aashirya Kumari. ‘If ever I got an opportunity, I would be very happy to present her life on the screen. ”
बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं एक और नवोदित अभिनेत्री आशिरया कुमारी
बॉलीवुड में अब जो नए कलाकार भी कदम रख रहे हैं वे एक्टिंग, डांस और एक्शन की बाकायदा ट्रेनिंग लेने के बाद एंट्री कर रहे हैं. हिंदी फिल्मो में अब एक और नई अभिनेत्री आशिरया कुमारी अपनी शुरुआत करने जा रही हैं जो अपनी पहली फिल्म के लिए एक्शन की ट्रेनिंग ले रही हैं.
जी हाँ, बिहार के बेगुसराय से सम्बन्ध रखने वाली आशिरया कुमारी हालाँकि मुंबई फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने आई थीं मगर फिलहाल वह मॉडलिंग और एक्टिंग करने में व्यस्त हैं.
मिस इंडिया पोपुलर और मिस इंडिया बिहार का खिताब हासिल करने वाली आशिरया कुमारी ने मिस इंडिया के कांटेस्ट में अपने घर वालों को बिना बताये पार्टिसिपेट किया था. बाद में उनके पिता ने मुंबई आने की उन्हें परमिशन दी.
अब आशिरया कुमारी प्रोड्यूसर अजय कनौजिया के यूटोपिया स्टूडियो की नेक्स्ट बॉलीवुड मूवी में लीड रोल प्ले कर रही हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर नवनीत कौशिक और एक्शन डायरेक्टर महमूद बख्शी हैं. इस थ्रिलर मूवी में आशिरया कुमारी लीड रोल में दिखेंगी.
बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाली आशिरया कुमारी मधुबाला, रेखा, दिव्या भारती और कटरीना कैफ को अपनी फेवरिट एक्ट्रेस मानती रही हैं. आशिरया कुमारी को एक्शन फिल्मे बेहद पसंद हैं शायद इसी लिए वह कोई एक्शन फिल्म करना भी चाहती हैं. हालाँकि उनकी पहली फिल्म, जिसका नाम अब तक तय नहीं किया गया है, उसमे भी उनका एक्शन होगा, मगर वह पूरी तरह एक एक्शन मूवी भी करने की इच्छा रखती हैं.
आशिरया कुमारी अपनी इस अनटाइटल्ड मूवी के बारे में बात करते हुए कहती हैं ”यह कुछ दोस्तों के एक एडवेंचर्स ट्रिप की कहानी है. कई फिल्मे डायरेक्ट कर चुके नवनीत कौशिक इसे डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमे 5 प्यारे से गाने भी होंगे. इस थ्रिलर और एडवेंचर्स मूवी में एनीमेशन, विजुअल इफेक्टस और सस्पेंस भी होगा. एक तरह से आप इस फिल्म को साइंस फिक्शन कह सकते हैं.”
वह आगे कहती हैं ”द पास्ट’ जैसी कई फिल्मे डिस्ट्रीब्यूट कर चुके अजय कनौजिया इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि इंडस्ट्री में इतने साल बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम कर चुके अजय जी इस फिल्म को बखूबी बनायेंगे और रिलीज़ करेंगे.”
ऑडिशन के ज़रिये इस फिल्म में सेलेक्ट हुई आशिरया कुमारी कहती हैं कि घरवाले तो चाहते थे कि डॉक्टर बनूं. लेकिन मुझे एक्टिंग और मॉडलिंग में दिलचस्पी थी, इसलिए मैंने मम्मी को साफ़ कह दिया था कि मैं मुंबई जाउंगी और अपने सपने को पूरा करुँगी. सबसे पहले मुंबई मैं फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने आई थी, लेकिन फिर मुझे एक्टिंग ही इंटरेस्ट पैदा हो गया.”
बॉलीवुड में अपने सबसे बड़े ख्वाब का ज़िक्र करते हुए कहती हैं ”मैं अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म करना चाहती हूँ. यह एक मेरा सपना है उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात होगी और उनसे बहुत कुछ सीख भी सकूंगी.”
आशिरया कुमारी म्यूजिक विडियो भी करना चाहती हैं और वेब सिरीज़ में भी काम करने की ख्वाहिश रखती हैं शर्त यह है कि कहानी अच्छी होनी चाहिए.
यूटोपिया स्टूडियो की नेक्स्ट बॉलीवुड मूवी में एक एडवेंचर्स लड़की की भूमिका निभा रही आशिरया कुमारी फिलहाल महमूद बख्शी के ही एक्शन अकेडमी ‘अकबर बख्शी एक्शन स्कुल’ से एक्शन सीख रही हैं. वह कहती हैं ”मैं अजय कनौजिया की फिल्म में अपने किरदार की तयारी के सिलसिले में किक बॉक्सिंग सीख रही हूँ. इस फिल्म में मुझे कुछ खतरनाक एक्शन सीक्वेंस भी शूट करने हैं और मैं फीजिकली और मेंटली दोनों तरह से खुद को तैयार रखना चाहती हूँ.”
क्या फिल्म इंडस्ट्री में लक चलता है? इस सवाल के जवाब में आशिरया कुमारी कहती हैं ”देखिये मेरा मानना यह है कि इंडस्ट्री में लक भी काम करता है लेकिन किस्मत भी हार्ड वर्क और टैलेंट रखने वालों का साथ देती है. कामयाबी के लिए आपको अपने आप पर विश्वास और पेशेंस होना बहुत ज़रूरी होता है.”
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मो का दौर है वह किन बड़ी हस्ती की जिंदगी को परदे पर जीना चाहती हैं? आशिरया कुमारी कहती हैं ”मैं मदर टेरेसा की बायोपिक करना चाहती हूँ. अगर कभी मुझे मौका मिला तो मुझे बड़ी ख़ुशी होगी उनकी जिंदगी को स्क्रीन पर पेश करने में.”
Posted by admin on Apr 30, 2019 in Actress, Models | Comments Off on Srishti Sharma Actress Her New Bridal Shoot and Concept Shoot Pics
Srishti Sharma after succesful released Bollywood and regional Films & Albums Srishti Sharma Says : as I have fully prepared myself for it. I have few offers, which I am considering minutely. Shortly a big announcement & launching event is to be held with Big Bang & Bash. She was recently spoted at lavish shoot of her modelling Bridal Shoot and Concept Shoot .
When I look back into my life, I feel quite well. Still as an artist, my urge to do something better, always pushes me ahead.
I was born at Delhi, on 16 Sep. 1992 where I was brought up & did my graduation from Delhi University. I started my career as a Model. I started with ACC Cement & B.S.N.L. apart from Music Albums TV Serials. I had been fan & admirerer of Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan & Kajol with whom, now I am ambitious to work as an artiste. I am optimistic about becoming one of the Top Artistes of Bollywood. I believe in the adage ‘Where there is a will, there is a way’ I am on the right track, right now. One thing, for which I am proud of, is the fact, that I am a self-made-artiste, I have taken no help & no faver from anybody, till date. At present I am only interested in playing lead roles & important roles in multi-starrers.
Posted by admin on Apr 29, 2019 in Actress | Comments Off on Actress Chandani Singh Completes Shooting Of New Music Video
चांदनी सिंह ने पूरी की नये म्युजिक विडियो की शुटिंग
चांदनी सिंह म्युजिक और भोजपुरी वर्ल्ड की बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में और सुपरहिट म्युजिक विडियो देने वाली एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने जाने माने कोरियोग्राफर रामदेवन के कोरियोग्राफी में एक भोजपुरी म्युजिक विडियो की शुटिंग विरार के याजू पार्क रिर्सोट में किया। गाने का बोल है लागेला करेजा काढ़ लेबू। इस गाने को भव्य तरीके से फिल्माया गया और जिसने भी इस म्युजिक विडियो की शुटिंग देखी सबने यही कहा कि भोजपुरी म्युजिक विडियो के लिये पहली बार वे इतना खर्चा देख रहे हैं। इस म्युजिक विडियो के नायक और निर्माता हैं समीर और निर्देशन किया है धीरू यादव ने जिन्होने चांदनी सिंह को लेकर फिल्म बद्रीनाथ का निर्देशन किया था। रेड कलर के कास्ट्युम में चांदनी गजब का कहर ढा रही थीं। इस गाने को कंपोज किया है दिलीप दिवाना ने जबकि लिखा है भरत चौहान ने। म्युजिक विडियो के कार्यकारी निर्माता हैं शैलेन्द्र सिंह । आपको बतादें कि चांदनी सिंह का एक म्युजिक विडियो मिलते मरद हमके भूल गईलू इन दिनों बाजार में पूरी तरह छा गया है जिसे अबतक लगभग २५० मिलियन लोगों ने देखा है।
ये म्युजिक विडियो कामयाबी का रिकार्ड बना रहा है। अपने नये म्युजिक विडियो को लेकर चांदनी सिंह काफी उत्साहित हैं वह कहती हैं इस म्युजिक विडियो के निर्देशक धीरू यादव जी ने मुझे इस म्युजिक विडियो का आॅफर किया और बताया कि इसमें मेरी और समीर जी की जोड़ी होगी जिसकी कोरियोग्राफी रामदेवन जी करेंगे तो मेरे सामने ना कहने की कोई वजह नहीं थी। आपको बतादें कि चांदनी सिंह आज भोजपुरी के सभी सुपरस्टारों पव न सिंह , खेशारीलाल यादव जी के साथ फिल्में कर रही हैं और दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ उनका धार्मिक एलबम काफी पसंद किया गया था। चांदनी सिंह अपनेम्युजिक विडियो के इस नये संस्करण पर कहती हैं वे अपने फैन्स की पसंद कोध्यान में रखते हुये म्युजिक विडियो करती हैं और उन्हे खुशी है कि उनका यह गाना लागेला करेजा काढ़ लेबू भी मेरे फैन्स को खुब पसंद आयेगा।