nav-left cat-right
cat-right

Man of the Match – Sudhir Kumar Singh becomes the main lead of Bhojpuri film...

मैन ऑफ द मैच’ सुधीर कुमार सिंह बने भोजपुरी फिल्म के मेन लीड

क्रिकेट स्टार सुधीर कुमार सिंह अब बनेंगे फिल्म स्टार

मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी टाइगर्स को फाइनल कप दिलाने वाले खिलाड़ी सुधीर कुमार सिंह को भोजपुरी फिल्म का ऑफर

भोजपुरी सितारों से सजी टीमों को लेकर क्रिकेट का एक मुकाबला बेहद लोकप्रिय है जिसका नाम है BIPL अर्थात भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग। पिछले दिनों बीआईपीएल के चौथे सीजन का फाइनल श्री अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय एकना स्टेडियम, लखनउ में सम्पन्न हुआ, जहां विजेता का खिताब इस बार कप्तान मनोज तिवारी और ओनर रत्नाकर कुमार की टीम भोजपुरी टाइगर्स ने हासिल किया. आपको बता दें कि भोजपुरी टाइगर्स की टीम की इस मुकाबले में हैट्रिक है। २०१७ से हर साल इस मुकाबले का आयोजन किया जाता रहा है।

फाइनल मुकाबले में टाइगर्स ने कप्तान पवन सिंह की टीम भोजपुरी सुल्तान को पराजित किया और इस तरह यह टीम विनर बन गई। भोजपुरी टाइगर्स को यह कप दिलवाने में जिस खिलाड़ी का सबसे बड़ा योगदान रहा वह हैं सुधीर कुमार सिंह। सुधीर कु. सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला, जबकि उनको बेस्ट बल्लेबाज का खिताब भी मिला.

       

प्रयागराज के रहने वाले सुधीर कुमार सिंह को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का गहरा शौक रहा है। उनका यही जुनून उनको इतनी शोहरत दिलवाने में सफल रहा। सुधीर कुमार सिंह के लिए यह फाइनल मैच उनकी किस्मत बदलने वाला सिद्ध हुआ क्योंकि ना सिर्फ वह इस मैदान पर हीरो बनकर निकले बल्कि अब वह जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर भी हीरो बनकर दिखेंगे। जी हां, दरअसल इस महामुकाबले के पुरूस्कार वितरण के दौरान भोजपुरी टाइगर्स के ओनर रत्नाकर कुमार ने सुधीर कुमार सिंह को लेकर एक भोजपुरी फिल्म बनाने की घोषणा भी कर दी। सुधीर कुमार सिंह उस लम्हे को याद करते हुए कहते हैं “मै वर्ल्ड वाइड रेकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे मेन लीड में लेकर भोजपुरी फिल्म प्रोड्युस करने का एनौंस्मेंट कर दिया है। यह मेरे लिए मेरे सपने के सच होने का एहसास है। मै अपनी टीम भोजपुरी टाइगर्स के तमाम खिलाड़ियों, कप्तान मनोज तिवारी और इस टीम के ओनर रत्नाकर कुमार को थैंक्स कहूंगा कि इन सब की वजह से मुझे यह मुकाम मिला।”

तो तैयार हो जाएं, एक और भोजपुरी स्टार सुधीर कुमार सिंह की फिल्मों में एंट्री के लिए।

Jay Lodhiya Actor Of Rare Calibre From Akola

Jay Lodhiya  who has the distinction of having won 2 times  prestigious Award Dada Saheb Phalke Film Foundation Award for 2017 & 2018

First  Year he won Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2017  for his short film MD The Killer… this movie was about drugs awareness. His acting was well appreciated by public, media and critics. Second time he has won prestigious award  for his short  Best negative role  in short film Shapit 2018  This movie is a nice concept of Afreen Khopekar.  His acting was well appreciated by public, media and critics though he has played a negative role. This is a rare achievement he got which no one can even dream of it.

No body can believe that an actor on his debut  short film MD The Killer will be appreciated by one and all and gets the most respected award for his acting and continuing his acting commitment he earned the prestigious Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2018, continuously for second time.

  

He has also been awarded as Mr. Maharashtra 2018

Jai Lodhiya hails from Akola Maharashtra. He was felicitated in  award ceremony in Mumbai, , Foundation President Ashfaqe Khopekar and other Bollywood  Film  Actors, Celebrities were honoured with the award ceremony along with Jay Lodhiya.

He Can Be contacted at

Jaylodhiya01@gmail.com

AACCI honors Vinod Yadav with Fashion Vista Glamor and Style Award...

एएसीसीआई ने फैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड देकर विनोद यादव का किया सम्मान

एशियाई-अफ्रीकी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एएसीसीआई) ने नई दिल्ली में अपने प्रमुख शिखर सम्मेलन- द्वितीय एशियन अफ्रीकन लीडरशिप फोरम का आयोजन किया।

उसी अवसर पर फ़िल्म अभिनेता विनोद यादव को ए ए सी सी आई ने फैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि विनोद यादव ने हालिया प्रदर्शित भोजपुरी फ़िल्म ‘गुंडा’ में अभिनय किया है। इस फ़िल्म ने उत्तरभारत सफलता हासिल की थी। आने वाले समय में विनोद बॉलीवुड की कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।

समारोह में उपस्थित विशिष्ट हस्तियों में एच ई जॉर्ज मकोंडीवा, एच ई ग्रेस अकेलो, उच्चायुक्त युगांडा के साथ नाइजीरियाई उच्चायुक्त एच ई मेजर, भारत में बांग्लादेश उच्चायोग के काउंसलर एम. शफीउल आलम भी वक्ताओं और उपस्थित लोगों में शामिल थे।

प्रख्यात गणमान्य व्यक्तियों ने ’नई विश्व व्यवस्था’ में एशिया और अफ्रीका की महत्वपूर्ण भूमिका का संकेत दिया और अफ्रीका में व्यापार और निवेश के जीवंत अवसरों के बारे में बात की। उन्होंने अफ्रीका में विकासशील बुनियादी ढांचे और प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता पर भी जोर दिया। एएसीसीआई के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. जीडी सिंह ने कहा, एशिया और अफ्रीका के बीच हर तरह के व्यापारिक अवसरों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और एएसीसीआई विभिन्न प्लेटफार्मों की पेशकश कर रहा है जो व्यापार और निवेश के अवसर प्रदान करते हैं।

    

इस मौके पर एएसीसीआई के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. जीडी सिंह ने सिद्धि और विकास उन्मुख नेटवर्क के बारे में विस्तार से बताया जो एएसीसीआई द्वारा विकसित परियोजनाओं, खासकर सार्वजनिक-निजी भागीदारी और विशेष रूप से एक से अधिक एएसीसीआई के सदस्य देश को क्षेत्रीय परियोजनाओं के विकास में किया गया है।

समारोह में भारत रत्न भारत गोराडिया (यूएसए, भारतीय कला और संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय प्रवर्तक), शिबानी कश्यप (गायक), रवींद्र नारायण (अध्यक्ष, पीटीसी), डॉ. संदीप बंसल (मालिक पिटारा चैनल), देव जैसी प्रसिद्ध हस्तियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता विनोद यादव सहित सुरिंदर शिंदा (फोक सिंगर), रोशन प्रिंस (एक्टर/सिंगर), संध्या शेट्टी (सेलिब्रिटी स्पीकर), प्रीत कमल (एक्ट्रेस), गीत गंभीर (एक्ट्रेस), कुवर विर्क (सिंगर/रैपर) अमीक विर्क (फिल्म निर्माता), शब्बी (संगीत वीडियो निर्देशक), रागिनी टंडन (गायक), मनदीप सिंह छतवाल और कई लोगों को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि फैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स, पंजाबी 2019 का उद्देश्य पंजाब फिल्म उद्योग है, जिसे पॉलीवुड के रूप में भी जाना जाता है, जो तेजी से विस्तारित और बेहद रचनात्मक फिल्म उद्योग है, जिसने कई फिल्मों का निर्माण किया है जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय पहचान और प्रसिद्धि मिली है।

Rajveer Singh Is Bringing Many Films Like Hindi Film Gangs of Bihar in 2020...

2020 में हिंदी फिल्म गैंग्स ऑफ बिहार जैसी कई फिल्में लेकर आ रहे हैं राजवीर सिंह

रियलिस्टिक सिनेमा के हीरो बन गए हैं राजवीर सिंह

कहा जाता है अगर नियत साफ हो और कुछ कर जाने का जज्बा हो तो मंज़िल एक दिन मिल ही जाती है। पंजाब के  भटिंडा के रहने वाले राजवीर सिंह ने बड़ी मुश्किलों भरा सफर तय करके बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई है। सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म “राम की जन्मभूमि”से अपना कैरियर शुरू करने वाले एक्टर राजवीर सिंह आज एक व्यस्त कलाकार हैं जो ना केवल कुछ बॉलीवुड फिल्में बतौर लीड कर रहे हैं बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रहे हैं।

उनकी आने वाली फिल्मों में काशी टू कश्मीर, गैंग्स ऑफ बिहार और नुशरत जहां जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

राजवीर सिंह के संघर्ष की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी जैसी प्रतीत होती है। पंजाब भटिंडा के एक बेहद मध्यम वर्गीय परिवार के रहने वाले राजवीर की मम्मी एक हाउस वाइफ और सिलाई का काम करती थीं जबकि पिता जी कंस्ट्रक्शन लाइन में हैं। बचपन से ही फिल्मों का शौक रखने वाले राजवीर फिल्मों के सीन दोस्तों के सामने एक्ट करते थे। पहली फिल्म जो थियेटर में उन्होंने देखी वह अमिताभ बच्चन की मर्द थी। उसी दौरान उन्होंने शहंशाह देखी और उसके डायलॉग खूब याद करते थे। शुरू में मुंबई आकर उनमें बहुत शर्म, झिझक थी। कॉस्टयूम डिपार्टमेंट में उन्होंने असिस्टेंट के रूप में काम शुरू किया।बीच में फैमिली इशू की वजह से वह भटिंडा लौट गए और वर्षों भटिंडा में रह गए। 2016 में वह बुरी तरह बीमार पड़ गए और लगभग एक साल बेड पे पड़े इलाज करवाते रहे, उसी दौरान उन्हें एहसास हुआ कि एक्टिंग फील्ड में ही उन्हें अपना कैरियर बनाना है। और फिर सपना पूरा हुआ, सनोज मिश्रा की फिल्म राम की जन्मभूमि उनकी पहली रिलीज़ फिल्म थी।

  

उन्होंने सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्म काशी टू कश्मीर की शूटिंग पूरी कर ली हैं जिसमें वह एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

वह कहते हैं “इस फिल्म में मेरा रोल ग्रे शेड्स लिए हुए है और मैंने इसी लिए ऐसा रोल स्वीकार किया ताकि मै अपनी एक्टिंग की काबलियत दिखा सकूं। लखनउ की रियल लोकेशन्स पे शूट करना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा।” राजवीर सिंह इस फिल्म में ताज मोहम्मद का रोल अदा कर रहे हैं जबकि इस फिल्म में गोविंद नामदेव, ज़ाकिर हुसैन जैसे एक्टर्स भी हैं।

इसके अलावा उनकी तीसरी फिल्म आ रही है नुशरत जहां”। गुजरात में हुए इशरत जहां के एनकाउंटर की कहानी है यह फिल्म। जिस एसिपी ने एनकाउंटर किया था वही किरदार राजवीर प्ले कर रहै हैं। किस सिचुएशन में यह एनकाउंटर हुआ इस मूवी में वह दिखाया गया है।

कुमार नीरज द्वरा निर्देशिक फिल्म गैंग्स ऑफ बिहार में वह चुन्नू ठाकुर का अहम रोल निभा रहे हैं। वह क्रिमिनल भी है, निगेटिव रोल भी है पर उसके अंदर कुछ अच्छाइयां भी हैं।

पॉज़िटिव और निगेटिव किरदारों को निभाने के बारे में वह कहते हैं “हीरो या विलेन की कैटगरी में लोग एक्टर्स को डालते हैं मगर दरअसल वह एक कलाकार होता है जो एक किरदार निभा रहा होता है। मै इंपॉर्टेंट किरदार प्ले करना चाहता हूं।”

राजवीर सिंह ने दो शॉर्ट फिल्म बुक वार्म  निदेशक विनय सैंडलिया ओर द परफेक्ट स्माइल जिसका निर्देशिका बंदिता बोहरा है, उसमेभी काम किया है जो एक थ्रिलर है। हमेशा कुछ नया और डिफरेंट करने की कोशिश करने वाले राजवीर खुद को दोहराना नहीं चाहते।

गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी जैसे एक्टर्स के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। फिल्मों को वह सिर्फ काम नहीं बल्कि अपना पैशन मानते हैं। राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, अनुराग कश्यप, मेघना गुलज़ार जैसे निर्देशक उन्हें बेहद प्रभावित करते हैं।

“ज़िन्दगी में स्ट्रगल कभी ख़तम नहीं होता.” वह ऐसा मानते हैं।

राजवीर सिंह कड़ी मेहनत को ही कामयाबी का मंत्र मानते हैं,वह कहते हैं “मां बाप से अपील करूंगा कि आपके बच्चे जो बनना चाहते हैं उसका सपोर्ट करें, बच्चो से कहना चाहूंगा कि वे मां बाप को कभी धोखा ना दें, उनकी उम्मीदों को ना तोड़ें।”

नए वर्ष में उनके कई प्रोजेक्ट्स रिलीज़ होने वाले हैं।

Actor Rohit Pathak locked himself in a house to behave like antagonist for Ram Gopal Verma Next...

Who says our actors can’t pull off roles that require getting out of their comfort zone? Our actors playing most challenging roles to prove there acting skills. Being professionals, most actors put in a lot of hard work and dedication into their roles. However, there are few who go beyond and to extreme lengths just out of love for the craft. Actor Rohit Pathak has made a name for himself by being a thorough professional towards her craft even if it means going the extra mile. Like he has done in the past, reportedly he went through tough training for his role where he is playing main antagonist for Ram Gopal Verma Next Crime Thriller. We can say in a word this is Baap for all crime thriller.

If you have watched Tamil film Theeran Adhigaaram Ondru and Bakrid then you cannot forget Rohit Pathak’s Performance and his transformation. Both the movie’s was critically acclaimed and his character was praised a lot by the critics and the movie lovers. He has started shooting for Ram Gopal Varma for his next untitled Web Series.

     

Rohit Pathak said “It was very, very hard for me but I knew I had to prove myself as an actor. The preparation for this film was a painful process for me emotionally. I knew that for media and people to love my character, I prepped really hard. It was not easy because I am not this evil person. I used to go to my house and lock myself up in my house for hours and try and behave like antagonist, trying to find a body language, posture and demeanour. I was exhausted after this process because no one is a person should ever become like this”.

ACTOR MAYANK SHEKHAR’S NEW SONG SWAG DI SAWARI RELEASED ON 20TH DECEMBER, 2019...

Music On- Vibe Music
“I want to be a full paisa vasool actor who can make audience say kya hero hai” says Mayank Shekhar” Hailing from Ranchi Jharkhand, Mayank who is slaying in his recent music video “SWAG DI SAWARI” opposite Riya Kishanchandani; Produced by Shashank Thakur; Composed & sung by Tirtharaj Gandhavi & Rapped by Gaurav Meena.
Talking about his song, Mayank said “Party season is on & Swag Di Sawari is our special offering to fans worldwide to enhance their party mood. Truly peppy and lively in its best sense we bet the song will be a part of your party playlist”
Insisting that his foray into the world of performing arts was not a flash-in-the-pan decision, Mayank says that it’s his passion & love for the craft of acting which is the prime factor that attracts him to be a part of Bollywood “I came to Mumbai in 2016 & ever since I can remember, acting has not been a dream, it has been an obsession. It has always been about the role of hero  for me. You know what’s the best part of acting , you become a different person, a different soul. Isn’t it beautiful?”
On his journey to pursue his dreams, he spelled his brilliance in the show titled Return of School Days (2018) where he played the role of Abhishek Mukherjee, a much loved & popular character amongst the audience . He also did a television show Ankhee (2016) on Zoom Channel which gave him broader fan base.
Blame his appealing looks, the upfront ambitious actor has triumphed upon the hearts of millions working in print campaigns for elite brands like Reebok (2017), Casio Mens Watch & many more.
While Mayank poses all the elements to slip into any character with a lot of ease, he awaits good projects which will help bring out the actor in him and be the next big things in the industry.

  
“I want to have a very strong voice of my own in the entertainment business. This means if Mayank Shekhar does a film or a show, it has to be worth watching. I want people to say: “there goes a boy with no god father who established himself as one of the leading voices in today’s world of films, it is his dedication & never-give-up attitude that got him there” adds Mayank.
His upcoming projects include Web series on Netflix in 2020.