nav-left cat-right
cat-right

On The Birthday Of Desi Star Samar Singh The Teaser Of FIGHTER KING Was Launched Showing Samar Singh’s Angryman Action Avatar...

देसी स्टार समर सिंह के जन्मदिन पर  “फाईटर किंग” का टीजर हुआ लांच, दिखा समर सिंह का एंग्रीयंगमैन एक्शन अवतार

देसीस्टार समर सिंह के बर्थडे पर लांच हुआ फिल्म “फाईटर किंग” का टीजर, समर सिंह का एक्शन देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं

करोड़ो दिलों के किंग समर सिंह को आज उनके बर्थडे पर खूब बधाइयाँ दी जा रही हैं और इसके उपलक्ष्य में उन्होंने अपने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। समर सिंह की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “फाइटर किंग” का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा और पसन्द किया है।

भोजपुरी फिल्‍म ‘फाइटर किंग’ के टीजर में एक्‍टर समर सिंह, बॉलीवुड व साउथ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे, यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे प्रभावी रूप में दिख रहे हैं। समर सिंह का रौद्र अवतार देखने को मिल रहा है। समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जारी टीजर समर सिंह के धांसू एक्‍शन से भरपूर है। फ़िल्म की लोकेशन भी बेहद आकर्षक और इंटरटेनिंग है। टीज़र में हेलीकॉप्टर शॉट की झलक भी दिखाई देती है। यह किसी बड़ी साउथ फ़िल्म का ट्रेलर नजर आता है जिसमे आपकी कल्पना से परे एक्शन है।

टीज़र में समर सिंह दबंग पुलिस इंस्पेक्टर के गेटअप में एंग्री यंगमैन लग रहे हैं। समर सिंह की पिछली फिल्म “विनाशक” को भी सिनेमाघरों में बंपर रिस्पांस मिला था अब उनके फैन्स को इस फ़िल्म फाइटर किंग से भी इसी तरह की उम्मीदें हैं।

गौरतलब है कि समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत देसीस्टार समर सिंह के शानदार अभिनय से सजी एक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म फाईटर किंग में उनके साथ बतौर नायिका यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। संजीव श्रीवास्तव इस फ़िल्म के निर्देशक और लेखक हैं। फुल टू एक्शन पैक्ड इस फ़िल्म में समर सिंह का किरदार काफी पॉवरफुल और चैलेंजिंग है।फिल्म की कहानी एक ऐसे नवयुवक की है, जो सच्चा देश प्रेमी है। इस फ़िल्म के लिए समर सिंह की खूब मेहनत साफ तौर पर झलकती है। एक्‍शन के अलावा फिल्‍म के संवाद और गाने भी बेहद कर्णप्रिय है।

फ़िल्म के निर्माता समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रा. लि. (श्वेता सिंह व समरजीत सिंह), लेखक निर्देशक संजीव ए श्रीवास्तव, डिओपी साजिद शेख, संगीतकार साजन मिश्रा, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, आजाद सिंह, शेखर मधुर, राजेश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, ईपी मोहम्मद अफजल शाह, आर्ट डायरेक्टर सकिन्द्र विश्वकर्मा, प्रोडक्शन मैंनेजर रोहित मिश्रा, एडिटर बृजेश मालवीय, फाइट मास्टर हिरा यादव, कोरिओग्राफर कानू मुखर्जी, पब्लिसिटी डिज़ाइनर नरसू बेहेरा व एसके आनंद यादव, डिजिटल हेड विक्की यादव,  डिजिटल पार्टनर मार्स एंटरटेनमेंट हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व अरविन्द मौर्या हैं। बृजेश सिंह, प्रमोद कुमार यादव, ए एन सिंह, अतुल सिंह, दीपक सिंह, तनुज अग्रवाल, अरविन्द सिंह, सुजीत सिंह, संजय सिंह , संजीव सिंह, राजीव सिंह (राजू सिंह) का विशेष रुप से शुक्रिया अदा किया गया है।

  

फाइटर किंग में मुख्य भूमिका में समर सिंह, यामिनी सिंह, सयाजी शिंदे, मनोज टाइगर, आकांक्षा दूबे, राजन पंडित, कार्तिकेय, संतोष पहलवान, मनोज लाल यादव इत्यादि हैं।

Ajay Kumar Known As Ajay Thakar Is A Budding Television Actor – A Entrepreneur – A Guide And A Great Mentor...

Ajay Kumar Known as Ajay Thakar is a budding television actor from Mathura, Uttar Pradesh. Ajay’s father, (Late) Mr. Suraj Pal Singh worked in the Indian Railways, and his mother Mrs. Bhagwani Thakar was employed in an army school.

Ajay had shown interest in acting ever since he was a child. Consequently, he started his career at the young age of 14. Ajay’s decision was met unfavourably by his parents who wanted him to work in a government-job instead. Ajay, however, was determined to become an actor. Thereafter, Ajay started performing theatre to learn acting. Prior to working in the television industry, Ajay used to organise and perform in cultural events in his hometown.

After coming to Mumbai, Ajay worked several odd jobs from photography to tele-calling in order to support himself. Thereafter, he decided to continue his studies and later earned his bachelor’s degree. At the same time, Ajay honed his acting skills by doing theatre and learning the art of film-making. After struggling for several years, he got his first break when he got to work in the popular SAB TV show Wah! Wah! Kya Baat Hai! Since then, Ajay has performed diverse roles in popular TV shows like Savdhaan India (Life OK), Afsar Bitiya (Zee TV), Bandhan Kachche Dhagon Ka (DD National), Dharti Kahe Pukar Kar (DD National), among many others. He has also worked in films such as Yeh Hai Teri Fitrat (directed by Mukesh Aggarwal), Love in Jungle (directed by Suresh Jain), and DNA mein Gandhiji (directed by Sandeep Nath). One of his shows Raftaar Zindagi Ki is yet to be aired on national television. Ajay has also worked as an assistant director for the album Gadhe Ka Style (SAB TV) with choreographer Ahmed Khan and director Hiten.

  

Today, Ajay Thakar is not just an actor—he is an entrepreneur, a guide, a mentor, a role model and an icon for thousands of people across the world who come from a humble background and wish to fulfil their dreams.

Film actor Ajay Yadav Formally Met SP Leader Rajendra Bahadur Yadav Discussion On Setting up a Shooting Hub in Mungra Badshahpur Jaunpur...

फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से की औपचारिक भेंट, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में शूटिंग हब बनाने पर हुई चर्चा

भोजपुरी फिल्म राम मिलाये जोड़ी की अपार सफलता के बाद सिंगर ऐक्टर अजय यादव अब फिल्म चल झूठा में अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से एक औपचारिक मुलाकात की और मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में शूटिंग हब बनाने पर चर्चा भी की। यूपी के जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर एवं आप-पास के क्षेत्रों में उनकी भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा की शूटिंग हुई है।

गौरतलब है कि अजय यादव विगत कई वर्षों से भोजपुरी इंडस्ट्री में बतौर एक्टर सिंगर सक्रिय हैं। उनकी सुपर हिट फ़िल्म राम मिलाए जोड़ी टेलीविजन पर अक्सर टेलीकास्ट होती रहती है। हाल ही में उन्होंने फिल्म चल झूठा की शूटिंग कम्प्लीट की है।

बात करें सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव की, तो वह एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ एक समाज सेवी भी हैं। और समाजवादी पार्टी में महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर हैं। हमेशा अपने क्षेत्र में जनता की भलाई व विकास के कार्य करते रहते हैं। फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से ग्राम केवट सराय, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में स्थित उनके निजी आवास पर मुलाकात की। राजेन्द्र बहादुर यादव इन दिनों अपने गांव में हैं। हाल ही में राजेंद्र बहादुर यादव के पिता जी स्वर्गीय राम फेर यादव का स्वर्गवास हो गया था। बड़ी मुश्किल से वह इस सदमे से उभरे हैं और अब अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं। वह मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं।

विदित हो कि अजय यादव अपने क्षेत्र की नई प्रतिभाओं को सपोर्ट करना चाहते हैं। नए सिंगर्स, एक्टर्स को वह एक प्लेटफार्म मुहैया करवाना चाहते हैं। इसके लिए अजय यादव ने मुंगरा बादशाहपुर में एक ऑफिस भी खोला है जहां फिल्मों से सम्बंधित कार्य होते रहेंगे और नए टैलेंट्स को भी मौका भी देंगे।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर ऎक्टर अजय यादव फ़िल्म चल झूठा में हीरोइन अनन्दिता गिरी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

एन्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा के लेखक निर्देशक विकास दास हैं। यह फ़िल्म तीन ऐसे नवयुवकों की कहानी है जो अपने आप में किसी नमूने से कम नहीं हैं। तीनों की धमाचौकड़ी, खुराफात और सच-झूठ में उलझे उनके कारनामें देखकर दर्शक रोमांचित होकर दाँतों तले उंगली दबा लेंगे।

फ़िल्म में अजय यादव का किरदार काफी हटकर है, जो दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा। आपको बता दें कि अजय यादव के पास इस समय कई फिल्में हैं। इस फ़िल्म के बाद अगली नई फिल्म की शूटिंग वो अगले माह में करने वाले हैं।

Kapil Khadiwala plays a virgin sex medical store owner in web series Ashleel...

Without a shadow of doubt, Kapil is a gifted actor and versatility breeds in him. He has the calibre to bring life to characters on-screen with his effortless portrayal of roles.
A renowned face on the fashion ramp, directors favourite, He will be seen in web series Ashleel playing a medical store owner who is virgin and sells sex medicine “It’s a funny role. It’s a spoof on porn industry with a message how porn films destroy children”
Kapil plays his characters with absolute conviction, and that rare trait will be on display once again in Ashleel , which has already become a talking point.


His knack in acting is such that no one can leave without noticing his performance. The style in which he showcases his expertise and flair sweeps the audience into a different world.

What Is The Unique Justice(Anokha Insaf) Of Bollywood Actor Rajkumar Khurana...

राजकुमार खुराना का अनोखा इंसाफ

आयुष्मान खुराना के बाद इन दिनों बॉलीवुड में एक और नाम बड़ी तेजी से उभर रहा है और वह नाम है राजकुमार खुराना का।इन दिनों राजकुमार खुराना भी बॉलीवुड में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।उन्होंने  हाल ही में निर्माता-निर्देशक जाकिर सिसोदिया की फ़िल्म ‘अनोखा इंसाफ ‘ की शूटिंग राजस्थान के मकराना में पूरी की है।इस फ़िल्म में राजकुमार खुराना लीड निगेटिव भूमिका निभा रहे हैं।वह कहते है कि फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक जाकिर सिसोदिया की सूझबूझ,अनुभव और गहरी पकड़ के कारण फ़िल्म बहुत अच्छी बनी है।फ़िल्म का शीर्षक जैसा अनोखा इंसाफ है वैसे ही फ़िल्म की कहानी भी काफी अलग और अनोखी है।इसमें रोमांस,रोमांच,कॉमेडी,एक्शन,इमोशन सब कुछ है।

गौरतलब है कि 2020 में हॉलीवुड इंटरनेशनल टैलेंट शो में बेस्ट एक्टर का खिताब जितने वाले बहुआयामी कलाकार राजकुमार खुराना ‘अनोखा इंसाफ’ के अलावा जल्द ही दीपक आभुआ की फ़िल्म ‘ द ग्रेट सुल्ताना ‘ में एक अंग्रेज अफसर के डबल शेडेड यानी कि निगेटिव और पॉजिटिव किरदार में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे ।बतादें कि पिछले 25 वर्षों से अभिनय की दुनिया मे सक्रिय राजकुमार अब तक कई धारावाहिको,शार्ट फिल्म्स और फ़िल्मो में कई चुनौतीपूर्ण किरदार निभा चुके हैं।

अभिनेता के साथ साथ राजकुमार खुराना टेबल टेनिस खिलाड़ी भी हैं।2019 में वह टेबल टेनिस के गोल्ड मैडल व ब्रॉन्ज मैडल भी जीत चुके है।

  

बात करें फ़िल्म ‘अनोखा इंसाफ’ के निर्माता -निर्देशक जाकिर सिसोदिया की तो वह बॉलीवुड के जाने माने निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट और राकेश रोशन के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं। साथ ही मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में अच्छा अनुभव रखने वाले जाकिर सिसोदिया कहते है कि अगर फ़िल्म की कहानी और कंटेंट बेहतर हो तो दर्शक उस फ़िल्म को जरूर पसंद करते हैं।यानी कि इस बात की गारंटी मानी जा रही है कि ‘अनोखा इंसाफ’ दर्शकों की कसौटी पर जरूर खरी उतरेगी।इस फ़िल्म में राजकुमार खुराना के अलावा अमन वालिया,परी तोमर,संगीता, आकांक्षा, तनु काजल,दीपक गौतम,राशिद,सलीम,गोवर्धन आदि कलाकारों की प्रमुख भूमिका है।

 





Rahul Boss And Karnika Mandal Starrer Sanam Mere Sanam Romantic Song Released on Ultra Cinema...

O Sanam Mere Sanam  New Video Song  is a musical  video album lavishly produced by  Soft Touch Entertainment and deftly directed by Vijay Singh Pal and nicely  Choreographed By Anis Khan. The song was well picturised at lovely location Of Igatpuri. The Song  will be released very soon on popular music channel.

This song will be appreciated by young generation for its lyrics, music and above all for lovely  charming pair of  Rahul Boss & Karnika Mandal. This pair has the distinction of doing many Albums,  Films & Webseries together. Rahul Boss & Karnika Mandal’s  eagerly awaited films and albums include Shubratri, Waqt Tham Sa Gaya Hai  and many more.

O Sanam Mere Sanam cast N credit includes Dop Manoj C.  Kumar, Lyrics, Music & Singer Harsh Sharma

 

Listen to this New Romantic Love Song “”Sanam Mere Sanam”” that will definitely stay with you for a long time and won’t fade away from memories.