nav-left cat-right
cat-right

Ritesh Pandey – Kajal Raghwani And Neelam Giri Kawna Chakkar Me Fasani Song Viral On Social Media...

रितेश पांडे फँसे काजल राघवानी और नीलम गिरी के चक्कर में

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी शादी-विवाह के मौसम में सात फेरों का गठबंधन की चर्चा जोरों पर है। आये दिन किसी न किसी हीरो-हीरोइन की शादी या सगाई की खबर सुर्खियों में रहती है। इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे शादी के चक्कर में ऐसे फँसे हैं कि अब हाथ कपारे पर रखकर आउ-बाउ बक रहे हैं। जिसके चक्कर में रितेश फँसे हैं वे चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी हैं।

दरअसल यह पूरा माजरा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया

पकड़उआ विवाह पर आधारित लोकगीत “कवना चक्कर में फँसनी” का है, जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया है। यह गाना खूब देखा व सुना जा रहा है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने में  रितेश पांडे दो बीबी के चक्कर काफी परेशान दिख रहे हैं और खुद से ही यह सवाल कर रहे हैं “कवना चक्कर में फँसनी”। इस गाने का कॉन्सेप्ट है कि शादी-सुदा रितेश पांडे दोस्त की बारात में जाते हैं और वहीं मंडप में ही पिस्तौल की नोक पर जबरदस्ती काजल राघवानी से शादी करनी पड़ती है। घर आने पर नई नवेली दुल्हन काजल राघवानी और ब्याहता पत्नी नीलम गिरी की झड़प और दोनों मेरा पति सिर्फ मेरा है के तर्ज पर अपना-अपना अधिकार जताती है। उनके बीच में सैंडविच की तरह रितेश पांडे पिस रहे हैं। यह गाना वाकई काफी इंटरटेनिंग और मस्ती से भरपूर है।

रितेश पांडे ने अपने सभी फैन्स और दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा किया है कि गाने को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार का शुक्रिया भी अदा किया है।

भोजपुरी सिने जगत और म्यूज़िक वर्ल्ड में हमेशा नया करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने एक बार फिर यह एक नया प्रयोग किया है, जो दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है।  जिसमें  रितेश पांडे, काजल राघवानी और नीलम गिरी की तिकड़ी और इनके बीच केमिस्ट्री देखने लायक है।

यह गीत भोजपुरी एल्बम के गानों में बदलाव की एक लहर लेकर आया है। इस गाने में लोगों को काफी कुछ नया और अलग मिला है और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूज़िक कंपनी की क्रिएटिविटी भी इस गाने में झलकती है।

लोकगीत कवना चक्कर में फँसनी को रितेश पांडे, अंतरा सिंह प्रियंका और शिल्पी राज ने गाया है जबकि गीत लिखा है जेडी बहादुर ने। संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर राहुल यादव और एडिटर दीपक पंडित हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।

Actor Rajkumar Khurana Who Won The Best Actor At The Hollywood International Talent Show Does Not Want To Be In One Image...

Rajkumar Khurana is an actor who is in the news about his character from Bollywood to South films. Not only that, now he is going to get his acting in Hollywood too.  In the film ‘The Great Sultana’, he is in the headlines for his role. In this film of the producer Deepak Abhua, Rajkumar Khurana is playing the challenging character of the English officer who has a double shade. Apart from this, Rajkumar Khurana is another film ‘Curtain’ which will soon  To be released, another film Startup is also slated for release along with the film.  Shooting of another Rajkumar Khurana film ” Anokha Insaf”  is going to start in Rajasthan from this month, in which he is being described as a very strong character.

Rajkumar Khurana, who has been a success in the world of acting for the last 20 years, is also earning a name in the world of table tennis. He has also won the gold medal and bronze medal in 2019 as a table tennis player.  Present time he is  coach of youngster  table tennis academy Delhi.

Rajkumar Khurana, who was influenced by Rajesh Khanna’s acting style, started his acting career in theater.  Then Mohammad Aziz Qureshi’s serial ‘Super Six’ showcased his performance. He never looked back after this.  Worked in many popular serials of Doordarshan including ‘Sau Baat Ki Ek Baat’, Ek samay Ki Baat, Ek anar sau bimar , purane log naya jamana, Umang Tarang, Murga kishto me , Doctor Biwi, Narak houseful, Filamonia, Social in addition to many serials  Not only has he played the lead character in tele films like Jagriti, Sabak, Yeh sunahre pal  on Issu, but has also modeled for several magazines and advertising films.

Talking about Rajkumar Khurana’s films, ‘The University-Vishvavidhyalay, Ganga ke paar, Nakhoon, Mrityabhoj, Main Tera Aashiq Deewana, Bhayanak Cheekh,

Sant Maharshi Rama Rao etc ..Rajkumar Khurana is also playing the lead role in Vada Nibhunga and Maria-The Murder Mystery.Recently released ‘Mughalsarai Junction’, in which his work was highly appreciated.  He is also playing the role of Crime Branch Officer in ‘Game of 100 Crores’,  the film ‘Arange Marriage’ Rajkumar khurana is playing very important role with bollywood famous actor    Gulshan .  Apart from Hindi, Rajkumar Khurana has also worked in South’s Tamil films ‘Perfume’ and Wake Up. Not only that, his footsteps have reached Hollywood as well. He is doing  Dr. Ilham Madani’s hollywood film Phynix Women’ and Sunil Babbar’s Hollywood film ‘Count 10’.  This is a huge achievement in Rajkumar Khurana’s career, not only that Rajkumar Khurana has also got the title of Best Actor at the Hollywood International Talent Show in 2020, which makes him very excited.

       

Rajkumar Khurana says that an artist  I want to work in every kind of film without any image.

Rajveer Deol – Avnish Barjatya Team Together For Their Debuts in Rajshri’s Next...

Rajshri Productions (P) Ltd. is hailed as India’s premier film production house that has made its unique mark with wholesome family entertainment. The 74-year-old institution, helmed by the Barjatya family, is all set to take its legacy forward with its fourth generation. The next film will be directed by Avnish S. Barjatya. Avnish, the son of veteran director Sooraj R. Barjatya, will be making his directorial and writing debut with Rajshri’s 59th film production.
Playing the lead in Avnish’s maiden film is Rajveer Deol, the younger son of mega star Sunny Deol. After having studied theatre in the UK, Rajveer worked as an Assistant Director. He has been training under the guidance of the illustrious theatre and film director Feroz Abbas Khan and is now all set to make his debut in Rajshri’s next. “Rajveer speaks with his eyes. He has a silent charisma and is tremendously hard-working. The more time we spent talking about the project, the more I began to see Rajveer as the protagonist in my film,” says Avnish.

The film is a coming-of-age love story. Avnish and Rajveer are doing a film very close to their own lives and which deals with the concept of love and relationships in today’s world.
The hunt for the heroine opposite Rajveer is still on.

The film is expected to go on floors in July this year and is slated for a release in 2022.

Vikrant Singh Signed for film BAAZI Will Collaborate With Akshara Singh And Rakesh Mishra...

विक्रान्त सिंह फिल्म ‘बाज़ी’ के लिए अनुबंधित,  अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा के साथ करेंगे धमाल

भोजपुरी फिल्मों के स्टार एक्टर विक्रान्त सिंह को फ़िल्म बाज़ी के लिए अनुबंधित किया गया है। वे बहुत सशक्त किरदार में बतौर हीरो रूपहले परदे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए बतौर नायिका अक्षरा सिंह और बतौर नायक राकेश मिश्रा पहले से ही अनुबंधित हैं। इस फ़िल्म में दो हीरो और एक हीरोइन को लेकर प्रेम त्रिकोण कहानी का ताना-बाना बुना गया है, जोकि दर्शकों को रोमांच से भर देगी। उनकी रोमांचक लव स्टोरी देखकर दर्शक दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। यह एक म्यूजिकल फ़िल्म है। इस फिल्म में बतौर खलनायक अभिनेता देव सिंह को साईन किया गया है।  गौरतलब है कि अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा की मौजूदगी में पिछले सप्ताह बिहार के पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म ‘बाजी’ का एनाउंसमेंट किया गया था। और अब इस फिल्म में विक्रांत सिंह को भी बतौर हीरो अनुबंधित किया गया है। वे इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे। विक्रांत सिंह इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में कम बैक कर रहे हैं और यह फ़िल्म उनके फिल्मी करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। छोटे शहरों पर आधारित है फिल्म ‘बाजी’ की शूटिंग मई में उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के रमणीय क्षेत्रों में की जाएगी। यह एक म्यूजिकल फ़िल्म है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘बाज़ी’ का निर्माण माइलस्टोन फिल्म एंड एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले किया जा रहा है।

फिल्म के निर्माता सुरेश जोशी, कमलेश सिंह और राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं। निर्देशन की बागडोर निर्देशक कमलेश सिंह संभाल रहे हैं। फिल्म की कथा, पटकथा व संवाद रजनीश वर्मा ने लिखी है। संगीतकार विनय बिहारी एवं मधुकर आनंद हैं। गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव कवि, मनोज मतलबी और आजाद सिंह हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा और रामचन्द्र यादव हैं।

  

गौरतलब है कि अपकमिंग फिल्म ‘बाजी’ के निर्देशक कमलेश सिंह का कहना है कि फिल्म की कहानी पटना और बनारस जैसे शहरों पर आधारित है और ये एक म्यूजिकल फिल्म है। फिल्म को बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की तरह फिल्माया जाएगा। एक्शन और इमोशन पर आधारित यह एक सोशल फिल्म है जो सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म में मधुर व कर्णप्रिय संगीत का भी समावेश है। फिल्म में गाने और म्यूजिक प्लस पॉइंट है।

Akshat Anand’s First Music Video Aadatan Released by Zee Music Company...

अक्षत आनंद का पहला म्युजिक विडियो आदतन रिलीज

रश्मी देसाईने दी अक्षत और हिंडोला को शुभकामना

सिंगर और एक्टर अक्षत आनंद  म्युजिक विडियो आदतन से डेब्यूकर  चुके हैं। इस म्युजिक विडियो को एक शानदार पार्टी का आयोजन कर मुंबई में लांच किया गया। याशी फिल्म्स और जी म्युजिक के इस नये म्युजिक विडियो को पापुलर एक्ट्रेस  रश्मी देसाई ने लांच किया। म्युजिक विडियो में अक्षत आनंद और हिंडोला चक्रवर्ती की जोड़ी नजर आरही है। यह म्युजिक विडियो लंदन के शानदार लोकेशनों पर शूट किया गया है।

जिसका निर्माण जा ने माने निर्माता अभय सिंन्हा ने किया है।  डांस ट्रैक की कंपोजिशन, लिरिक्स को सीपी झा ने लिखा है। अक्षत आन ंद  ने म्यूजिक वीडियो के बारे में कहा, जब मैंने पहली बार ट्रैक सुना तो मैं काफी आकर्षित हुआ। भारतीय और पश्चिमी संगीत के संयोजन ने मुझे जकड़ लिया, मुझे डांसिंग बहुत पसंद है और यह गाना हर किसी को नाचने को मजबूर कर देगा। वीडियो लंदन में शूट किया गया है और रमेश नौटियाल द्वारा निर्देशित किया गया है। गाने को संजय कोरबे ने कोरियोग्राफ किया है। आदतन के म्युजिक लांच के बाद मीडिया से रुबरू होते हुए रश्मी देसाई ने कहा कि मैंं अभय सिन्हा जी को थैंक्स बोलती हूं कि मुझे इस खाश अवसर के लिए  उन्होने आमंत्रित किया।

मैं उन्हे तब से जानती हूं जब मैं इंडस्ट्रीज में आई थी। अक्षत आ नंद का गाना और उनका लुक मुझे काफी अच्छा लगा। अक्षत आनंद और हिन्डोला चक्रवर्ती दोनों की खूबसूरत स्माइल और बॉन्डिंग दर्शकों को काफी पसंद  आयेगी। हैशटैग की दुनिया है और आदतन काफी क्यूट एलबम है। मैं अक्षत आनंद को उनके सपनों को पूरा करते हुए देखना चाहूंगी। संगीत ही हमारी दुनिया है। हम संगीत से काफी कनेक्ट होते हैं। यह दर्शकों को जल्द ही कनेक्ट कर देती है। वे कमिंग टाईम के स्टार हैं। अक्षत आनंद की आवाज काफी अच्छी लगी। इस म्युजिक विडियो में अक्षत आनंद और हिन्डोला चक्रवर्ती की जोड़ी काफी शानदार लगी है।अक्षत आनंद मीडिया के सामने आये तो उन्होने कहा कि मेरी मां का सपना था कि मेरा बेटा सिंगर बने और मेरा भी सपना था कि मै एक सिंगर बनूं। आदतन के रुप में अब आपके सामने हूं।

अक्षत ने बताया कि इस म्युजिक विडियो की शुटिंग के दौरान हमनेखुब आंनद उठाया। मुझे मेरी मां ने ही मुझे संगीत सिखाया और फिर तीन साल मैने क्लासिकल सिंगिंग सीखा। इस अवसर पर हिंडोला चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे ग्रेट अ नुभव रहा इस एलबम की शुटिंग के दौरान इसके लिए मै जी म्युजिक, याशी फिल्म्स , अभय सिन्हा जी और संजय जी को थैन्कस कहूंगी।

याशी फिल्म्स मेरी फैमिली की तरह है और अक्षत मेरेफ्रेंड है  हमने लंदन में आदतन की शुटिंग के दौरान खुब मेहनत की। मैंअक्षत के साथ बार बार काम करना चाहूंगी। निर्माता  अभय सिन्हा ने कहा कि हमने तय किया कि फिल्मों के साथ म्युजिक विििडयो पर भी काम करना चाहिए और हमारी कंपनी का पहलाम्युजिक विडियो आदतन आपके सामने है। हम आगे भी याशी फिल्म्स के तहत म्युजिक विडियो करने जारहे हैं।

हमने जब अक्षत आनंद की आवाज सु ना तो हमने तुरंत कहा कि हां हमें अक्षत आनंद के लिए एलबम करना है। आगे कुछ और भी हमारी योजना है अक्षत को लेकर।

————शशिकांत सिंह

Actor VINOD YADAV’s Movie KARAM PUTRA First Look Released...

अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फ़िल्म ‘कर्म पुत्र’ का हुआ फ़र्स्ट लुक जारी

गुंडा फिल्म अभिनेता विनोद यादव ने हाल ही में अपनी नई भोजपुरी फिल्म कर्म पुत्र का टीजर और फास्ट लुक अपने जन्मदिन पर रिलीज किया है। इस फ़िल्म में विनोद का लुक काफी खूंखार नजर आ रहा है और फिल्म की स्टोरी भी काफी जबरदस्त दिखाई दे रही है अभी तो फ़िल्म का सिर्फ फर्स्ट लुक ही सामने आया है, जिसमें विनोद ने अपनी अभिनय का जौहर दिखा दिया है।

फिल्म में विनोद के अपोजिट माही खान नजर आ रही है, जो कि फिल्म के टीजर में कहीं पर भी नजर नहीं आए लेकिन कहा ये जा रहा है कि फ़िल्म में माही का किरदार काफी जबरदस्त होने वाला है।

माही ने कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया है। वे इस समय काफी व्यस्त नजर आ रही है। इस टीज़र लांच पर फ़िल्म से जुड़े सभी सदस्य नजर आए। इस फिल्म का निर्माण अन्नी फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।

फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श है, जो कि पहले भी विनोद के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने विनोद को गुंडा फिल्म में बतौर अभिनेता डायरेक्ट किया था। फ़िल्म के निर्माता वी कुमार एवं सह निर्माता साक्षी विनोद यादव हैं। फ़िल्म का लेखन विकाश विश्वकर्मा, छायांकन संतोष सिंह, नृत्य निर्देशन रिक्की गुप्ता, एक्शन जावेद आर. शेख, संकलन मोहम्मद अख्तर, प्रोडक्शन मैनेजर आलोकप्रि गुप्ता हैं।