nav-left cat-right
cat-right

Somalal Yadav Rising Star Gets Love Of Audiences

सोमलाल यादव’ को मिला दर्शकों का प्यार

बिहार, झारखंड में हालिया प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म जंगल राज से सोमलाल यादव को दर्शकों का अपार प्यार आशीर्वाद मिला है। केंद्रीय भूमिका में एक्शन स्टार विराज भट्ट और राईजिंग स्टार सोमलाल यादव की जुगल जोड़ी ने रुपहले परदे पर खूब धमाल मचाया है। सोमलाल यादव और रुचिका मौर्या की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों भी खूब भा रही  है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और रोमांस के साथ उम्दा गीत-संगीत है। अचला आदर्श जैन – आदर्श जैन फिल्म्स एन्ड सन ऑडियो प्रा. लि. तथा विघ्नहर्ता फिल्म्स (एस.के. त्रिपाठी) प्रस्तुत व ओम सीरीज मूवीज बैनर तले निर्मित की गई अरुण कुमार कृत भोजपुरी फिल्म जंगल राज के निर्माता अरुण कुमार, एस के त्रिपाठी व ओम कुमार हैं।

  

निर्देशक राजेश गोरखा हैं। कथा-पटकथा अनिल विश्वकर्मा व संवाद रमेश मिश्रा ने लिखा है। संगीतकार दामोदर राव हैं जबकि गीतकार राजेश मिश्रा, संतोष पुरी,  विनोद व्यास, पप्पू प्रीतम, अभिषेक भोजपुरिया, पिन्टू गिरी, पवन शर्मा, संतोष साँवरिया हैं। छायांकन जहांगीर शेख, नृत्य फिरोज खान, मारधाड़ रियाज सुल्तान, कला राम बाबू ठाकुर का है। कार्यकारी निर्माता ददन महतो हैं। मुख्य भूमिका में सोमलाल यादव के साथ विराज भट्ट, अंजना डॉबसन, रुचिका मौर्या, दीपक भाटिया, दिनेश राय आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमलाल यादव भोजपुरी फिल्म ’दिल तोहरा प्यार में पागल हो गइल’ से भोजपुरी सिनेजगत में पदार्पण किये हैं। उनकी नायिकामिस जम्मू अनारा गुप्ता थीं। जिन्हें सिनेप्रेमियों का बहुत प्यार मिला था। यह फिल्म जंगल राज उनकी दूसरी फिल्म है। इसके अलावा सोमलाल की ’टकराव’, ’जवानी जानेमन’ सहित कई फिल्में आने वाली हैं।

Rohit Pathak Roped In Satyajeet Mishra Next

Bollywood actor Rohit Pathak who has worked in critically acclaimed films like Raja Natwarlal, Micky Virus, Jannat 2, and Jal, He has made a stunning debut in Tamil with director H Vinoth’s Theeran Adhigaaram Ondru. His portrayal as one of the villains of the movie was menacing and had an impact to the story. After the grand success of Tamil Block Buster Hit “THEERAN” Rohit Pathak became popular all over south for his character BANNE SINGH.

He has received a phenomenal response from the critics as well as the entire Tamil Industry for one of the lead negative role he played in the film which is based on True Story. After working with the Biggest production house “DREAM WORRIERS PICTURES” who are also famous for Gajni and Singham series.

  

Rohit Pathak has started the shooting of his next Bollywood project “Jaan Abhi Baki Hai” is being produced by IJM Productions Pvt Ltd. Film is written by Dr. Indrajeet Mishra, a President Award winner and a renowned Theater Writer from Uttar Pradesh along with Satyajeet himself.  Director Satyajeet believes that content of this film will thrill people and it will provide full entertainment. The soulful music is a strong aspect of this project which gets the magical touch of famous choreographer Vishnu Deva. The shooting of movie is going on at beautiful locations of Uttrakhand, India.

Rohit Pathak Said, “Working with Satyajeet Mishra is one of the most amazing experiences. While working with him I noticed that he is very passionate about his work and very clear on his vision. He knew exactly what he wants from the actor which makes our work more easy and interesting. We are shooting at very beautiful location of Uttrakhand. I love the place and enjoying the weather of Uttrakhand”

———-Abhishek Dubey

Shiivam Tiwari at Dalmia Lions Utsav 2018

Bollywood director and Actor Shiivam Tiwari was a chief guest at “Dalmia Lions Utsav 18”. Bollywood film 22 Days was released in September which got rave reviews, directed and acted by Shiivam Tiwari.  The famous “Dalmia Lions Utsav 18” Fest is organized on 20th and 21st December, 2018 at the famous Dalmia Lions College of Commerce and Economics in Malad. The theme of the DLU 2k18 or the mesmerizing fest is ‘Yugen’ – Engage with Nature’s exhilaration. Yugen is the original Japanese word and its real meaning is the mystery and deep awareness of nature.

    

Over the decades, we have been trying to save and protect our nature. If we really care about our environment and nature, then we can definitely protect it. Keeping this in mind, cyclathon is organized on 15th December 2018 under Road to D. L .U. This Cyclathon will be from Dalmia College to Chota Kashmir Aarey Colony. This venture ends in college campus. After this, the students of Dalmia College are going to give paper bags to local retailers in Malad, Kandivali and Borivali areas. That is exactly what walkathon is organized on 16th December. The event will witness some of media veteran which include Mr. Karl Gomes who has been working as creative director with huge companies like DDB Worldwide and Mudra advertising, Arc Worldwide and is now currently working as a creative director at Rediffusion Y&R and Miss India Tourism 2014 & 2015 Ms. Rasshmi Rajput.  Vala Tourism has given support to this initiative by the company.

“Every year, Dalmia College is trying to give some new themes and some new social messages as well as this year. This year this theme has been kept in mind, and this year’s theme is based on nature’s thinking. Our students organized Cyclathon and Walkathon to create awareness among the masses. Use plastic bags at least and use more of paper bags” says Principal, Dr. N. N. Pandey said.

The DLU has seven major departments, including Kabbadi, Kho-Kho, Lagori, Face Paintings, Henna, VJ Hunt, Short Film, and many other such 50 competitions. 850 students from 85 colleges in Mumbai have already been enrolled.

The battle of cricket on the outskirts touches the heart – Battalion 609 – Sparsh Sharma...

सरहद पर क्रिकेट की जंग हृदय को स्पर्श करता है “बटालियन 609” का जवान स्पर्श शर्मा

इस सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्म ‘बटालियन 609’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि एक वार फिल्म होते हुए भी इसमें क्रिकेट एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. भारत पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच बोर्डर पर होता है. कैसे सोल्जर्स की टीम बनती है, यह फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच है. जो सरहद पर खेला गया है. यह अपने आप में एक अनोखी फिल्म है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धों के विषय को छूती एक अनूठे विषय पर बनी डायरेक्टर बृजेश बटुकनाथ त्रिपाठी की फिल्म ‘बटालियन 609 का निर्माण नारायणदास लालवानी द्वारा किया गया है. फिल्म यह कहना चाहती है कि जरुरी नहीं है कि जंग के द्वारा ही दो देशों के मुद्दे हल हों. बातों से समस्या का समाधान निकल सकता है युद्ध से नहीं.

 

‘बटालियन 609’ अपने तेवर से देशप्रेम के विषय वाली फिल्म लगती है, मगर शुरू होने के कुछ ही देर बाद अंदाजा हो जाता है कि इसमें इंडिया-पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को क्रिकेट मैच से जोड़कर देश प्रेम का जज्बा जगाने की कोशिश की गई है. यह कोशिश कच्ची साबित हुई है. इंडिया-पाकिस्तान की सीमा पर अब तक ‘फिल्मिस्तान’, ‘वार छोड़ न यार’ जैसी कई फिल्में बनी हैं और यह भी उसी कड़ी की फिल्म है. फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान की सरहद से शुरू होती है, जहां दोनों देशों के जवान सीमा रक्षा के अपने फर्ज को मुस्तैदी से अंजाम दे रहे हैं. भारत की बटालियन 609 का कैप्टन कामराज मिश्रा (शोएब इब्राहिम) देश प्रेम को लेकर बहुत ही जुनूनी और जज्बाती है. कामराज की बटालियन में उसका दोस्त जसपाल सिंह (स्पर्श शर्मा), इकबाल कुरैशी (विश्वास कीनी), बलबीर सिंह (जश्न सिंह कोहली), जैसे जांबाज हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना के कैप्टन अनवर आलम (विकी आहूजा) के भी अपने बहादुर जवान हैं. इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प होती है और दोनों सेना के कैप्टन आपस में क्रिकेट मैच खेलने का फैसला करते हैं. तय होता है कि जो मैच हारेगा, उसे अपने देश की जमीन में से 18 किलोमीटर की जगह देनी होगी. कामराज अपने सीनियर्स की गैरजानकारी में यह फैसला लेता है और फिर उसे तालिबान के साथ-साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

फिल्म में शोएब इब्राहिम, स्पर्श शर्मा, एलीना कजान, फरनाज शेट्टी, विक्की आहुजा, विश्वास कीनी, विकास श्रीवस्तव, जश्न कोहली, चंद्रप्रकाश ठाकुर और करीम हाजी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के नायक कामराज मिश्रा का किरदार शोएब इब्राहिम ने निभाया है. टीवी ऐक्टर शोएब इब्राहिम इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की असफल कोशिश की है.

फिल्म में उनके साथियों की भूमिका में विश्वास कीनी और जश्न सिंह कोहली ने ठीक ठाक काम किया है. मोदी के रूप में शुक्ला जी कार्टून जैसे है. पाकिस्तानी कैप्टन की भूमिका में विकी आहूजा कुछ ज्यादा ही ओवर एक्टिंग करते हैं. अभिनेत्रियों की बात करें, तो उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा मौका नहीं मिला है. एलीना कजान और फरनाज शेट्टी खूबसूरत लगी हैं. कामराज के सामानांतर किरदार है जसपाल सिंह का, जिसको सब जस्सी बुलाते है. यह  किरदार इस फिल्म में सबसे इंट्रेस्टिंग है, जिसे स्पर्श शर्मा ने बखूबी निभाया है. यह एक ऐसा किरदार है जिससे दर्शकों को प्यार हो जाता है. जस्सी के किरदार में इतने सारे शेड्स हैं कि यह चरित्र हमें याद रह जाता है. दरअसल जस्सी एक इंडियन फौजी है और उसके अन्दर फ़िल्मी कीड़ा है. वह फिल्मो से बड़ा इंस्पायर्ड है और सदाबहार एक्टर्स के मशहूर डायलॉग बोलता है. वह किसी भी सिचुएशन में किसी मशहूर कलाकार का कोई संवाद बोल देता है जो उस स्थिति में सटीक लगता है. यह एक ऐसा किरदार है जो फिल्म में कॉमेडी भी क्रिएट कर रहा होता है. जस्सी की कॉमेडी का अंदाज़ ऐसा है कि दर्शकों को गुदगुदा कर निकल जाता है. जस्सी एक ऐसा किरदार भी है जो अपने वतन के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा भी रखता है. इस फिल्म में स्पर्श शर्मा के अपोजिट हिरोइन फर्नाज़ शेट्टी हैं. इनके साथ जस्सी का रोमांस चलता रहता है.  फ़रनाज़ ने फिल्म में बिजली का किरदार अदा किया है. जस्सी कैसे बिजली को इम्प्रेस करने की कोशिश करता रहता है, यह देखना फिल्म में बड़ा रोचक प्रतीत होता है. इस फिल्म में बिजली और जस्सी की क्युट सी लव स्टोरी है.

कई वर्षों तक थिएटर करके एक्टिंग की बारीकियां सीखने वाले स्पर्श शर्मा की यह तीसरी फिल्म है  इससे पहले कबीर सदानंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गोलू और पप्पू’ और ‘फ़गली’ में उन्होंने अभिनय किया था. 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘बटालियन 609’ में अपनी अदाकारी से स्पर्श शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि वह एक वेरस्टाइल ऐक्टर हैं, जो हर रोल में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा लेते हैं.

देशप्रेम को जगाने के लिए दोनों देशों के बीच आन-बान समझे जाने वाले क्रिकेट के खेल को ‘बटालियन 609’ में समेटा है, मगर  कहानी और स्क्रीनप्ले कमजोर है. संवाद कही – कही अच्छे है. हंसाते है, गुदगुदाते है और भावुक भी कर देते है.

दोनों देशों के प्रधान मंत्रियों का क्रिकेट मैच की बिसात पर 18 किलोमीटर की जमीन का दांव लगाना अनरियलिस्टीक लगता है. सेकंड हाफ में क्रिकेट बोर करता है. फिल्म ‘लगान’ की याद दिलाती है.

‘दो पैग पीके’, ‘खोया रहूं तुझमें’ जैसे फिल्म के गाने ठीक-ठाक हैं. लेकिन गांड में डंडा डालने की बात गाने में गीतकार की गन्दी सोच का परिचायक है.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नोटिस की जाये इसमें संदेह है । हलके- फुल्के मनोरंजन और टाइम पास के लिए यह फिल्म एक बार देखी जा सकती हे

स्टार रेटिंग: 3* / 5*    रमाकांत मुंडे.

Fans of Vicky Kaushal get to meet their matinee idol through URI: The Surgical Strike’s association with Independent TV...

Blue Bang Media & Entertainment Pvt. Ltd clinches the deal in a multi agency pitch

Mumbai, 9th January 2019:- Vicky Kaushal led, URI: The Surgical strike has forged a unique alliance with leading DTH service brand, Independent TV. While URI: the Surgical Strike has been touted as one of the most bankable films in tinsel town, Independent TV has a strong presence in its domain, which makes the association lucrative for both parties.

The salient features of the brand inherently align itself to the theme of the film and central characters of the film.   Major Vihan Shergill played by Vicky Kaushal Indian Army Commando leading his team to a mission which resonates well with Independent TV and hence the association fructified. Vicky Kaushal’s rising stardom and popularity together with studio support, the deal entails a massive co-branded campaign for their upcoming film ‘URI The Surgical Strike’  released Worldwide on 11th January 2019.

  

Kaushal will be seen in this role as a tough and patriotic Indian Army Commando who takes an oath to strike back and finish the enemies- believes in his fighting spirit, pride and honour of the country and Indian Army. Independent TV is India’s one of the leading DTH service provider, a respectable name in its category. The essence of the brand and that of the film’s central character alongside the plot line come alive in this co- branded campaign. In addition, an audience meet and greet between Independent TV and star cast of the film be organised as a part of the association.

Team Independent TV shares their opinion and views, “We are proud to associate with this film not just for its wide reach and rich content. Any film that holds up the country’s history and Indian Defence’s contribution becomes much more than a film. Such films are etched in public memory and have strong archival values even after its theatrical shelf life. We want to associate with relevant content that not just makes business sense but resonates with our brand communication of dishing out avant garde content to every Indian household.

Mr. Vinay Punjabi, MD and CEO, Blue Bang Media, the agency behind envisaging this association said,  “The concept  of the movie motivated us to create a seamless alliance between the film and the brand. A film based on patriotism and respect for Indian Army deserve to go to maximum homes in the country and the brand being a DTH service provider can realise the objective through this alliance . The digital and outdoor campaign is massive which guarantees the maximum exposure to the movie and the vice versa. Such associations are rare to be seen. “

URI: The Surgical Strike is a blend of emotions and high class action produced by Ronnie Screwvala, starring Vicky Kaushal, Paresh Rawal, Yami Gautam in lead roles. It is an edge of the seat thriller inspired by true events of the terror attack in URI with an extremely talented cast that will keep audiences hooked till the end. The film promises a wide distribution over theatres pan India and a number  territories worldwide.

Leading film marketing and brand alliance agency, Blue Bang Media & Entertainment Pvt. Ltd clinched the plum deal, bridging brand Independent TV and versatile entertainer URI: The Surgical Strike. 

About Independent TV

Independent TV is the rapidly growing Direct to Home Entertainment Company across Asia. Reliance BIG TV is renamed as Independent TV in 2018. Its involvement in news, entertainment, and sports channels with various innovative offerings helped in earning a prominent place by making it world’s third largest DTH service provider. The core aim of Independent TV is to boost its significant presence in the complete entertainment and communication services. The brand provides highly evolved video streaming technology, and unmatched picture quality experience across devices and thus Independent TV is very much in-demand. You can explore all the amazing entertainment, blockbuster movies, up-to-the-minute news, and any of your favourite programs on the same. Independent TV also gives an additional and impressive services of customizing your entertainment experience, or binge-watching your favourite shows.

 

URI – Film Synopsis

Following the roguish terrorist attacks at Uri Army Base camp in Kashmir where innocent Jawans were killed in sleep, India takes the fight to the enemy first time ever in history, in its most successful covert operation till date with one and only one objective of avenging their fallen heroes.

URI – Film- Cast Crew List

Vicky Kaushal

Paresh Rawal

Yami Gautam

Mohit Raina

Kirti Kulhari

Actor Pawan Singh Celebrates His Birthday With Simplicity...

पवन सिंह ने मनाया सादगीपूर्ण अपना जन्मदिन, दिव्यांगों को खिलाया खाना और किया वस्त्र वितरण

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह फिल्मी चमक दमक से दूर सादा जीवन उच्च विचार के साथ अपनी लाइफ जीते हैं। इसका ताजा नजारा एक बार फिर देखने को मिला है उनके जन्मदिन पर। इस बार पवन सिंह ने अपना जन्मदिन राँची में दिव्यांगों के साथ केक काटकर मनाया। उन्होंने दिव्यांगों को खाना खिलाया और सभी को वस्त्र व कंबल भेंट किया। इस तरह से पवन सिंह ने एक मिसाल कायम किया है। राँची में शूटिंग की जा रही भोजपुरी फिल्म क्रेक फाईटर के सेट पर भी उनका जन्मदिन सादगी से मनाया गया। 


गौरतलब है कि करोड़ों दिलों की धड़कन, नेकदिल इंसान, सरल स्वभाव के धनी, मृदु भाषी, माँ सरस्वती से असीम वरदान प्राप्त, गायिकी के सिरमौर पवन सिंह के जन्मदिन पर फोन कॉल व मैसेज से लेकर सोशल साइट्स पर भी रात से लेकर दिन भर बधाईयों का तांता लगा रहा। इतना ही नहीं उनके फैंस व उन्हें दिलोजान से चाहने वालों ने अपने अपने स्तर से उनका जन्मदिन मनाया। पवन सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए तहेदिल से धन्यवाद दिया। 
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म क्रेक फाईटर की शूटिंग राँची में हो रही है, जिसमें केन्द्रीय भूमिका पवन सिंह निभा रहे हैं। उपेन्द्र सिंह फिल्म्स क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म क्रेक फाईटर के निर्माता उपेन्द्र सिंह हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में पवन सिंह जी के साथ दी है। सह निर्माता लोकेश मिश्रा हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं। प्रोडक्शन डिज़ाइनर अरशद शेख पप्पू हैं। छायांकन वेंकट महेश, मारधाड़ मल्लेश, संकलन दीपक जऊल का है।

—–Ramchandra Yadav